Military College of EME Recruitment 2025: 10वीं / 12वीं पास के लिए LDC / स्टेनोग्राफर / बार्बर / ड्राईवर / MTS के पदों पे नई भर्ती, जानें पूरी जानकारी

Military College of EME Recruitment 2025

Military College of EME Recruitment 2025 : नमस्ते कैसे है आप सभी अगर आप 10वीं या 12वीं पास हैं और भारतीय सेना के अंतर्गत किसी सरकारी विभाग में नौकरी करने का सपना देखते हैं, तो आप सभी के लिए एक सुनहरा अवसर आया है। मिलिट्री कॉलेज ऑफ ईएमई (Military College of EME) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसकी सभी जानकारी इस आर्टिकल में बताने वाले है | इस भर्ती का नाम है Military College of EME Recruitment 2025, जिसके तहत कुल 49 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

इस लेख में हम आपको इस भर्ती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी विस्तार से देंगे — जैसे कि पात्रता, आयु सीमा, वेतनमान, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियाँ आदि।

इस आर्टिकल का अंतिम चरण में हम आपको क्विक लिंक प्रदान करेंगे, ताकि आप आसानी से इसके बारे में सभी जानकारी समझ सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें

Military College of EME Recruitment 2025-Highlights

विवरण जानकारी
भर्ती का नाम Military College of EME Recruitment 2025
संगठन का नाम Military College of EME (MCEME)
नौकरी का प्रकार सरकारी नौकरी (Group C Posts)
कुल पदों की संख्या 49 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन (Offline Mode)
पात्रता 10वीं / 12वीं / ग्रेजुएट
आवेदन शुरू होने की तिथि 25 अक्टूबर 2025
अंतिम तिथि नोटिफिकेशन जारी होने के 21 दिन के भीतर
नॉर्थ ईस्ट के लिए अंतिम तिथि नोटिफिकेशन जारी होने के 28 दिन के भीतर
आधिकारिक वेबसाइट https://www.indianarmy.nic.in

मिलिट्री कॉलेज में 10वीं पास हेतु LDC / स्टेनोग्राफर / बार्बर / ड्राईवर / MTS की नई भर्ती, जाने क्या है पूरी भर्ती-जाने सभी जानकरी ?

हमारे इस आर्टिकल में आप सभी आवेदक का हार्दिक स्वागत है और अभिनंदन भी है | आप सभी को बता देना चाहते हैं कि मिलिट्री कॉलेज ऑफ ईएमई (Military College of EME) ने विभिन्न पदों पर भर्ती  निकाली गई है | अगर आप भी इन सभी  पद पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं | तो उनके लिए भर्ती नोटिफिेकेशन जारी कर दिया गया है | जिसकी पूरी जानकारी हम आप सभी को इस Military College of EME Recruitment 2025 आर्टिकल के मदद से पूरे विस्तार से बताएंगे जिसके लिए आप सभी को इस आर्टिकल को पूरे ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा

दूसरी तरफ हम आप सभी को बता देना चाहते हैं किMilitary College of EME Recruitment 2025 मैं अगर अभी इस बात के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन रखा गया है जो आपको आवेदन करना होगा इसकी भी जानकारी हम आपको स्टेप बाय स्टेप स्टार्ट करने बताएंगे |

इस आर्टिकल के चरण में हम आप सभी को क्विक लिंक प्रदान करेंगे, ताकि आप आसानी से इसके बारे में और भी जानकारी समझ सके

Military College of EME Recruitment 2025

Read Also – Bihar Police CID Vacancy 2025: बिहार पुलिस के अपराध अनुसंधान विभाग में निकली 189 पदों पर नई भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Military College of EME Recruitment 2025-Important Dates

Events Important Date
आवेदन शुरू 25 अक्टूबर 2025
अंतिम तिथि (सामान्य क्षेत्र) नोटिफिकेशन के 21 दिन बाद
अंतिम तिथि (उत्तर-पूर्व क्षेत्र) नोटिफिकेशन के 28 दिन बाद

Military College of EME Recruitment 2025-Post Wise Vacancy Details

मिलिट्री कॉलेज ऑफ ईएमई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 49 पदों पर भर्ती की जाएगी। नीचे सभी पदों का विवरण दिया गया है

पद का नाम रिक्तियां (Vacancies)
Lower Division Clerk (LDC) 05
Stenographer Grade-II 02
Laboratory Assistant 03
Civilian Motor Driver (OG) 01
Bookmaker / Equipment Repairer 02
Barber 01
Multi-Tasking Staff (MTS) 25
Tradesman Mate 10
कुल पद 49

Military College of EME Recruitment 2025-Salary Structure

जो भी आवेदक इस बहाली के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन सभी को बता देना चाहते हैं कि इसका सैलरी कितना मिलेगा अगर आपका इसमें जॉब लग जाता है तो तो सैलरी के बारे में अलग-अलग पदवार निर्धारित किया गया है जिसे आपको देखना चाहिए-

मिलिट्री कॉलेज ऑफ ईएमई भर्ती में वेतन पद के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है:

पद का नाम Pay Level वेतन सीमा (Salary Range)
LDC / Motor Driver Pay Level 02 ₹19,900 – ₹63,200
Stenographer / Lab Assistant Pay Level 04 ₹25,500 – ₹81,100
Bookmaker / Barber / MTS / Tradesman Pay Level 01 ₹18,000 – ₹56,900

Military College of EME Recruitment 2025-Educational Qualification

जो भी स्टूडेंट इस बहाली के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह जान लेना है कि कौन से पद के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए अगर आपके पास यह सभी योग्यता है तो आप इस बाली के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं-

प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को उसी के अनुसार आवेदन करना होगा।

पद का नाम योग्यता (Qualification)
Lower Division Clerk (LDC) 12वीं पास, अंग्रेजी में 35 WPM या हिंदी में 30 WPM की टाइपिंग स्पीड आवश्यक।
Stenographer Grade-II 12वीं पास और 80 WPM की Dictation स्किल आवश्यक।
Laboratory Assistant विज्ञान में स्नातक (B.Sc PCM) या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक।
Civilian Motor Driver (OG) 10वीं पास और Heavy Vehicle Driving License आवश्यक।
Bookmaker / Equipment Repairer 10वीं पास और संबंधित ट्रेड का अनुभव।
Multi Tasking Staff (MTS) 10वीं पास।
Tradesman Mate 10वीं पास।

Age Limit Required For Military College of EME Recruitment 2025?

पद का नाम अनिवार्य आयु सीमा
 

 

 

 

 

विभिन्न पद

अनिवार्य आयु सीमा

  • सभी आवेदको का आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए और
  • प्रत्येक आवेदक की आयु ज्यादा से ज्यादा 25 साल होनी चाहिए।

आरक्षण के अनुसार छूट:

  • SC/ST उम्मीदवारों को – 5 वर्ष की छूट
  • OBC उम्मीदवारों को – 3 वर्ष की छूट
  • PwD उम्मीदवारों को – 10 से 15 वर्ष तक की छूट
  • विभागीय उम्मीदवारों के लिए – 40 वर्ष तक (SC/ST के लिए 45 वर्ष)

Military College of EME Recruitment 2025-Selection Process ?

चयन प्रक्रिया कैसे होगा इस बहाली का जो कि आप में से काफी ज्यादा लोगों के मन में सवाल चल रहा होगा तो लिए हम आपको मुख्य बिंदुओं के माध्यम से बताते हैं कि किस तरीके से इस बहाली का चयन प्रक्रिया होता है-

Military College of EME भर्ती में चयन दो चरणों में होगा:

  • लिखित परीक्षा (Written Test) – जिसमें सामान्य ज्ञान, गणित, इंग्लिश और तकनीकी प्रश्न होंगे।
  • स्किल टेस्ट / फिजिकल टेस्ट (Skill/Practical Test) – यह पद के अनुसार होगा, जैसे टाइपिंग टेस्ट, ड्राइविंग टेस्ट आदि।

अंतिम चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

Read Also – BEL Probationary Engineer Recruitment 2025: 340 पदों पर निकली बड़ी भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, वेतन और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी

 Military College of EME Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)

आप सभी आवेदक जो इस बहाली के लिए  आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा जिसके मदद से आप आवेदन कर पाएंगे जो निम्न प्रकार से है-

  • Military College of EME Recruitment 2025 आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप सभी को ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया रखा गया है जिसको आपको एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम संवेदन करना होगा-
  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन फॉर्म लिखना होगा-
  • इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी सहित सभी प्रमाण पत्र को और ₹10 का पोस्टर स्टांप को स्वयं सत्यापित करके अटैच करना होगा-
  • अब आप सभी को सभी दस्तावेज सहित एप्लीकेशन फॉर्म को सफेद लिफाफे में सुरक्षित रखना होगा
  • अब लिफाफे के ऊपर आपको साफ-साफ अक्षरों में APPLICATION FOR THE POST OF [specific post name]” लिखना होगा औऱ-
  • अंत में आपको इस लिफाफे को केवल ordinary post के माध्यम से इस Military College of EME, Pin-900453, c/o 56 APO पते पर भर्ती विज्ञापन जारी होने के 21वें दिन और नॉर्थ ईस्ट के उम्मीदवारों को भर्ती विज्ञापन जारी होने के 28वें दिन तक भेजना होगा आदि।

तो उपरोक्त यह सभी स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से बिना किसी समस्या के आप इस बहाली के लिए आवेदन कर पाएंगे और इसका लाभ उठा पाएंगे-

 निष्कर्ष (Conclusion)

हमने इस लेख में विस्तार से बताया कि Military College of EME Recruitment 2025 के तहत किन-किन पदों पर भर्ती होगी, उनकी पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और चयन की पूरी जानकारी क्या है।
अगर आप भी 10वीं या 12वीं पास हैं और एक स्थायी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह मौका बिल्कुल न गवाएं।
समय पर आवेदन भेजें और अपनी तैयारी शुरू करें।

Important Link 

Download Official Notification  Click Here
 Official Notification Click Here
Official Website  Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *