EMRS Teaching & Non-Teaching Recruitment 2025: 7,267 पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

EMRS Teaching & Non-Teaching Recruitment 2025

EMRS Teaching & Non-Teaching Recruitment 2025: कैसे है आप सभी उम्मीद करता हु बढ़िया होंगे तो आप सभी को बता दे की सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए बहुत बड़ी बड़ी खुशखबरी अपडेट है। केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय (Ministry of Tribal Affairs) के अंतर्गत नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) ने Eklavya Model Residential School (EMRS) Recruitment 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 7,267 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस आर्टिकल में इस भर्ती से जुडी सभी जानकारी देंगे |

इस भर्ती में टीचिंग (TGT, PGT, प्रिंसिपल) और नॉन-टीचिंग (नर्स, वार्डन, लाइब्रेरियन, अकाउंटेंट, JSA, लैब अटेंडेंट) दोनों तरह के पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया 19 सितम्बर 2025 से शुरू हो चुकी है और 23 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है।

अतः इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आपको क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाए और इसके बारे में अत्यधिक जानकारी समझ पाए

EMRS Teaching & Non-Teaching Recruitment 2025-Overview

संगठन का नाम National Education Society for Tribal Students (NESTS)
भर्ती का नाम Eklavya Model Residential School (EMRS) Recruitment 2025
कुल पद 7,267
पद का प्रकार Teaching & Non-Teaching
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि 19 सितम्बर 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू 19 सितम्बर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2025
चयन प्रक्रिया Tier-I Exam, Tier-II Exam, Interview (कुछ पदों के लिए)
आवेदन मोड Online
ऑफिशियल वेबसाइट nests.tribal.gov.in

EMRS Vacancy 2025: 7,267 टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

आप सभी आवेदक को हम बता देना चाहते हैं कि । केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय के द्वारा टीचिंग (TGT, PGT, प्रिंसिपल) और नॉन-टीचिंग (नर्स, वार्डन, लाइब्रेरियन, अकाउंटेंट, JSA, लैब अटेंडेंट) दोनों तरह के पद पर भर्ती निकाली गई है | तो अगर आप भी इस बहाली का इंतज़ार कई दिनों से कर रहे थे तो आपके लिए बढिया मौका है | आप सभी को हमारे इस आर्टिकल में हार्दिक स्वागत है| आप सभी को बताते हुए हमें खुशी हो रही है कि इस बहाली को लेकर अधिकारिक सुचना के साथ साथ आवेदन का दिन भी दिया है | जिसकी पूरी जानकारी हम आप सभी को EMRS Teaching & Non-Teaching Recruitment 2025 इस आर्टिकल में बताएंगे |

दूसरी तरफ हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि EMRS Teaching & Non-Teaching Recruitment 2025 अगर आप भी इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं | तो इसके लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए उम्र सीमा कितना होनी चाहिए इत्यादि अन्य जानकारी भी हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे-

दूसरी तरफ हम आपको यह भी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि इस बहाली के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन के माध्यम से इसलिए आवेदन करना होगा | तो इसी आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी देंगे |

Read Also–

EMRS Vacancy 2025-Post wise Vacancies Details

आप सभी आवेदक को हम बता देना चाहते हैं कि अगर आप भी इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का सोच रहे हैं | तो सबसे पहले यह जान लीजिए कौन से पद के लिए कितना सीटों की संख्या है-

इस भर्ती में कुल 7,267 पद निकाले गए हैं जिनका वितरण इस प्रकार है –

  • Principal – 225 पद
  • Post Graduate Teacher (PGT) – 1,460 पद
  • Trained Graduate Teacher (TGT) – 3,962 पद
  • Female Staff Nurse – 550 पद
  • Hostel Warden (Male/Female) – 635 पद
  • Librarian – 124 पद
  • Accountant – 61 पद
  • Junior Secretariat Assistant (JSA) – 228 पद
  • Lab Attendant – 146 पद

EMRS Teaching & Non-Teaching Recruitment 2025-Eligibility Criteria

हमें आप सभी को बताते हुए बेहद ही खुशी हो रही है | की जो भी आवेदक EMRS Teaching & Non-Teaching Recruitment 2025 इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे हैं उन सभी को सबसे पहले देख लेना चाहिए कि कौन से पद के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए जो निम्न प्रकार से अलग-अलग बात के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित किया गया है-

योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। नीचे सभी पदों की शैक्षणिक योग्यता दी गई है –

  • Principal

    • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री (न्यूनतम 50% अंक)

    • B.Ed डिग्री अनिवार्य

    • न्यूनतम 12 वर्ष का टीचिंग अनुभव

  • PGT (Post Graduate Teacher)

    • संबंधित विषय में Post Graduation (50% अंक)

    • B.Ed और हिंदी व अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने की क्षमता

  • TGT (Trained Graduate Teacher)

    • संबंधित विषय में Graduation (50% अंक)

    • B.Ed के साथ CTET/TET पास होना जरूरी

  • महिला स्टाफ नर्स

    • B.Sc (Nursing) या GNM डिप्लोमा

    • संबंधित स्टेट नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण

    • 2 साल का कार्य अनुभव

  • Hostel Warden (Male/Female)

    • किसी भी विषय में ग्रेजुएशन

    • हॉस्टल प्रबंधन का अनुभव

  • Librarian

    • Library Science / Information Science में डिग्री या डिप्लोमा

  • Accountant

    • कॉमर्स में स्नातक डिग्री

    • कंप्यूटर ज्ञान आवश्यक

  • JSA (Junior Secretariat Assistant)

    • 12वीं पास

    • हिंदी और अंग्रेजी दोनों में कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान

  • Lab Attendant

    • 10वीं/12वीं पास

    • लैब में कार्य का अनुभव होना चाहिए

EMRS Teaching & Non-Teaching Recruitment 2025-Application Fee

श्रेणी / पद Application Fee Processing Fee कुल शुल्क
महिला / SC / ST / PwBD (सभी पद) ₹0 ₹500 ₹500
Principal (अन्य उम्मीदवार) ₹2,000 ₹500 ₹2,500
PGT / TGT (अन्य उम्मीदवार) ₹1,500 ₹500 ₹2,000
नॉन-टीचिंग (नर्स, वार्डन, लाइब्रेरियन, अकाउंटेंट, JSA, लैब अटेंडेंट) ₹1,000 ₹500 ₹1,500

नोट: महिला, SC, ST और PwBD उम्मीदवारों से केवल प्रोसेसिंग शुल्क लिया जाएगा।

EMRS Teaching & Non-Teaching Recruitment 2025-Salary Details

पद Pay Level वेतनमान (₹)
Principal Level 12 ₹78,800 – ₹2,09,200
PGT Level 8 ₹47,600 – ₹1,51,100
TGT Level 7 ₹44,900 – ₹1,42,400
Staff Nurse / Hostel Warden Level 5 ₹29,200 – ₹92,300
JSA Level 2 ₹19,900 – ₹63,200
Lab Attendant Level 1 ₹18,000 – ₹56,900

EMRS Teaching & Non-Teaching Recruitment 2025-Age Limit

किसी भी बहाली के लिए उम्र सीमा एक बहुत ही बड़ी पॉइंट हो जाती है तो ठीक उसी प्रकार इस बहाली के लिए भी अलग-अलग पद के लिए उम्र सीमा निर्धारित किया गया है जिसे आपको एक बार जरूर देख लेना है कि आपका उम्र कितना होनी चाहिए इस बहाली का लाभ लेने के लिए-

  • Principal – अधिकतम 50 वर्ष
  • PGT – अधिकतम 40 वर्ष
  • TGT – अधिकतम 35 वर्ष
  • Accountant, JSA, Lab Attendant – अधिकतम 30 वर्ष

आरक्षण के अनुसार SC/ST/OBC/PwBD उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी।

EMRS Teaching & Non-Teaching Recruitment 2025-Selection Process

अलग-अलग बहाली का चयन प्रक्रिया अलग-अलग होता है | तो आप सभी आवेदक को हम बता देना चाहते हैं अगर आप भी EMRS Teaching & Non-Teaching Recruitment 2025 इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले यह जान लीजिए कि इसके लिए चेन प्रक्रिया कैसे होगी-

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी –

  1. लिखित परीक्षा (Tier-I और Tier-II)
  2. स्किल टेस्ट/प्रैक्टिकल टेस्ट (कुछ पदों के लिए)
  3. इंटरव्यू (यदि आवश्यक हो)
  4. दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट

How To Online Apply For EMRS Vacancy 2025

अगर आप भी इस EMRS Teaching & Non-Teaching Recruitment 2025 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सोच रहे हैं और आप चाहते हैं इस भारती का लाभ प्राप्त करना तो आपको बता दे इस भर्ती में आवेदन करने के बाद चयन प्रक्रिया कैसे होता है इसके बारे में जानकारी समझ लीजिए ताकि आप इसके लिए आवेदन कर सके-

  • EMRS Teaching & Non-Teaching Recruitment 2025  सबसे पहले आप सभी को ऑफिशल वेबसाइट पर आना होगा-

MRS Teaching & Non-Teaching Recruitment 2025

  • ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर जैसे ही आएंगे तो आपको इस भर्ती के लिए अप्लाई लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है-
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा-

MRS Teaching & Non-Teaching Recruitment 2025

  • सब तो सबसे पहले आपको नया रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके लिए आपको सबसे पहले New Registration के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी को दर्ज कर देना है-

MRS Teaching & Non-Teaching Recruitment 2025

  • दर्ज कर देने के बाद सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे तो आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा इसके बाद आपके लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा-
  • तो अब आपको अपना आईडी और पासवर्ड के मदद से उसे पोर्टल पर आपका लॉगिन करना है-
  • लोगिन करने के बाद आपको इस भर्ती के लिए अप्लाई करना है इसके लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपको अपना व्यक्ति का जानकारी सेंचुरी गुप्ता मांगे जाने वाली सभी दस्तावेज को सही सही तरीके से अपलोड करना है और जानकारी भरना है-
  • सबमिट करने से पहले आपको फिर भी एक बार देख लेना है कि क्या अपना जानकारी सही भरा है और क्या अपनी जानकारी गलत भरा है अगर कोई जानकारी गलत है तो आप उसे सुधर सकते हैं-
  • उसके बाद आपको आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना है-
  • उसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है-

निष्कर्ष (Conclusion)

EMRS Teaching & Non-Teaching Recruitment 2025 देशभर के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, खासकर उन लोगों के लिए जो टीचिंग या नॉन-टीचिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। इस भर्ती में 7,267 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2025 है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार समय रहते आवेदन कर लें।

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए यह मौका मिस नहीं करना चाहिए। पूरी जानकारी और आवेदन लिंक के लिए EMRS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Important Link 

Direct Link To Apply  Click Here
Official Notification  Click Here
Offical Website Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *