SBI Bank Statement Kaise Nikale: अब घर बैठे सिर्फ मोबाइल फोन से SBI बैंक का पूरा स्टेटमेंट निकालें-जाने पूरी जानकारी

SBI Bank Statement Kaise Nikale

SBI Bank Statement Kaise Nikale : नमस्ते आप सभी को यानी की बात करे तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए बेहद ही खाश होने वाला है और बहुत ही हेल्पफुल भी जैसे की आपको पता ही है  आज कल के समय में हर कोई चाहता है कि उसके बैंकिंग काम जल्द से जल्द हो और आसान तरीके से हो जाएं। अब बार-बार बैंक ब्रांच जाकर लंबी लाइन में लगने का जमाना भी नहीं रहा। अगर आपका भी खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में है तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि अब आप घर बैठे अपने SBI Bank Statement को केवल मोबाइल और व्हाट्सएप की मदद से निकाल सकते हैं।

तो इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि SBI Bank Statement Kaise Nikale, इसकी क्या-क्या शर्तें हैं, कौन-सा नंबर इस्तेमाल करना है और स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस क्या होगी। इतना ही नहीं, हम आपको यह भी समझाएंगे कि इस सुविधा के फायदे क्या हैं और किन-किन परिस्थितियों में यह आपके लिए उपयोगी साबित होगी।

तो आप सभी को यह बता दें यह सभी लाभ आपको एक ही जगह मिल सके उसके उद्देश्य से हमने इस आर्टिकल के अंतिम चरण में महत्वपूर्ण लिंक दिए हैं जिसके मदद से आप इसका बेनिफिट उठा पाएंगे इसके लिए आप सभी को इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा

SBI Bank Statement Kaise Nikale – Overview

बैंक का नाम State Bank of India (SBI)
आर्टिकल का नाम SBI Bank Statement Kaise Nikale
आर्टिकल का प्रकार लेटेस्ट अपडेट
स्टेटमेंट का प्रकार बैंक स्टेटमेंट
माध्यम ऑनलाइन (WhatsApp)
चार्जेज बिल्कुल फ्री
SBI WhatsApp Number 9022690226
सुविधा किसके लिए सभी SBI खाता धारकों के लिए

SBI Bank Statement Kaise Nikale: घर बैठे सिर्फ मोबाइल से पूरा स्टेटमेंट निकालें ?

हमारे इस आर्टिकल में आप सभी एसबीआई खाताधारक को हार्दिक स्वागत है | आप सभी को हम बता देना चाहते हैं कि अगर आपको भी अपना बैंक खाता का SBI Bank Account  घर बैठे निकालना चाहते हैं वह भी अपने मोबाइल फोन से तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए बेहद ही खास होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल के जरिए हम आपके पूरे विस्तार से SBI Bank Statement Kaise Nikale के बारे में बताने वाले हैं| जिसके लिए आप सभी कोई साथ कॉल को अंत तक पढ़ना होगा ताकि आप सभी को पूरी जानकारी प्राप्त हो सके और और आप घर बैठे अपना एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट निकाल सके |

इच्छुक आवेदक को हम बता देना चाहते हैं कि SBI Bank Statement Kaise Nikale के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसमें आपको कहीं पर भी कोई समस्या उत्पन्न हो जिसकी पूरी जानकारी हम आपको स्टेप बाय स्टेप स्टार्ट करने बताएंगे ताकि आप अपना मोबाइल फोन से स्टेटमेंट निकाल सके

बेसिक जानकारी: SBI Bank Statement निकालना क्यों आसान हुआ?

आप सभी को जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि पहले जब भी किसी को बैंक स्टेटमेंट की जरूरत होती थी तो उसे सीधे बैंक ब्रांच जाकर आवेदन करना पड़ता था, जिससे समय भी बर्बाद होता था और परेशानी भी बहुत सारा झेलना पड़ता था। लेकिन अब SBI ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक खास WhatsApp Banking Service शुरू की है। जिससे लोगों को काफी ज्यादा फायदा हो रहा है और समय के बचत भी हो रही है-

 इसके जरिए आप: 

  • बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।
  • पूरा Bank Statement निकाल सकते हैं।
  • यहां तक कि कस्टमर केयर से चैट भी कर सकते हैं।

यानी अब आपके सारे बैंकिंग काम बस एक WhatsApp नंबर (9022690226) से हो जाएंगे।

SBI Bank Statement निकालने से पहले जरूरी बातें

देखी हो ना हो एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए हर कदम नया-नया कुछ ना कुछ प्रयास करती रहती है | तो जैसे कि आप सभी को बता दे अगर आप भी एसबीआई बैंक के ग्राहक है तो आप सभी के सुविधा के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस सेवा शुरू की गई है लेकिन सबसे पहले बात कर लेते हैं अगर आप भी अपने एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं तो जरूरी बातों को ध्यान रखना चाहिए-

  1. आपका मोबाइल नंबर SBI बैंक खाते से लिंक होना चाहिए
  2. आपके स्मार्टफोन में WhatsApp होना जरूरी है।
  3. इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  4. बैंक अकाउंट एक्टिव होना चाहिए और उसमें आपका नंबर अपडेटेड होना चाहिए।
  5. SBI Mini Statement WhatsApp No, 9022690226

अगर ये शर्तें पूरी होती हैं तो आप आसानी से घर बैठे बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

SBI Bank Statement WhatsApp Service के फायदे

  1. समय की बचत – अब बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं।
  2. फ्री सुविधा – किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ता।
  3. 24×7 उपलब्ध – यह सेवा दिन-रात किसी भी समय उपलब्ध है।
  4. सुरक्षा – स्टेटमेंट PDF पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती है।
  5. महिलाओं और सीनियर सिटीजन्स के लिए आसान – जो अक्सर बैंक नहीं जा पाते, उनके लिए यह सबसे सुविधाजनक तरीका है।

Step By Step Online Process of SBI Bank Statement Kaise Nikale?

यदि आप भी अपना खाता एसबीआई बैंक में खुलवाए हैं और आप उसका स्टेटमेंट ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से निकलना चाहते हैं तो आप सभी का कुछ ऑनलाइन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्न प्रकार से है-

  • SBI Bank Statement Kaise Nikale निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप इंस्टॉल करना होगा जो की ऑलरेडी आपके मोबाइल व्हाट्सएप इंस्टॉल होगा-
  • तो अब आपको व्हाट्सएप में एसबीआई बैंक का नंबर लाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में इस नंबर को सेव करना होगा-
  • WhatsApp नंबर (9022690226) आपको अपने मोबाइल में इस नंबर को सेव कर लेना है-

SBI Bank Statement Kaise Nikale

  • सेव कर लेने के बाद आपको व्हाट्सएप खोलना है और उसमें इस नंबर का चैट ओपन करना है-
  • अब आपको चैट ओपन हो जाने के बाद Hii टाईप करके सेंड करना होगा-

SBI Bank Statement Kaise Nikale

  • इसके बाद आपको कुछ इस प्रकार से रिप्लाई में मैसेज आएगा जिसमें से आपको सबसे नीचे ही More Services का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा-

SBI Bank Statement Kaise Nikale

  • क्लिक करने के बाद ही आपके सामने एक नया पेज खोल कर आ जाएगा जिसमें से आपको Banking Services के ऑप्शन का चयन करके Send के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा-

SBI Bank Statement Kaise Nikale

  • सेंड करने के बाद उधर से आपको फिर से रिप्लाई में एक नया मैसेज आएगा जिसमें से अब आपको Account Statements के विकल्प पर क्लिक करके Send के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा-
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से एक रिप्लाई मैसेज आएगा जिसमें सब आपको अब यहां पर आपको Registered A/C Statement के विकल्प का चयन करना होगा-
  • क्लिक करने के बाद आपको फिर से रिप्लाई में एक नया मैसेज आएगा यहां पर आपको SBI Bank Statement की स्टार्टिंग डेट अर्थात् जिस तारिख से आप स्टेटमेंट मंगवाना चाहते है उस डेट को फॉर्मेट मे दर्ज करके  सेंड करना होगा-
  • अब यहां पर आपको को भी अपना 4 अंको का पासकोड बनाकर Send करना होगा,
  • इसके बाद आपको कुछ इस प्रकार का रिप्लाई मिलेगा –
  • अब आपको अपने स्मार्टफोन के G Mail मे जाना होगा जहां पर आपको इस प्रकार का मैसेज मिलेगा –
  • अब यहां पर आपको SBI का मेल मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने मेल खुलकर आ जाएगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

SBI Bank Statement Kaise Nikale

  • स्मेल में सबसे नीचे आपको पीडीएफ फाइल का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपके सामने पासवर्ड जाएगा जो कि आपका एसबीआई कस्टमर आईडी हो सकता है आपके बैंक पासबुक पर होगा जिसे आपको दर्ज करना है-
  • डर जे करने के बाद आपका बैंक स्टेटमेंट खुल जाएगा जिसे आपको चेक क्यों डाउनलोड भी कर सकते हैं और प्रिंट भी कर सकते हैं

उपरोक्त यह सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना SBI Bank Statement Kaise Nikale निकाल सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं-

सारांश

इस आर्टिकल के मदद से हमने आपके पूरे विस्तार से न केवल SBI Bank Statement Kaise Nikale के बारे में बताया बल्कि हमने आप सभी को एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाल सके और इसके लिए क्या-क्या बातों को ध्यान रखना इसके बारे में पूरी जानकारी बता दिए ताकि आप इसका लाभ प्राप्त कर सके

अब आपको समझ आ गया होगा कि SBI Bank Statement Kaise Nikale। सिर्फ एक WhatsApp नंबर सेव करके आप मिनटों में अपने अकाउंट का पूरा हिसाब अपने मोबाइल पर पा सकते हैं। न लाइन में लगना, न बैंक दौड़ना – सबकुछ अब डिजिटल और आसान।

Important Link 

Official Website  Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *