Bihar Home Voting 2025: दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए घर बैठे वोट देने की सुविधा शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया

Bihar Home Voting 2025

Bihar Home Voting 2025: नमस्ते कैसे है आप सभी अगर आप भी बिहार राज्य के रहने वाले हैं और इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान करने वाले हैं, लेकिन किसी कारणवश बूथ तक नहीं जा सकते vote करने के लिए तो आप सभी के लिए एक बहुत बड़ी राहत भरी खबर आई है। भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने इस बार मतदान प्रक्रिया को और अधिक सुगम व समावेशी बनाते हुए Home Voting Facility की शुरुआत की है। इसके तहत दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिक अब घर बैठे ही वोट दे सकेंगे। जिसकी सभी जानकारी आप सभी को इस आर्टिकल में देंगे

यह पहल उन मतदाताओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो स्वास्थ्य, उम्र या शारीरिक अक्षमता के कारण मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच पाते।
आइए जानते हैं, Bihar Home Voting 2025 की पूरी प्रक्रिया, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, और आवेदन कैसे करें।

इस आर्टिकल का अंतिम चरण में हम आप सभी को क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से इसके बारे में और भी जानकारी समझ सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके

Bihar Home Voting 2025-Highlights

विवरण जानकारी
चुनाव का नाम बिहार विधानसभा चुनाव 2025
योजना का नाम Bihar Home Voting 2025
लेख का प्रकार नई सरकारी सुविधा / Election Update
लाभार्थी दिव्यांगजन और 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक
फॉर्म का नाम Form 12D
पहले चरण का मतदान 6 नवम्बर 2025
दूसरे चरण का मतदान 11 नवम्बर 2025
आवेदन का तरीका ऑफलाइन (BLO के माध्यम से)
सूचना माध्यम SMS / BLO द्वारा सूचना

Bihar Home Voting 2025 के तहत अब दिव्यांग मतदाताओं और वरिष्ठ नागरिकों को घर बैठे मतदान करने की सुविधा दी जा रही है?

आप सभी बिहार राज्य के वोटर कार्ड धारक को हमारे इस आर्टिकल में हार्दिक स्वागत  बता देना चाहते है | की आप सभी के सुबिधा के लिए (Election Commission of India) ने इस बार मतदान प्रक्रिया को बड़ा आराम दायक बनाया है | यानी की आपके घर में भी कोई  दिव्यांगजन और 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक वोटर कार्ड धारक है जो vote करने के लिए वोटिंग बूथ तक नहीं जा सकते है | तो आप सभी के लिए बड़ी अपडेट है

इस आर्टिकल के मदद से हम आप सभी को पूरे विस्तार से इसके बारे में सभी जानकारी देंगे ताकि आप भी इसका लाभ उठा सके तो इस आर्टिकल को आप उन तक जरूर पढ़ें |

Bihar Home Voting 2025

क्या है Bihar Home Voting 2025 योजना  जाने सभी जानकारी ?

भारतीय निर्वाचन आयोग ने पहली बार बिहार विधानसभा चुनाव में यह अनोखी सुविधा दी है ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे।
Bihar Home Voting 2025 के तहत अब दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक अपने घर पर ही वोट डाल सकेंगे। निर्वाचन आयोग की टीम उनके घर जाकर मतदान की पूरी प्रक्रिया पूरी करेगी।

इस व्यवस्था से उन लाखों मतदाताओं को सुविधा मिलेगी जो हर बार मतदान केंद्रों तक नहीं जा पाते थे।

Read Also – Bihar Startup Policy 2025 : 10 Lakh Startup Loan, Eligibility, Benefits, Documents- Registration Process

Bihar Home Voting 2025-किसे मिलेगी घर बैठे वोट देने की सुविधा

आप सभी बिहार राज्य के वोटर कार्ड धारक को पूरे विस्तार पूर्वक बता देना चाहते हैं अगर आप भी Bihar Home Voting 2025 इसका लाभ लेना चाहते हैं तो कौन-कौन से लोगों को इसका लाभ मिलेगा इसके बारे में सबसे पहले यह जान लीजिए |

यह सुविधा दो वर्गों के मतदाताओं के लिए लागू की गई है:

  1. दिव्यांग मतदाता (Persons with Disabilities) – जिनके पास वैध दिव्यांगता प्रमाणपत्र है।
  2. वरिष्ठ नागरिक मतदाता (Senior Citizens) – जिनकी उम्र 80 वर्ष या उससे अधिक है।

इन दोनों श्रेणियों के मतदाता Form 12D भरकर Home Voting Facility का लाभ ले सकते हैं।

Bihar Home Voting का लाभ लेने के लिए कौन सा फॉर्म भरना होगा?

इस सुविधा का लाभ पाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा Form 12D जारी किया गया है।
यह फॉर्म उस मतदाता को भरना होगा जो घर बैठे मतदान करना चाहता है।
फॉर्म भरने के बाद यह आपके क्षेत्र के BLO (Booth Level Officer) को सौंपा जाता है।

आपका BLO स्वयं आपके घर आकर यह फॉर्म भरने में मदद करेगा और इसे संबंधित कार्यालय में जमा करेगा।

Bihar Home Voting 2025 Form 12D के साथ कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी हैं

आप सभी वोटर कार्ड धरो को पूरे विस्तार पूर्वक बता देना चाहते हैं कि अगर आप भी Bihar Election Home Voting Process का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कौन-कौन से दस्तावेज को इसके साथ अटैच करना होगा इसके बारे में जानकारी समझे-

Form 12D के साथ कुछ अनिवार्य दस्तावेज लगाने होते हैं ताकि आपकी पात्रता की पुष्टि की जा सके। ये दस्तावेज इस प्रकार हैं:

दिव्यांग मतदाताओं के लिए:

  • आधार कार्ड की कॉपी
  • वोटर कार्ड (EPIC No)
  • मोबाइल नंबर
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (Disability Certificate)

वरिष्ठ नागरिकों के लिए:

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड (EPIC No)
  • उम्र का प्रमाण (जैसे जन्म तिथि या पेंशन बुक)
  • मोबाइल नंबर

इन दस्तावेजों को फॉर्म के साथ BLO को देना होगा।

Home Voting Facility की तारीखें SMS के माध्यम से बताई जाएंगी

फॉर्म जमा करने के बाद, निर्वाचन आयोग की ओर से आपको SMS या फोन कॉल के माध्यम से यह बताया जाएगा कि आपके घर कब मतदान टीम आएगी।
यह टीम पूरी तरह से प्रशिक्षित होती है और आपके सामने ही मतपेटी (Ballot Box) में आपका वोट सुरक्षित डालती है।

आपको पूरी गोपनीयता के साथ वोट डालने की सुविधा दी जाएगी।

Read Also – BSSC Stenographer Recruitment 2025 : 432 पदों पर निकली बहाली, जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और परीक्षा पैटर्न

Bihar Home Voting 2025-Important Points to Remember

बिहार राज्य के सभी वोटर कार्ड धारक को पूरे विस्तार पूर्वक बता देना चाहते हैं अगर आप भी घर बैठे वोटिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया के द्वारा एक नई अपडेट निकाल दी गई है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बता दिए हैं लेकिन कुछ बातें आपको ध्यान रखना होगा जो निम्न प्रकार से है

  • केवल दिव्यांगजन और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिक ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
  • फॉर्म भरते समय सभी विवरण सही भरें, ताकि कोई गलती न हो।
  • BLO द्वारा घर से ही फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया होगी।
  • मतदान की तारीख की सूचना SMS या फोन से दी जाएगी।
  • मतदान पूरी गोपनीयता और पारदर्शिता से होगा।

How To Apply Online In Bihar Home Voting 2025 ?

आप सभी बिहार राज्य के वोटर कार्ड धारक को हमें बताते हुए बेहद ही खुशी हो रही है अगर आपके भी घर परिवार में कोई ऐसे व्यक्ति हैं या कोई महिला है जो दिव्यांगजन और 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक है | तो उनके आप चहेत है घर पे ही वोट दिलवाना तो इसके लिए कैसे आवेदन करना है | स्टेप बाई स्टेप जानकारी समझे बारीकी से –

  • Bihar Home Voting 2025 आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Form 12D  फॉर्म को डाउनलोड करना होगा- ( जो हिंदी और अग्रेजी दोनों भाषा में फॉर्म होगा )
  • अब आपको इस फॉर्म पीडीएफ के पेज नंबर – 03 पर आना होगा जहां पर आपको हिंदी भाषा मे Form 12D मिलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

Bihar Home Voting 2025

  • डाउनलोड करने के बाद उसे प्रिंट निकलवा लीजिएगा उसके बाद-

Bihar Home Voting 2025

  • उसे फॉर्म में मांगे जाने वाली सभी व्यक्तिगत जानकारी सही से भरना होगा जैसे नाम, EPIC नंबर, पता, उम्र, और मोबाइल नंबर-
  • और साथ ही साथ उसमें जरूरी दस्तावेज अटैच करना होगा जैसे- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, और प्रमाण पत्र संलग्न करें।
  • सभी जानकारी को अच्छी तरीके से भर देने के बाद आपको अपने एरिया के BLO के पास या फॉर्म जमा करना है और आपकी यह फॉर्म BLO निर्वाचन कार्यालय तक पहुंचाएगा-
  • फॉर्म जमा करने के बाद आपको SMS से जानकारी मिलेगी कि आपके घर पर मतदान कब होगा-
  • निर्धारित तारीख पर मतदान अधिकारी आपके घर आएंगे, पहचान की जांच करेंगे, और फिर आपके सामने ही मतदान प्रक्रिया कराई जाएगी।

निष्कर्ष (Conclusion)

Bihar Home Voting 2025 न केवल एक तकनीकी या प्रशासनिक कदम है, बल्कि यह लोकतंत्र की सच्ची भावना का प्रतीक है।
इस योजना से यह संदेश जाता है कि भारत का लोकतंत्र हर व्यक्ति तक पहुँचना चाहता है — चाहे वह किसी भी उम्र या स्थिति में क्यों न हो।

यदि आप या आपके परिवार में कोई वरिष्ठ नागरिक या दिव्यांग व्यक्ति हैं, तो इस सुविधा का अवश्य लाभ उठाएँ और घर बैठे मतदान कर अपने अधिकार का सम्मान करें।

Important Link 

 Direct Link Form 12D Download  Click Here
 Official Notification Click Here
Official Website  Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *