Bihar Startup Policy 2025 : 10 Lakh Startup Loan, Eligibility, Benefits, Documents- Registration Process

Bihar Startup Policy 2025

Bihar Startup Policy 2025 : हमे आप सभी को बताते हुवे बेहद ख़ुशी हो रही है की आज के समय में हर युवा चाहता है कि वह नौकरी खोजने वाला न होकर बल्कि नौकरी देने वाला बने। उद्यमिता (Entrepreneurship) के माध्यम से न सिर्फ आत्मनिर्भर बना जा सकता है बल्कि समाज और राज्य के विकास में भी अहम योगदान दिया जा सकता है। इसी को देखते हुवे  बिहार सरकार ने बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2025 को लॉन्च किया है। इस पॉलिसी के अंतर्गत बिहार राज्य सरकार उद्यमियों को आर्थिक सहायता, ट्रेनिंग, नेटवर्किंग और निवेश से जुड़े अवसर प्रदान कर रही है।

तो आप सभी को बता दे की इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे कि Bihar Startup Policy 2025 क्या है, इसमें मिलने वाले लाभ, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया क्या होगी

इस आर्टिकल का अंतिम चरण में हम आप सभी के लिए महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप इसके बारे में अधिक जानकारी समझ सके और इस योजना के लिए आवेदन कर सके

Bihar Startup Policy 2025-Overview

Article Name Bihar Startup Policy 2025
Article Use Full All Of Us
Who Can Apply All Enterprenures of Bihar Can Apply
Amount Of Startup Loan 10 Lakh
Mode Of Application Online

बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2025 : युवा उद्यमियों के लिए सुनहरा अवसर, जानें पूरी जानकारी ?

हमारे साथ काल में आप सभी बिहार राज्य के युवा उद्यमियों का हार्दिक स्वागत है जो लोग भी अपना-अपना स्टार्टअप शुरू करके न केवल ही खुद के पैर पर खड़ा होना चाहते हैं बल्कि दूसरों को भी रोजगार देकर चल रही बेरोजगारी की समस्या से मुक्त भी दिलाना चाहते हैं वैसे सभी युवा उद्यमियों के लिए बिहार सरकार ने Bihar Startup Policy 2025 जारी की है जिसके मदद से आप किसी प्रकार का स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं और लाखों लोगों का रोजगार दे सकते हैं | जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से बताएंगे-

इस आर्टिकल में हम आप सभी को पूरे विस्तार से न केवल ही Bihar Startup Policy 2025 के बारे में बताएंगे बल्कि हम आपको इसके लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रखा गया है | जिसकी पूरी जानकारी भी बताएंगे ताकि आप इस योजना के लिए आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके |

बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2025 क्या है?

बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2025 राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य है की बिहार राज्य के युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने और उसे स्टार्टअप को बढ़ाने के लिए आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत सरकार उद्यमियों को ₹10 लाख तक का ब्याजमुक्त लोन देगी, ताकि कोई भी युवा सिर्फ पैसों की कमी के कारण अपने बिज़नेस आइडिया को छोड़ने पर मजबूर न हो- और इसका लाभ लेकर आगे बढे |

Bihar Startup Policy 2025

बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2025 की मुख्य विशेषताएँ

आप सभी बिहार राज्य के युवाओं को हम बता देना चाहते हैं बिहार स्टेट ऑफ पॉलिसी 2025 के बारे में अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करने का सोच रहे हैं तो आई समझ लीजिए सबसे पहले इसकी विशेषता क्या-क्या है

 

 

 

वित्तीय सहायता

  1. Seed Fund: ₹10 लाख तक का ब्याज-मुक्त लोन (10 वर्षों तक वापसी का समय)।
  2. Post Seed Fund: ₹15 लाख तक का कम ब्याज दर पर लोन।
  3. Matching Fund: जितना फंड स्टार्टअप इन्वेस्टर्स से जुटाएगा, उतना ही सरकार भी देगी (अधिकतम ₹50 लाख तक)।
  4. Success Fee: इन्वेस्टर्स से जुटाए गए फंड पर 2% अतिरिक्त बोनस।
  5. Acceleration Support: राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग के लिए ₹3 लाख तक।
 

बिज़नेस स्केल-अप और निवेश

  1. सरकार ने SIDBI के साथ मिलकर ₹150 करोड़ का Fund of Funds बनाया है।
  2. पेटेंट, ट्रेडमार्क और कॉपीराइट रजिस्ट्रेशन पर खर्च की भरपाई भी सरकार करेगी।

विशेष श्रेणियों के लिए अतिरिक्त लाभ

  1. महिला उद्यमियों को 5% अतिरिक्त फंड।
  2. SC/ST और दिव्यांग उद्यमियों को 15% तक अतिरिक्त फंड।
 

 

इन्क्यूबेशन और नेटवर्किंग (Incubation & Networking)

  • राज्यभर में 22 Incubation Centers और 46 Startup Cells की स्थापना।
  • B-Hubs (Co-working spaces) में कम लागत पर ऑफिस स्पेस और नेटवर्किंग।
  • Rapid Prototyping Lab (IIT-Patna): नई तकनीक से प्रोटोटाइप बनाने की सुविधा।
 

 

कैरियर और ट्रेनिंग अवसर

  • युवाओं को स्टार्टअप्स में पेड इंटर्नशिप
  • CIMP में Innovation और Entrepreneurship का PGDM कोर्स
  • IIM-Calcutta और Wadhwani Foundation के साथ ट्रेनिंग और मेंटॉरिंग।

Bihar Startup Yojana Online Apply 2025 – Required Eligibility ?

आप सभी आवेदक एवं युवाओं को बता देना चाहते हैं अगर अभी Bihar Startup Policy 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास कुछ योग्यता होनी चाहिए जिसका लाभ आप प्राप्त कर पाएंगे अब क्या-क्या योग्यता किस प्रकार से होने चाहिए समझे मुख्य बिंदुओं के माध्यम से-

  1. आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  2. स्टार्टअप को DPIIT (भारत सरकार) से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।
  3. कंपनी का ऑफिस या मुख्यालय बिहार में होना अनिवार्य है।
  4. 10 साल से पुरानी कंपनियाँ भी आवेदन कर सकती हैं (प्राथमिकता मिलेगी)।
  5. जिन कंपनियों का सालाना टर्नओवर ₹100 करोड़ से कम है, वे भी आवेदन कर सकती हैं।
  6. सभी प्रकार की Private Limited Company, LLP, Partnership Firm आवेदन कर सकती हैं।

Bihar Startup Policy 2025 – Required Documents For Online Apply ?

जो भी इच्छुक आवेदक Bihar Startup Policy 2025 इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले समझ लीजिए जिसका लाभ प्राप्त करने के लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेज की जरूरत होगी जो निम्न प्रकार से मुख्य बिंदुओं के माध्यम से बताया गया है-

आवेदन करने से पहले युवाओं को कुछ आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने होंगे, जिनमें शामिल हैं –

  • आधार कार्ड और पैन कार्ड
  • Incorporation Certificate (कंपनी का रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र)
  • GST Registration (यदि लागू हो)
  • DPIIT Startup Recognition Certificate
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स और कैंसिल चेक
  • संस्थापक/डायरेक्टर की फोटो और KYC डॉक्यूमेंट
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र
  • बिजनेस का विस्तृत Business Plan/Pitch Deck
  • स्टार्टअप का लोगो और वेबसाइट (यदि है)
  • आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाणपत्र
  • दिव्यांग उद्यमियों के लिए दिव्यांग प्रमाणपत्र
  • महिला उद्यमियों के लिए Gender Proof

How To Apply Online In Bihar Startup Policy 2025?

बिहार राज्य के सभी युवाओं को हम बता देना चाहते हैं कि अगर आप भी Bihar Startup Policy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी को कुछ ऑनलाइन स्टैंप को फॉलो करना होगा जो निम्न प्रकार से है-

  • Bihar Startup Policy 2025 आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको  Startup Registration का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा-

Bihar Startup Policy 2025 Online Apply

  • डिलीट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा-

Bihar Startup Policy 2025 Online Apply

  • अब आपके यहां पर सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए सबसे नीचे आ जाना है जहां पर आपको चेक बॉक्स को चेक आउट करके  टेस्ट करने के लिए यहां पर क्लिक करें ” का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा-
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया फोन कॉल कराया जाएगा-
  • अब आपको इस फोन को ध्यानपूर्वक मांगी गई सभी जानकारी को भरना होगा-
  • सभी जानकारी को भर देने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है-
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिससे आपको ध्यानपूर्वक भर देना है-
  • और अंत में आपको सबमिट का ऑप्शन में क्लिक करके आपको रजिस्ट्रेशन स्लिप अपने पास रख लेना है और प्रिंट कर लेना है-

तो उपरोक्त आप सभी को यह स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से Bihar Startup Policy 2025 इस पॉलिसी के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं-

सारांश

इस आर्टिकल में हमने आपके पूरे विस्तार से न केवल Bihar Startup Policy 2025 के बारे में बताएं बल्कि हम आपको इस पॉलिसी से जुड़ी सभी जानकारी बता दिए ताकि आप इस पॉलिसी के बारे में सभी जानकारी समझे और इसके लिए आवेदन करें-

Bihar Startup Policy 2025 बिहार के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। यह सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि बिहार के आर्थिक भविष्य को नई दिशा देने वाला कदम है। यदि आप एक नए विचार के साथ बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो यह पॉलिसी आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती है।

इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां न केवल फाइनेंशियल सपोर्ट मिलेगा, बल्कि बिजनेस चलाने के लिए जरूरी ट्रेनिंग, नेटवर्किंग और निवेशकों से जुड़ने का भी मौका मिलेगा।

Important Link 

 Online Apply Click Here 
 Official Notification Click Here
Official Website  Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *