Railone Ki Id Kaise Banaye | RailOne App ऐप से कर सकेंगे 9 काम, डाउनलोड और उपयोग ऐसे करे

Railone Ki Id Kaise Banaye |

Railone Ki Id Kaise Banaye : भारतीय रेलवे ने एक और डिजिटल क्रांति की शुरुआत कर दी है। आप सभी के लिय | अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं कही आते जाते है तो टिकट बुक करते ही होंगे | जिसके वजह आप भी किसी स्टेशन की भीड़ से परेशान रहते होंगे या बार-बार अलग-अलग ऐप्स में लॉगइन / लॉगआउट करने से थक चुके हैं, तो आपके लिए अब एक बहुत बड़ी खुशखबरी है।

यानी की 1 जुलाई 2025 को भारतीय रेलवे ने अपने नए सुपर ऐप RailOne App को लॉन्च कर दिया है। इस ऐप को “वन स्टॉप सॉल्यूशन” की तरह डिज़ाइन किया गया है जिसके मदत से आप जो रेलवे से जुड़ी 9 ज़रूरी सेवाएं एक ही जगह पर उपयोग कर सकते है |

तो आप सभी को बता देना चाहते है | इस RailOne App को इस्तमाल करना बहुत ही आसान है | जो आप बिना किसी परिशानी के कर पायेंगे | यह एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करना है कैसे उपयोग करना है सभी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से बताएंगे | जिसके लिए आप सभी कोई शॉर्टकट को अंत तक पढ़ना होगा ताकि आपको सभी जानकारी प्राप्त हो सके और आप इसका लाभ प्राप्त कर सकें |

अब सवाल ये उठता है – RailOne App क्या है?, इसमें ID कैसे बनती है?, और इस ऐप से हमें कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी? तो चलिए जानते हैं इस ऐप से जुड़ी पूरी जानकारी, एक आसान और इंसानी भाषा में।

इस आर्टिकल का अंतिम चरण में हम आप सभी के लिए महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप इसके बारे में अधिक जानकारी समझ सके और आप इसका लाभ प्राप्त कर सकें |

Railone Ki Id Kaise Banaye-Overview

Department Name 

Indian Railways

Article Name Rai lone Ki Id Kaise Banaye
Application Name RailOne
RailOne App  शुभारंभ  रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw
 RailOne features 9 features
Application Available Now Android Play Store और iOS App Store दोनों

रेलवे का सुपर Railone App लॉन्च एक ही ऐप से कर सकेंगे 9 काम, जानिए मिलेंगी कौन-कौन सी सुविधाएं-Railone Ki Id Kaise Banaye ?

हमें बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि रेलवे के द्वारा आप सभी के सुविधा के लिए एक नया मोबाइल एप्लीकेशन को लांच किया गया है जिसके मदद से आप लगभग 9 कामों को एक ही एप्लीकेशन से कर सकेंगे जो कि आप सभी के लिए बहुत ही सुविधा हो जाएगा | अगर आप भी रेल से कहीं पर भी सफर करते हैं | तो यह सुविधा आप सभी के लिए बेहद ही खास होने वाला है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस Railone Ki Id Kaise Banaye आर्टिकल में पूरे विस्तार से बताएंगे | जिसके लिए आप सभी को इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा ताकि आपको सभी जानकारी प्राप्त हो सके |

वही हम आप सभी को जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि अगर आप भी Railone Ki Id Kaise Banaye चाहते हैं| आप तो सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा | जो की डाउनलोड करने का Android Play Store और iOS App Store दोनों स्टोर पर उपलब्ध है जिसके मदद से आप डाउनलोड कर सकते हैं| और आप इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं | कैसे डाउनलोड करना है कैसे उसे करना है इसकी पूरी जानकारी हम आपको ही इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से बताएंगे

RailOne App क्या है?

RailOne भारतीय रेलवे का आधिकारिक सुपर ऐप है जिसे CRIS (Centre for Railway Information Systems) द्वारा डेवलप किया गया है। इस ऐप को हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा CRIS के 40वें स्थापना दिवस के मौके पर लॉन्च किया गया। इसका उद्देश्य यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी ज़रूरी सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें अलग-अलग ऐप्स की झंझट से छुटकारा मिल सके।

RailOne App को कहां-कहां से डाउनलोड कर सकते हैं ?

तो आप सभी को हम बता देना चाहते हैं अगर आप भी इस RailOne ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं | तो आप सभी को बता दें या एप्लीकेशन | Android Play Store और iOS App Store दोनों जगह से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं ऐप का इंटरफेस बेहद ही सरल और यूज़र-फ्रेंडली है, जिसे हर आयु वर्ग के लोग आसानी से चला सकते हैं।

Railone App किसी सुविधा क्या-क्या मिलेगी जाने ?

तो आप सभी को बता दे कि अगर आप भी इस Railone मोबाइल एप्लीकेशन को प्रयोग करना चाहते हैं | तो आप सभी के लिए बेहद ही खास होने वाला है क्योंकि इस मोबाइल एप्लीकेशन में आपको क्या-क्या सुविधा मिलेगी | इसकी पूरी जानकारी हम आपको मुख्य बिंदुओं के माध्यम से बताएंगे ताकि आप इसके बारे में समझे और इसका लाभ प्राप्त कर सके-

RailOne को खासतौर पर यात्रियों की सुविधा के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस ऐप में आपको मिलेंगी ये 9 ज़रूरी सेवाएं, वो भी एक ही प्लेटफॉर्म पर:

रिज़र्व टिकट बुकिंग

अब आपको IRCTC की वेबसाइट या किसी एजेंट के पास जाने की ज़रूरत नहीं। RailOne ऐप से आप सीधे आरक्षित टिकट बुक कर सकते हैं।

अनरिज़र्व टिकट बुकिंग

जिसे हम “जनरल टिकट” कहते हैं, उसे भी अब मोबाइल से बुक किया जा सकता है।

प्लेटफार्म टिकट बुकिंग

स्टेशन पर लंबी लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं, ऐप से ही प्लेटफार्म टिकट लें और सीधे प्रवेश करें।

मंथली पास की सुविधा

डेली कम्यूटर के लिए मंथली पास बनवाना अब और आसान, बिना लाइन में लगे।

ट्रेन की रियल टाइम ट्रैकिंग

आपको अब ट्रेन कहां पहुंची है, कितनी देर से है – इसकी जानकारी रियल टाइम में मिलेगी।

PNR स्टेटस चेक

बिना वेबसाइट खोले, ऐप से ही PNR डालकर टिकट की स्थिति जानें।

ऑनलाइन फूड ऑर्डर

सफर में भूख लगी? अब ट्रेन में ही ऑनलाइन खाना ऑर्डर करें, और अपने सीट पर डिलीवरी पाएं।

शिकायत / सुझाव

यात्रा के दौरान कोई समस्या है? ऐप से ही शिकायत दर्ज करें और ट्रैक भी करें।

TRD फाइलिंग की सुविधा

अब टिकट रद्द करने और धनवापसी (Refund) की प्रक्रिया भी आसान हो गई है।

RailoneApp Features- इस मोबाइल एप्लीकेशन में सुविधा क्या-क्या मिलेगा ?

तो आप भी अगर इस एप्लीकेशन को उसे करना चाहते हैं तो आप सभी को बता दे इस एप्लीकेशन में बहुत सारी सुविधाएं आपको मिल जाती है जो आपके जीवन लाइफ में काफी उपयोग होती है तो लिए समझते हैं कि क्या-क्या आपको इसका फीचर है-

सिंगल साइन-ऑन की सुविधा – पासवर्ड भूलने की टेंशन खत्म

  • RailOne ऐप की सबसे बड़ी खासियत है Single Sign-On यानी एक ही ID से कई सेवाओं का उपयोग। अब आपको RailConnect, NTES, UTS जैसे अलग-अलग ऐप्स के पासवर्ड याद रखने की ज़रूरत नहीं है। एक ही RailOne ID से आप सारी सेवाएं एक्सेस कर सकते हैं।

Railway e-Wallet की सुविधा

  • RailOne ऐप में रेलवे ई-वॉलेट भी जोड़ा गया है, जिससे आप पहले से पैसे जोड़कर टिकट बुकिंग में तेजी ला सकते हैं। mPIN और बायोमेट्रिक लॉगिन से यह पूरी तरह सुरक्षित है।

RailOne ऐप – महिलाओं के लिए वरदान

  • महिलाओं को रेलवे स्टेशन की लंबी कतारों और भीड़ से सबसे ज़्यादा परेशानी होती है। इस ऐप से अब महिलाएं घर बैठे टिकट बुकिंग, फूड ऑर्डरिंग और शिकायत जैसे सारे काम कर सकती हैं। साथ ही mPIN और फिंगरप्रिंट लॉगिन जैसी सुविधाएं ऐप को और भी सुरक्षित बनाती हैं।

How To Download Railone App- डाउनलोड कैसे करें 

तो आप सभी को बताते बड़ी खुशी हो रही है की रेलवे के द्वारा एक नया मोबाइल RailOne एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है जिसके मदद से आप बहुत सारी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे तो अगर आप भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो नहीं मिल प्रकार से है-

  • Railone App Download Kaise Kare – इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल के Android Play Store या iOS App Store आपको ओपन करना होगा,
  • ओपन करने के बाद आपको सच बार में सर्च करना होगा RailOne ,

Railone App Download Kaise Kare

  • जैसी सर्च करेंगे तो आपके प्ले स्टोर में यह एप्लीकेशन शो हो जाएगा जिससे आपको डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है,
  • इंस्टॉल कर लेने के बाद आप इसको उपयोग कर पाएंगे |

Railone Ki Id Kaise Banaye-आईडी कैसे बनाएं ?

तो अगर आप भी अपने मोबाइल फोन में Railone मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लिया और आप चाहते हैं यूजर आईडी बनाना तो इस स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना आईडी क्रिएट कर सकते हैं –

  • Railone Ki Id Kaise Banaye बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है,
  • इंस्टॉल कर लेने के बाद आपको इसको ओपन करना है,

Railone Ki Id Kaise Banaye 

  • ऐप खोलते ही आपको लॉगिन / साइनअप का ऑप्शन मिलेगा,
  • अगर आपने पहले से RailConnect या UTS on Mobile ऐप में अकाउंट बना रखा है, तो वही ID और पासवर्ड इस्तेमाल कर सीधे लॉगिन कर सकते हैं,
  • इस प्रक्रिया को Single Sign-On (SSO) कहते हैं, जिससे आपको अलग-अलग पासवर्ड याद रखने की ज़रूरत नहीं होती।
  • अगर आपके पास पहले से कोई ID नहीं है, तो “New Registration” पर क्लिक करें।

Railone Ki Id Kaise Banaye 

  • अब अपना मोबाइल नंबर, नाम, और एक आसान सा पासवर्ड डालें।
  • मोबाइल पर आए OTP से वेरीफाई करें।
  • सुरक्षा के लिए आप ऐप में mPIN या फिंगरप्रिंट लॉगिन भी सेट कर सकते हैं।
  • अब आपकी RailOne ID बन चुकी है, और आप ऐप की सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

Railone Ki Id Kaise Banaye 

तो दोस्तों उपरोक्त यह सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस Railone Ki Id बना सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

सारांश

इस सर्कल में हमने आपके पूरे विस्तार से न केवल Railone Ki Id Kaise Banaye के बारे में बताइए | बल्कि हम आपको इस Railone App को कैसे उपयोग करना है | इसके बारे में पूरी जानकारी बता दिए ताकि आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके |

RailOne App न केवल भारतीय रेलवे के डिजिटलीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि यह यात्रियों के लिए एक स्मार्ट, सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव भी लेकर आया है। अब एक ही ऐप से आप टिकट बुकिंग से लेकर PNR स्टेटस, ट्रेन ट्रैकिंग, और यहां तक की फूड ऑर्डरिंग तक कर सकते हैं।

यदि आपने अभी तक RailOne ऐप डाउनलोड नहीं किया है, तो आज ही इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें और RailOne की ID बनाकर रेलवे की नई डिजिटल दुनिया से जुड़ जाएं।

इस पर इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आपसे ही उम्मीद करेंगे कि आपको इस Railone Ki Id Kaise Banaye आर्टिकल हमारा बहुत पसंद आया होगा जिसे आप अपने दोस्तों में शेयर करेंगे लाइक करेंगे कमेंट करके धन्यवाद |

Important Link 

Download Link Android Play Store Click Here
 App Download Link iOS App Store Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *