RRB Paramedical Recruitment 2025: RRB 434 Post New Vacancy-Eligibility, Salary, Exam Pattern & Last Date

RRB Paramedical Recruitment 2025

RRB Paramedical Recruitment 2025 : कैसे है आप आशा करता हु बढ़िया होंगे | अगर आप 12वीं पास कर लिए है और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आप सभी के लिए RRB Paramedical Recruitment 2025 आपके लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने CENTRALISED EMPLOYMENT NOTICE (CEN) NO. 03/2025 जारी करते हुए 434 पैरा मेडिकल पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इसमें नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट, फार्मासिस्ट, हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर, लेबोरेटरी असिस्टेंट जैसे कई पद शामिल हैं।

आवेदन प्रक्रिया 09 अगस्त 2025 से शुरू होकर 08 सितम्बर 2025 तक चलेगी। इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां, योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन शुल्क, वेतनमान और चयन प्रक्रिया हम इस आर्टिकल में विस्तार से बता रहे हैं।

इच्छुक एवं योग्य आवेदक को बता देना चाहते हैं कि RRB Paramedical Recruitment 2025 के तहत कुल 434 पदों पर भर्ती को लेकर आधिकारिक सूचना जारी कर दिया गया है जिसके लिए योग्य आवेदक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

इस आर्टिकल का अंतिम चरण में हम आप सभी को महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप इसके लिए आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें

RRB Paramedical Recruitment 2025-Overview

बोर्ड का नाम रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
भर्ती का नाम पैरा मेडिकल के विभिन्न पद
विज्ञापन संख्या CEN No. 03/2025
कुल पद 434
आवेदन मोड ऑनलाइन
ऑनलाइन आवेदन शुरू 09 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 08 सितम्बर 2025
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 10 सितम्बर 2025
आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in

RRB Paramedical Recruitment 2025-रेलवे में 12वीं पास युवाओं के लिए 434 पदों पे भर्ती को लेकार सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन ?

हमारे इस आर्टिकल में आप सभी उम्मीदवारों सहित अभ्यर्थी को हार्दिक स्वागत है जो कि (RRB) ने CENTRALISED EMPLOYMENT NOTICE (CEN) NO. 03/2025 जारी करते हुए 434 पैरा मेडिकल पदों पर भर्ती का ऐलान किया है | तो आप सभी के लिए बता दें रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) भर्ती को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है | इस RRB Paramedical Recruitment 2025आर्टिकल में पूरे विस्तार से हम आप सभी को इस भर्ती केबारे में बताएंगे ताकि आप इसके लिए आवेदन कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें |

आप सभी आवेदक को बता देना चाहते हैं कि अगर आप भी RRB Paramedical Recruitment 2025 इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा | जिसमें आपको कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई बना समस्या उत्पन्न ना हो जिसकी पूरी जानकारी हम आपके पूरे विस्तार से बताएंगे जिसके लिए आप सभी को इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा | ताकि आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सके |

इस आर्टिकल का अंतिम चरण में आप सभी के सुविधा के लिए महत्वपूर्ण लिंक प्रदान किया गया है ताकि आप इसका लाभ प्राप्त कर सकें |

Important Dates of RRB Paramedical Notification 2025?

Events Dates
Date of Indicative Notice in Employment News 26th July, 2025
Opening date of Online application 09th August, 2025
Closing date for Submission of Online Application 08th September, 2025 (23:59 hours)
Last Date for Application fee payment for the submitted applications 10th September, 2025
Dates for Modification window for corrections 11th September To 20th September, 2025
Dates during which eligible scribe candidates must provide their scribe details in the application portal 21st To 25th September, 2025

RRB Paramedical Recruitment 2025-Application Fees

  • जनरल/अन्य – ₹500 (CBT देने पर ₹400 रिफंड)
  • SC/ST/EWS/PwBD/Female/Minorities/EBC – ₹250 (CBT देने पर ₹250 रिफंड)

RRB Paramedical Salary Structure 2025

पद का नाम वेतन (मासिक)
नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट ₹44,900
डायलिसिस टेक्नीशियन ₹35,400
हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड II ₹35,400
फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड) ₹29,200
रेडियोग्राफर X-Ray टेक्नीशियन ₹29,200
ECG टेक्नीशियन ₹25,500
लैब असिस्टेंट ग्रेड II ₹21,700

रिक्तियों का विवरण (RRB Paramedical Vacancy 2025)

पद का नाम पदों की संख्या
नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट 272
डायलिसिस टेक्नीशियन 04
हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड II 33
फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड) 105
रेडियोग्राफर X-Ray टेक्नीशियन 04
ECG टेक्नीशियन 04
लैबोरेटरी असिस्टेंट ग्रेड II 12
कुल 434

RRB Paramedical Recruitment 2025 -Education Qualification

  • नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट – 3 साल का General Nursing and Midwifery कोर्स + Registered Nurse Certificate / B.Sc Nursing
  • डायलिसिस टेक्नीशियन – B.Sc + Diploma in Hemodialysis
  • हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड II – B.Sc (Chemistry) + Diploma in Health/Sanitary Inspector
  • फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड) – 12वीं (Science) + Diploma in Pharmacy
  • रेडियोग्राफर X-Ray टेक्नीशियन – 12वीं (Physics & Chemistry) + Diploma in Radiography
  • ECG टेक्नीशियन – 12वीं/Graduation (Science) + Diploma/Degree in ECG Technology
  • लैब असिस्टेंट ग्रेड II – 12वीं (Science) + DMLT / Certificate Course in Medical Lab

RRB Paramedical Recruitment 2025-आयु सीमा ?

तो हमें बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि आप सभी के लिए बहुत ही शानदार एक भर्ती आई है जिसका नाम है RRB Paramedical Recruitment 2025 निकाल दी गई अगर आप ही इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी उम्र सीमा क्या होनी चाहिए इसकी जानकारी समझे-

(Age Limit as on 01-01-2026)

  • न्यूनतम आयु – 18 वर्ष (कुछ पदों के लिए 19/20 वर्ष)
  • अधिकतम आयु – 33 से 40 वर्ष (पद के अनुसार)
  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क (Application Fees)

  • जनरल/अन्य – ₹500 (CBT देने पर ₹400 रिफंड)
  • SC/ST/EWS/PwBD/Female/Minorities/EBC – ₹250 (CBT देने पर ₹250 रिफंड)

चयन प्रक्रिया (RRB Paramedical Selection Process 2025)

  1. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
  2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  3. मेडिकल एग्जामिनेशन

परीक्षा पैटर्न (RRB Paramedical Exam Pattern 2025)

विषय प्रश्न अंक
प्रोफेशनल एबिलिटी 70 70
जनरल अवेयरनेस 10 10
जनरल अरिथमेटिक, रीजनिंग 10 10
जनरल साइंस 10 10
कुल 100 100
  • प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

How To Apply Online In RRB Paramedical Recruitment 2025?

तो आप सभी स्टूडेंट को बता देना चाहते हैं अगर आप इस RRB Paramedical Recruitment 2025 भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से यानी कि ऑनलाइन के माध्यम उसे आवेदन करना होगा जो निम्न प्रकार से है-

Step 1 – Create Your Account & Get Login Details

  • RRB Paramedical Recruitment 2025 सबसे पहले आपको इसके Official Website के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा-

RRB Paramedical Recruitment 2025

  • इस पेज पर आने के बाद आपको Recruitment of ParaMedical categories  के आगे ही Apply का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

RRB Paramedical Recruitment 2025

RRB Paramedical Recruitment 2025

  • आपको इस न्यू रजिस्ट्रैशन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा
  • आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन डिटेल्स को प्राप्त कर लेना होगा आदि-

Step 2 – Login & Apply Online In RRB Paramedical Recruitment 2025

  • न्यू रजिस्ट्रैशन करने के बाद RRB Paramedical Recruitment 2025 मे अप्लाई करने के लिए लॉगिन करना होगा जिसके लिए आपको वापस लॉगिन पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • अब यहां पर आपको किसी एक विकल्प का चयन करके पोर्टल मे लॉगिन करना होगा,
  • पोर्टल मे लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका Application Form खुलकर आ जाएगा जिसे आपको धैर्यपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त मे, आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको एप्लीकेशन स्लीप मिल जाएगा जिसे आपको प्रिंट कर लेना होगा आदि।

सारांश

इस आर्टिकल में हमने आपके पूरे विस्तार से न केवल RRB Paramedical Recruitment 2025 के बारे में बताया बल्कि हमने आपके पूरे विस्तार से इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी बता दिए कि कितना आवेदन शुल्क रहेगा कैसे परीक्षा होगा कैसे चयन प्रक्रिया होगी ताकि आप इसके बारे में सभी जानकारी समझे और इस भर्ती के लिए आवेदन करें-

RRB Paramedical Recruitment 2025 रेलवे में करियर बनाने का शानदार मौका है, खासकर उन युवाओं के लिए जो मेडिकल फील्ड में काम करना चाहते हैं। 434 पदों पर भर्ती के साथ यह मौका जल्दी भर सकता है, इसलिए समय रहते आवेदन करें और परीक्षा की तैयारी शुरू करें।

इस पर इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आपसे ही उम्मीद करेंगे कि आपको आर्टिकल हमारा बहुत पसंद आया होगा जिसे आप अपने दोस्तों में शेयर करेंगे लाइक करेंगे कमेंट करके धन्यवाद |

Important Link 

Apply Online Click Here
Applicant Login  Soon
Download Full Notification Click Here

english notice

Official Website Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *