Graduate MLC Voter Registration Online 2025 : कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन- पूरा गाइड समझे

Graduate MLC Voter Registration Online 2025

Graduate MLC Voter Registration Online 2025 : आप सभी को बता दे बिहार के सभी स्नातक (Graduate) युवकों और युवतियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है Office of Chief Electoral Officer, Bihar ने Graduate MLC Voter Registration 2025 के ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यदि आप स्नातक पास हैं और बिहार में रहते हुए स्नातक निर्वाचन (Graduate MLC) में मतदान करना चाहते हैं, तो अपना नाम मतदाता सूची में जोड़वाने के लिए यह आपके लिए सुनहरा मौका है।

इस लेख में हम स्टेप बय स्टेप  बताएँगे कि किस तारीख से कब तक फॉर्म भरे जाएँगे, किन दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी, पात्रता क्या है, फॉर्म भरने की पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया और इसके बाद क्या करना है — ताकि आप बिना किसी परेशानी के अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें।

तो आप सभी के लिए अच्छी अपडेट है अगर आप भी चाहते हैं खुद से Graduate MLC Voter Registration Online 2025 करना तो इस आर्टिकल को आप अंत तक पढ़े आपको सभी जानकारी दी जाएगी | जो कि आप ऑनलाइन के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर पाएंगे-

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में आपकी सुविधा के लिए हमने महत्वपूर्ण लिंक दिया है जिसका सहारा आप ले सकते हैं-

Graduate MLC Voter Registration Online 2025-Overview

जारी करने वाला Office of Chief Electoral Officer, Bihar
कौन भर सकता है केवल स्नातक पास (Graduate) उम्मीदवार
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम
आवेदन शुल्क फ्री
आवेदन प्रक्रिया शुरू 30 सितंबर 2025
अंतिम तिथि 06 नवम्बर 2025
मतदाता सूची प्रकाशन प्रारम्भिक व अंतिम तिथियाँ लेख में नीचे दी गई हैं

Graduate MLC Voter Registration 2025-समझे सभी जानकारी ?

हमारे इस आर्टिकल में आप सभी ग्रेजुएट पास सभी स्टूडेंट का हार्दिक स्वागत करते हैं जो कि आप सभी को बता दे अगर आप भी बिहार ग्रैजुएट एमएलसी में मतदान करना चाहते हैं | और आप सनातन पास कर चुके हैं तो आप सभी के लिए बहुत ही बड़ी अपडेट आए हैं बिहार स्नातक निर्वाचन हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अर्थात बात करें तो फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से बताएंगे Graduate MLC Voter Registration Online 2025 की कैसे करना है तो इस आर्टिकल को आप अंत तक पढ़ने

दूसरी तरफ हम आप सभी को बता देना चाहते हैं स्नातक पास सभी स्टूडेंट को जो लोग Graduate MLC Voter Registration Online 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसमें आपको कहीं पर भी कोई समस्या ना हो इसके लिए आवेदन करने में इसकी भी जानकारी हम आपको ही इस आर्टिकल में सभी जानकारी देंगे

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में आपकी सुविधा के लिए हमने महत्वपूर्ण लिंक दिया है जिसका सहारा आप ले सकते हैं-

Read Also – Bihar Home Voting 2025: दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए घर बैठे वोट देने की सुविधा शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया

Graduate MLC Voter Registration Online 2025-Important Dates 

Events Important Date
रजिस्ट्रेशन शुरू 30 सितंबर, 2025
रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि 06 नवम्बर, 2025
मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन 25 नवम्बर, 2025
दावा–आपत्ति आरम्भ 25 नवम्बर, 2025
दावा–आपत्ति अंतिम तिथि 10 दिसम्बर, 2025
दावा–आपत्ति निपटान के बाद मुद्रण 25 दिसम्बर, 2025
अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन 30 दिसम्बर, 2025

Graduate MLC Voter Registration Online 2025-Eligibility

आप सभी आवेदक को पूरे विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल में यह जानकारी देंगे कि Graduate MLC Voter Registration Online 2025 के लिए अगर आप भी ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले यह जान लीजिए इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहि

Graduate MLC वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य पात्रता मानदण्ड इस प्रकार हैं:

  1. आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक स्नातक (Graduate) होना चाहिए — मान्य डिग्री/प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
  3. आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए (अधिकतर मामलों में स्नातक पास की वजह से आयु स्वतः पूरी होती है)।
  4. आवेदक उसी निर्वाचन क्षेत्र (constituency) का निवासी होना चाहिए जहाँ वह वोटर सूची में नाम जोड़वाना चाहता है।

यदि ये शर्तें पूरी हैं, तो आप Graduate MLC Voter Registration Form भर सकते हैं।

Read Also – Bihar Election Candidate List 2025 Kaise Check Kare : बिहार विधानसभा चुनाव प्रत्याशी लिस्ट जारी, ऐसे करें पूरी लिस्ट और एफिडेविट PDF डाउनलोड

Graduate MLC Voter Registration Online 2025 –Required Documents ?

ऑनलाइन फॉर्म भरते समय नीचे दिए दस्तावेज़ों की स्कैन कॉपी या फोटो अपलोड करनी पड़ सकती है — इसलिए पहले से तैयार रखें:

  • स्नातक की डिग्री/मूल्यांकन प्रमाणपत्र/मार्कशीट (स्कैन/फोटो)
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card) — पहचान और पते के लिए
  • निवास प्रमाण पत्र (यदि मांगा जाए)
  • वैध मोबाइल नंबर (10 अंकों) — OTP/संदेश के लिए
  • Consent Form (Form 18) — (यदि पोर्टल पर माँगा जाए)
  • हस्ताक्षर की स्कैन प्रति (यदि आवश्यक हो)

नोट: राज्य चुनाव कार्यालय अतिरिक्त दस्तावेज़ मांग सकता है — आवेदन भरने से पहले गाइडलाइन ध्यान से पढ़ें।

Graduate MLC Voter Registration-Step-by-Step

आप सभी ग्रेजुएट पास स्टूडेंट जो ग्रैजुएट एमएलसी वोटर में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा जिसके मदद से आप अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर पाएंगे-

Step 1 – Verify OTP & Login Into The Portal

  • Graduate MLC Voter Registration Online 2025  करने के लिए सबसे पहले आप सभी को ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर जाना है-

Graduate MLC Voter Registration Online 2025

  • अब यहां पर आपको पंजीकरण का एक ऑप्शन मिलेगा उसे पर आपको क्लिक करना है-
  • अब यहां पर आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर को दर्ज करके Get OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा-
  • क्लिक करने के बाद OTP Verification करना होगा औऱ Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा-
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा-

Step 2 – Login & Complete Graduate MLC Voter Registration

  • पोर्टल पर सफलतापूर्वक पंजीकरण कर देने के बाद आपके लॉगिन करना होगा-
  • लोगिन करने के बाद आपके सामने का नया डैशबोर्ड खुलेगा-

Graduate MLC Voter Registration Online 2025

  • अब यहां पर आपको अपना  स्नातक निर्वाचन के नीचे ही Apply का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा-
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका Graduate MLC Voter Registration Form खुलकर आ जाएगा जो कि, इस प्रकार का होगा-

Graduate MLC Voter Registration Online 2025

  • अब आपको बेहद ध्यानपूर्वक इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अच्छी तरीके से भरना है-
  • सभी जानकारी भर देने के बाद आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और सिग्नेचर को स्कैन करके अपलोड करना है-
  • अपलोड करने के बाद नीचे के तरफ आपको Save & Next  कभी गलत मिलेगा उसे पर क्लिक करना है-
  • क्लिक करने के बाद आपको कुछ  इस प्रकार का मैसेज देखने को मिलेगा –
  • अब यहां पर आपको OK के विकल्प पर क्लिक करना होगा-

Step 3 – Print & Fill Consent Form 18 And Prepare Its PDF File

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा-
  • अभी यहां पर आपको Consent Form 18 खुलकर आ जाएगा जो कि, इस प्रकार का होगा-

Graduate MLC Voter Registration Online 2025

  • अब आपको इस फोन को डाउनलोड करके सभी जानकारी को एक बार जांच लेना है-
  • इसके बाद आपको मांगे जाने वाली फार्म में सभी जानकारी को दर्ज करना है और दस्तावेज और तस्वीर को फोन के साथ अटैच करना होगा-
  • और सभी दसवीं सहित इस फॉर्म को स्कैन करके पीडीएफ फाइल बनाकर ले लेना है-

Step 4 – Upload Consent Form 18 & Make Final Submission

  • अब आपको वापस उसे पीडीएफ फाइल को अपलोड पेज पर जाकर-

Graduate MLC Voter Registration Online 2025

  • यहां पर आपको जैसे ही आएंगे Consent Form 18 के तैयार PDF File को स्कैन करके अपलोड करना होगा–
  • इसके बाद आपको  Upload PDF File के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको OK का मैसेज मिलेगा-
  • अब आपको फाइनल सबमिट कभी कॉल पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको दोबारा से ओके का मैसेज मिलेगा-
  • इसके बाद आपको नीचे की तरफ ही Print Receipt का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा-

Graduate MLC Voter Registration Online 2025

  • क्लिक करने के बाद आपको इस तरह से खुलकर आ जाएगा जिससे आपको डाउनलोड कर लेना है-
  • और अंत में प्रिंट कर लेना है-

तो इस प्रकार आप सभी छात्र-छात्राएं इस स्टेप को फॉलो करके आसानी से Graduate MLC Voter Registration Online 2025 के लिए आवेदन कर पाएंगे और इसका लाभ प्राप्त कर पाएंगे-

निष्कर्ष

Graduate MLC Voter Registration Online 2025 बिहार के स्नातक युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण जनतांत्रिक अवसर है — यह सुनिश्चित करता है कि आपकी आवाज़ Graduate निर्वाचन में भी गिनी जाए। ऑनलाइन प्रक्रिया सरल है, पर सावधानी और सही दस्तावेजों के साथ ही समय पर आवेदन करना ज़रूरी है। ऊपर दिए गए स्टेप्स और टिप्स follow कर के आप बिना परेशानी के अपना  रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और MLC चुनाव में मतदान कर अपना लोकतांत्रिक अधिकार निभा सकते हैं।

Important Link 

Registration Click Here
Official Website  Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *