IBPS Clerk Recruitment 2025: 10,227 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, सिलेबस और चयन प्रक्रिया

IBPS Clerk Recruitment 2025

IBPS Clerk Recruitment 2025 : नमस्ते आप सभी को अगर आप ग्रेजुएट पास हैं और बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी सुनहरा मौका सामने आया है। Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने Customer Service Associates (CSA) यानी IBPS Clerk के 10,227 पदों पर ऑल इंडिया लेवल पर बंपर भर्ती को लेकर अधिकारिक नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है। जो की बहुत ही ख़ुशी के बात है | तो यह आर्टिकल आपको IBPS Clerk Recruitment 2025 से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी जैसे कि आवेदन की प्रक्रिया, योग्यता, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, महत्वपूर्ण तिथियां आदि विस्तार से बताएगा।

आप सभी को बताते हुवे बड़ी ख़ुशी हो रही की (IBPS) के अंतर्गत  10,227 पदों पर ऑल इंडिया लेवल पर नियुक्तियां की जाएंगी। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है| जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे |

आइए जानते हैं इस IBPS Clerk Vacancy 2025 भर्ती से जुड़ी हर एक जरूरी जानकारी, जिसमें तिथियां, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और दस्तावेज़ शामिल हैं।

इस आर्टिकल का अंतिम चरण में हम आप सभी को महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप इसके बारे में अधिक जानकारी समझ सके |

IBPS Clerk Recruitment 2025-Overview

भर्ती संस्था IBPS (Institute of Banking Personnel Selection)
पद का नाम Customer Service Associates (Clerk)
कुल रिक्तियां 10,227
आवेदन की विधि ऑनलाइन
वेतनमान ₹ 24,050/- से ₹ 64,480/- तक (अनुभव अनुसार)
आवेदन प्रारंभ तिथि 01 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2025
कौन कर सकता है आवेदन सभी भारतवासी (All India Eligible)

IBPS ने निकाली 10,227 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, सिलेबस और चयन प्रक्रिया-IBPS Clerk Recruitment 2025 ?

आप सभी अभ्यर्थी को हमारे इस आर्टिकल में हार्दिक स्वागत है जो लोग भी IBPS के सभी सहभागी बैंकों में ग्राहक सेवा सहायक के पद पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो उनके लिए  IBPS द्धारा रोजगार समाचार मे IBPS Clerk Bharti 2025  को लेकर शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है | जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरे विस्तार से बताएंगे ताकि आप इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी समझ सके और इसके लिए आवेदन कर सके |

वही हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि IBPS Clerk Recruitment 2025 इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का प्रक्रिया ऑनलाइन रखा गया है जिसमें आप सभी आवेदक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करेंगे तो कैसे आपका आवेदन करना है इसकी भी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से बताएंगे ताकि आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सके |

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आप सभी को बता दें महत्वपूर्ण लिंक दिए हैं ताकि आप इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी समझ सके और इसके लिए आवेदन कर सकते हैं |

Important Dates of IBPS Clerk Notification 2025?

Events Important Dates
आवेदन शुरू 01 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2025
प्री एग्जाम ट्रेनिंग सितंबर 2025
प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर 2025
प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम अक्टूबर – नवम्बर 2025
मुख्य परीक्षा नवम्बर 2025
प्रोविजनल अलॉटमेंट मार्च 2026
श्रेणी शुल्क
सामान्य / OBC / EWS ₹ 850/-
SC / ST / PwD / Ex-Servicemen ₹ 175/-

UT & State Wise Vacancy Details of IBPS Clerk Online Form 2025?

Name of the State Or UT No of Vacancies
UT : ANDAMAN & NICOBAR 13
STATE : ANDHRA PRADESH 367
STATE : ARUNACHAL PRADESH 22
STATE : ASSAM 204
STATE : BIHAR 308
UT : CHANDIGARH 63
STATE : CHHATTISGARH 214
UT: DADRA & NAGAR HAVELI AND DAMAN & DIU 35
UT : DELHI 416
STATE : GOA 87
STATE : GUJARAT 753
STATE : HARYANA 144
STATE : HIMACHAL PRADESH 114
UT : JAMMU & KASHMIR 61
STATE : JHARKHAND 106
STATE : KARNATAKA 1,170
STATE : KERALA 330
UT : LADAKH 05
UT : LAKSHADWEEP 07
STATE : MADHYA PRADESH 601
STATE : MAHARASHTRA 1,117
STATE : MANIPUR 31
STATE : MEGHALAYA 18
STATE : MIZORAM 28
STATE : NAGALAND 27
STATE : ODISHA 249
UT : PUDUCHERRY 19
STATE : PUNJAB 276
STATE : RAJASTHAN 328
STATE : SIKKIM 20
STATE : TAMIL NADU 894
STATE : TELANGANA 261
STATE : TRIPURA 32
STATE : UTTAR PRADESH 1,315
STATE : UTTRAKHAND 102
STATE : WEST BENGAL 540
No of Total Vacancies 10,227 Vacancies

IBPS Clerk Recruitment 2025-Eligibility Criteria

तो हमें आप सभी को बताते हुए बहुत ही बड़ी खुशी हो रही है कि अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए और क्या उम्र सीमा होनी चाहिए इसकी जानकारी मुख्य बिंदुओं के माध्यम से बताया गया आपको समझ लेना है=

शैक्षणिक योग्यता:

  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) होनी चाहिए।
  • कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान आवश्यक है।

आयु सीमा (01 अगस्त 2025 को आधार मानकर):

  • न्यूनतम: 20 वर्ष
  • अधिकतम: 28 वर्ष

आरक्षित श्रेणियों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

IBPS Clerk Recruitment 2025-Selection Process

वे सभी आवेदक जो कि, इस भर्ती मे आवेदन करना चाहते है उन्हें कुछ बिंदुओं की मदद से चयन प्रक्रिया / सेलेक्शन प्रोसेस के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Preliminary Exam,
  • Main Exam,
  • Documents Verification और
  • Medical Test आदि।

उपरोक्त सभी मापदंडो को जिन उम्मीदवारों को पूरा किया जाएगा उन सभी अभ्यर्थियों की इस भर्ती के तहत अन्तिम रुप से नियुक्ति की जाएगी औऱ इसीलिए आपको चयन प्रक्रिया की तैयारी शुरु कर देनी चाहिए।

IBPS Clerk Recruitment 2025-Preliminary Examination Pattern ?

विषय प्रश्न अंक समय
English Language 30 30 20 मिनट
Numerical Ability 35 35 20 मिनट
Reasoning Ability 35 35 20 मिनट
कुल 100 100 60 मिनट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *