Bihar ITI Counselling 2025 Online Registration : ITICAT Counselling and Choice Filling Date, Required Documents and Process

Bihar ITI Counselling 2025 Online Registration

Bihar ITI Counselling 2025 : अगर आपने भी Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) द्वारा Industrial Training Institutes में प्रवेश के लिए  ITICAT 2025 की परीक्षा दिए थे और जैसे की आपको पता ही है की आप सभी का रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग द्वारा विभिन्न ट्रेडों में मेरिट लिस्ट और सीट आवंटन के माध्यम से सीट मिलती है | तो आप सभी को बता दे की बिहार आईटीआई काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई 2025 शुरू होंगे | तो इस परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स Counselling Registration and Choice Filling के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

इस काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से Bihar ITI Counselling 2025 करने के बाद आपको प्रवेश मिलेगा। यदि आप भी बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा में पास कर लिए है तो इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। Counselling Registration and Choice Filling के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) द्वारा आयोजित ITICAT परीक्षा के बाद अब काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस लेख में हम Bihar ITI Counselling 2025 से जुड़ी हर जरूरी जानकारी साझा करेंगे — जैसे कि रजिस्ट्रेशन डेट, डॉक्युमेंट्स, चॉइस फिलिंग, सीट अलॉटमेंट और एडमिशन की प्रक्रिया।

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आप सभी के लिए महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप इसके बारे में सभी जानकारी समझ सके और इसके लिए आवेदन कर सके |

Bihar ITI Counselling 2025-Overview

जानकारी विवरण
बोर्ड का नाम BCECEB (Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board)
परीक्षा का नाम  Industrial Training Institutes
आर्टिकल नाम Bihar ITI Counselling 2025
आर्टिकल का प्रकार काउंसलिंग प्रक्रिया
काउंसलिंग मोड ऑनलाइन
काउंसलिंग शुरू 18 जुलाई, 2025
काउंसलिंग की अंतिम तिथि 24 जुलाई, 2025
आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in

Bihar ITI Counselling & Choice Filling 2025 क्या है?

आज के साथ काल में हम उन सभी अभ्यर्थी को बता देना चाहते हैं जिन्होंने बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2025 में सफल हुए हैं | तो उन सभी को इस आर्टिकल में बहुत-बहुत हार्दिक स्वागत है आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से पूरे विस्तार से  Bihar ITICAT Counselling and Choice Filling 2025  के बारे में बताएंगे जिसके लिए आप सभी को ऑनलाइन के माध्यम से काउंसलिंग ऑफ कॉलेज चॉइस फिलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा | इस आर्टिकल को अपन तक जरूर पड़े ताकि आप सभी को पूरी जानकारी समझ में आ सके

अगर आप भी Bihar Iti Counselling and Choice Filling करना चाहते हैं तो आप सभी को इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा ताकि आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त हो सके और आप इसका लाभ प्राप्त कर पाएंगे |

काउंसलिंग प्रक्रिया 18 जुलाई, 2025  से शुरू हो चुकी है, जो कि 24 जुलाई, 2025 तक चलेगी। इस दौरान उम्मीदवारों को अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स का चयन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

Important Dates of Bihar ITI Entrance Exam 2025

Event Final Date
Online Apply Start Date 06 March 2025
Online Registration Last Date 24 May 2025
Last Date for Fee Payment 25 May 2025
Final Application Editing Date 26 to 27 May 2025
Final Admit Card Release Date 07 June 2025
Final Exam Date 15 June 2025
Result Release Date 02 July 2025
Rank Card Released on official website Already Published
Seat Matrix 2025 Published on BCECE Board website 15.07.2025
Start of Online Choice Filling for ITICAT 2025 Counselling 18.07.2025
Last Date for Choice Filling & Choice Locking 24.07.2025
1st Round Seat Allotment Result 2025 Published 31.07.2025
Download Allotment Order (Round 1) 31.07.2025 to 06.08.2025
Document Verification & Admission (1st Round) 03.08.2025 to 06.08.2025
2nd Round Seat Allotment Result Released 14.08.2025
Download Allotment Order (2nd Round) 14.08.2025 to 19.08.2025
Document Verification & Admission (2nd Round) 17.08.2025 to 19.08.2025

काउंसलिंग प्रक्रिया कैसे होती है?

बिहार आईटीआई काउंसलिंग 2025 पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। इसके अंतर्गत उम्मीदवारों को निम्न चरणों से गुजरना होगा

Bihar ITI Counselling Date 2025

तो आप सभी को हम बता देना चाहते हैं कि बिहार आईटीआई काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया आईटीआई प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद यानी कि अब शुरू होगी, काउंसलिंग की प्रक्रिया 18 जुलाई 2025 से शुरू हो रही है जो ऑनलाइन के माध्यम से आयोजित की जाएगी इसमें योगी अभ्यर्थी को चॉइस फिलिंग सीट अलॉटमेंट और दस्तावेज सत्यापन जैसे चरणों से गुजरना होगा-

  • काउंसलिंग के विभिन्न राउंड (Round-1, Round-2 एवं Mop-up Round) में उम्मीदवारों को मेरिट व प्राथमिकता के आधार पर आईटीआई ट्रेड और संस्थानों में प्रवेश मिलेगा
  • बिहार आईटीआई काउंसलिंग के विस्तृत शेड्यूल और निर्देश आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे

Bihar ITI Counselling 2025-Documents Required 

काउंसलिंग में भाग लेने से पहले नीचे दिए गए सभी डॉक्युमेंट्स तैयार रखें:

  1. ITICAT 2025 एडमिट कार्ड
  2. ITICAT रैंक कार्ड
  3. 10वीं की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र
  5. जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  6. आय प्रमाण पत्र (EWS/अन्य आरक्षित वर्ग के लिए)
  7. चारित्र प्रमाण पत्र
  8. माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  9. मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
  10. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (4-5 प्रति)
  11. आधार कार्ड / फोटो ID
  12. PwD प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

बिहार आईटीआई काउंसलिंग में भाग क्यों लें?

  • यह सरकारी और निजी संस्थानों में ट्रेड आधारित टेक्निकल शिक्षा पाने का सुनहरा मौका है।
  • ITI पास करने के बाद रेलवे, बिजली विभाग, सरकारी व निजी कंपनियों में नौकरी के बड़े अवसर मिलते हैं।
  • कई ट्रेड्स में अप्रेंटिसशिप के जरिए प्रत्यक्ष रोजगार का अवसर मिलता है।

Important Tips for Counselling 2025

  • काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया समय पर करें, नहीं तो आपको अगला मौका नहीं मिलेगा।
  • चॉइस फिलिंग करते समय कॉलेज और ट्रेड्स की जानकारी अच्छे से पढ़ें।
  • सभी दस्तावेज़ों की स्कैन कॉपी भी साथ में रखें, ताकि ज़रूरत पड़ने पर अपलोड कर सकें।
  • सही जानकारी और गाइडेंस के लिए BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट और हेल्पलाइन का ही उपयोग करें।

Step-by-Step Process to Bihar ITI Counselling 2025 

नमस्ते यदि आप भीBihar ITICAT Counselling 2025 Online Apply  करना चाहते हैं तो आप सभी को बता दे चॉइस फिलिंग करने के लिए आपको ऑनलाइन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्न प्रकार से है-

  • Bihar ITI Counselling 2025  करने के लिए सबसे पहले आपको BCECEB के आधिकारिक वेबसाईट पर आना है,

Bihar DECE LE Admit Card 2025 Download

  • ऑफिशल वेबसाइट का होम पेज पर आने के बाद आपकोOnline Application Forms के सेक्शन में आयेंगे।
  • उसके बाद आपको सामने एक Online Portal of ITICAT-2025 के लिंक पर क्लिक कर देंगे।

Bihar ITI Counselling 2025 

 

  • क्लिक करने के बाद आपके द्वारा क्लिक करने के बाद एक नया पोर्टल ओपन होगा, जिसमें से आप Click Here for Login के ऑप्शन का चयन कर लेंगे।
  • फिर उसके बाद आपके सामने Registered Candidates Sign-In पेज आयेगा, जिसमें आप अपना Registration Number and Password को भरकर Login कर लेंगे।
  • मांगे गये जानकारी को दर्ज करके लॉगिन करने के बाद आपके स्क्रीन पर Counselling Form प्रदर्शित होगा।
  • अब आप इस काउंसलिंग फॉर्म में मांगे गये सभी जानकारी को सही-सही और ध्यान पूर्वक भर लेंगे।
  • उसके बाद आप Next के विकल्प का चयन करके इसमें उन सभी College/ Institute Selection कर लेंगे। जिनमें आप नामांकन करना चाहते है।
  • उसके बाद आप मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड कर लेंगे।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आप Submit के बटन पर क्लिक करके काउंसलिंग प्रक्रिया पूरा कर लेंगे।
  • अंत में प्राप्त काउंसलिंग फॉर्म के पावती के प्रिन्ट आउट लेकर रख लेंगे।

सारांश

Bihar ITI Counselling 2025 उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जिन्होंने ITICAT 2025 परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब उनके पास मौका है कि वे अपने पसंदीदा ट्रेड और संस्थान में एडमिशन लेकर अपने करियर को तकनीकी दिशा में आगे बढ़ाएं।

यदि आप इस काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने वाले हैं, तो ऊपर दिए गए सभी बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें और सही समय पर आवेदन करें। कोई भी गलती आपकी सीट को प्रभावित कर सकती है, इसलिए सतर्क रहें और दस्तावेजों की पूरी तैयारी रखें।

इस पर इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आपसे ही उम्मीद करेंगे कि आपको Bihar ITI Counselling 2025   इस आर्टिकल हमारा बहुत पसंद आया होगा जिसे आप अपने दोस्तों में शेयर करेंगे लाइक करेंगे कमेंट करके धन्यवाद |

Important Link 

Counselling Link Direct  Link  Click Here
Counselling Notice  Click Here
Seat Matrix of ITICAT-2025 Click Here
Download Full Notice Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *