RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025 : 1763 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025

RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025: रेलवे भर्ती सेल (RRC), उत्तर मध्य रेलवे (NCR) ने युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। यदि आप भी रेलवे में अपना करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025 आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। इस भर्ती के तहत कुल 1763 पदों पर एक्ट अपरेंटिस के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 17 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तो इस भर्ती से जुडी सभी जानकारी इस आर्टिकल में बतायेंगे |

आप सभी आवेदक को इस लेख में इस RRC NCR Act Apprentice Vacancy 2025 से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं – जैसे कि पात्रता मानदंड, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका और डायरेक्ट लिंक।

और आप बढ़िया से बढ़िया जानकारी इकट्ठा कर सके इसके लिए हमने इस आर्टिकल के अंतिम चरण में आप सभी के सुविधा के लिए हमने महत्वपूर्ण लिंक दिया है जिसका सहारा लेकर आप आधिकारिक नोटिफिकेशन और अप्लाई भी कर सकते हैं |

RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025-Overview

आर्टिकल का नाम RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025
भर्ती करने वाला संगठन रेलवे भर्ती सेल (RRC) / उत्तर मध्य रेलवे (NCR)
पद का नाम एक्ट अपरेंटिस
कुल रिक्तियां 1,763
अधिसूचना संख्या RRC/NCR/Act. Apprentice 01/2025
आवेदन प्रक्रिया शुरू 18 सितंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
श्रेणी नवीनतम सरकारी नौकरी
आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org

RRC NCR ने 10 से लेकर 12वीं और ITI पास सभी के लिए अपरेंटिस के 1763 रिक्त पदों पर निकाली नई भर्ती, ऐसे होगा ऑनलाइन आवेदन ?

रेलवे भर्ती सेल, उत्तर मध्य रेलवे (RRC NCR) द्वारा आप सभी आवेदक के लिए अधिकारिक अधिसूचना संख्या आरआरसी/एनसीआर/एक्ट अपरेंटिस 01/2025 के तहत विभिन्न विभागों जैसे मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि में अपरेंटिस के कुल 1763 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है. जो की यह यह भर्ती 10वीं 12वीं पास और आईटीआई पास सभी उम्मीदवारों के लिए बढ़िया मौका अगर आप सभी भी यह योग्यता रखते है तो आपके लिए बढ़िया मौका है |

RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025 के ऐसे सभी इच्छुक आवेदक 18 सितंबर 2025 से लेकर 17 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन के माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. तो आपको कैसे आवेदन करना है इसकी पुरी जानकारी बतायेंगे और साथ ही साथ इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट के बारे में भी जानकारी देंगे |

भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी एवं क्विक लिंक्स इस लेख में साझा किया गया है, ताकि RRC NCR Recruitment 2025 का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकें

Read Also–

RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025-Important Dates

Events Important Dates
अधिसूचना जारी होने की तिथि 16 सितंबर 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू 18 सितंबर 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025

RRC NCR Act Apprentices Vacancy 2025-Post Details

इस भर्ती के तहत विभिन्न डिवीजनों में कुल 1763 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। सभी पदों का विवरण नीचे तालिका में दिया गया है –

डिवीजन का नाम सामान्य OBC SC ST EWS कुल पद
प्रयागराज (PRYJ) डिवीजन 287 188 105 53 70 703
झांसी (JHS) डिवीजन 202 134 76 36 49 497
मुख्यालय/प्रयागराज 13 09 05 02 03 32
वर्कशॉप झांसी 95 63 35 18 24 235
आगरा (AGC) डिवीजन 122 79 46 19 30 296
कुल 719 473 267 128 176 1763

RRC NCR Act Apprentices Eligibility Criteria & Age Limit

आप सभी आवेदक को हम बता देना चाहते हैं अगर आप भी इस RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के सो रहे हैं | तो आप सभी के लिए अच्छा मौका है इस बहाली के लिए आवेदन करने का लेकिन यह जान लीजिए की योग्यता क्या होनी चाहिए और उम्र सीमा क्या होनी चाहिए-

भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा।

शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवार को 10वीं कक्षा (मैट्रिकुलेशन) या इसके समकक्ष परीक्षा (10+2 सिस्टम) में न्यूनतम 50% अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास NCVT / SCVT द्वारा जारी आईटीआई (ITI) प्रमाणपत्र होना आवश्यक है, जो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो।

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 15 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 24 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/PwBD) को नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 16 सितंबर 2025 के आधार पर की जाएगी।

RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025-Application Fee

अगर आप भी इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का सोच रहे हैं आपके पास अच्छा सा योगिता है तो जरूर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करिए लेकिन आवेदन करने से पहले यह जान लीजिए कि इसकी योग्यता क्या होनी चाहिए और एप्लीकेशन भी आपको कितना लगेगा-

श्रेणी शुल्क
SC / ST / PwBD / ट्रांसजेंडर / महिला शून्य
अन्य सभी उम्मीदवार ₹100 /-

भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकेगा।

RRC NCR Act Apprentices 2025-Selection Process

सभी बहाली का चयन प्रक्रिया अलग-अलग तरीके से होता है तो ठीक उसी तरह अगर आप भी इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का सोच रहे हैं | तो आप सभी को जानना होगा की किस तरीके से इस बहाली के लिए चेन प्रक्रिया होता है-

RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025 में कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। चयन पूरी तरह से मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।

  • मेरिट लिस्ट 10वीं में प्राप्त अंकों और ITI ट्रेड के अंकों के आधार पर बनाई जाएगी।
  • शॉर्टलिस्ट होने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा।

How to Apply Online for RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025

आप सभी आवेदक को हम पूरे विस्तार से बता देना चाहते हैं कि अगर अभी इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कैसे आवेदन करना है इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताएंगे-

  • RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025 इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा-

RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025

  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज आपके-अब आपको WHAT’S NEW सेक्शन में जाकर Act Apprentice (01/2025) के ऑप्शन पर क्लिक करना है-
  • इसके बाद Act Apprentice (01/2025) पर क्लिक करने पर Online/E- Application का विकल्प मिलेगा, जिसपे क्लिक करना है.
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने एक पेज आयेग–

RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025

  • यहाँ से आपको New Registration के विकल्प पर क्लिक करना है-
  • और दिए गए इंस्ट्रक्शन को रीड करके I Agree करना है और Proceed ऑप्शन पर क्लिक करना है-
  • अब न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपके स्क्रीन पर खुल जायेगा- जिसे आपको ध्यान से भरना है-

RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025

  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको लॉग इन पे क्लीक करना है-
  • क्लीक करने के बाद Login Details प्राप्त कर लेना है-
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद दोबारा से उसी पोर्टल पे आना है और Applicant Login के विकल्प पर क्लिक करना है-
  • अब रजिस्ट्रेशन के समय प्राप्त Registration No. & Password दर्ज करके लॉगिन कर लेना है-
  • लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगा-
  • यहाँ से आपको एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना है और आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना है-
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरकर मांगी गई सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा, और आवेदन शुल्क का भुगतान करना है-
  • अंत में, फाइनल सबमिट कर देना है जिसके बाद एप्लीकेशन स्लिप मिल जायेगा, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं-

तो आप सभी आवेदन या प्रक्रिया अपनाकर RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025 इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे और इसका लाभ प्राप्त कर पाएंगे|

सारांश

इस आर्टिकल के मदद से हमने आपके पूरे विस्तार से ना केवल RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025 के बारे में बताया बल्कि हमने आपको पूरे बारीकी के साथ इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी बता दिए ताकि आप इसके लिए आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके-

RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025 रेलवे में करियर शुरू करने का बेहतरीन अवसर है। इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं है, बल्कि मेरिट के आधार पर सीधी भर्ती होगी। यदि आप 10वीं और ITI पास हैं और 15 से 24 साल की आयु सीमा में आते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। सुनिश्चित करें कि आप अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 से पहले आवेदन कर दें और सभी दस्तावेज सही ढंग से अपलोड करें-

Important Link 

STET 2025 Notification Click Here
New Notice ( Apply Date ka ) Click Here
Direct Apply Link  SOON
Official Website Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *