ISRO SAC Recruitment 2025: स्पेस एप्लीकेशन सेंटर अहमदाबाद में निकली 55 पदों पर भर्ती, जानिए पूरी जानकारी

ISRO SAC Recruitment 2025

ISRO SAC Recruitment 2025: नमस्ते कैसे है आप अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और भारत के अंतरिक्ष विभाग (Department of Space) यानी ISRO में नौकरी करने का सपना देखते हैं, तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। हाल ही में Space Applications Centre (SAC), Ahmedabad, जो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अधीन कार्य करता है, ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नई भर्ती अधिसूचना जारी की है।
इस भर्ती के तहत कुल 55 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें Technician B और Pharmacist A के पद शामिल हैं। जिसकी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है |

इस लेख में हम आपको ISRO SAC Recruitment 2025 से जुड़ी हर जानकारी विस्तार से बताएंगे — जैसे पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, वेतन, आवश्यक दस्तावेज़ और महत्वपूर्ण तिथियाँ। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़ें।

इस आर्टिकल का अंतिम चरण में हम आप सभी को महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप इसके बारे में अधिक जानकारी समझ सके |

ISRO SAC Recruitment 2025-Overview

विवरण जानकारी
भर्ती का नाम ISRO SAC Technician B & Pharmacist A Recruitment 2025
संगठन का नाम Space Applications Centre (SAC), Ahmedabad (Under ISRO)
कुल पद 55 (Technician B: 54, Pharmacist A: 1)
विज्ञापन संख्या SAC:04:2025
आवेदन शुरू होने की तिथि 24 अक्टूबर 2025 (सुबह 10:00 बजे)
आवेदन की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2025 (शाम 5:00 बजे)
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा + स्किल टेस्ट
आधिकारिक वेबसाइट sac.gov.in / careers.sac.gov.in

ISRO SAC Recruitment 2025: Notification Details

अगर आप सभी भी ISRO SAC Recruitment 2025 में नौकरी करना चाहते हैं और आप भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी को इस शॉर्टकट में हार्दिक स्वागत है आप सभी को जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि  Space Applications Centre (SAC)  मैं 24 अक्टूबर 2025 को इन पदों पर भारतीय के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और उसी दिन से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दिया गया है |

नोटिफिकेशन Advt No. SAC:04:2025 के अनुसार या भारती कल 55 पदों पर होने वाली है जिसमें Technician B और Pharmacist A के पद शामिल हैं। जिसकी सभी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से बताएंगे |

इस आर्टिकल के मदद से हम आपको यह भी जानकारी देंगे कि ISRO SAC Recruitment 2025 इस भर्ती के लिए कैसे आपको आवेदन करना है क्या-क्या दस्तावेज लगेगा और कब से कब तक आप आवेदन कर पाएंगे आवेदन शुल्क लगेगा या नहीं लगेगा इसकी भी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाला है |

ISRO SAC Recruitment 2025-Important Dates

कार्यक्रम तिथि
अधिसूचना जारी होने की तिथि 24 अक्टूबर 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू 24 अक्टूबर 2025 (10:00 AM)
आवेदन की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2025 (05:00 PM)
फीस भुगतान की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2025
एडमिट कार्ड जारी परीक्षा से पहले (ईमेल द्वारा)
लिखित परीक्षा जल्द अधिसूचित होगी
स्किल टेस्ट लिखित परीक्षा के बाद
परिणाम घोषणा बाद में अधिसूचित होगी

ISRO SAC Vacancy 2025-Post Details

Technician B के तहत उपलब्ध ट्रेड्स-

पोस्ट कोड ट्रेड / फील्ड कुल रिक्तियाँ
09 Fitter 04
10 Machinist 03
11 Electronics Mechanic 15
12 Lab Assistant (Chemical Plant) 02
13 IT / ICTSM / ITESM 15
14 Electrician 08
15 Refrigeration & Air Conditioning 07
कुल 54

ध्यान दें: Technician B के कुल 54 पदों में से 5 पद Ex-Servicemen (ESM) के लिए आरक्षित हैं।

Pharmacist A -Post Details

पोस्ट कोड पद का नाम कुल पद
16 Pharmacist A 01 (OBC)

ISRO SAC Application Fee 2025

सभी उम्मीदवारों को आवेदन करते समय ₹500/- का शुल्क जमा करना होगा। यह राशि Bharatkosh Portal के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान की जा सकती है।
हालांकि, जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उपस्थित होंगे, उन्हें श्रेणी के अनुसार फीस रिफंड भी मिलेगा।

श्रेणी शुल्क विवरण
सभी उम्मीदवार (प्रारंभिक) ₹500/-
Women/SC/ST/PwBD/Ex-Servicemen पूर्ण रिफंड (यदि लिखित परीक्षा दी)
UR/EWS/OBC ₹400/- रिफंड (₹100/- कटौती के बाद)

ISRO SAC Eligibility Criteria 2025

जो भी उम्मीदवार इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले जान लीजिए कि कौन से पद के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए-

  • Technician B के लिए:

उम्मीदवार को 10वीं कक्षा (SSLC/SSC) पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में ITI/NTC/NAC सर्टिफिकेट अनिवार्य है।
नीचे ट्रेड-वार योग्यता दी गई है:

ट्रेड योग्यता
Fitter 10वीं + ITI/NTC/NAC (Fitter)
Machinist 10वीं + ITI/NTC/NAC (Machinist)
Electronics Mechanic 10वीं + ITI/NTC/NAC (Electronics Mechanic या Mechanic Radio & TV)
Lab Assistant (Chemical Plant) 10वीं + ITI/NTC/NAC (Chemical Plant)
IT/ICTSM/ITESM 10वीं + ITI/NTC/NAC (Information Technology/Communication/Electronic System Maintenance)
Electrician 10वीं + ITI/NTC/NAC (Electrician)
Refrigeration & Air Conditioning 10वीं + ITI/NTC/NAC (Refrigeration & AC Mechanic)

Pharmacist A Eligibility Criteria 2025

  • Diploma in Pharmacy (First Class) आवश्यक है।

Also Read… Bihar Police Fireman Vacancy 2025: बिहार पुलिस विभाग में 2075 पदों पर भर्ती- जाने योग्यता, चयन प्रक्रिया, उम्र से जुडी सभी जानकारी

ISRO SAC Recruitment 2025-Age Limit

आप सभी उम्मीदवारों सहित आवेदक को हम पूरे विस्तार पूर्वक बता देना चाहते हैं कि जो भी आवेदक इस बहाली के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उनकी उम्र सीमा क्या होनी चाहिए मुख्य बिंदुओं के माध्यम से समझे

इन पदों के लिए age limit 13 नवंबर 2025 के अनुसार होगी।

Criteria Age Requirement
Minimum Age 18 years
Maximum Age 35 years (for UR)
Age Relaxation:
Category Age Relaxation
SC / ST 5 years (up to 40 years)
OBC 3 years (up to 38 years)
PwBD (General) 10 years
PwBD (OBC) 13 years
PwBD (SC/ST) 15 years
Ex-Servicemen As per Govt rules
Central Govt Servants Up to 5 years
Meritorious Sportspersons Up to 5 years

ISRO SAC Selection Process 2025

सभी आवेदक को विस्तार से यह जान लेना चाहिए कि इस ISRO SAC Recruitment 2025 बहाली के लिए चयन प्रक्रिया कैसे होगा ताकि आप जिस भी पद के लिए आवेदन करें उसके बारे में आपको सभी जानकारी मालूम हो-

चयन दो चरणों में किया जाएगा — लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट

Technician B के लिए:

  • Written Test:

  • कुल 80 प्रश्न (MCQs)
  • समय: 90 मिनट
  • सही उत्तर पर +1 अंक, गलत उत्तर पर -0.33 अंक
  • Skill Test:

  • क्वालिफाइंग प्रकृति की
  • 1:5 अनुपात में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा

पासिंग मार्क्स:

श्रेणी लिखित परीक्षा (80 में से) स्किल टेस्ट (100 में से)
UR 32 अंक 50 अंक
Reserved 24 अंक 40 अंक

Pharmacist A के लिए:

  • Written Test: Pharmacy Council of India (PCI) सिलेबस पर आधारित
  • Skill Test: 100 मार्क्स (60% आवश्यक)

नोट: परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी।

Also Read…-Aadhar Supervisor Vacancy 2025 Online Apply: आ गयी 12वी पास के लिए आधार सुपरवाईजर की नई भर्ती, जाने आवेदन प्रक्रिया

ISRO SAC Salary Structure 2025

पद का नाम Pay Level बेसिक पे (प्रारंभिक)
Technician B Level 3 (₹21,700 – ₹69,100) ₹21,700/-
Pharmacist A Level 5 (₹29,200 – ₹92,300) ₹29,200/-
  • इसके अलावा चयनित उम्मीदवारों को DA, HRA, TA, Leave, Pension और अन्य भत्ते भी मिलेंगे।

ISRO SAC Recruitment 2025-Documents Required

दस्तावेज क्या-क्या लगेगा इस बहाली का लाभ लेने के लिए इसके बारे में मुख्य बिंदुओं के माध्यम से समझे ताकि अगर आपके पास यह सभी दस्तावेज है तो आप इस बार निकल आवेदन कर सकते हैं-

आवेदन करते समय निम्न दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड करें:

  • 10वीं / ITI / डिप्लोमा प्रमाणपत्र
  • जन्म तिथि प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाणपत्र (SC/ST/OBC/EWS)
  • PwBD प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • Ex-Servicemen प्रमाणपत्र
  • हाल की पासपोर्ट साइज फोटो (6 माह पुरानी नहीं)
  • हस्ताक्षर (Signature)
  • आधार कार्ड या अन्य वैध आईडी
  • बैंक विवरण (फीस रिफंड हेतु)
  • NOC (यदि सरकारी कर्मचारी हैं)

How to Apply Online for ISRO SAC Recruitment 2025?

अगर आप भी इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी को बता दें आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रखा गया है जो कि आपको ईद इस सभी स्टेप को फॉलो करके आप आवेदन कर सकते हैं-

  • ISRO SAC Recruitment 2025 आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप सभी को  SAC की आधिकारिक वेबसाइट sac.gov.in पर आना होगा-

ISRO SAC Recruitment 2025

  • होम पेज पर आने के बाद आपको navbar में ‘Careers’ की ऑप्शन दिखेगी, उस पर क्लिक करें-
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको सबसे नीचे ही ADVT NO. SAC:04:2025 dated 24.10.2025 [Recruitment to the posts of Technician ‘B’ & Pharmacist ‘A’]’ की ऑप्शन दिखेगी, उस पर क्लिक करें-

ISRO SAC Recruitment 2025

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया वेबसाइट ओपन होगा अब आपको इस पेज पर आने के बाद आपको राइट साइड में Login’ के नीचे ‘Register’ का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। अगर पहले से रजिस्टर हैं तो ‘Login’ कर सकते हैं-
  • रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म देखने को मिल जाएगा जिसमें आपको अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी इत्यादि से जुड़ी हर एक जानकारी को भरना है और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा कर लेना है

ISRO SAC Recruitment 2025

  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको Registration Number और Password मिल जाएगा-
  • अब Login पेज पर आ करके Email और Password से लॉगिन करें।

ISRO SAC Recruitment 2025

  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, personal details आदि को ध्यानपूर्वक भरें-
  • अपना फोटो हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करके फोटो रीसेंट हो सेल्फी नहीं प्लेन बैकग्राउंड कलर पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना है-
  • जो भी आपकी क्रांतिकारी होगी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान कर लेना है-
  • सभी जानकारी मिलान कर लेने के बाद एक बार उसके बाद फाइनल सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक कर देना है-

निष्कर्ष

ISRO SAC Recruitment 2025 उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और भारत के अंतरिक्ष मिशनों में योगदान देना चाहते हैं।
55 रिक्तियों पर निकली यह भर्ती न केवल स्थायी सरकारी नौकरी का मौका देती है, बल्कि यह देश की सबसे प्रतिष्ठित संस्थाओं में काम करने का गौरव भी प्रदान करती है।

Important Link 

 Direct Link Online Apply Click Here
 Official Notification Click Here
Official Website  Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *