FASTag Annual Pass Online Apply 2025 : Step-by-Step Process to Get NHAI Annual Toll Pass for ₹3,000-Eligibility, Benefits Explained

FASTag Annual Pass Online Apply 2025

FASTag Annual Pass Online Apply 2025 : आप सभी को  बता देना चाहते है की भारत में हर दिन लाखों की संख्या में लोग अपने निजी वाहनों से हाईवे और एक्सप्रेसवे पर यात्रा करते हैं। ऐसे में टोल प्लाजा पर बार-बार रुकना पड़ता है और पेमेंट करना होता है | और FASTag को भी बार-बार रिचार्ज करना कई बार झंझटभरा काम हो जाता है। तो इसी समस्या का समाधान देने के लिए केंद्र सरकार ने FASTag Annual Pass 2025 की शुरुआत की है। इस पास की मदद से आप पूरे एक साल तक नेशनल हाईवे और नेशनल एक्सप्रेसवे पर बिना टेंशन का सफर कर सकते हैं

तो आप सभी को इसके बारे में पुरी जानकारी समझ आ सके उसके उदेश्य से इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे – FASTag Annual Pass क्या है, इसे कैसे खरीदा जा सकता है, इसकी वैधता कितनी है, किन-किन लोगों को इसका लाभ मिलेगा और इसके फायदे क्या हैं।

क्या आप भी हर टोल प्लाज़ा पर रुक-रुक कर FASTag स्कैन कराने, बैलेंस रिचार्ज करने और स्लो लेन में फँसने से परेशान हैं? अगर हाँ, तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारत सरकार ने Annual Toll Pass (FASTag Annual Pass) लॉन्च कर दिया है। इस पास की मदद से आप पूरे एक साल तक (या निर्धारित ट्रिप सीमा तक) नेशनल हाईवे और नेशनल एक्सप्रेसवे पर बेझिझक सफर कर सकते हैं—वो भी एकमुश्त भुगतान कर के। कौन आवेदन कर सकता है, कितना चार्ज है, कहाँ मान्य है, कैसे अप्लाई करें, एक्टिवेशन कैसे होगा सभी जानकारी बिस्तार से बतायेंगे |

आप सभी के सुविधा के लिए इस आर्टिकल के अंतिम चरण में महत्वपूर्ण लिंक दिया गया है ताकि आप इसके बारे में अधिक जानकारी समझ सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके |

FASTag Annual Pass Online Apply 2025-Overview

बिंदु विवरण
ऐप/प्लेटफ़ॉर्म Rajmarg Yatra App
आर्टिकल का विषय Fastag Annual Pass
अपडेट टाइप Latest Update
पास का नाम Annual Toll Pass
कौन आवेदन कर सकता है निजी वाहन (कार/जीप/वैन) के मालिक
आवेदन शुल्क ₹3,000 (एकमुश्त)
वैधता 1 वर्ष या निर्धारित ट्रिप लिमिट तक
आवेदन मोड ऑनलाइन
जारी होना भुगतान के बाद शीघ्र सक्रिय (अक्सर तुरंत/कम समय में)
आवश्यक चीज़ें Vehicle Number (VRN), सक्रिय FASTag, KYC पूरी, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

Basic Details of Fastag Annual Pass Apply Online?

हमारे इस आर्टिकल में आप सभी वहान मालिकों का हार्दिक स्वागत है जो लोग हर रोज कहीं ना कहीं सफर करते रहते हैं जो कि उनका सबसे ज्यादा कठिन काम लगता है टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देना | लेकिन आप सभी को जानकारी के लिए बता दे इसको लेकर भारत सरकार द्वारा एक नया Annual Toll Pass  को लांच किया गया है जिसके मदद से आप सभी को पूरे एक साथ बिना टोल गेट पर रुके और बिना किसी परेशानी के आप अपना सफर और भी आरामदायक बना सकते हैं-तो क्या है या Annual Toll Pass  इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल  पूरे विस्तार से बताएंगे जिसके लिए आप सभी को इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा-

तो वही हम दूसरी तरफ आप सभी को जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि इस आर्टिकल में हम आप सभी को पूरे विस्तार से ना केवल FASTag Annual Pass Online Apply 2025 के बारे में बताएंगे बल्कि हम आप सभी को इसके लिए कैसे आवेदन किया जाता है और इसका लाभ क्या-क्या मिलता है इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से बताएंगे |

इस आर्टिकल का अंतिम चरण में आप सभी के सुविधा के लिए महत्वपूर्ण लिंक प्रदान किया गया है ताकि आप इसका लाभ प्राप्त कर सकें

FASTag Annual Pass Online Apply 2025

FASTag Annual Pass क्या है?

भारत के लाखों लोगों के मन में सवाल चल रहा होगा खासकर उन लोगों को जो वाहन मालिक हैं उन सभी को कि आखिरकार FASTag Annual Pass है क्या और इससे क्या फायदा होता है | तो इस सभी सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल के जरिए मिलने वाला है | तो आप सभी को इस आर्टिकल को पूरे विस्तार से ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर बन रहे

FASTag Annual Pass एक प्रीपेड पास है जो केवल निजी वाहनों के लिए मान्य है।

  • तो सबसे पहले आप सभी को बता दें यह FASTag Annual Pass एक बार लेने पर एक साल तक या फिर 200 ट्रिप्स तक मान्य रहेगा।
  • और इसे लेने से सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको बार-बार FASTag रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • यह पास RFID तकनीक (Radio Frequency Identification) पर आधारित है, जो अपने-आप टोल टैक्स काट लेता है।

यह FASTag Annual Pass कहां उपयोग किया जा सकता है?

भारत के जितने भी वाहन मालिक हैं उन सभी के मन में अलग-अलग प्रकार से तो सवाल चल ही रहे हैं | और सबसे बड़ा सवाल यह है कि FASTag Annual Pass  को कहां-कहां पर उपयोग किया जा सकता है | तो लिए जान लेते हैं इसका कहां-कहां पर आप उपयोग करेंगे और इसे क्या फायदा होगा-

  • तो सबसे पहले आप सभी को बता दे यह पास केवल नेशनल हाईवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) के टोल प्लाजा पर मान्य होगा।
  • यदि कोई टोल प्लाजा स्टेट हाईवे (SH) या फिर किसी प्राइवेट कंपनी द्वारा संचालित है, तो वहां यह पास मान्य नहीं होगा।
  • यानी कि अगर आप दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे या किसी अन्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर कर रहे हैं तो यह पास काम करेगा, लेकिन किसी राज्य सरकार के अधीन टोल प्लाजा पर सामान्य FASTag की तरह ही शुल्क लगेगा।

FASTag Annual Pass कहां से खरीदा जा सकता है?

सभी सवाल एक तरफ और बाकी के सवाल एक तरफ जैसे की सभी के मन में यह सवाल जरूर चल रहा है कि FASTag Annual Pass  कहां से खरीदा जा सकता है और इसको खरीदने के लिए कहां-कहां पर जाना होगा

  • सरकार ने इसके लिए अलग से सुविधा उपलब्ध कराई है। आप इसे निम्न माध्यमों से खरीद सकते हैं:
  1. Rajmarg Yatra App – इस ऐप पर आपको वार्षिक पास खरीदने और एक्टिवेट करने का विकल्प मिलेगा।
  2. NHAI (National Highways Authority of India) की आधिकारिक वेबसाइट
  3. MoRTH (Ministry of Road Transport & Highways) की आधिकारिक वेबसाइट

FASTag Annual Pass कैसे एक्टिवेट होगा?

FASTag Annual Pass एक्टिवेट करने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे –

  1. सबसे पहले अपना FASTag और वाहन की जानकारी (Vehicle Registration Number) वेरिफाई करें।
  2. इसके बाद ₹3,000 का भुगतान करना होगा।
  3. भुगतान करने के 2 घंटे के भीतर यह पास एक्टिवेट हो जाएगा।
  4. एक्टिवेशन के बाद आप तुरंत इसका उपयोग यात्रा के लिए कर सकते हैं।

क्या नया FASTag Annual Pass खरीदना जरूरी है?

नहीं। अगर आपके वाहन पर पहले से ही FASTag लगा हुआ है तो आपको नया FASTag खरीदने की आवश्यकता नहीं है।

  • बस आपको अपना KYC (Know Your Customer) पूरा करना होगा।
  • अगर आपका FASTag केवल चेसिस नंबर पर बना हुआ है, तो आपको उसे Vehicle Registration Number (VRN) से अपडेट करना होगा।

FASTag Annual Pass की वैधता

तो जैसे कि आप सभी को पता है कि हर एक चीज का एक्सपायरी डेट जरूर होता है | लेकिन काफी ज्यादा लोगों के मन में सवाल चल रहा है कि FASTag Annual Pass वैधता कितने दिनों की होगी | तो आईए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी-

  • और सबसे पहले आप सभी को बता देना चाहते हैं कि यह पास एक साल तक मान्य रहेगा।
  • या फिर, अगर आपने 200 ट्रिप पूरे कर लिए तो पास खुद पर खुद समाप्त हो जाएगा।
  • एक साल पूरा होने या 200 ट्रिप्स खत्म होने के बाद यह सामान्य FASTag की तरह ही काम करेगा।

 FASTag Annual Pass 2025 के लिए कौन-कौन लोग इसके लिए पात्र नहीं हैं?

तुम सबसे पहले आप सभी को बता दे जो भी वाहन मालिक हैं उन सभी के मन में या अभी सवाल जरूर चल रहा होगा की FASTag Annual Pass Online Apply 2025 के लिए कौन-कौन से लोग बात रहे और कौन-कौन से लोग पात्र नहीं है | ताकि लोगों के मन में या कन्फ्यूजन बहुत ज्यादा चल रहा है तो आईए जानते हैं कि कौन-कौन से लोग इसके पात्र हैं और कौन लोग नहीं है-

  • तो सबसे पहले जिन लोगों का FASTag केवल चेसिस नंबर पर बना हुआ है, वे इस पास का लाभ नहीं ले सकते।
  • इसके लिए आपको अनिवार्य रूप से Vehicle Registration Number (VRN) अपडेट करना होगा।
  • साथ ही, आपके FASTag से जुड़ा मोबाइल नंबर भी अपडेट होना चाहिए।

क्या FASTag Annual Pass को किसी और वाहन में ट्रांसफर किया जा सकता है?

नहीं। यह  पास केवल उसी वाहन के लिए मान्य होगा जिस पर यह एक्टिवेट किया गया है।

  • अगर आप इसे किसी और वाहन में ट्रांसफर करने की कोशिश करेंगे तो आपका पास ब्लैकलिस्ट हो सकता है।

FASTag Annual Pass क्या यह पास लेना अनिवार्य है?

 तो सबसे पहले आप सभी को जानकारी के लिए बता दे आपके मन में अगर सवाल चल रहा है FASTag Annual Pass को लेना जरूरी है तो सबसे पहले आप सभी को बता दें नहीं। FASTag Annual Pass पूरी तरह से वैकल्पिक (Optional) है।

  • यदि आप चाहें तो सामान्य FASTag का ही उपयोग कर सकते हैं।
  • लेकिन जो लोग लंबी दूरी की यात्रा करते हैं और हाईवे पर बार-बार सफर करते हैं, उनके लिए यह पास बहुत फायदेमंद साबित होगा।

Step By Step Process of Fastag Annual Pass Apply Online?

तो सारा सवालों का जवाब मिलने के बाद अगर आप भी FASTag Annual Pass Online Apply 2025 इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी को कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्न प्रकार से –

  • FASTag Annual Pass Online Apply 2025 इसके लिए सबसे पहले आपको अपना स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना होगा-
  • ओपन करने के बाद आपको सर्च बॉक्स में सर्च करना होगा Rajmarg Yatra App-
  • अब आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करके ओपन करना है-

FASTag Annual Pass Online Apply 2025 

  • ओपन करने के बाद आपके सामने लॉगिन पेज देखने को मिलेगा-
  • अब आपके यहां पर अपना मोबाइल नंबर को दर्ज करके Login With Mobile Number के विकल्प पर क्लिक करना होगा-
  • क्लिक करने के बाद आपके दर्ज मोबाइल नंबर को ओटीपी जाएगा जिससे आपको ओटीपी को वेरीफाई कर लेना है-
  • ओटीपी वेरिफिकेशन करा लेने के बाद आपको दिशा निर्देश वाला पेज आएगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढ़कर Continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा-

FASTag Annual Pass Online Apply 2025 

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको अपना भाषा को चुनना होगा-
  • भाषा को चुनने के बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड खुलेगा-

FASTag Annual Pass Online Apply 2025 

  • अब यहां पर आपको Annual Toll Pass का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा-
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा-

FASTag Annual Pass Online Apply 2025 

  • अब आपको इस पेज पर Next के विकल्प पर क्लिक करना होगा-
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने के नया पेज आएगा जिसको आपको सबसे नीचे के तरफ Get Started के विकल्प पर विकल्प पर क्लिक करना होगा-

FASTag Annual Pass Online Apply 2025 

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज खुलेगा-अब यहां पर आपको अपना गाड़ी का नंबर को दर्ज करना होगा और  Next के विकल्प पर क्लिक करना होगा-
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज खुलेगा-

FASTag Annual Pass Online Apply 2025 

  • अब आपको सबसे नीचे की तरफ Proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा-
  • क्लिक करने के बाद फिर से आपको एक नया पेज आएगा जिसमें आपसे मांगी जाने वाली जानकारी को दर्ज करके  Next के विकल्प पर क्लिक करना होगा-

FASTag Annual Pass Online Apply 2025 

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका पेमेंट पेज खुल कर जाएगा जिसमें आपको  Proceed To Payment के विकल्प पर क्लिक करना होगा-
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज फिर से खुलेगा इसमें मांगे जाने वाली जानकारी को दर्ज करके Continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा-
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज खुलेगा इसमें अब आपको किसी एक Payment Method का चयन करके ₹ 3,000 रुपयो का पेमेंट करना होगा-

FASTag Annual Pass Online Apply 2025 

  • पेमेंट करने के बाद डैशबोर्ड पर आना होगा और Annual Toll Pass के विकल्प पर क्लिक करना होगा-

FASTag Annual Pass Online Apply 2025 

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेजफुल का आ जाएगा जिसमें आपको Status – Active देख सकते है और आप अपने Annual Toll Pass का लाभ प्राप्त कर सकते है आदि-

तो उपरोक्त जो भी वाहन मालिक है इस तरीके से अपना  FASTag Annual Pass Online Apply 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

सारांश

अगर आप नियमित रूप से नेशनल हाईवे/एक्सप्रेसवे पर हमेशा यात्रा करते हैं, तो Fastag Annual Pass आपके लिए बेहद खाश उपयोगी है। ₹3,000 के एकमुश्त भुगतान के साथ सालभर की निश्चिंत यात्रा, बार-बार रिचार्ज से मुक्ति और टोल पर स्मूद मूवमेंट—ये सब मिलकर आपकी रोड जर्नी को आसान और किफ़ायती बनाते हैं। बस याद रखें: KYC पूरा, VRN सही, और रजिस्टर्ड मोबाइल—इन तीन चीज़ों का ध्यान रखते ही पास बिना अड़चन के काम करेगा।

इस पर इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आपसे ही उम्मीद करेंगे कि आपको यह FASTag Annual Pass Online Apply 2025 आर्टिकल हमारा बहुत पसंद आया होगा जिसे आप अपने दोस्तों में शेयर करेंगे लाइक करेंगे कमेंट करके धन्यवाद |

Important Link 

Rajmarg Yatra App Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *