IBPS RRB Clerk Vacancy 2025: Apply Online for 13000+Post Vacancy , Eligibility, and Last Date

IBPS RRB Clerk Vacancy 2025

IBPS RRB Clerk Vacancy 2025: नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सभी अगर आप बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी अपडेट आई है | यानी की बात करे तो IBPS RRB Recruitment 2025 की आधिकारिक अधिसूचना जारी हो चुकी है और इस बार कुल 13,217 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती Regional Rural Banks (RRBs) में Office Assistant (Clerk) और Officers (Scale-I, II, III) के पदों के लिए है — यानी फ्रेश ग्रेजुएट्स से लेकर स्पेशलाइज़्ड प्रोफेशनल्स तक, हर किसी के लिए अवसर है। तो इस आर्टिकल के मदत से आपको पुरे बिस्तार से इस भर्ती के बारे में बताएँगे |

तो दूसरी तरफ हम आप सभी को जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि IBPS RRB Clerk Vacancy 2025 इस भर्ती से जुड़ी पात्रता, पद-विभाजन, आवेदन प्रक्रिया, फीस, जरूरी दस्तावेज़, चयन प्रक्रिया और कुछ उपयोगी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के मदद से बताएंगे | जिसके लिए आप सभी को इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा ताकि आपको सभी जानकारी प्राप्त हो सके |

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में आपकी सुविधा के लिए हमने महत्वपूर्ण लिंक दिया है जिसका सहारा लेकर आप इस भर्ती से जोड़ी अधिक जानकारी समझ सकते हैं |

IBPS RRB Clerk Vacancy 2025-Overview

संगठन का नाम Institute of Banking Personnel Selection
आर्टिकल का नाम IBPS RRB Clerk Vacancy 2025
पदों की संख्या 13,217
प्रमुख पद Office Assistant (Multipurpose / Clerk), Officer Scale-I (PO), Officer Scale-II (GBO, IT, CA, Law, Marketing, Treasury, Agriculture), Officer Scale-III
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
आवेदन शुरू होने की तिथि 1st September 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 21th September 2025
आधिकारिक वेबसाइट https://ibpsreg.ibps.in/rrbxivaug25/

IBPS RRB Clerk 13,217 Post Vacancy 2025-Full Details ?

हमारे इस आर्टिकल में आप सभी उम्मीदवारों सहित अभ्यर्थी को हार्दिक स्वागत है जो कि IBPS RRB Clerk Vacancy 2025 के तहत अलग – अलग पदों पर भर्ती को लेकर अधिकारिक सुचना जारी कर दिया गया है | तो आप सभी के लिए बता दें अगर आप भी इस भर्ती का इंतज़ार कर रहे थे तो अब आपका इंतज़ार ख़तम हुआ | जो की आप सभी को IBPS RRB Clerk Vacancy 2025 इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से हम आप सभी को इस भर्ती जो 13,217 पदों पे निकाली गयी है उसके केबारे में बताएंगे ताकि आप इसके लिए आवेदन कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें |

आप सभी आवेदक को बता देना चाहते हैं कि अगर आप भी IBPS RRB Clerk Vacancy 2025 इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा | जैसे की आप सभी को बता दे इस बहाली का आवेदन प्रक्रिया 1 Sept 2025 से शुरू किया गया है जिसका आवेदन का आखरी तारीख है 21 Sept 2025. जिसमें आपको कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई बना समस्या उत्पन्न ना हो जिसकी पूरी जानकारी हम आपके पूरे विस्तार से बताएंगे जिसके लिए आप सभी को इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा

इस आर्टिकल का अंतिम चरण में आप सभी के सुविधा के लिए महत्वपूर्ण लिंक प्रदान किया गया है ताकि आप इसका लाभ प्राप्त कर सकें |

IBPS RRB Clerk Vacancy 2025 Post-wise Vacancy Details

Post Name No. of Vacancy
For Office Assistants (Multipurpose) 7972
For Officer Scale- I (Assistant Manager) 3907
Officer Scale-II (Agriculture Officer)  50
Officer Scale-II (Law) 48
Officer Scale-II (CA) 69
Officer Scale-II (IT) 87
Officer Scale-II (General Banking Officer) 854
Officer Scale-II (Marketing Officer) 15
Officer Scale-II (Treasury Manager) 16
Officer Scale III 199

DSSSB Recruitment 2025-Important Dates 

Events  Important Dates
अधिसूचना जारी होने की तिथि 30 अगस्त, 2025
आवेदन शुरू होने की तिथि 01 September 2025
अंतिम तिथि 21 September 2025
परीक्षा तिथि जल्द घोषित की जाएगी
एडमिट कार्ड जल्द जारी होंगे

IBPS RRB Clerk Vacancy 2025 : Education Qualification

जो भी आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने का सोच रहे हैं तुम सभी को बता देना चाहते हैं कि इस भर्ती के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए सबसे पहले आपको समझना होगा तभी जाकर आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे और इसमें चयन हो पाएंगे तो किस प्रकार से योग्यता है आप योग्यता उम्र सीमा और नागरिकता के बारे में भी समझे-

  1. शैक्षणिक योग्यता (मुख्य): Office Assistant व Officer Scale-I के लिए न्यूनतम ग्रैजुएशन (किसी भी पहचानत यूनिवर्सिटी से) आवश्यक है। कुछ Officer Scale-II/III स्पेशल पोस्टों के लिए विशिष्ट योग्यता/अनुभव माँगा गया है (जैसे CA, Law degree, IT qualification, Agriculture degree, और अनुभव)।
  2. आयुसीमा (आम): पद के अनुसार अलग-अलग (उदा. Clerk: 18-28 वर्ष; Officer Scale-I: 18-30 वर्ष; Scale-II: 21-32 वर्ष; Scale-III: 21-40 वर्ष — आधिकारिक नोटिफिकेशन में सीट-वार और श्रेणी-वार आयु सीमा दी गई है)। आयु राहत सरकारी नियमों के अनुसार उपलब्ध होगी
  3. नागरिकता: भारत के नागरिक (या नियमों के अनुरूप अन्य योग्य), और अन्य सामान्य शर्तें नोटिफिकेशन में निर्धारित हैं

IBPS RRB Clerk Vacancy 2025 : Application Fee

Category Application Fee
GEN/OBC/EWS Rs. 850/-
SC/SC Rs. 175/-

IBPS RRB Clerk Vacancy 2025-Required Documents

आवेदन भरते समय निम्नलिखित दस्तावेज़ तैयार रखें (स्कैन करके निर्धारित साइज/फ़ॉर्मेट में)-

  • पासपोर्ट साइज फोटो (निर्दिष्ट पिक्सल/KB में)
  • हस्ताक्षर (Signature)
  • Left Thumb Impression (कई IBPS RRB फॉर्म में माँगा जाता है)
  • Handwritten Declaration (IBPS द्वारा दिए गए टेक्स्ट को अपने हाथ से लिख कर स्कैन कर के अपलोड करें)
  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र (ग्रेजुएशन आदि), जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू), PwD प्रमाण पत्र (यदि लागू)
  • सक्रिय मोबाइल नंबर और ई-mail, तथा बैंक अकाउंट डिटेल्स (यदि मांगे जाएँ)

(नोट: फोटो/सिग्नेचर/हैंडराइटन-डिक्लेरेशन और थंब-इम्प्रेश्न की फ़ाइल साइज और डायमेंशन आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए हैं — उन्हें ध्यान से फॉलो करें अन्यथा फॉर्म रद्द हो सकता है)।

IBPS RRB Clerk Vacancy 2025

IBPS RRB Clerk Vacancy 2025-Selection Process

जो भी आवेदक इस बहाली के लिए आवेदन करने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले जान लीजिए कि इस बहाली का लाभ प्राप्त करने के लिए चेन प्रक्रिया कैसे होगा ताकि आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सके-

सामान्य रूप से IBPS RRB चयन में यह चरण होंगे:

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) — Office Assistant और Officer Scale-I के लिए।
  2. मुख्य परीक्षा (Mains) — Prelims पास करने वाले रूप में; Officer Scale-I/Office Assistant के लिए अलग-अलग Mains।
  3. इंटरव्यू (Interview) — Officer Scale-I/II/III के लिए (जिन पदों के लिए इंटरव्यू अनिवार्य है)।
  4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल — अंतिम चयन से पहले

(आधिकारिक कैलेंडर में प्रीलिम्स/मेन्स की संभावित तिथियाँ भी दी गई हैं — आमतौर पर नवंबर-दिसंबर में प्रीलिम्स और उसके बाद मेन्स/इंटरव्यू शेड्यूल होता है; नोटिफिकेशन चेक करें)

 How To Apply Step By Step IBPS RRB Clerk Vacancy 2025

आप सभी सहयोग या अभ्यर्थी जो इस IBPS RRB Clerk Vacancy 2025 भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्न प्रकार से है-

  • IBPS RRB Clerk Vacancy 2025 आप सभी आवेदन को बता देना चाहते हैं कि इस बहाली के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट का होम पेज पर जाना होगा-

IBPS RRB Clerk Vacancy 2025

  • होम पेज पर जाने के बाद आपको नया रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है-
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी को भर देना है-

IBPS RRB Clerk Vacancy 2025

  • सभी जानकारी भर देने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है-
  • सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा जिसका यूजर नेम और आईडी पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दिया गया है-

IBPS RRB Clerk Vacancy 2025

  • अब इस आईडी पासवर्ड के मदद से आपको वेबसाइट पर लॉगिन करना है-
  • लोगिन करने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड खोल कर आ जाएगा-
  • जिसमें से आपको एप्लीकेशन फॉर्म के मदद से इस भर्ती के लिए फॉर्म अप्लाई कर देना है-
  • मांगे जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है-
  • और योग्यता के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करना है-
  • आवेदन शुरू जमा करने के बाद आपको फाइनल सबमिट का ऑप्शन में क्लिक कर देना है-

तो उपरोक्त यह सभी स्टेप को फॉलो करके आसानी से IBPS RRB Clerk Vacancy 2025 इस बहाली के लिए आवेदन कर पाएंगे और इसका लाभ प्राप्त कर पाएंगे|

सारांश

इस आर्टिकल में हमने आपके पूरे विस्तार से न केवल IBPS RRB Clerk Vacancy 2025  के बारे में बताया बल्कि हमने आपके पूरे विस्तार से इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी बता दिए कि कितना आवेदन शुल्क रहेगा कैसे परीक्षा होगा कैसे चयन प्रक्रिया होगी ताकि आप इसके बारे में सभी जानकारी समझे और इस भर्ती के लिए आवेदन करें

IBPS RRB 2025 भर्ती — 13,217 पद — बहुत बड़ा अवसर है, खासकर ग्रामीण/छोटे शहरों के युवाओं के लिए। यदि आप बैंकिंग सेक्टर में टिककर करियर बनाना चाहते हैं तो यह सही समय है आवेदन करने का। आवेदन विंडो सीमित है (01 से 21 सितंबर 2025) — इसलिए डॉक्युमेंट्स तैयार रखें और आज ही आवेदन कर लें।

Important Link 

Apply Online Click Here
Applicant Login Link 
Download Full Notification Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *