Bihar Voter Enumeration 2025 Online Apply : बिहार वोटर एनेमरेशन फॉर्म 2025 कैसे भरे, जाने क्या है लास्ट डेट और आवेदन प्रक्रिया

Bihar Voter Enumeration 2025 Online Apply

Bihar Voter Enumeration 2025 Online Apply: बिहार में चुनाव से पहले एक अहम प्रक्रिया होती है, वोटर लिस्ट का अपडेट होना। इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग द्वारा “मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025” की शुरुआत की गई है। इस अभियान का मकसद है कि हर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो ताकि कोई भी व्यक्ति अपने मतदान के अधिकार से वंचित न रह जाए | जैसे कि आप सभी को पता ही होगा देश में 18 वर्ष के ऊपर के हर व्यक्ति को वोट करने का अधिकार है |

ऐसे में देश के सभी वोटर कार्ड धारकों को गणना किया जा रहा है जिससे कि सभी वोटर कार्ड धारकों को अधिकार मिल सके इसके लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से इसकी शुरुआत की गई है इसको लेकर एक एन्युमरेशन फॉर्म (गणना प्रपत्र) जारी किया गया है, जिसको आपको फॉर्म भरना होगा |

तो आप सभी को बता देना चाहते हैं कि Bihar Voter Enumeration 2025 Online Apply का उद्देश्य यह है कि मतदाता सूची को पारदर्शी सटीक और आवंटन बनाना है ताकि कोई भी व्यक्ति आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में वंचित न रह पाए अपना वोट देने से, इसी उद्देश्य से या अभियान चलाया जा रहा है | ताकि जो भी नए मतदाता सूची जारी हो उसमें उसे व्यक्ति का नाम जुड़ सके और वह अपना वोट दे सके इस आर्टिकल के मध्य से हम आपके पूरे विस्तार से इसके बारे में पूरी जानकारी बताएंगे |

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आप सभी के लिए एक महत्वपूर्ण लिंग प्रदान करेंगे इसके मदद से आप अपना फॉर्म डाउनलोड कर पाएंगे और भर पाएंगे |

Bihar Voter Enumeration 2025 Online Apply-Overview

Name of the Commission Election Commission of India ( ECI )
Article Name Bihar Voter Enumeration 2025 Online Apply
Form Filling Starts Date 25/06/2025
Form Filling End Date 26/07/2025
Draft list released 01/08/2025
Final List Out  30/09/2025
Application Apply Online and Offline (Through BLO)

बिहार वोटर एनेमरेशन फॉर्म 2025 कैसे भरे, जाने क्या है लास्ट डेट और आवेदन प्रक्रिया-Bihar Voter Enumeration 2025 Online Apply ?

तो दोस्तों हमें बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है अगर आपका भी उम्र 18 वर्ष हो गया है तो आपने भी अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाया ही होगा, तो आप सभी को हमारे इस आर्टिकल में हार्दिक स्वागत है | तो आप सभी को हम बता देना चाहते हैं कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा एक पहल की शुरुआत की गई है जिसके मदद से वोटर कार्ड धारक के वोटर आईडी कार्ड को अपडेट करना है, जिसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) जारी किया गया है जिसमें आपको अपना जानकारी भर के अपने बीएलओ के पास जमा करना है जिससे आपका वोटर आईडी कार्ड अपडेट होगा जिससे आने वाले चुनाव में आप वोट कर पाएंगे |

दूसरी तरफ हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि Bihar Voter Enumeration 2025 Online Apply फॉर्म भरने के लिए आप सभी को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आप णना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) को डाउनलोड करेंगे और मानेंगे सभी जानकारी को भरेंगे और उसके बाद आपको अपने BLO के पास जमा करना है, जिससे आपका वोटर आईडी कार्ड अपडेट होगा जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के मदद से पूरे विस्तार से बताएंगे |

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आप सभी के लिए एक महत्वपूर्ण लिंग प्रदान करेंगे इसके मदद से आप अपना फॉर्म डाउनलोड कर पाएंगे और भर पाएंगे |

Bihar Voter Enumeration 2025- क्या है और यह क्यों किया जा रहा है ?

तो आप सभी वोटर कार्ड धारक को बता देना चाहते हैं, कि अगर आपने भी अपना वोटर आईडी कार्ड बहुत पहले बनवाया है या आप हाल ही फिलहाल में बनवाए हैं, तो भी आप सभी को यह काम करना ही है | क्योंकि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची को अपडेट करता ही रहता है | जिससे यह साबित होता है कि मान लीजिए की कोई भी व्यक्ति अगर मर गया है या वह अपना पता बदल लिए हैं तो गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) के मदद से उनका नाम या तो जोड़ दिया जाता है या तो नाम हटा दिया जाता है | जिससे वह वोटर कार्ड धारक आने वाले चुनाव में सही से वोट कर सके |

  • यह निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा पहली बार 2003 के बाद बिहार में लागू की जा रही एक गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया है
  • BLOs (Booth Level Officers) घर-घर जाकर मतदाताओं में “Enumeration Form” वितरित/एकत्र करते हैं

Bihar Voter Enumeration 2025 क्यों किया जा रहा है?

  1. मतदाता सूची की विश्वसनीयता बढ़ाने हेतु
    2003 से अधिक समय हो गया, अब तक कई बदलाव — उम्र के नए मतदाता, मृतक मतदाताओं की स्वचालित कटौती, पूर्व अलग-अलग स्थानों पर रहने वाले लोगों की पहचान किया जाता है

  2. नागरिकता और जन्मसिद्धि प्रमाण आवश्यक
    जिन्होंने 2003 के बाद नाम जोड़ा, उन्हें स्वयं या माता-पिता का जन्म—जन्मस्थल/दिनांक प्रमाण, नागरिकता की स्वघोषणा फॉर्म के साथ देना अनिवार्य हुआ है

  3. अवैध मतदाताओं को हटाना
    विदेशी नागरिक (जैसे अवैध प्रवासी) को पहचान कर सूची से हटाना, ताकि चुनाव अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बने

Bihar Voter Enumeration 2025 Online Apply-Required Documents 

जो भी वोटर कार्ड धारक अपना गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो उन सभी को बता दे इस भर्ती  आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत होगी जो निम्न प्रकार से है-जिसे आपको ध्यान से देखना है –

  • 1 जनवरी 1987 से पहले अगर जो भी वोटर कार्ड धारक का जन्म हुआ है उनके लिए-

    • जन्म तारीख और जन्म स्थान का प्रमाण (आधार कार्ड, 10वीं मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र आदि)।

  • 1 जनवरी 1987 से 2 जनवरी 2004 के बीच जन्मे जो भी वोटर कार्ड धारक का जन्म हुआ है उनके लिए-

    • स्वयं का जन्म तारीख और जन्म स्थान का प्रमाण।

    • माता या पिता में से किसी एक का जन्म तारीख और जन्म स्थान का प्रमाण।

  • 2 जनवरी 2004 के बाद जन्मे जो भी वोटर कार्ड धारक का जन्म हुआ है उनके लिए-

    • स्वयं का जन्म तारीख और जन्म स्थान का प्रमाण।

    • माता और पिता दोनों का जन्म तारीख और जन्म स्थान का प्रमाण।

    • यदि माता-पिता में से कोई विदेशी नागरिक है, तो उनके वैध पासपोर्ट और वीजा की प्रति।

Bihar Voter Enumeration 2025 Online Apply-Important Dates ?

कार्यक्रम महत्वपूर्ण तिथियां
घर-घर सर्वेक्षण शुरू हुआ 25/06/2025
घर-घर सर्वेक्षण ख़तम होगा 26/07/2025
मतदाता सूची का प्रारूप (ड्राफ्ट) प्रकाशन 01/08/2025
अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन  30/09/2025
दावे और आपत्तियों की अवधि 1 अगस्त -1 सितम्बर 2025

How To Apply Offline Bihar Voter Enumeration 2025 – ऑफलाइन प्रक्रिया BLO के माध्यम से आवेदन करे ?

अगर आप एक वोटर कार्ड धारक है और आप अपना Bihar Voter Enumeration 2025 के लिए ऑफलाइन के माध्यम से यानी की बूथ लेवल ऑफिसर के मदद से अपना आवेदन करना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया निम्न प्रकार से है जिसे आपको फॉलो करना होगा-

  • तो सबसे पहले आप सभी को फ्री प्रिंटेड गणना प्रपत्र गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) को प्रदान करना होगा,

Bihar Voter Enumeration 2025 Form Download

  • और उसे फॉर्म को अच्छी तरीके से भरना होगा मांगेंगे सभी जानकारी को,
  • और जरूरी दस्तावेज को उसके साथ अटैच करना होगा,
  • उसके बाद आपको उन्हें निर्वाचन कार्यालय या अपने BLO के पास  में जमा करेंगे,
  • अगर आप स्थानांतरित हुए तो आप नए पते का सत्यापन करेंगे,

नोट :- तो आप सभी को हम जानकारी के लिए बता दे इसकी प्रक्रिया 25 जून 2025 से शुरू कर दी गई है , जो कि हम आप सभी को बता देना चाहते हैं अगर आपको जल्दी बाजी में अपना गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म ) को भरना है तो आप अपने BLO से संपर्क करेंगे जो कि उनके पास आपका पहले से ही दाता रहेगा बस आपको उसके साथ मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट अपने साथ लेकर जाना है और वहां जैसे में फोटो ले लीजिएगा और इत्यादि और भी डॉक्यूमेंट आपको अपने साथ लेकर जाना है और वहां पर सिग्नेचर करके उन्हें के पास जमा कर देना है |

  • अगर आप घर बैठे ही करवाना चाहते हैं तो आप सभी को बता दे गणना की प्रक्रिया 25 जून 2025 से शुरू कर दी गई है, जो कि आपके एरिया के BLO होंगे वह आपके घर तक आएंगे और आपका फॉर्म देंगे जिस आपको अच्छी तरीके से भरना है और मिलान कर लेना है, और मांगे जाने वाली सभी डॉक्यूमेंट को अटैच करके उन्हें के पास जमा कर देना है |

Bihar Voter Enumeration 2025 Online Apply

How To Apply Online For Bihar Voter Enumeration 2025 ?

तो हमें बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है, अगर आप भी  Bihar Voter Enumeration 2025 Online Apply ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आप सभी के लिए अच्छा मौका है, इसके लिए आवेदन करने के लिए आप सभी को कुछ ऑनलाइन स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो निम्न प्रकार से है-

  • Bihar Voter Enumeration 2025 Online Apply  करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाना होगा,

Bihar Voter Enumeration 2025 Online Apply

  • जाने के बाद सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर से सबसे पहले आपको रजिस्टर करना होगा,
  • रजिस्टर करने के बाद आपको लॉगिन करना होगा,
  • लोगिन करने के बाद एक डैशबोर्ड खुल जाएगा जिसमें आपको प्री-प्रिंटेड एन्यूमरेशन फॉर्म मिलेगा उसे पर आपको क्लिक करके,
  • मांगेंगे सभी जानकारी को दर्ज करना है,
  • और अंत में आपको सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक कर देना है,
  • इसके बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा जिससे आप अपना आवेदन की स्थिति चेक कर पाएंगे |

नोट :- तो दोस्तों आप सभी को हम बता देना चाहते हैं फिलहाल इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है जैसे विभाग द्वारा शुरू कर दी जाएगी तो आपको अपडेट कर दिया जाएगा हालांकि अभी ऑफलाइन प्रक्रिया शुरू है आप ऑफलाइन के माध्यम से कर सकते हैं |

सारांश

इस सर्कल में हमने आपके पूरे विस्तार से न केवल Bihar Voter Enumeration 2025 Online Apply के बारे में बताइए बल्कि हम आपको इस भर्ती  से जुड़ी सभी जानकारी बता दिए, जैसे कि क्या-क्या दस्तावेज लेगा कैसे आवेदन करना है, आवेदन शुरू किया लेगा ताकि आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके |

स पर इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आपसे ही उम्मीद करेंगे कि आपको आर्टिकल हमारा बहुत पसंद आया होगा जिसे आप अपने दोस्तों में शेयर करेंगे लाइक करेंगे कमेंट करके धन्यवाद |

Important Link 

Direct Apply link Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *