RRC NER Gorakhpur Recruitment 2025 : 1104 अप्रेंटिस पद, योग्यता, स्टाइपेंड और ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

RRC NER Gorakhpur Recruitment 2025

RRC NER Gorakhpur Recruitment 2025: आप सभी को बता दे रेलवे में करियर बनाने का सपना रखने वाले उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है जिनके पास 10वीं + ITI योग्यता है। Railway Recruitment Cell (RRC), North Eastern Railway (NER), Gorakhpur ने RRC NER Gorakhpur Recruitment 2025 के अंतर्गत 1104 अप्रेंटिस पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस आर्टिकल में हम आपको इस भर्ती से जुडी सभी जानकारी देंगे जैसे  तिथियाँ, रिक्तियों का वितरण, पात्रता शर्तें, चयन प्रक्रिया, स्टाइपेंड, दस्तावेज और ऑनलाइन आवेदन करने की step-by-step प्रक्रिया

दूसरी तरफ हम आप सभी को बता देना चाहते हैं या मौका आप सभी के लिए बेहद ही खास होने वाला है इस आर्टिकल के मदद से हम आपको इस बहाली से जुड़ी हर एक जानकारी बताएंगे जिसके लिए आप सभी को इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ सके

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में आपकी सुविधा के लिए हमने लिंक दिया है ताकि आप बिना किसी परेशानी के इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सके ऑनलाइन आवेदन कर सके और भी बहुत सारे जानकारी आप समझ सके |

RRC NER Gorakhpur Recruitment 2025-Overview

संगठन Railway Recruitment Cell, North Eastern Railway (RRC NER), Gorakhpur
पोस्ट Apprentice (अप्रेंटिस)
विज्ञापन संख्या NER/RRC/Act Apprentice/2026-27
कुल पद 1104
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ 16 अक्टूबर 2025 (10:00 AM)
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025 (17:00 PM)
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट http://ner.indianrailways.gov.in/ (और apprentice.rrcner.net/ पर आवेदन लिंक)

RRC NER Gorakhpur Recruitment 2025-Full Details ?

आज क्या हमारे इस आर्टिकल में आप सभी दोषी पास कर चुके युवाओं को हार्दिक स्वागत है और अभिनंदन भी है | आप सभी को बताते हुए हमें बेहद ही खुशी हो रही है कि RRC NER Gorakhpur Recruitment 2025 Notification  कुछ जारी कर दिया गया है जिसमें कुल 1104 पदों  पर अप्रेंटिस की नियुक्ति की जाएगी और यह बहाली  रेलवे रिक्रूटमेंट सेल द्वारा की जाएगी |

दूसरी तरफ हम आप सभी को यह भी बता देना चाहते हैं ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने दसवीं कक्षा पास कर लिए और शांति साथ आईटीआई डिप्लोमा किया हो | उनको विभिन्न ट्रेडों में नियुक्त किए जाएंगे इससे रेलवे में काम करने का वर्किंग एक्सपीरियंस मिलेगा | जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे आपको आवेदन करना है आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी बताएंगे

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में आपकी सुविधा के लिए हमने महत्वपूर्ण लिंक दिया है | जिसका सहारा आप लेकर इस बात आदि के लिए और आवेदन कर सकते हो इसके बारे में अधिक जानकारी समझ सकते हैं |

RRC NER Gorakhpur Recruitment 2025

RRC NER Gorakhpur Recruitment 2025-Vacancy Details

नीचे दिए गए वर्कशॉप/यूनिट अनुसार रिक्तियों का सारांश है:

  1. Mechanical Workshop, Gorakhpur — 390
  2. Signal Workshop, Gorakhpur Cantt — 63
  3. Bridge Workshop, Gorakhpur Cantt — 35
  4. Mechanical Workshop, Izzatnagar — 142
  5. Diesel Shed, Izzatnagar — 60
  6. Carriage & Wagon, Izzatnagar — 64
  7. Carriage & Wagon, Lucknow Jn — 149
  8. Diesel Shed, Gonda — 88
  9. Carriage & Wagon, Varanasi — 73
  10. TRD, Varanasi — 40

कुल पद = 1104

उम्मीदवार जिन यूनिट्स/वर्कशॉप में काम करना चाहते हैं, वे आवेदन करते समय संबंधित विकल्प चुनें। चयन क्षेत्रवार मेरिट के अनुसार होगा।

RRC NER Gorakhpur Recruitment 2025-Application Fee

Category

Application Fee

General / OBC / EWS

₹100/-

SC / ST / PwBD /  Female

Exempted

Payment Mode

Online

RRC NER Gorakhpur Recruitment 2025-Eligibility Criteria ?

आप सभी आवेदक को पूरे विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल के मदद से हम यह जानकारी भी बता देते हैं कि इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ताकि आप बिना किसी परेशानी कैसे कर लिए आवेदन कर सके और इसका लाभ उठा सके-

  • शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 10वीं (Matric) पास 50% अंकों के साथ।
  • Technical Qualification: संबंधित ट्रेड में ITI प्रमाणपत्र (NCVT/SCVT) अनिवार्य।
  • आयु सीमा (Age Limit): सामान्य वर्ग के लिए सामान्यतः 15 से 24 वर्ष (किसी भर्ती में 15 वर्ष से शुरू होना असामान्य है—कृपया नोटिफिकेशन देखें)। आरक्षित वर्गों (OBC/SC/ST/PwBD) के लिए नियमानुसार आयु में छूट।
  • रिहायशी मानदंड (Domicile): सामान्यतः पूरे भारत से आवेदन स्वीकार हैं; हालांकि कुछ सीटें विशेष राज्य/जोन के हिसाब से आवंटित हो सकती हैं — नोटिफिकेशन चेक करें।

आवेदन से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें ताकि ट्रेड-वार योग्यता और विशेष शर्तें स्पष्ट हो सकें।

Also Read–

IOCL JE Recruitment 2025 : इंडियन ऑयल में जूनियर इंजीनियर बनने का सुनहरा मौका, जाने योग्यता & चयन प्रक्रिया ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

SBI Specialist Officer Vacancy 2025: Apply Online for 122 SO Vacancies-Notification PDF, Eligibility, Salary & Last Date

Bandhan Bank Recruitment 2025 : बंधन बैंक में आई 8300+ पदों पर भर्ती, जाने योग्यता & चयन प्रक्रिया इत्यादी जुडी अन्य जानकारी

RRC NER Gorakhpur Recruitment 2025-Age Limit

हर बहाली के लिए उम्र सीमा एक बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदु हो जाता है तो ठीक उसी प्रकार इस बहाली के लिए भी उम्र सीमा निर्धारित किया गया है जो नियम प्रकार से

Category Age Limit
UR 15 to 24 Years
OBC 15 to 27 Years
SC/ST 15 to 29 Years
PwBD 15 to 34 Years

RRC NER Gorakhpur Recruitment 2025-Selection Process

जो भी आवेदक इस बहाली के लिए आवेदन करने का सोच रहे हैं उनको हम सबसे पहले यह जानकारी दे देना चाहते हैं कि इसका चयन प्रक्रिया  कैसे होगा

यह भर्ती मेरिट-आधारित है — यानी उम्मीदवारों का चयन 10वीं के अंक + ITI के अंक के योग के आधार पर किया जाएगा। चयन के चरण आमतौर पर ऐसे होंगे:

  1. ऑनलाइन आवेदन प्राप्ति
  2. प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची (कुल अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट)
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) — शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि की जांच
  4. फाइनल सेलेक्शन और मेरिट सूची जारी
  5. अप्रेंटिसशिप के तहत प्रशिक्षण व स्टाइपेंड का भुगतान

ध्यान दें: कभी-कभी RRC कुछ ट्रेड/यूनिट में इंटरव्यू या शॉर्ट टेस्ट भी ले सकता है — आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ना महत्वपूर्ण है।

RRC NER Gorakhpur Recruitment 2025-Stipend

अप्रेंटिस एक्ट 1961 के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को मानक स्टाइपेंड मिलेगा। स्टाइपेंड की राशि ट्रेड और नियमों के अनुसार अलग हो सकती है। आमतौर पर अप्रेंटिस को मासिक स्टाइपेंड दिया जाता है जो क्षेत्र और ट्रेड पर निर्भर करेगा। नोटिफिकेशन में स्टाइपेंड/शुल्क विवरण पब्लिश होगा।

RRC NER Gorakhpur Recruitment 2025-Documents Required

ऑनलाइन आवेदन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए निम्न दस्तावेज़ आवश्यक रखें (स्कैन कॉपी):

  • 10वीं (Matric) मार्कशीट/सर्टिफिकेट
  • ITI प्रमाणपत्र/डिप्लोमा और मार्कशीट
  • आधार कार्ड (Aadhaar) — पहचान के लिए
  • निवास प्रमाण-पत्र (यदि मांगा गया हो)
  • जाति प्रमाण-पत्र (अगर आरक्षित वर्ग हो)
  • PwBD प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी
  • वैध मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी

डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय फॉर्मैट और साइज की सीमा का ध्यान रखें।

How to Apply for RRC NER Gorakhpur Recruitment 2025

अगर आप भी इस बहाली के लिए आवेदन करना चाहते हैं और आप 10वीं पास कर लिए और साथ-साथ आईटीआई भी तो बताए गए ऑनलाइन स्टैंप को जरूर फॉलो करें जिसके मदद से आप इस बार आप इस बहाली के लिए आवेदन कर पाएंगे-

  • RRC NER Gorakhpur Recruitment 2025 आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप सभी को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है-

RRC NER Gorakhpur Recruitment 2025

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको नोटिफिकेशन को पढ़ने को मिलेगा इससे आपको अच्छी तरीके से पढ़ लेना है और नोटिफिकेशन के अंत में आपको एक नजर आएगा Proceed पर क्लिक कर देना है-
  • इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको सबसे पहले अपना ट्रेड सेलेक्ट करना है-

RRC NER Gorakhpur Recruitment 2025

  • इसके बाद आपको अपना पर्सनल इनफॉरमेशन की जानकारी भर देना है और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर देना है-
  • सभी जानकारी बार देने के बाद आपको आपके पास मोबाइल नंबर पर इसमें सॉरी ईमेल के माध्यम से आपको लॉगिन डिटेल्स मिल जाएगा-
  • अब आपको इस लोगों डीटेल्स का उपयोग करके आपको इसी पोर्टल पर लॉगिन करना है-
  • लोगिन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म आपके सामने आएगी जिसमें मांगी गई सभी जानकारी को अच्छी तरीके से पढ़ देना है-
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेज को अपलोड कर देना है-
  • उसके बाद आपको अपने क्रांतिकारी के अनुसार आवेदन शुभकामनाएं भुगतान करके सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक कर देना है-
  • जैसे सबमिट का ऑप्शन में क्लिक करेंगे आपका फाइनल सबमिट हो जाएगा जिससे आपको प्रिंट आउट निकाल लेना-

निष्कर्ष (Conclusion)

RRC NER Gorakhpur Recruitment 2025 उन युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है जिन्होंने 10वीं + ITI पूरा किया है और रेलवे में अप्रेंटिसशिप के माध्यम से काम-अनुभव पाना चाहते हैं। कुल 1104 पद विभिन्न यूनिट्स में उपलब्ध हैं — इसलिए सही ट्रेड और समय पर आवेदन करना बेहद जरूरी है।

अंतिम बात — नोटिफिकेशन पढ़ना न भूलें और 16 अक्टूबर 2025 से 15 नवंबर 2025 के बीच अपना ऑनलाइन आवेदन पूरा कर लें। किसी भी तरह की शंका हो तो आधिकारिक वेबसाइट http://ner.indianrailways.gov.in/ पर जाकर नोटिफिकेशन देखें या हेल्पलाइन पर संपर्क करें।

Important Link 

 Online Apply Click Here
Login Page Click Here
RRC NER  Official Website Click Here 
Official Notice Click Here
 Website Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *