BSF HC RO RM New Vacancy 2025 : आप सभी को बता दे की BSF HC RO RM Vacancy 2025 का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बात करे तो Border Security Force (BSF) ने वर्ष 2025 के लिए Head Constable (Radio Operator – RO) और Head Constable (Radio Mechanic – RM) के कुल 1121 पदों पर भर्ती को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह भर्ती BSF Communication Setup के तहत आयोजित की जाएगी।
इस भर्ती से BSF HC RO RM New Vacancy 2025 का ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त 2025 सुबह 11 बजे से शुरू होकर 23 सितंबर 2025 रात 11:59 बजे तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है
वहीं आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आप सभी के लिए क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी समझ सके और इसके लिए आवेदन कर सके
BSF HC RO RM Vacancy 2025-Overview
भर्ती संगठन | Border Security Force (BSF) |
पद का नाम | Head Constable (Radio Operator & Radio Mechanic) |
कुल रिक्तियां | 1121 (RO: 910, RM: 211) |
विज्ञापन संख्या | BSF RO RM Recruitment 2025 |
नौकरी का स्थान | ऑल इंडिया |
वेतनमान | ₹25,500 – ₹81,100 (Level-4, 7th CPC) |
आवेदन प्रारंभ तिथि | 24 अगस्त 2025 (11:00 AM) |
अंतिम तिथि | 23 सितंबर 2025 (11:59 PM) |
परीक्षा तिथि | जल्द घोषित होगी |
आयु सीमा | 18 – 25 वर्ष (23.09.2025 तक) |
शैक्षणिक योग्यता | 12वीं PCM (60%) या 10वीं + ITI |
चयन प्रक्रिया | PST, PET, CBT, Dictation/Reading (RO), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल |
आवेदन शुल्क | ₹100 (Gen/OBC/EWS), अन्य के लिए निशुल्क |
आधिकारिक वेबसाइट | rectt.bsf.gov.in |
BSF HC RO RM New Vacancy 2025-Basic Details
आज के इस आर्टिकल में आप सभी उम्मीदवारों को बता देना चाहते हैं जो लोग बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं | तो उन सभी को इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से बताएंगे ताकि आप इस BSF HC RO RM New Vacancy 2025 भर्ती के बारे में सभी जानकारी समझे और इस भर्ती के लिए आवेदन कर सके ताकि आगे चलकर आपको कहीं पर भी किसी प्रकार के कोई परेशानी ना हो |
यदि आप BSF HC RO RM New Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी को इस आर्टिकल को पूरे ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा ताकि आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके जो की बहुत ही शानदार भारती है आप सभी युवाओं के लिए जो लोग इस प्रकार से नौकरी का तलाश करते हैं
वहीं आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आप सभी के लिए क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी समझ सके और इसके लिए आवेदन कर सके
BSF HC RO RM New Vacancy 2025-Important Dates
आप सभी अभ्यर्थी को बता देना चाहते हैं कि अगर आप भी BSF HC RO RM New Vacancy 2025 इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप सभी को बता दें कि इस भारती का महत्वपूर्ण तिथि निम्न प्रकार से है
- नोटिफिकेशन जारी: 16–22 अगस्त 2025 (Employment News में)
- ऑनलाइन आवेदन शुरू: 24 अगस्त 2025, सुबह 11:00 बजे
- आवेदन की अंतिम तिथि: 23 सितंबर 2025, रात 11:59 बजे
- परीक्षा तिथि: जल्द घोषित होगी
BSF HC RO RM New Vacancy 2025-Vacancy Details
पद का नाम | रिक्तियां |
---|---|
Head Constable (Radio Operator – RO) | 910 |
Head Constable (Radio Mechanic – RM) | 211 |
कुल | 1121 |
BSF Recruitment 2025 Application Fee
आप सभी स्टूडेंट को हम बता देना चाहते हैं कि अगर अभी अप BSF HC RO RM New Vacancy 2025 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का सोच रहे हैं यह जान लीजिए कि आवेदन करते समय आपको आवेदन शुल्क कितना देना होगा जिसकी मदद से आवेदन कर पाएंगे इस भर्ती के लिए-
Category | Application Fee |
---|---|
General / OBC / EWS | ₹100/- |
SC / ST / Ex-Servicemen / Departmental Candidates / Female | ₹0/- (No Fee) |
Mode of Payment | Online (Credit Card / Debit Card / Net Banking / UPI) |
BSF Head Constable Eligibility Criteria 2025
जो भी अभ्यर्थी इस भारती का इंतजार कई दिनों से कर रहे थे तो फाइनली आप सभी को बता दे BSF HC RO RM New Vacancy 2025 इस भारती को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है लेकिन किस पद के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इसके बारे में समझ लीजिए-
शैक्षणिक योग्यता
RO के लिए:
- 12वीं पास (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) में 60% अंक, या
- 10वीं पास + ITI (Radio & TV, Electronics, COPA, Data Entry Operator, General Electronics, Data Preparation आदि ट्रेड)
RM के लिए:
- 12वीं पास (PCM) में 60% अंक, या
- 10वीं पास + ITI (Fitter, Electrician, Electronics Mechanic, IT & ESM, Mechanic Radio & TV आदि)
BSF HC RO RM New Vacancy 2025-Age Limit
जो भी स्टूडेंट इस बहाली का इंतजार कई दिनों से कर रहे थे तो आप सभी को बता दें BSF HC RO RM New Vacancy 2025 इस भर्ती को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है आमतौर पर आप सभी अभ्यर्थी का उम्र कितना होनी चाहिए इस भर्ती कला प्राप्त करने के लिए इसके बारे में मुख्य बिंदुओं के माध्यम से समझे-
- सामान्य वर्ग: 18 से 25 वर्ष
- OBC: 18 से 28 वर्ष (3 वर्ष की छूट)
- SC/ST: 18 से 30 वर्ष (5 वर्ष की छूट)
- अन्य: सरकारी नियम अनुसार छूट लागू
BSF Head Constable Salary 2025
BSF HC (RO/RM) के लिए वेतनमान Level-4 (7th CPC) के अनुसार होगा:
- मासिक वेतन: ₹25,500 – ₹81,100
- भत्ते: DA, HRA, TA, मेडिकल, पेंशन, यूनिफॉर्म भत्ता, राशन आदि
BSF HC RO RM New Vacancy 2025-Selection Process
जो भी स्टूडेंट इस बहाली को लेकर आवेदन करने का सोच रहे हैं तो आप सभी को बता दे इस भारती का लेकर तो आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है लेकिन आवेदन करने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले समझ लीजिए कि इसका चयन प्रक्रिया किस प्रकार से होने वाला है ताकि आगे चलकर आपको किसी प्रकार से दिक्कत ना हो-
- PST & PET – केवल क्वालिफाइंग
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) – 200 अंक
- (RO के लिए): डिक्टेशन टेस्ट + पैरा रीडिंग – 50 अंक
- दस्तावेज़ सत्यापन
- मेडिकल टेस्ट
BSF HC RO RM New Vacancy 2025-Documents Required
BSF HC RO RM New Vacancy 2025 इस भर्ती को लेकर लाखों अभ्यर्थी इंतजार कर रहे थे कि कब यह भारती आए तो फाइनली आप सभी को बता दें इस भारती को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है लेकिन अगर आप चाहते हैं आवेदन करना इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको कौन-कौन से दस्तावेज की जरूरत होगी मुख्य बिंदुओं के माध्यम से समझे-
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर
- 10वीं की मार्कशीट (जन्मतिथि प्रमाण)
- 12वीं/ITI सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC)
- EWS प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार/PAN/Voter ID
- सर्विस/नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
How To Apply Online for BSF Head Constable Vacancy 2025?
तो आप सभी विद्यार्थियों को बता देना चाहते हैं अगर आप भी BSF HC RO RM New Vacancy 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कुछ ऑनलाइन स्टेप को फॉलो करना होगा जिसके मदद से आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे जो इस प्रकार-
STEP 1: New Candidate Registration
- BSF HC RO RM New Vacancy 2025 Online Apply – करने के लिए सबसे पहले आप सभी को बीएसएफ भारती के पोर्टल पर आना होगा-
- ऑफिशल वेबसाइट का होम पेज पर आने के बाद यदि आपने पहले से कभी BSF की किसी भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, तो पहले New Candidate Registration करना अनिवार्य है-
- इसके लिए आपको नया रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके लिए आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा-
- क्लिक करने के बाद आपको सबसे पहले अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और अन्य
- सभी जानकारी भर देने के बाद आपको सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक करना है-
- क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर, आपके ईमेल और मोबाइल पर User ID और Password भेजा जाएगा।
STEP 2: Login and Apply Online
- तो आप सभी अभ्यर्थी को बता दे सफलतापूर्वक पंजीकरण कर लेने के बाद आपको User ID और Password का उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन करें-
- उसके बाद जैसे ही लोगों कर लेंगे तो आपके डिस्प्ले पर डैशबोर्ड खुल कर आ जाएगा जिसमें से आपको Apply Online for HC (RO/RM) Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें-
- क्लिक करने के बाद आपके सामने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा-
- अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा-
- सभी जानकारी ध्यानपूर्वा भरने के बाद मांगे जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा-
- सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने के बाद आपको अपने श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा ऑनलाइन के माध्यम से-
- उसके बाद सारा जानकारी मिल लीजिएगा अगर सही है तो फाइनल सबमिट कमीशन में क्लिक करना है-
- क्लिक करने के बाद आपका फॉर्म फाइनल सबमिट हो जाएगा उसके बाद आपको एप्लीकेशन स्लिप मिलेगा जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है-
सारांश
इस आर्टिकल में हमने आपके पूरे विस्तार से न केवल BSF HC RO RM New Vacancy 2025 के बारे में बताया बल्कि हमने आपके पूरे विस्तार से इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी बता दिए कि कितना आवेदन शुल्क रहेगा कैसे परीक्षा होगा कैसे चयन प्रक्रिया होगी ताकि आप इसके बारे में सभी जानकारी समझे और इस भर्ती के लिए आवेदन करें-
BSF HC RO RM Vacancy 2025 देश की सेवा करने का सुनहरा अवसर है। यदि आप योग्य हैं और सेना में करियर बनाना चाहते हैं, तो अंतिम तारीख से पहले आवेदन करें। सही तैयारी और समय पर आवेदन से सफलता की संभावना बढ़ जाती है।
इस पर इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आपसे ही उम्मीद करेंगे कि आपको आर्टिकल हमारा बहुत पसंद आया होगा जिसे आप अपने दोस्तों में शेयर करेंगे लाइक करेंगे कमेंट करके धन्यवाद |
Important Link
Apply Online | Click Here |
Applicant Login | Login |
Download Full Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |
Join Us | Teligram || Whatsapp |