NITCON DEO & MTS Recruitment 2025: 10वीं-12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर-143 पदों पर भर्ती शुरू

NITCON DEO & MTS Recruitment 2025

NITCON DEO & MTS Recruitment 2025: नमस्ते कैसे है आप सभी अगर आप भी 10वीं या 12वीं पास कर लिए हैं और आप NITCON Limited में नौकरी करने का सपना देखते हैं, तो अब आपके पास बेहतरीन मौका है। यानि की बात करे तो NITCON Limited ने VACANCY ADVERTISEMENT NO. 10/2025-26 के तहत Data Entry Operator (DEO) और Multi-Tasking Staff (MTS) के पदों पर भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी कर दिया गया है |

जिसकी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल मे बताने वाले है | जो की यह कुल 143 पदों पर यह भर्ती की जाएगी और आवेदन की अंतिम तिथि 06 नवंबर 2025 तय की गई है। अगर आप भी एक स्थायी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह आपके करियर को एक नई दिशा दे सकता है।

इस आर्टिकल का अंतिम चरण में हम आप सभी को क्विक लिंक प्रदान करेंगे, ताकि आप आसानी से इस बहाली के बारे में सभी जानकारी समझ पाए और इसका लाभ प्राप्त कर पाए

NITCON DEO & MTS Recruitment 2025-Highlights

Name of the Limited NITCON Limited
Advertisement No. 10/2025-26
Name of the Post Data Entry Operator (Non-Graduate) & Multi-Tasking Staff (MTS)
Total Vacancies 143
Application Fees NIL
Mode of Application Online
Last Date to Apply 06 November 2025
Category of Article Latest Government Job
Official Website www.nitcon.org

NITCON DEO & MTS Bharti 2025: जानिए कौन कर सकता है आवेदन, सैलरी, फीस और चयन प्रक्रिया ?

आप सभ लाखों युवाओं के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी अपडेट आई है जो NITCON Limited के अंतर्गत Data Entry Operator (DEO) और Multi-Tasking Staff (MTS) के पदों पर जॉब करने का सपना देख रहे हैं | तो आप सभी को बता दें आपके लिए बहुत ही बड़ी शानदार और खुशखबरी अपडेट आई है यानी कि NITCON DEO & MTS Recruitment 2025 इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है |

दूसरी तरफ हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि NITCON DEO & MTS Recruitment 2025 अगर आप भी इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं | तो इसके लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए उम्र सीमा कितना होनी चाहिए इत्यादि अन्य जानकारी भी हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे-

इस आर्टिकल का अंतिम चरण में हम आप सभी को क्विक लिंक प्रदान करेंगे, ताकि आप आसानी से इस बहाली के बारे में सभी जानकारी समझ पाए और इसका लाभ प्राप्त कर पाए

NITCON DEO & MTS Recruitment 2025

NITCON DEO & MTS Recruitment 2025-Important Dates

Events Important Date
आवेदन प्रक्रिया शुरू पहले से चालू
आवेदन की अंतिम तिथि 06 नवंबर 2025

NITCON DEO & MTS Recruitment 2025-Application Fees 

Category Fees
General / OBC ₹885 (GST सहित)
SC / ST ₹531 (GST सहित)
Women / PwD शुल्क में छूट लागू अनुसार

NITCON DEO & MTS Recruitment 2025-Post Details

पद का नाम पदों की संख्या
Data Entry Operator (DEO) 116
Multi-Tasking Staff (MTS) 27
कुल पद 143

NITCON DEO & MTS Recruitment 2025-Age Limit

आप सभी आवेदक को हमें बताते हुए बेहद ही खुशी हो रही है | की जो भी आवेदक इस बहाली के लिए आवेदन करेंगे तो कौन से पद के लिए क्या उम्र सीमा होनी चाहिए | और कौन से क्रांतिकारी को कितना उम्र सीमा में छूट मिलेगा | इसके बारे में जानकारी सबसे पहले जान ले

पद का नाम न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
Data Entry Operator (DEO) 21 वर्ष 45 वर्ष
Multi-Tasking Staff (MTS) 18 वर्ष 45 वर्ष

आरक्षण छूट:

  • SC/ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट
  • OBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट

50 वर्ष से अधिक आयु के उम्मीदवार किसी भी पद के लिए पात्र नहीं होंगे।

NITCON DEO & MTS Recruitment 2025-Qualification Required 

अलग-अलग बहाली का अलग-अलग योग्यता निर्धारित किया जाता है तो ठीक उसी प्रकार इस बहाली का भी अलग-अलग पद के अनुसार अलग-अलग योग्यता निर्धारित किया गया है | जिसे आपको पहले से देख लेना है ताकि अगर आपके पास यह सभी योग्यता है तो आप इसके लिए आवेदन कर सके और इसका लाभ उठा सके

पद  योग्यता 
 

 

Data Entry Operator (Non-Graduate)

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास

टाइपिंग स्पीड:

  • English – 35 w.p.m.
  • Hindi – 30 w.p.m.
  • कंप्यूटर एप्लिकेशन (MS-Office, Internet आदि) में दक्षता।
  • अंग्रेजी और हिंदी दोनों में अच्छे संचार कौशल।

Multi-Tasking Staff (MTS)

मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं (Matriculation) पास।

NITCON DEO & MTS Recruitment 2025-Selection Process

जो भी छात्र-छात्राएं इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं | तूने हम बता देना चाहते हैं इस भारती का चयन प्रक्रिया कैसे होगा ताकि जब भी आप इस बहाली में अगला चरण जाएं तो आपको चेन प्रक्रिया के बारे में पहले से ही मालूम है-

  1. ऑनलाइन आवेदन की स्क्रीनिंग
  2. Skill / Typing Test (DEO के लिए)
  3. MCQ-based Written Test (DEO और MTS दोनों के लिए)
  4. फाइनल मेरिट लिस्ट प्रदर्शन के आधार पर तैयार होगी।

Read Also – Bombay High Court Stenographer Vacancy 2025: Notification Out For 12 Post, Eligibility, Exam Pattern & Selection Process

NITCON DEO & MTS Recruitment 2025-Skill Test / Exam Pattern

आप सभी आवेदन को पूरे विस्तार पूर्वक हम बता देना चाहते हैं अगर आप भी इस बहाली के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसका क्या एग्जाम पैटर्न होने वाला है और साथ ही साथ इसकी स्पीड टेस्ट क्या-क्या होने वाला है इसके बारे में जानकारी समझे अलग-अलग पद के अनुसार-

For Data Entry Operator (DEO)

टेस्ट प्रकार अवधि विषय विवरण
Typing Test (English) 5 मिनट English 35 WPM
Typing Test (Hindi) 5 मिनट Hindi 30 WPM
MCQ Test 20 मिनट English & Computer 20 प्रश्न

For Multi-Tasking Staff (MTS)

टेस्ट प्रकार अवधि विषय प्रश्न
MCQ Test 20 मिनट GK, English, General Ability 20 प्रश्न

Read Also Bihar Panchayat Sachiv Vacancy 2025: बिहार पंचायती राज विभाग में पंचायत सचिव के 3,532 पदों पर बंपर भर्ती – आवेदन प्रक्रिया शुरू

How To Apply Online In NITCON DEO & MTS Recruitment 2025?

प्रत्येक युवा और उम्मीदवारों को जो लोग इस बहाली के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जैसे कि आपको पता है इस बहाली का आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से रखा गया है-

Step 1 – Register As New Applicants And Get Login Details-

  • NITCON DEO & MTS Recruitment 2025 आप सभी आवेदन को बता देना चाहते हैं अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप सभी को इसके Official Apply Page पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा-

NITCON DEO & MTS Recruitment 2025

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा New Registration KA 
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा-

NITCON DEO & MTS Recruitment 2025

  • अब आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूरे ध्यानपूर्वक भर देना है-
  • मांगे जाने वाली सभी जानकारी को उसके बाद अंत में सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक करना है लॉगिन डिटेल्स मिल जाएगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा आदि-

Step 2 – Login & Apply Online In NITCON DEO & MTS Recruitment 2025

  • पोर्टल पर सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद आपको  NITCON DEO & MTS Recruitment 2025 इस बहाली के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको पोर्टल पर लॉगिन करना है-
  • पोर्टल पर लोगिन करने के बाद आपके सामने इसका ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना है-
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना है-
  • सभी जानकारी भर देंगे उसके बाद आवेदन शुल्क अपने कैटिगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करना है-
  • सभी जानकारी भर देने के बाद आपको एक बार हर एक जानकारी मिल लीजिएगा उसके बाद सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक कर देना है-

सारांश

यदि आप 10वीं या 12वीं पास हैं और कंप्यूटर या मल्टी-टास्किंग कार्यों में रुचि रखते हैं, तो NITCON DEO & MTS Recruitment 2025 आपके लिए बेहतरीन अवसर है।
सरकारी क्षेत्र में काम करने का सपना अब सच हो सकता है, बस 06 नवंबर 2025 से पहले आवेदन करें।

Important Link 

Apply Online Click Here
Download Full Notification Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *