Bihar Paramedical Counselling 2025 Online Apply : DCECE PMM/ PM Choice Filling Process, Required Documents & Dates

Bihar Paramedical Counselling 2025

Bihar Paramedical Counselling 2025 : अगर आपने भी Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) द्वारा Diploma Certificate Entrance Competitive Examination (DCECE) DCECE 2025 की परीक्षा  दिए थे और जैसे की आपको पता ही है की आप सभी का रिजल्ट जारी होने के बाद Para Medical (Matric Level) / Para Medical (Intermediate Level) Course के लिए  अब Bihar Paramedical Counselling 2025 का इंतजार कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद खास है। बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) ने DCECE 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है और अब पैरामेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से Para Medical (Matric Level) और Para Medical (Intermediate Level) कोर्सेज में प्रवेश मिलेगा। यदि आप भी बिहार के सरकारी या निजी पैरामेडिकल संस्थानों में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आप सभी के लिए महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप इसके बारे में सभी जानकारी समझ सके और इसके लिए आवेदन कर सके |

Bihar Paramedical Counselling 2025-Overview

जानकारी विवरण
बोर्ड का नाम BCECEB (Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board)
परीक्षा का नाम DCECE 2025
आर्टिकल नाम Bihar Paramedical Counselling 2025
कोर्स का नाम Para Medical (Matric & Intermediate Level)
आर्टिकल का प्रकार काउंसलिंग प्रक्रिया
काउंसलिंग मोड ऑनलाइन
काउंसलिंग शुरू 14 जुलाई, 2025
काउंसलिंग की अंतिम तिथि 20 जुलाई, 2025
आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in

DCECE Bihar Paramedical Counselling 2025 (PMM/ PM)

आप सभी को हमारे शॉर्टकट में हार्दिक स्वागत है जो भी स्टूडेंट (BCECEB) द्वारा आयोजित किये गये Diploma Certificate Entrance Competitive Examination (DCECE) 2025 में आप भी परीक्षा दिए है | और आपका भी रिजल्ट बढ़िया नंबर से आया है तो जैसे की आपको बता दे की Online Counselling  के शुरू होने का इंतजार कई दिनों से कर रहे थे |

तो उन्हें हम बता देना चाहते हैं कि DCECE Bihar Paramedical Counselling 2025 (PMM/ PM) का नोटिसको जारी कर दिया गया है | और इस आर्टिकल में हम आपके पूरे विस्तार से Bihar Paramedical Counselling 2025  के बारे में बताएंगे जिसके लिए आप सभी को इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा ताकि आपको सभी जानकारी एक ही जगह मिल सके और आप इसके लिए आवेदन कर सकें|

दूसरी तरफ हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि इस आर्टिकल की मदद से न केवल आप सभी को Bihar Paramedical Counselling 2025 के बारे में बताएंगे बल्कि हम आपको Bihar Paramedical Counselling 2025 के तहत चॉइस लॉक करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे और सांसद डॉक्यूमेंट क्या-क्या लेगा इसके बारे में भी जानकारी देंगे |

DCECE 2025 Paramedical Counselling-Important Dates 

Events Important Dates 
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 2 अप्रैल, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 12 मई, 2025
करेक्शन विंडो 13 – 14 मई, 2025
एडमिट कार्ड जारी 22 मई, 2025
परीक्षा की तिथि 01 जून, 2025
परिणाम घोषित 23 जून, 2025
सीट मैट्रिक्स प्रकाशित 10 जुलाई, 2025
चॉइस फिलिंग की शुरुआत 14 जुलाई, 2025
चॉइस लॉक करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई, 2025
प्रथम चरण की प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट 25 जुलाई, 2025
आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 26 जुलाई, 2025
फाइनल सीट अलॉटमेंट 28 जुलाई, 2025
अलॉटमेंट ऑर्डर डाउनलोड 28 जुलाई – 5 अगस्त, 2025
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन 30 जुलाई – 5 अगस्त, 2025

Bihar Paramedical Counselling 2025 क्या है?

BCECEB हर साल DCECE परीक्षा के माध्यम से बिहार राज्य में मेडिकल, इंजीनियरिंग, फार्मेसी, और पैरामेडिकल जैसे डिप्लोमा कोर्सेज में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित करता है। DCECE परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न कॉलेजों में सीट अलॉट की जाती है।

पैरामेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 14 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है, जो कि 20 जुलाई 2025 तक चलेगी। इस दौरान उम्मीदवारों को अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स का चयन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

सीट अलॉटमेंट और एडमिशन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों को उनकी रैंक और चॉइस के आधार पर कॉलेज आवंटित किए जाएंगे।
  • 25 जुलाई 2025 को प्रोविजनल लिस्ट जारी होगी और 28 जुलाई को फाइनल सीट अलॉटमेंट आएगा।
  • आवंटित कॉलेज का अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना होगा।
  • संबंधित संस्थान में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

Bihar Paramedical Counselling 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज़

काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सबसे अहम चरण होता है। इसलिए नीचे दिए गए सभी जरूरी दस्तावेजों को पहले से तैयार रखें:

  • 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • 12वीं की मार्कशीट (यदि इंटरमीडिएट लेवल कोर्स के लिए अप्लाई किया है)
  • DCECE 2025 Admit Card
  • DCECE 2025 Rank Card
  • आवासीय प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षण का दावा किया हो)
  • आय प्रमाण पत्र (EWS या अन्य आरक्षित श्रेणी के लिए)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आधार कार्ड की कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

इन सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ-साथ ओरिजिनल कॉपी भी ले जाना अनिवार्य होता है।

Bihar Paramedical Course: कौन-कौन से कोर्सेज में मिलेगा एडमिशन?

Bihar Paramedical Counselling 2025 के माध्यम से निम्नलिखित प्रमुख कोर्सों में प्रवेश मिलता है:

  • Diploma in Medical Laboratory Technology (DMLT)
  • Diploma in Radiography
  • Diploma in Operation Theatre Assistant
  • Diploma in Ophthalmic Assistant
  • Diploma in Dental Hygienist
  • Diploma in Physiotherapy
  • Diploma in Pharmacy (D.Pharm)
  • और अन्य विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी तकनीकी कोर्स

Step-by-Step Process to Bihar Paramedical Counselling 2025

नमस्ते यदि आप भी बिहार पारा मेडिकल का चॉइस फिलिंग करना चाहते हैं तो आप सभी को बता दे चॉइस फिलिंग करने के लिए आपको ऑनलाइन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्न प्रकार से है-

  • Bihar Paramedical Counselling 2025 करने के लिए सबसे पहले आपको BCECEB के आधिकारिक वेबसाईट पर आना है,

Bihar DECE LE Admit Card 2025 Download

  • ऑफिशल वेबसाइट का होम पेज पर आने के बाद आपको Examinations के सेक्शन में से DCECE के ऑप्शन का चयन कर लेंगे,
  • उसके बाद आपको सामने एक नया पेज आएगा, जिसमें से आप Online Counselling DCECE (PMM/ PM)- 2025 के लिंक पर क्लिक कर देंगे।

Bihar Paramedical Admit Card 2025 Download kaise kare

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर एक लॉगिन पेज आएगा जिसमें आपको अपना Application Number and Password को दर्ज करके Login कर लेंगे।
    • लोगिन करने के बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड खुल जाएगा जो इस प्रकार से होगा

    BCECE LE Counselling 2025

    • अब यहां पर आपको Choice Filling का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
    • क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज खुलेगा,

    BCECE LE Counselling 2025

    • अब यहां पर आपको अपनी Choice Fill करनी होगी,
    • इसके बाद आपको Choice Lock करना होगा जिसके लिए आपको Choice Locking के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
    • इसके बाद आपको अपना पासवर्ड दर्ज करके ओटीपी वेरिफिकेशन करा देना होगा,
    • और अंत में आप Choice Lock हो जाएगा।

    तो दोस्तों उपरोक्त यह सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी सेBihar Paramedical Counselling 2025 कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

सारांश

इस सर्कल में हमने आपके पूरे विस्तार से न केवल Bihar Paramedical Counselling 2025  के बारे में बताइए बल्कि हम आपको इस जुड़ी हर एक जानकारी को सही-सही और पूरे विस्तृत में बता दिये है | विस्तार से काऊंसलिंग हेतु च्वाईस लॉक करने से लेकर रैंक कार्ड को चेक व डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की ताकि आप आसानी से च्वाईस लॉक करके काऊंसलिंग प्रक्रिया मे हिस्सा लेते हुए दाखिला प्राप्त कर सकें तथा

Bihar Paramedical Counselling 2025 आपके करियर का अहम मोड़ साबित हो सकती है। सही समय पर चॉइस फिलिंग और डॉक्यूमेंट्स तैयार करके आप अपने पसंदीदा कोर्स और कॉलेज में एडमिशन पा सकते हैं।

इसलिए आप सभी अभ्यर्थियों से आग्रह है कि BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विज़िट करते रहें और अपने डॉक्यूमेंट्स और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया को समय रहते पूरा करें।

इस पर इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आपसे ही उम्मीद करेंगे कि आपको Bihar Paramedical Counselling 2025 इस आर्टिकल हमारा बहुत पसंद आया होगा जिसे आप अपने दोस्तों में शेयर करेंगे लाइक करेंगे कमेंट करके धन्यवाद |

Important Link 

Direct  Link 
Download Link Click Here
Notification  Click Here
 

Download Your Rank Card

 

PMM-10th level

PM—12th Level

Download Prospectus Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q1. बिहार पैरामेडिकल काउंसलिंग कब शुरू होगी?
14 जुलाई 2025 से ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Q2. पैरामेडिकल कोर्स में कौन हिस्सा ले सकता है?
DCECE 2025 परीक्षा में सफल छात्र जो Matric या Intermediate पास हैं।

Q3. सीट अलॉटमेंट कब होगा?
प्रथम चरण का रिजल्ट 25 जुलाई 2025 को आएगा और फाइनल सीट अलॉटमेंट 28 जुलाई को होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *