Bihar Daroga Vacancy 2025: BPSSC SI 1799 Post -Selection Process, Exam Pattern and Syllabus

Bihar Daroga Vacancy 2025

Bihar Daroga Vacancy 2025 : क्या आप भी दरोगा बनने का सपना देख रहे है बिहार राज्य में तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है बात करे तो बिहार पुलिस विभाग ने 1799 दरोगा (Sub-Inspector / SI) पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हो चूका है। यह भर्ती बिहार BPSSC – Bihar Police Subordinate Services Commission) के माध्यम से हो रही है | तो आप सभी छात्र-छात्राओं को हम इस आर्टिकल के मदद से पूरे विस्तार से इस बहाली से जुड़ी हर एक जानकारी बताएंगे ताकि आप इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके

इस आर्टिकल में Bihar Daroga Vacancy 2025 हम इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जानेंगे – जैसे की कौन आवेदन कर सकता है, उम्र सीमा क्या है, सैलरी कितनी मिलेगी, चयन प्रक्रिया कैसे होगी, विभिन्न मानदंड क्या होंगे आदि।

आप सभी को हर एक जानकारी बिना किसी परेशानी के मिल सके उसके लिए हमने इस आर्टिकल का अंतिम चरण में महत्वपूर्ण लिंक दिया है जिसका सहारा लेकर आप इस बहाली से जुड़ी सभी जानकारी समझ पाएंगे |

Bihar Daroga Vacancy 2025-Overview

Commission Name Bihar Police Sub-Ordinate Service Commission (BPSSC)
Article Name  Bihar Daroga Vacancy 2025
Post Name  Sub Inspector
Total Post 1799
Qualification
Graduation Pass
Article Type  Sub Inspector & Exam Pattern & Syllabus
Selection Process Written Exam, Physical Test, Interview
Notification No. 05/2025
Apply Date 26/09/2025
Apply End Date 26/10/2025
Apply Mode Online
Official Website bpssc.bihar.gov.in

बिहार पुलिस दरोगा भर्ती 2025- बिहार में आने वाली है 1799 पदों पे दरोगा की भर्ती जाने पूरी जानकारी जैसे- योग्यता, चयन प्रक्रिया , सैलरी , उम्र सीमा से जुडी सभी जानकारी ?

आप सभी छात्र-छात्राओं को हमारे इस आर्टिकल में हार्दिक स्वागत है | तो आप सभी को बता देना चाहते हैं कि अगर आप भी दरोगा बनना चाहते हैं बिहार में तो अब आपका इंतजार खत्म हुआ | क्योंकि इसको लेकर बहुत जल्द ही Bihar Police Subordinate Services Commission के माध्यम से आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा | हालांकि इसको लेकर पेपर कटिंग में जानकारी दे दिया गया है की 1799 पदों पर दरोगा की बहाली को लेकर सुचना जारी हो गया है | तो इस आर्टिकल के मदद से हम आप सभी को पूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे |

दूसरी तरफ हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि जैसे ही Bihar Daroga Vacancy 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाता है तो आपको आवेदन करने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा | तो आपको कैसे इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे इसकी भी जानकारी बताएंगे और साथ ही साथ इस भारती का लाभ उठाने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए चेन प्रक्रिया कैसे होता है उम्र सीमा क्या होनी चाहिए इत्यादि सभी जुड़ी जानकारी बताइए |

इस आर्टिकल का अंतिम चरण में हम आप सभी के लिए महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप इसके बारे में अधिक जानकारी समझ सके और इस योजना के लिए आवेदन कर सके |

Bihar Daroga Vacancy 2025

BPSSC SI Vacancy 2025-Educational Qualification

  1. उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Bachelor’s Degree) होनी चाहिए। किसी भी विषय में ग्रेजुएशन स्वीकार किया जाएगा।
  2. ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए आवेदन की अंतिम तिथि तक। यदि अंतिम वर्ष का छात्र है, तो कुछ मामलों में परिणाम / डिग्री जमा करना दस्तावेजीकरण चरण में मान्य होगा। (लेकिन यह विज्ञापन में स्पष्ट किया जाना चाहिए)।

Also Read–IOCL JE Recruitment 2025 : इंडियन ऑयल में जूनियर इंजीनियर बनने का सुनहरा मौका, जाने योग्यता & चयन प्रक्रिया ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

SBI Specialist Officer Vacancy 2025: Apply Online for 122 SO Vacancies-Notification PDF, Eligibility, Salary & Last Date

BPSC AEDO Vacancy 2025 : Bihar Assistant Education Development Officer 935 Post, Eligibility, Age Limit, Fees & Last Date

Bandhan Bank Recruitment 2025 : बंधन बैंक में आई 8300+ पदों पर भर्ती, जाने योग्यता & चयन प्रक्रिया इत्यादी जुडी अन्य जानकारी

DDA Recruitment 2025 : दिल्ली विकास प्राधिकरण में 1732 Group A,B & C के पदों पर बंपर भर्ती, जानें पूरी जानकारी

Bihar STET 2025 Notification Out : आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा तिथियाँ, पात्रता और पूरी जानकारी समझे

Bihar Daroga Vacancy 2025- Required Age Limit 

उम्र सीमा के लेकर आपके मन में सवाल चल रहा होगा कि कितना उम्र सीमा होना चाहिए आप सभी आवेदक का तो आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार आपका उम्र सीमा का गणना 01/08/2025 के अनुसार किया जाएगा और अधिकतम उम्र अलग-अलग वर्ग भर दिया गया देख सकते हैं

Category Minimum Age Maximum Age
General (Male) 20 Years 37 Years
General (Female) 20 Years 40 Years
OBC / EBC (Male & Female) 20 Years 40 Years
SC / ST (Male & Female) 20 Years 42 Years

Bihar Daroga Vacancy 2025-Selection Process 

आप सभी छात्र-छात्राओं को हम बता देना चाहते हैं कि अगर आप भी Bihar Daroga Vacancy 2025 इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का सोच रहे हैं और आप इंतजार बेसब्री से कर रहे थे तो फाइनली इस भारती को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा और आप भी चाहते इस वाले के लिए ऑनलाइन आवेदन करना तो सबसे पहले जान लीजिए इसका चयन प्रक्रिया कैसे होता है-

Daroga / SI पदों की चयन प्रक्रिया आमतौर पर निम्न चरणों से गुजरती है:

  1. विज्ञापन जारी करना (Notification Release): पुलिस विभाग या आयोग आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करेगा जिसमें आवेदन की तिथि, शर्तें आदि निर्दिष्ट होंगी।

  2. ऑनलाइन आवेदन (Online Application): उम्मीदवार को आयोग की वेबसाइट पर लॉगिन कर फॉर्म भरना होगा जिसमें व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा संबंधी प्रमाण पत्र अपलोड करना शामिल है।

  3. आवेदन शुल्क जमा करना (Application Fee): 100 रु लगेगा 

  4. प्रीलिम्स लिखित परीक्षा (Preliminary Written Exam): बहुविकल्पी प्रश्न पत्र (MCQ) / सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर आदि विषयों पर।

  5. मेंस परीक्षा (Main Written Exam): लिखित परीक्षा जिसमें आमतः हिंदी / General Studies / अन्य विषय शामिल होते हैं। 

  6. शारीरिक दक्षता और शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Efficiency Test – PET और Physical Standard Test – PST): इसमें दौड़-भाग, ऊँचा-उछाल (High Jump), लंबा उछाल (Long Jump), शॉटपुट आदि गतिविधियाँ होंगी; साथ ही ऊँचाई, छाती (Chest) आदि मापदंड भी होंगे

  7. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification): शिक्षा, आयु, जाति आदि के प्रमाण पत्र जमा करने होंगे।

  8. चिकित्सा परीक्षा (Medical Examination): उम्मीदवार को शारीरिक तौर पर स्वस्थ होना चाहिए; किसी भी स्थिति में मेडिकल फिटनेस की जांच होगी।

  9. फाइनल मेरिट लिस्ट (Final Merit List): मुख्यतः लिखित परीक्षा के अंकों + PET/PST क्वालीफाई + अन्य मानदंडों के आधार पर तैयार होगी।

 Bihar Police SI Sub Inspector Vacancy 2025-Physical Eligibility Details

बिहार पुलिस भर्ती 2025 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में पास होना अनिवार्य है। यह परीक्षा पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग मानकों के अनुसार होगी।

Bihar Police SI Prohibition Physical Standards (PST)

Height (ऊँचाई)

Category Male (पुरुष) Female (महिला)
General / OBC / EWS 165 cm 155 cm
SC / ST 160 cm 155 cm

Note:-

  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए Minimum Chest (सीना) आवश्यक है:
    • General / OBC / EWS: बिना फुलाए – 81 cm, फुलाकर 86 cm
    • SC / ST: बिना फुलाए – 79 cm, फुलाकर 84 cm
  • महिला उम्मीदवारों के लिए Chest Measurement लागू नहीं है।
  • Weight (वजन): महिला उम्मीदवारों का वजन 48 किलोग्राम या उससे अधिक होना चाहिए।

Bihar Police SI Recruitment 2025 Physical Efficiency Test

For Male Candidates

Activity Requirement
Running 1.6 KM in 6 min 30 sec
High Jump 4 Feet
Long Jump 12 Feet
Shot Put (गोला फेंक) 16 Pounds (16 Feet)

For Female Candidates

Activity Requirement
Running 1 KM in 6 min
High Jump 3 Feet
Long Jump 9 Feet
Shot Put (गोला फेंक) 12 Pounds (10 Feet)

Important Points for Physical Test

सभी उम्मीदवारों को Physical Test (PET) में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
जो उम्मीदवार निर्धारित मानकों को पूरा नहीं कर पाएंगे, उन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।
सभी परीक्षाओं (Running, Jumping, Shot Put) को सफलतापूर्वक पास करना आवश्यक है।

How to Apply Online-Bihar Daroga Vacancy 2025

आप सभी आवेदक को हम बता देना चाहते हैं अगर आप भी इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन स्टैंप को फॉलो करना होगा जिसके मदद से इस बहाली के लिए आवेदन कर पाएंगे-

चरण 1 – नया रजिस्ट्रैशन करें

  • Bihar Daroga Vacancy 2025 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप सभी को ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा-

Bihar Daroga Vacancy 2025:

  • होम पेज पर आने के बाद ही आपको Bihar Daroga Vacancy 2025 का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है-
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा-
  • अब यहां पर आपको REGISTRATION DIVISION  के तहत ही Step-1 : Register & Make Payment का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा-
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने दिशा निर्देश वाला पेज खुलेगा जहां पर आपको सभी दिशा निर्देश पढ़ लेना है ध्यान पूर्व और अंत में आपको स्वीकृति दे देनी है-
  • इसके बाद आपके सामने नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा-

Bihar Daroga Vacancy 2025:

  • अब आपको इस नए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना है-
  • सभी जानकारी भर देने के बाद आपको अंत में सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको लॉगिन आई.डी एंव पासवर्ड  मिल जायेगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा-

चरण 2 – पोर्टल मे लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन करें

  • पोर्टल पर सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद आपको पोर्टल पर ही  लॉगिन करना होगा
  • पोर्टल पर लोगिन करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म फुल कराया जाएगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक बना है-
  • सभी जानकारी को ध्यानपूर्वा भर देने के बाद मांगे जाने वाले सभी दस्तावेज को अपलोड करना है-
  • सभी दस्तावेज को अपलोड कर देने के बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर देना है-
  • उसके बाद अंत में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका आवेदन रसीद मिलेगा जिससे आपको प्रिंट आउट कर लेना है-

उपरोक्त यह सभी स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से Bihar Daroga Vacancy 2025 इस बहाली के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे और इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे |

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के मदद से हमने आप सभी को पूरे विस्तार से न केवल Bihar Daroga Vacancy 2025 के बारे में बताया बल्कि हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी बता दिए ताकि आप कैसे इस बहाली के लिए आवेदन करेंगे क्या इसके लिए योग्यता होनी चाहिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए चेन प्रक्रिया कैसे होगा सभी जानकारी बता दिए ताकि आप इसके लिए आवेदन कर सके

बिहार पुलिस SI / दरोगा की इस 1799 पदों की भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जो कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने की भूमिका निभाना चाहते हैं। यदि आप स्नातक हैं, आयु सीमा के अंतर्गत आते हैं, शारीरिक अवस्था अच्छी है और तैयारी करने का जज़्बा है — तो यह करियर पैथ आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है।

Important Link 

 Online Apply Click Here 
 Short Pepar Cut Click Here
Full Notification Download Click Here
Official Website  Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *