BSSC CGL Syllabus 2025 & Exam Pattern : विषयवार सिलेबस, मार्क्स डिस्ट्रीब्यूशन और तैयारी की पूरी जानकारी

BSSC CGL Syllabus 2025 & Exam Pattern

BSSC CGL Syllabus 2025 & Exam Pattern: यदि आप भी बिहार राज्य में एक प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो BSSC CGL 2025 Vacancy आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 4th Combined Graduate Level (CGL) Recruitment 2025 के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमे कुल 1481 पदों पर भर्ती की जा रही है और इसके लिए लाखों उम्मीदवार तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में, यदि आप भी इस परीक्षा में सफलता पाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके Exam Pattern और Syllabus की पूरी जानकारी होना जरूरी है।

तो इस आर्टिकल में हम आपको इस भर्ती से जुडी सभी जानकारी  BSSC CGL Prelims & Mains Exam Pattern, Subject-Wise Syllabus, Important Topics और Preparation Strategy के बारे में विस्तार से बताएंगे, ताकि आप अपनी तैयारी सही दिशा में कर सकें और पहले ही प्रयास में चयन पा सकें।

इस आर्टिकल का अंतिम चरण में आप सभी के लिए महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप इसके बारे में सभी जानकारी समझ सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके |

BSSC CGL Syllabus 2025 & Exam Pattern

BSSC CGL Syllabus 2025 & Exam Pattern-Overview

भर्ती का नाम BSSC 4th Combined Graduate Level (CGL) Exam 2025
आयोजन संस्था Bihar Staff Selection Commission (BSSC)
कुल रिक्तियाँ 1481
पोस्ट टाइप ग्रेजुएट लेवल के विभिन्न विभागीय पद
आवेदन शुरू 25 अगस्त 2025
अंतिम तिथि 26 सितंबर 2025
शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक
आयु सीमा 21 से 37 वर्ष (आरक्षित श्रेणी को छूट)
चयन प्रक्रिया प्रीलिम्स + मेंस
आवेदन शुल्क ₹100
वेतनमान लेवल-7 (₹44,900 – ₹1,42,400)
आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in

BSSC CGL Syllabus 2025 & Exam Pattern: विषयवार सिलेबस, मार्क्स डिस्ट्रीब्यूशन और तैयारी की पूरी स्ट्रैटेजी ?

आप सभी स्टूडेंट को बताते हुए हमें बेहद ही खुशी हो रही है कि अगर आपने भी BSSC CGL 2025 Vacancy  इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिए हैं और आप इंतजार कर रहे हैं इसका परीक्षा कब होगा और आप तैयारी में लगीं में लेकिन आपके मन में अलग-अलग प्रकार से सवाल चल रहा है की तैयारी करें तो करें कैसे क्या इसका एग्जाम पैटर्न है और परीक्षा से जुड़ी अलग-अलग प्रकार के सवाल आपके मन में चल रहा है | तो आप सभी को घबराने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि हम आप सभी को BSSC CGL Syllabus 2025 & Exam Pattern इस आर्टिकल के मदद से पूरे विस्तार से बताएंगे पूरी जानकारी-

हम आपको जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि  General Studies मे ( इतिहास, भूगोल, राजनीति, संविधान, करंट अफेयर्स, अर्थव्यवस्था, कंप्यूटर, संस्कृति ) प्रश्न पुछे जाते है , Science & Math यानि कि ( Science से 25 प्रश्न और Math से 25 प्रश्न पुछे जाते है जो कि कुल मिलता Science & Math- 50 प्रश्न हो जाता है इसमें आपको कंफ्यूजन हो सकता है इसलिए हम आपके पूरे विस्तार से पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताएंगे तो हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे-

BSSC CGL 2025 – चयन प्रक्रिया

BSSC CGL भर्ती में चयन तीन चरणों में होता है:

  1. Preliminary Exam (प्रीलिम्स)
  2. Mains Exam (मेंस)
  3. Document Verification (दस्तावेज सत्यापन)

Read also..

BSSC CGL Vacancy 2025: Apply Online for 1481 Graduate Level Vacancies in Bihar

DSSSB Vacancy 2025: दिल्ली में 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 334 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

BPSC Project Manager Recruitment 2025 : बिहार उद्योग विभाग प्रोजेक्ट मैनेजर की नई भर्ती, जानें योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और सैलरी

BSSC CGL 2025-Prelims Exam Pattern

लाखों अभ्यर्थी ने इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं अब अपने तैयारी में लगे हुए हैं लेकिन आप सभी को बता दे काफी ज्यादा ऐसे स्टूडेंट है जिन्हें पता ही नहीं है कि उनका एग्जाम पैटर्न किया है कौन से विषय से कितना प्रश्न पूछे जाएंगे और कितने अंक का प्रश्न पूछे जाएंगे तो इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से बताएंगे BSSC CGL Syllabus 2025 & Exam Pattern के बारे में

विषय प्रश्नों की संख्या अंक
General Studies 50 200
Science & Mathematics 50 200
Reasoning Ability 50 200
कुल 150 600
  • एग्जाम अवधि: 2 घंटे 15 मिनट
  • नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा।

BSSC CGL 2025-Mains Exam Pattern

पेपर विषय प्रश्नों की संख्या अंक
पेपर 1 हिंदी भाषा (Qualifying) 100 400
पेपर 2 GS + Science + Math + Reasoning 150 600

नोट: पेपर-1 सिर्फ क्वालिफाइंग है। इसमें कम से कम 30% अंक लाना अनिवार्य है, लेकिन इसके अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाते।

BSSC CGL 2025 Subject-Wise Syllabus (Prelims + Mains)

लाखों अभ्यर्थी ने इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर चुके हैं और अपने तैयारी में लगे हुए हैं लेकिन क्या उनको पता है कि कौन से विषय से परीक्षाएं में प्रश्न आएंगे तो मुख्य बिंदुओं के माध्यम से समझते हैं की कौन-कौन से विषय से कौन से प्रश्न पूछे जाएंगे

1. General Studies (सामान्य अध्ययन)

  • इतिहास: प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम, बिहार की भूमिका।
  • भूगोल: भारत और बिहार का भौतिक व राजनीतिक भूगोल, नदियाँ, पहाड़, जलवायु, मिट्टी, प्राकृतिक आपदाएँ।
  • राजनीति एवं संविधान: भारतीय संविधान, मौलिक अधिकार, राज्य और केंद्र सरकार की संरचना, पंचायती राज।
  • अर्थव्यवस्था: भारतीय अर्थव्यवस्था, बजट, NITI आयोग, बैंकिंग, कृषि, औद्योगिक विकास।
  • करंट अफेयर्स: राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाएँ, पुरस्कार, खेल, बिहार से जुड़े ताजा अपडेट।

2. General Science & Mathematics

  • विज्ञान:

    • भौतिकी – गति, बल, प्रकाश, ध्वनि, विद्युत।

    • रसायन – आवर्त सारणी, अम्ल-क्षार, रासायनिक अभिक्रियाएँ।

    • जीवविज्ञान – मानव शरीर, पौधे, रोग, कोशिका, अनुवांशिकी।

  • गणित:
    संख्या पद्धति, प्रतिशत, लाभ-हानि, औसत, समय-दूरी, समय-कार्य, अनुपात-प्रमाण, ज्यामिति, त्रिकोणमिति, सरल व चक्रवृद्धि ब्याज, डेटा इंटरप्रिटेशन (Pie Chart, Bar Graph)।

3. Reasoning Ability (तर्कशक्ति)

  1. श्रेणी और श्रृंखला (Numbers & Alphabets)
  2. कोडिंग-डिकोडिंग
  3. रक्त संबंध
  4. दिशा ज्ञान
  5. पजल्स और सीटिंग अरेंजमेंट
  6. स्टेटमेंट एवं कंक्लूजन
  7. वैन डायग्राम
  8. साय्लोजिज्म
  9. लॉजिकल रीजनिंग
  10. मिसिंग नंबर, रैंकिंग एवं ऑर्डर

4. Hindi Language (मेंस में क्वालिफाइंग पेपर)

  1. व्याकरण: संधि, समास, वचन, लिंग, कारक
  2. वर्तनी शुद्धि
  3. पर्यायवाची और विलोम शब्द
  4. मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  5. वाक्य संशोधन
  6. गद्यांश आधारित प्रश्न

Important Point :-केवल क्वालिफाइंग होता है। इसमें कम से कम 30% अंक लाना अनिवार्य है, लेकिन इसके अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाते-

BSSC Field Assistant Admit Card 2025

तैयारी की रणनीति – कैसे पास करें BSSC CGL पहली बार में

जो भी अभ्यर्थी इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं और वह पहली बार इस परीक्षा में बैठने वाले हैं तूने कुछ पॉइंट की मदद से हम BSSC CGL Syllabus 2025 & Exam Pattern बताना चाहते हैं कि किस तरीके से आप अपना परीक्षा की तैयारी करेंगे ताकि आप इस परीक्षा में पास कर जाए और नौकरी प्राप्त कर सके-

स्टेप-बाय-स्टेप प्रिपरेशन प्लान:

  1. सिलेबस और पैटर्न समझें – सबसे पहले 2-3 दिन में पूरा सिलेबस पढ़कर समझ लें कि कौन से विषय सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।
  2. हाई स्कोरिंग टॉपिक्स पर ध्यान दें – Reasoning और Science में ज्यादा अंक आसानी से आ सकते हैं।
  3. नोट्स तैयार करें – शॉर्ट नोट्स बनाकर हर हफ्ते उनका रिवीजन करें।
  4. पिछले साल के प्रश्न हल करें – कम से कम 5 साल के PYQ सॉल्व करें।
  5. मॉक टेस्ट और एनालिसिस – हर 2-3 दिन में एक मॉक टेस्ट दें और गलतियों का विश्लेषण करें।
  6. डेली स्टडी रूटीन – रोज 8-10 घंटे पढ़ाई का लक्ष्य रखें।
  7. करंट अफेयर्स रोज पढ़ें – विशेष रूप से बिहार से संबंधित घटनाओं को।
  8. पॉजिटिव और कॉन्सिस्टेंट रहें – मानसिक रूप से खुद को तैयार रखें और लक्ष्य पर फोकस करें।

निष्कर्ष

तो आप सभी आवेदक को हमने इस आर्टिकल के मदद से पूरे विस्तार से न केवल BSSC CGL Syllabus 2025 & Exam Pattern के बारे में बताया बल्कि हमने आप सभी को इस आर्टिकल के मदद से पूरी जानकारी के साथ की कैसे आपको इस परीक्षा के लिए तैयारी करना है और क्या-क्या परीक्षा पैटर्न है सभी जानकारी बता दिए ताकि आप इसके लिए आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर  सके-

BSSC CGL 2025 बिहार में स्नातक युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। इस आर्टिकल में हमने आपकोBSSC CGL Syllabus 2025 & Exam Pattern और तैयारी की बेहतरीन स्ट्रैटेजी बताई है। यदि आप सही दिशा में मेहनत करेंगे और समय का सही उपयोग करेंगे तो निश्चित ही इस भर्ती में चयन पा सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन और आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें: bssc.bihar.gov.in

Important Link 

Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
Download Full Notification Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *