Bihar BTSC Junior Engineer Syllabus 2025: जानिए पूरा सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और सेलेक्शन प्रोसेस विस्तार से

Bihar BTSC Junior Engineer Syllabus 2025

Bihar BTSC Junior Engineer Syllabus 2025: आप सभी को बता देना चाहते है की बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) के द्रारा जूनियर इंजीनियर (JE) के पदों पे बड़ी भर्ती को लेकर अधिकारिक सुचना जारी कर दिया है और आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दिया गया है। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने Bihar BTSC Junior Engineer Recruitment 2025 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, अब यह जानना चाहते हैं कि इस भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले विषय, प्रश्नों की संख्या और सिलेबस क्या होगा। तो यह आर्टिकल  केवल आपके लिए तैयार किया गया है। जिसमे सभी जानकारी पुरे बिस्तार से बतायेंगे |

इस आर्टिकल में हम न केवल Bihar BTSC Junior Engineer Syllabus 2025 की पूरी जानकारी देंगे बल्कि इसके साथ-साथ Exam Pattern, Selection Process और Preparation Tips पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे ताकि आप परीक्षा की तैयारी सटीक दिशा में कर सकें।

इस आर्टिकल का अंतिम चरण में हम आप सभी को महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप इसके बारे में अधिक जानकारी समझ सके

Bihar BTSC Junior Engineer Syllabus 2025

Bihar BTSC Junior Engineer 2025-Highlights

विवरण जानकारी
आयोग का नाम बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC)
विभाग स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार
पद का नाम जूनियर इंजीनियर (सिविल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल)
विज्ञापन संख्या 28/2025, 29/2025, 30/2025
कुल रिक्तियाँ 2,747 पद
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
परीक्षा प्रकार CBT (कंप्यूटर आधारित परीक्षा)
आर्टिकल का प्रकार सिलेबस / एग्जाम पैटर्न
शैक्षणिक योग्यता संबंधित शाखा में डिप्लोमा
वेतनमान नियमों के अनुसार (विज्ञापन देखें)

Bihar BTSC Junior Engineer Syllabus 2025-सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और सेलेक्शन प्रोसेस विस्तार से समझे ?

आप सभी आवेदक को हमारे इस आर्टिकल में हार्दिक स्वागत है | आप सभी को बताते हुवे हमें बहुत ही ख़ुशी हो रही है  जो लोग भी Bihar BTSC Junior Engineer Vacancy 2025 के लिए फॉर्म भरे है और आप भी इस भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले विषय, प्रश्नों की संख्या और सिलेबस क्या होगा। सभी जानकारी समझना चाहते है तो आपके लिए यह आर्टिकल बेहद ही खाश होने वाला है | इस आर्टिकल में सभी जानकारी दिया गया है |

इस आर्टिकल का अंतिम चरण में हम आप सभी को महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप इसके बारे में अधिक जानकारी समझ सके

Read Also… Bihar Police Prohibition Constable Vacancy 2025 : 12वीं पास बिहार पुलिस मघ निषेध की 4100+ पदों पर नई सिपाही भर्ती 

10वीं पास के लिए बिहार विधान परिषद मे निकाली ड्राईवर और कार्यालय परिचारी की भर्ती

Bihar Daroga Vacancy 2025: BPSSC SI 1799 Post -Selection Process, Exam Pattern and Syllabus

Bihar BTSC Junior Engineer Selection Process 2025

आप सभी आवेदक एवं सभी उम्मीदवारों को पूरे विस्तार पूर्वक हम बता देना चाहते हैं कि अगर आप भी इस बहाली के लिए आवेदन कर चुके हैं और आप अपने तैयारी में लगे हुए हैं तो सबसे पहले आप यह जान लीजिए की चयन प्रक्रिया कैसे होगा और क्या इसका सिलेबस रहने वाला है एग्जाम पैटर्न क्या रहने वाला है ताकि जब भी आप परीक्षा में बैठे तो आप सफल हो पाए-

बिहार बीटीएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 के चयन की प्रक्रिया कुल चार चरणों में पूरी होगी। उम्मीदवारों को सभी चरणों में सफल होना आवश्यक है।

  1. ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
  2. इंटरव्यू (यदि लागू हो)
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  4. मेडिकल टेस्ट

इस पूरी प्रक्रिया में CBT परीक्षा के अंक 75% वेटेज के रूप में गिने जाएंगे। शेष वेटेज अनुभव और दस्तावेज़ सत्यापन के बाद अंतिम मेरिट लिस्ट में जोड़ा जाएगा।

BTSC Junior Engineer Exam Pattern 2025

जो भी उम्मीदवार और जो भी आवेदक इस भर्ती के लिए आवेदन कर चुके हैं तो आप सभी को बताते हुए हमें बेहद ही खुशी हो रही है किस भारतीय का एग्जाम पैटर्न क्या होने वाला है कौन से विषय से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे और कितने अंकों का वह प्रश्न होगा इसके बारे में सबसे पहले आप जान लीजिए ताकि आप भी परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कर सके-

परीक्षा की रूपरेखा को समझना आपकी तैयारी का पहला कदम है। नीचे दी गई तालिका में परीक्षा का पूरा पैटर्न दिया गया है:

विषय प्रश्नों की संख्या अंक
सामान्य अध्ययन (General Studies) 20 20
टेक्निकल विषय (Civil / Mechanical / Electrical) 80 80
कुल 100 100
अवधि 2 घंटे (120 मिनट)
  1. नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।
  2. सही उत्तर: प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक दिया जाएगा।

Bihar BTSC Junior Engineer Syllabus 2025-विस्तृत जानकारी

परीक्षा में बैठने से पहले आपको उसे भारती का पूरा सिलेबस के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है तभी आप उसे भर्ती परीक्षा में सफल हो पाएंगे लिए हम जानते हैं जूनियर इंजीनियर भारती 2025 का सिलेबस के बारे में |

अब बात करते हैं उस सबसे महत्वपूर्ण भाग की जिसके लिए आप यहाँ आए हैं — पूरा सिलेबस। इस सिलेबस को दो भागों में बांटा गया है:

  1. सामान्य अध्ययन (General Studies)
  2. टेक्निकल विषय (Branch-specific syllabus)

Bihar BTSC Vacancy 2025 Result

Bihar BTSC Junior Engineer Syllabus 2025

विषय का नाम जूनियर इंजीनियर सेलेबस
 

समसामयिक घटनाएँ 

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाएँ
  • सरकारी योजनाएँ और नीतियाँ
  • प्रमुख पुरस्कार (Padma, Bharat Ratna, खेल पुरस्कार आदि)
  • बिहार एवं भारत से जुड़ी हालिया खबरें
  • महत्वपूर्ण खेल आयोजन, विजेता और आयोजक देश
 

भारतीय इतिहास (History of India)

  • प्राचीन भारत: सिंधु घाटी, वैदिक काल, मौर्य व गुप्त साम्राज्य
  • मध्यकालीन भारत: दिल्ली सल्तनत, मुगल साम्राज्य
  • आधुनिक भारत: स्वतंत्रता संग्राम, महात्मा गांधी और अन्य प्रमुख आंदोलन
 

भारतीय भूगोल (Geography)

  • भारत के प्रमुख भौगोलिक क्षेत्र
  • नदियाँ, पर्वत, झीलें, खनिज और जलवायु
  • राष्ट्रीय उद्यान, वन्यजीव अभयारण्य
  • बिहार का भौगोलिक परिचय
 

भारतीय राजनीति एवं संविधान (Polity)

  • भारतीय संविधान की विशेषताएँ
  • मौलिक अधिकार और कर्तव्य
  • राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद और न्यायपालिका की भूमिका
  • राज्य सरकार की संरचना और कार्यप्रणाली
  • प्रमुख संवैधानिक संशोधन और अधिनियम
भारतीय अर्थव्यवस्था (Economy)
  • GDP, बजट, मुद्रास्फीति, कर प्रणाली
  • प्रमुख आर्थिक योजनाएँ (जैसे आत्मनिर्भर भारत, पीएम किसान)
  • RBI, SEBI, NABARD आदि वित्तीय संस्थाएँ
 

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (Science & Tech)

  • बेसिक फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के सिद्धांत
  • हालिया तकनीकी विकास: AI, Space, Robotics, Renewable Energy
  • पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण नियंत्रण
खेल, पुरस्कार और विविध विषय
  • राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजन
  • प्रमुख पुरस्कार एवं दिवस
  • महत्वपूर्ण पुस्तकें और लेखक
  • सरकारी योजनाएँ और पहल

2. तकनीकी विषय (Branch-wise Technical Syllabus)

आप सभी आवेदक एवं सभी उम्मीदवारों को पूरे विस्तार पूर्वक हम आपको बताएंगे कि तकनीकी विषय में कौन-कौन से विषय से क्या-क्या पूछा जाएंगे-

अब बात करते हैं उन विषयों की जो आपकी शाखा (Civil / Electrical / Mechanical) पर आधारित होंगे।

BTSC JE Civil Engineering Syllabus 2025

  1. निर्माण सामग्री: ईंट, सीमेंट, रेत, स्टील, पेंट्स, लकड़ी आदि की विशेषताएँ
  2. सर्वेक्षण: चेन सर्वे, थियोडोलाइट, लेवलिंग, टैकोमेट्रिक सर्वे
  3. सिंचाई इंजीनियरिंग: नहरें, बांध, बाढ़ नियंत्रण, सिंचाई योजनाएँ
  4. हाइड्रोलिक्स: बर्नौली प्रमेय, फ्लूड फ्लो, पंप और टरबाइन
  5. मृदा यांत्रिकी: मिट्टी का वर्गीकरण, पारगम्यता, संपीड़न
  6. परिवहन इंजीनियरिंग: हाइवे डिज़ाइन, ट्रैफिक कंट्रोल, सड़क सुरक्षा
  7. संरचना विश्लेषण: बीम, कॉलम, मोड़ और कट बल
  8. RCC और स्टील डिज़ाइन: स्लैब, बीम, कॉलम, ट्रस डिज़ाइन
  9. पर्यावरण इंजीनियरिंग: जल आपूर्ति, सीवरेज, वेस्ट मैनेजमेंट

BTSC JE Electrical Engineering Syllabus 2025

  1. इंजीनियरिंग मेकैनिक्स: बल, घर्षण, समस्थिति, गति के नियम
  2. मशीन डिजाइन: शाफ्ट, गियर्स, क्लच, ब्रेक
  3. थर्मोडायनमिक्स: पहला व दूसरा नियम, हीट ट्रांसफर, बॉयलर
  4. द्रव यांत्रिकी: द्रव गुण, बर्नौली प्रमेय, पंप और टरबाइन
  5. निर्माण प्रक्रिया: कास्टिंग, वेल्डिंग, मशीनिंग
  6. इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग: समय अध्ययन, मटेरियल हैंडलिंग
  7. पावर प्लांट इंजीनियरिंग: IC इंजन, स्टीम टरबाइन, गैस टरबाइन

BTSC JE Mechanical Engineering Syllabus 2025

  1. इंजीनियरिंग मेकैनिक्स: बल, घर्षण, समस्थिति, गति के नियम
  2. मशीन डिजाइन: शाफ्ट, गियर्स, क्लच, ब्रेक
  3. थर्मोडायनमिक्स: पहला व दूसरा नियम, हीट ट्रांसफर, बॉयलर
  4. द्रव यांत्रिकी: द्रव गुण, बर्नौली प्रमेय, पंप और टरबाइन
  5. निर्माण प्रक्रिया: कास्टिंग, वेल्डिंग, मशीनिंग
  6. इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग: समय अध्ययन, मटेरियल हैंडलिंग
  7. पावर प्लांट इंजीनियरिंग: IC इंजन, स्टीम टरबाइन, गैस टरबाइन

सारांश (Conclusion)

तो आप सभी आवेदक को पूरा विस्तार पूर्वक हम बता देना चाहते हैं कि इस आर्टिकल के मदद से हमने आपके पूरे विस्तार से न केवल Bihar BTSC Junior Engineer Syllabus 2025 के बारे में बताया बल्कि हमने आपको इस भर्ती परीक्षा के सिलेबस एक्जाम पेटर्न सभी जानकारी बता दिए हैं ताकि आप अपना परीक्षा की तैयारी कर सकें |

इस लेख में हमने विस्तार से Bihar BTSC Junior Engineer Syllabus 2025 की संपूर्ण जानकारी दी।यह सिलेबस उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की दिशा तय करने का रोडमैप है। यदि आप इस भर्ती परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, तो आपको General Studies और अपने Engineering Subject दोनों पर बराबर ध्यान देना चाहिए।

इस परीक्षा की तैयारी में अनुशासन, निरंतरता और सही रणनीति सबसे अहम हैं।
हम आशा करते हैं कि यह लेख आपकी तैयारी को और प्रभावी बनाएगा।

Important Link 

 Direct Link Online Apply Click Here
BTSC Junior Engineer Syllabus 2025 Click Here
Official Website  Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *