Bihar Beej Anudan Rabi 2025-26 Online Apply: बिहार रबी फसल बीज अनुदान आवेदन शुरू-जाने कौन-कौन बीज पे मिलेगा अनुदान और आवेदन प्रक्रिया

Bihar Beej Anudan Rabi 2025-26 Online Apply

Bihar Beej Anudan Rabi 2025-26 Online Apply: आप सभी बिहार राज्य के किसान भाई-बहन को बात देना चाहते है | जैसे की आपको पहले से पता ही है की बिहार मे एक योजना चलाया जाता है, जिसमे बिहार के सभी किसान भाई-बहन को कम पैसों मे रबी फसल के लिए बीज दिया जाता है | जो की बिहार सरकार द्वारा रबी 2025-26 फसलों के लिए बीज अनुदान योजना शुरू कर दी गई है। अब किसान गेहूं, मटर, मसूर, स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न जैसी फसलों के बीज पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। जानें आवेदन की प्रक्रिया, सब्सिडी दर, अधिकतम सीमा और जरूरी दस्तावेज के बारे मे सभी जानकारी देंगे |

बिहार के किसानों के लिए कृषि विभाग की ओर से एक बड़ी सौगात दी गई है। रबी 2025-26 मौसम के तहत विभिन्न फसलों के बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यदि आप बिहार राज्य के किसान हैं और रबी फसलों के बीज पर अनुदान चाहते हैं, तो अब आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसकी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल मे बताने वाले है |

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आप सभी को क्विक लिंक्स प्रदान करेंगे ताकि आप इसके बारे में और भी जानकारी समझ सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें

Bihar Beej Anudan Rabi 2025-26 Online Apply-Overview

योजना का नाम बिहार बीज अनुदान रबी 2025-26
विभाग बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड
लेख का प्रकार सरकारी योजना (Sarkari Yojana)
लाभार्थी बिहार के सभी किसान
आवेदन माध्यम ऑनलाइन
आवेदन की स्थिति चालू
अंतिम तिथि जल्द अपडेट होगा
आधिकारिक वेबसाइट https://brbn.bihar.gov.in

बिहार सरकार रबी फसल बीज अनुदान योजना 2025 आवेदन शुरू-जाने कितना मिलेगा अनुदान और घर तक आएगा बीज-सभी जानकारी ?

आप सभी बिहार राज्य के किसान भाई-बहन को हमारे इस आर्टिकल में हार्दिक स्वागत और है जो बिहार राज्य के हैं | और चाहते हैं रबी फसल का खेती करने के लिए काम दामों मे बीज लेना तो आपके लिए बहुत बड़ी अपडेट है यानि की बात करे तो | Bihar Beej Anudan Rabi 2025-26 Online Apply फसलों के लिए बीज अनुदान योजना शुरू कर दी गई है | इस योजना के अंतर्गत बहुत ही बढ़िया सब्सिडी सरकार दे रही है | तो आप सभी को इस आर्टिकल के मद्दत से इस Bihar Beej Anudan Rabi 2025-26 Online Apply योजना के बारे में बतायेंगे | तो आप से अनुरोध है की आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे |

दूसरी तरफ हम आप सभी को जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं अगर आप भी Bihar Beej Anudan Rabi 2025-26 Online Applyइस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का सोच रहे हैं तो आप सभी को बता दे इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन प्रक्रिया से गुजरना होगा जिसके मदद से आप इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे और इसका लाभ प्राप्त कर पाएंगे|

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में आपकी सुविधा के लिए हमने इंपोर्टेड लिंक दिया है जिसका सहारा आप ले सकते हैं और इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं

Bihar Beej Anudan Rabi 2025-26 Online Apply-किन-किन फसलों पर मिलेगी सब्सिडी?

रबी 2025-26 मौसम में बिहार सरकार किसानों को निम्नलिखित फसलों के बीज पर अनुदान दे रही है —

  • गेहूं (Wheat)
  • मटर (Hara Matar)
  • मसूर (Masoor)
  • स्वीट कॉर्न (Sweet Corn)
  • बेबी कॉर्न (Baby Corn)

इन सभी फसलों की बीज खरीद पर किसानों को निर्धारित दर के अनुसार सब्सिडी प्राप्त होगी, जिसकी अधिकतम सीमा भी तय की गई है।

Bihar Beej Anudan Rabi 2025-26 – अनुदान दर, सब्सिडी और अधिकतम सीमा

आप सभी को बताते हुए हमें बेहद ही खुशी हो रही है अगर आप भी बिहार बीज अनुदान रवि फसल 2025 के लिए आवेदन करने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले आप जान लीजिए कि कौन से बच के लिए कितना अनुदान मिलेगा क्या सब्सिडी होगा अधिकतम कितना उसका मूल्य निर्धारण किया गया है ताकि आप अपने अनुसार बी के लिए आवेदन कर सके-

फसल बीज प्रकार दर (₹/किग्रा) अनुदान (₹/किग्रा) अधिकतम सीमा (किग्रा)
हरा मटर CS 172 136 64
मटर (दलहन) CS 118 91.6 80
गेहूं (FS) FS 45 36 20
गेहूं (CS) CS 45 20 200
मसूर CS 133.5 106.8 80
स्वीट कॉर्न HB 2890 2167.5 3
बेबी कॉर्न HB 1045 750 10

Bihar Beej Anudan Rabi 2025-26 Online Apply-आवेदन करने के लिए आवश्यक पात्रता एवं दस्तावेज

बिहार के सभी किसान भाई-बहन को हम बता देना चाहते हैं अगर आप भी बिहार रवि फसल बी एंड 202526 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए क्या-क्या दस्तावेज की जरूरत होगी मुख्य बिंदुओं के माध्यम से समझे-

  • आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी किसान होना चाहिए।
  • किसान पंजीकरण संख्या (Kisan Registration Number) अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड, बैंक पासबुक, भूमि का दस्तावेज और मोबाइल नंबर आवश्यक है।
  • आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट https://brbn.bihar.gov.in पर ही किया जा सकेगा।

Step By Step Bihar Beej Anudan Rabi 2025-26 Online Apply?

आप सभी बिहार राज्य के किसान भाई-बहन को हम पूरे विस्तार पूर्वक बता देना चाहते हैं अगर आप भी बिहार बीज अनुदान रवि फसल 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रखा गया है इस स्टेप को आप फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं-

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप सभी किसान भाई-बहन को बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आना है

Bihar Beej Anudan Rabi 2025-26 Online Apply

  •  ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपके ऊपर के तरफ ही बीज आवेदन का एक विकल्प मिलेगा उसे पर आपको क्लिक कर देना है
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना किसान पंजीकरण संख्या डालना है-

Bihar Beej Anudan Rabi 2025-26 Online Apply

  • डालने के बाद जैसे ही सच के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपका किसान पंजीकरण से जुड़ी सभी जानकारी देखने को मिल जाएगा-

Bihar Beej Anudan Rabi 2025-26 Online Apply

  • ठीक नीचे ही जैसे आप स्क्रॉल डाउन करेंगे तो आपको कौन-कौन से बीच पर कितना अनुदान मिल रहा है कितना उसे बीच का मूल्य निर्धारण किया गया उसका सारा डिटेल्स आपको देखने को मिल जाएगा-
  • अब आप इस के अनुसार आपको जो भी बी लेना है उसके बगल में देखेंगे तो एक अप्लाई का ऑप्शन मिलेगा उसे पर आपको क्लिक करके मांगे जाने वाली सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर देना है-
  • सभी जानकारी भर देने के बाद अगर आपको आपका बी अगर घर तक चाहिए तो उसमें आपको एक ऑप्शन मिलेगा होम डिलीवरी का उसे पर चयन कर लेना है-
  • अगर आप होम डिलीवरी बी मांगते हैं तो उसका अलग से चार्ज लगेगा जो कि आपकी डिस्प्ले पर बता दिया जाएगा कि कितना चार्ज होम डिलीवरी का लग रहा है जो की प्रति किलो के हिसाब से मूल्य निर्धारण किया जाता है-

Bihar Beej Anudan Rabi 2025-26 Online Apply

  • उसके बाद सबमिट का ऑप्शन में क्लिक कर देंगे तो आप बीज अनुदान के लिए आवेदन कर पाएंगे-

निष्कर्ष

बिहार सरकार की यह योजना राज्य के किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। इससे किसानों को कम लागत में गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध होगा और कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी। तो इस आर्टिकल के मदद से हमने आपके पूरे विस्तार से न केवल  Bihar Beej Anudan Rabi 2025-26 Online Apply  के बारे में बताया बल्कि हम आपको इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी बता दिए कि किस तरीके से आप इस योजना का लाभ उठा सकेंगे-आप भी जल्द से जल्द Bihar Beej Anudan Rabi 2025-26 Online Apply करें और सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का लाभ उठाएं।

Important Link 

Notice  Click Here 
Online Apply Link 
 Scheme Details Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *