NHPC Non-Executive Recruitment 2025: 248 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, परीक्षा पैटर्न और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

NHPC Non-Executive Recruitment 2025

NHPC Non-Executive Recruitment 2025 भारत सरकार के उपक्रम National Hydroelectric Power Corporation (NHPC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नई भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के तहत NHPC Non-Executive Recruitment 2025 के लिए कुल 248 पदोंबहाली की जाएगी। इसमें तमाम अलग अअलग प्रकार के पद सामिल है जैसे – जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, E&C), असिस्टेंट राजभाषा ऑफिसर, सीनियर अकाउंटेंट, सुपरवाइजर (IT) और हिंदी ट्रांसलेटर जैसे महत्वपूर्ण पद हैं। तो अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले है तो इस आर्टिकल में इस भर्ती के बारे में पुरी जानकारी बतायेंगे 

अगर आप भी इंजीनियरिंग, अकाउंट्स, भाषा या आईटी क्षेत्र से हैं और एक प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार मौका हो सकता है। इस NHPC Non-Executive Recruitment 2025 आर्टिकल में हम विस्तार से इस भर्ती की पूरी जानकारी देंगे – जैसे पात्रता मानदंड, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, फीस, चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आप सभी को महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप इसके बारे में सभी जानकारी समझ सके और इस योजना के लिए आवेदन कर सके

Table of Contents

NHPC Non-Executive Recruitment 2025-Overview

विवरण जानकारी
भर्ती का नाम NHPC Non-Executive Recruitment 2025
संगठन National Hydroelectric Power Corporation (NHPC)
पद का नाम Non-Executive (JE, ARO, Sr. Accountant, Supervisor IT, Hindi Translator)
कुल पद 248
विज्ञापन संख्या NH/Rectt./04/2025
आवेदन प्रारंभ 2 सितंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर 2025
परीक्षा तिथि जल्द घोषित होगी
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट nhpcindia.com

248 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, परीक्षा पैटर्न और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-NHPC Non-Executive Recruitment 2025 ?

आप सभी स्टूडेंट को बताते हुए हमें बेहद ही खुशी हो रही है एक भारतीय ने गाली गई है NHPC के अंतर्गत NHPC Non-Executive Recruitment 2025 जिसके तहत 248 पदों पर भर्ती की जाएगी तो आप सभी को हमारे इस आर्टिकल में हार्दिक स्वागत है | जिससे कि आप सभी को बता देना चाहते हैं अगर आप इस भारती का इंतजार कई दिनों से कर रहे थे तो आप सभी का इंतजार की घड़ी खत्म हुई क्योंकि भारती को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमें अलग-अलग प्रकार के वेरियस पोस्ट शामिल है-जिसकी पूरी जानकारी हम आपको बताएंगे

दूसरी तरफ हम आप सभी को जानकारी के लिए बता दें NHPC Non-Executive Recruitment 2025 इस भारती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है 30 आर्टिकल में हम आपको इस भर्ती से जोड़ी योगिता आयु सीमा आवेदन प्रक्रिया परीक्षा पैटर्न इत्यादि अन्य जानकारी भी बताएंगे और साथ-साथ आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से रखा गया है तो आवेदन करने का भी जानकारी बताएंगे|

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में आप सभी के सुविधा के लिए हमने महत्वपूर्ण लिंक दिया है जिसके मदद से आप इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी समझ पाएंगे |

Also Read…

RPSC School Lecturer Vacancy 2025 : Apply Online For 500 Post Agriculture Lecturer Post- Eligibility, Fee & Last Dat

BPSC AEDO Vacancy 2025 : Bihar Assistant Education Development Officer 935 Post, Eligibility, Age Limit, Fees & Last Date

SCI Court Master Vacancy 2025: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में कोर्ट मास्टर में 30 पदों पे भर्ती, जानें पूरी जानकारी

PC Non-Executive Notification 2025

NHPC ने 28 अगस्त 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन संख्या NH/Rectt./04/2025 के तहत इस भर्ती की अधिसूचना जारी की। इसके तहत 2 सितंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 1 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

NHPC भारत सरकार की प्रमुख पनबिजली (Hydropower) कंपनी है और इसका नाम देश के सबसे बड़े ऊर्जा उपक्रमों में गिना जाता है। इस वजह से इस भर्ती को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

NHPC Non-Executive Recruitment 2025-Important Dates

Events Important Dates
अधिसूचना जारी होने की तिथि 28 अगस्त 2025
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ 2 सितंबर 2025 (सुबह 10:00 बजे)
आवेदन की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर 2025 (शाम 5:00 बजे)
परीक्षा तिथि जल्द घोषित होगी
एडमिट कार्ड जारी परीक्षा से पहले
परिणाम जारी परीक्षा के बाद

NHPC Non-Executive Vacancy Details

NHPC ने इस भर्ती में कुल 248 पदों की घोषणा की है। इन पदों का वितरण कुछ इस प्रकार है:

पद का नाम रिक्तियां
Assistant Rajbhasha Officer (E01) 11
Junior Engineer (Civil) 109
Junior Engineer (Electrical) 46
Junior Engineer (Mechanical) 49
Junior Engineer (E&C) 17
Supervisor (IT) 1
Sr. Accountant 10
Hindi Translator 5
कुल पद 248

NHPC Non-Executive Recruitment 2025 –Application Fee

जो भी आवेदक इस बहाली के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले यह जान लीजिए कि इसका आवेदन शुल्क कितना लगने वाला है | ताकि आप बिना किसी परेशानी के आप इस बहाली के लिए आवेदन कर सकें-

श्रेणी आवेदन शुल्क
General / OBC / EWS ₹600 + टैक्स (कुल ₹708)
SC / ST / PwBD / Ex-Servicemen / Female कोई शुल्क नहीं
भुगतान का तरीका केवल ऑनलाइन (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI)

ध्यान दें: एक बार भरा गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।

Eligibility Criteria for NHPC Non-Executive Recruitment 2025 ?

जो भी आवेदक इस बहाली का इंतजार कई दिनों से कर रहे थे तो फाइनली इस बाली को लेकर तो आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है लेकिन किस पद के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इसके बारे में आप जान लीजिए और सांसद अनुभव की भी जानकारी होना चाहिए क्योंकि बताया गया है-

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

पद योग्यता अनुभव
Assistant Rajbhasha Officer हिंदी/अंग्रेजी में मास्टर डिग्री (दूसरा विषय वैकल्पिक) 3 वर्ष
Junior Engineer (Civil) सिविल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा (Gen/OBC/EWS – 60%, SC/ST/PwBD – 50%)
Junior Engineer (Electrical) इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा
Junior Engineer (Mechanical) मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा
Junior Engineer (E&C) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा
Supervisor (IT) BCA/B.Sc (IT) / 3 वर्षीय डिप्लोमा (CS/IT) / DOEACC ‘A’ लेवल
Sr. Accountant इंटर CA या इंटर CMA पास
Hindi Translator हिंदी/अंग्रेजी में मास्टर डिग्री 1 वर्ष

NHPC Non-Executive Recruitment 2025-Age Limit

आप सभी आवेदक को बता देना चाहते हैं कि अगर आप भी NHPC Non-Executive Recruitment 2025 इस बहाली के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी उम्र सीमा कितना होनी चाहिए उम्र सीमा के बारे में समझ लीजिए अपने-अपने श्रेणी के अनुसार-

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 30 वर्ष (1 अक्टूबर 2025 तक)

आयु में छूट (Relaxation):

  • OBC (Non-Creamy Layer): 3 वर्ष
  • SC/ST: 5 वर्ष
  • PwBD (Gen.): 10 वर्ष
  • PwBD (OBC): 13 वर्ष
  • PwBD (SC/ST): 15 वर्ष

NHPC Non-Executive Selection Process 2025

सभी बहाली की चेन प्रक्रिया अलग-अलग तरीके से होती है अगर आप भी इस NHPC Non-Executive Recruitment 2025  बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले समझा दीजिए कि इसका चयन प्रक्रिया कैसे होगा-

C Non-Executive Recruitment 2025 की चयन प्रक्रिया में दो चरण होंगे:

  1. Computer Based Test (CBT) – पूरे भारत में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित होगा।
  2. Document Verification – CBT में पास होने वालों के दस्तावेज़ों की जांच होगी।

NHPC Non-Executive Recruitment 2025-Exam Pattern ?

अलग-अलग भारती का अलग-अलग एग्जाम पैटर्न होता है इस तरीके से ई बहाली का एग्जाम पैटर्न है जो कि कैसे हैं इसके बारे में जानकारी समझे अगर आप इस बहाली के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जो कि निम्न प्रकार के पद के लिए अलग-अलग तरीका से एग्जाम पैटर्न होने जा रहा है जो कि आपको जानना चाहिए-

Junior Engineer, Supervisor (IT), Sr. Accountant

भाग विषय प्रश्न अंक समय
I Concerned Discipline 140 140 3 घंटे
II General Awareness 30 30
III Reasoning 30 30
कुल 200 200 3 घंटे

Assistant Rajbhasha Officer और Hindi Translator

भाग विषय प्रश्न अंक समय
I Concerned Discipline (MCQ) 40 40 3 घंटे
Concerned Discipline (Descriptive) 10 100
II General Awareness 30 30
III Reasoning 30 30
कुल 110 200 3 घंटे

न्यूनतम अंक:

  • Gen/OBC/EWS – 40%
  • SC/ST/PwBD – 35%

NHPC Non-Executive Recruitment 2025 –Documents Required ?

आप सभी आवेदक को बता देना चाहते हैं कि जो भी कैंडिडेट इस बहाली के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उनके पास कौन-कौन सा दस्तावेज होना चाहिए जो एक बार आप जरूर देख ले-

  • 10वीं प्रमाणपत्र (जन्म तिथि हेतु)
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र और मार्कशीट
  • जाति प्रमाणपत्र (आरक्षित वर्ग हेतु)
  • PwBD प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • अनुभव प्रमाणपत्र (ARO और Translator के लिए)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • पहचान पत्र (आधार/वोटर आईडी/पासपोर्ट)

महत्वपूर्ण सूचना :- अधिक जानकारी अगर जानना चाहते हैं डॉक्यूमेंट के बारे में तो एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ ले |

How to Apply Online for NHPC Non-Executive Recruitment 2025?

हमने बताते हुए बेहद ही खुशी हो रही है NHPC Non-Executive Recruitment 2025 इस भर्ती के लिए जो भी आवेदक आवेदन करना चाहते हैं तूने कुछ ऑनलाइन स्टैंप को फॉलो करना होगा जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से बताएंगे-

  • NHPC Non-Executive Recruitment 2025 आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप सभी आवेदन को इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं-

NHPC Non-Executive Recruitment 2025

  • अधिकारी वेबसाइट का होम पेज पर जाने के बाद आपको Careers’ सेक्शन वाले हिस्से में ‘वर्तमान अधिसूचना’ के लिंक पर क्लिक करें। यह विज्ञापन संख्या NH/Rectt./04/2025 नाम से होगा-
  • क्लिक करने के बाद आपका नोटिफिकेशन के सामने pply Now’ की ऑप्शन दिखेगी उस पर क्लिक करें। फिर एक pop-up दिखेगा, Continue पर क्लिक करें-

NHPC Non-Executive Recruitment 2025

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने का नया पेज खुलेगा To Register’ के सामने क्लिक करना होगा, अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड मिलेगा। अगर आपने पहले ही रजिस्टर किया है तो ‘Login’ पर क्लिक करें-
  • जो भी आपको रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर आईडी पासवर्ड मिला है उसे आपके लॉगिन कर लेना है-
  • लोगिन करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा-

NHPC Non-Executive Recruitment 2025

 

  • अब आपको इस एप्लीकेशन में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है-
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है-
  • मांगे जानेमन सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देने के बाद एक बार सभी जानकारी मिलान कर लीजिएगा उसके बाद आखिरी में आकर आवेदनशील का ऑनलाइन भुगतान करके सबमिट करना आपको क्लिक कर देना है-
  • क्लिक कर देंगे तो आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा उसके बाद आपको एप्लीकेशन स्लिप मिलेगा जिसे आपको संभाल कर अपने पास रख लेना है-

उपरोक्त यह सभी स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से इस NHPC Non-Executive Recruitment 2025 बहाली के लिए आवेदन कर पाएंगे और इसका लाभ प्राप्त कर पाएंगे |

सारांश

इस आर्टिकल में हमने आपके पूरे विस्तार से न केवल NHPC Non-Executive Recruitment 2025 के ही बारे में बताया बल्कि हमने आपको इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी बतानी है कि क्या आवेदन शुल्क लगेगा चेन प्रक्रिया कैसे होगा एग्जाम पैटर्न क्या है ताकि आप इस भर्ती के बारे में सभी जानकारी समाधि और इसके लिए आवेदन कर सके |

NHPC Non-Executive Recruitment 2025 युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। खासकर इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर और अकाउंट्स, आईटी तथा भाषा क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए यह नौकरी बेहद प्रतिष्ठित और स्थायी करियर का विकल्प है। इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह ऑनलाइन होगी और चयन प्रक्रिया भी पारदर्शी है।

अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो अंतिम तिथि (1 अक्टूबर 2025) से पहले ही आवेदन पूरा करें और अपने सपनों की सरकारी नौकरी की ओर कदम बढ़ाएं।

Important Link 

Full Notification  Click Here
Direct Link Apply  Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *