Prasar Bharati Vacancy 2025 : प्रसार भारती मे आई 106 पदों पर भर्ती, जानें पूरी जानकारी

Prasar Bharati Vacancy 2025

Prasar Bharati Vacancy 2025 : भारत सरकार के अधीन चलाई जाने वाली प्रसार भारती देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक प्रसारण संस्थान है, जिसका संचालन दूरदर्शन और आकाशवाणी जैसे प्रतिष्ठित मीडिया नेटवर्क के माध्यम से किया जाता है। मीडिया और पत्रकारिता क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए प्रसार भारती समय–समय पर विभिन्न पदों पर भर्तियां निकालती रहती है। हाल ही में जारी हुए Prasar Bharati Vacancy 2025 नोटिफिकेशन के तहत 106 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए देशभर से इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

यह भर्ती विशेष रूप से उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो समाचार संपादन, रिपोर्टिंग, अनुवाद, वीडियो एडिटिंग या न्यूज़ रीडिंग जैसे क्षेत्रों में करियर बनाना चाहते हैं। इस लेख में हम आपको प्रसार भारती भर्ती 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे – पदों का विवरण, योग्यता, आयु सीमा, वेतन संरचना, आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया विस्तार से बताएंगे।

Prasar Bharati Vacancy 2025-Overview

विभाग का नाम प्रसार भारती
भर्ती का नाम Prasar Bharati Vacancy 2025
पदों की संख्या 106
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
आवेदन शुल्क शून्य (कोई शुल्क नहीं)
आवेदन शुरू होने की तिथि 20 अगस्त, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 04 सितम्बर, 2025
कौन आवेदन कर सकता है भारत के सभी राज्यों के अभ्यर्थी
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, इंटरव्यू
आधिकारिक वेबसाइट [प्रसार भारती पोर्टल]

Prasar Bharati Vacancy 2025-Basic Details ?

हमारे इस आर्टिकल में आप सभी उम्मीदवारों सहित अभ्यर्थी को हार्दिक स्वागत है जो कि प्रसार भारती में अलग – अलग पदों पर नौकरी निकली गई हैं | तो आप सभी के लिए बता दे Prasar Bharati Vacancy 2025 को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है | इस आर्टिकल में आप सभी को पूरे विस्तार से प्रसार भारती के बारे में बताएंगे ताकि आप इस बहाली के बारे में पुरी जानकारी समझ सके  इसके लिए आवेदन कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें |

आप सभी योग्य आवेदक को बता देना चाहते हैं कि अगर आप भी Prasar Bharati Vacancy 2025 इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा | जिसमें आपको कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई बना समस्या उत्पन्न ना हो जिसकी पूरी जानकारी हम आपके पूरे विस्तार से बताएंगे

जिसके लिए आप सभी को इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा | ताकि आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें |

Important Dates of Prasar Bharati Online Form 2025?

Events Dates
 Official Notification Out 20th August, 2025
Online Application Start 20th August, 2025
Last Date 04th September, 2025

Prasar Bharati Recruitment 2025-Vacancy Details ?

आप सभी आवेदक को बता देना चाहते है की इस भर्ती को लेकर तो अधिकारिक सूचना जारी कर दिया गया है तो इस भर्ती में कौन से पद के लिए कितना सीट है जाने :-

इस भर्ती के तहत कुल 106 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। नीचे तालिका में पदवार रिक्तियों की संख्या दी गई है –

पद का नाम पदों की संख्या
Assistant AV Editor 15
Copy Editor (English) 18
Copy Editor (Hindi) 13
Editorial Executives (English) 05
Editorial Executives (Hindi) 03
Guest Coordinator 02
News Reader (English) 11
Newsreader-cum-Translator (Hindi) 14
Newsreader-cum-Translator (Sanskrit) 03
Newsreader-cum-Translator (Urdu) 08
Reporter (Business) 02
Reporter (English) 08
Reporter (Legal) 03
Reporter (Sports) 02
कुल पद 106

Prasar Bharati Vacancy 2025 – Salary Structure

Name of the Post Monthly Salary
Assistant AV Editor ₹30,000
Copy Editor (English) ₹35,000
Copy Editor (Hindi) ₹35,000
Editorial Executives (English) ₹35,000
Editorial Executives (Hindi) ₹35,000
Guest Coordinator ₹35,000
News Reader (English) ₹35,000
Newsreader-cum-Translator (Hindi) ₹35,000
Newsreader-cum-Translator (Sanskrit) ₹35,000
Newsreader-cum-Translator (Urdu) ₹35,000
Reporter (Business) ₹40,000
Reporter (English) ₹40,000
Reporter (Legal) ₹40,000
Reporter (Sports) ₹35,000

Prasar Bharati Vacancy 2025-Age Limit 

तो हमें बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि आप सभी के लिए बहुत ही शानदार बहाली निकाल दी गई अगर आप ही इस Prasar Bharati Vacancy 2025 भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी उम्र सीमा क्या होनी चाहिए इसकी जानकारी समझे-

  • अधिकतर पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है।
  • संस्कृत अनुवादक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष हो सकती है।
  • आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

Prasar Bharati Online Form 2025-Qualification Criteria

जो भी आवेदक इस बहाली का इंतजार कई दिनों से कर रहे थे | तो आप सभी आवेदक को बता देना चाहते हैं कि अगर आप भी इस बहाली का इंतजार कर रहे थे | तो इस भारती को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है तो आईए जानते हैं कि किस बात के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ताकि आपको आगे चलकर किसी प्रकार कोई परेशानी ना हो-

रिक्त पद का नाम अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता
Assistant AV Editor
  • प्रत्येक आवेदक ने, मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक / ग्रेजुुऐशन किया हो और
  • आवेदको ने, Diploma in Sound/Video Editing किया हो।
Copy Editor (English)
  • सभी आवेदको ने, मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Degree/PG Diploma in Journalism or Mass Communication किया हो।
Copy Editor (Hindi)
  • अभ्यर्थी ने, मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या बोर्ड से  Degree/PG Diploma in Journalism or Mass Communication किया हो।
Editorial Executives (English)
  • इच्छुक उम्मीदवारों ने, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुऐशन के साथ ही साथ Journalism Degree/PG Diploma किया हो।
Editorial Executives (Hindi)
  • इच्छुक उम्मीदवारों ने, मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक के साथ ही साथ Journalism Degree/PG Diploma किया हो।
Guest Coordinator
  • आवेदक ने, स्नातक पास किया हो और आवेदक के पास बेहतरीन Communication Skills होनी चाहिए।
News Readers/Translators
  • उम्मीदवार ने, किसी भी विषय या स्ट्रीम मे ग्रेजुऐशन की डिग्री प्राप्त की हो और आवेदक के पास Language Proficiency होनी चाहिए।
Reporters (All Categories)
  • अभ्यर्थी ने, यूनिवर्सिटी से ग्रेजुऐशन किया हो और आवेदको ने, Journalism Degree प्राप्त किया हो।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर होगा –

  1. Application Screening – ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र की जांच की जाएगी।
  2. Written Test / Skill Test – अभ्यर्थियों की पत्रकारिता, भाषा और तकनीकी कौशल का मूल्यांकन होगा।
  3. Interview / Voice Test – विशेष रूप से न्यूज़ रीडर्स और ट्रांसलेटर्स के लिए।
  4. Final Merit List – सभी चरणों में प्रदर्शन के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा।

How To Apply Online In Prasar Bharati Vacancy 2025 ?

आप सभी आवेदक को बता देना चाहते हैं कि अगर आप भी Prasar Bharati Vacancy 2025 इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं-तो आप सभी को ऑनलाइन स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

Step 1 – Make New User Registration & Get Login Details

  • Prasar Bharati Vacancy 2025 – मैं आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप सभी को डायरेक्ट अप्लाई पेज पर आना होगा-

Prasar Bharati Vacancy 2025

  • अब यहां पर आपको  Register User का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा-
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया रजिस्ट्रेशन करने का ऐप नया फोन खोल कर आ जाएगा-
  • अब यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके  OTP Vefification करना होगा-

Prasar Bharati Vacancy 2025

  • इसके बाद आपके सामने नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसे आपको ध्यानपूर्वाना होगा-
  • और अंत में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है-

Step 2 – Login & Apply Online In Prasar Bharati Vacancy 2025

  • आप सभी आवेदक को बता दे की आवेदको द्धारा सफलतापूर्वक न्यू यूजर रजिस्ट्रैशन करने के बाद आपको पोर्टल मे लॉगिन करना होगा-
  • लोगिन करने के बाद आपके सामने इसका एप्लीकेशन फॉर्म खोल कराया जाएगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा-
  • सभी जानकारी ध्यान पूर्वक बनने के बाद उसे बात आपके डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा-
  • सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने के बाद आपको एक बार अच्छी तरीके से मिलान कर लीजिएगा उसके बाद आवदेनशु आपको ऑनलाइन पेमेंट करना है-
  • सभी जानकारी भर देने के बाद आप पेमेंट कर देने का आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है-
  • सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका एप्लीकेशन स्लिप मिलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक अपने पास रखना है-

उपरोक्त यह सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है |

सारांश

इस आर्टिकल में हमने आपके पूरे विस्तार से न केवल Prasar Bharati Vacancy 2025 के बारे में बताया बल्कि हमने आपके पूरे विस्तार से इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी बता दिए कि कितना आवेदन शुल्क रहेगा कैसे परीक्षा होगा कैसे चयन प्रक्रिया होगी ताकि आप इसके बारे में सभी जानकारी समझे और इस भर्ती के लिए आवेदन करें-

Prasar Bharati Vacancy 2025 उन सभी अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है जो पत्रकारिता और मीडिया क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। इस भर्ती में कुल 106 पदों पर नियुक्ति की जाएगी और उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 20 अगस्त, 2025 से लेकर 04 सितम्बर, 2025 तक का समय मिलेगा। योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय का इंतजार न करें और समय रहते अपना आवेदन पूरा करें।

इस पर इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आपसे ही उम्मीद करेंगे कि आपको आर्टिकल हमारा बहुत पसंद आया होगा जिसे आप अपने दोस्तों में शेयर करेंगे लाइक करेंगे कमेंट करके धन्यवाद |

Important Link 

Direct Link To Apply  Click Here
Download Full Notification Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *