Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025: बिहार उद्योग विभाग में 71 पदों पर भर्ती-योग्यता, चयन प्रक्रिया, उम्र सभी जानकारी समझे – आवेदन ऐसे करें

Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025

Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025: क्या आप सभी भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और बिहार सरकार के उद्योग विभाग (Bihar Udyog Vibhag) के अंतर्गत नौकरी पाना चाहते हैं, तो आप सभी के लिए एक शानदार मौका सामने आया है। हाल ही में बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (BIADA) द्वारा भर्ती को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके तहत 71 पदों पर बहाली निकाली गई है। जो इस भर्ती के बारे में सभी जानकारी बिस्तार से बतायेंगे

आप सभी को बता देना चाहते है की यह भर्ती 27 अगस्त 2025 को प्रकाशित की गई है और इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए 27 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल हम आपको Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से देंगे, जैसे – पदों का विवरण, योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया और आवेदन करने का तरीका।

इस आर्टिकल का अंतिम चरण में आप सभी के लिए महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप इसके बारे में सभी जानकारी समझ सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके |

Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025-Overview

विभाग का नाम बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (BIADA)
आर्टिकल का नाम Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025
भर्ती का प्रकार कॉन्ट्रैक्ट बेसिस जॉब्स
कुल पद 71 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आवेदन शुरू 27 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2025
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2025
आधिकारिक वेबसाइट [BIADA Official Website]

Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025- उद्योग विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका, जाने योग्यता , चयन प्रक्रिया पुरी जानकारी ?

आप सभी को हमारे इस आर्टिकल में हार्दिक स्वागत है जो भी स्टूडेंट उद्योग विभाग में नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो उन सभी को बता देना चाहते है की बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (BIADA) द्वारा भर्ती को लेकर अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है | जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस NBihar Udyog Vibhag Bharti 2025 आर्टिकल के मदद से पूरे विस्तार से इस भर्ती के बारे में बताएंगे जिसके लिए आप सभी को हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना होगा |

आप सभी उम्मीदवार को बता देना चाहते हैं कि Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025 इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाते हुए आवेदन करना होगा | जिसकी पूरी आवेदन प्रक्रिया हम आपको इस आर्टिकल के मदद से पूरे विस्तार से बताएंगे | ताकि आप जब भी आवेदन करे तो किसी प्रकार का परिशानी न हो |

Bihar Udyog Vibhag Vacancy 2025-Post Details ?

आप सभी आवेदक को बताते हुए हमें बेहद ही खुशी हो रही है अगर आप इस भारती का इंतजार कई दिनों से कर रहे थे तो फाइनली इस भारती का लेकर तो आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है | लेकिन लिए जानते हैं कि कौन से पद के लिए कितना सीटों की संख्या है ताकि आप अपने अनुसार किसी पद के लिए आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके-

इस भर्ती में विभिन्न कैटेगरी के 71 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यहां पदों की लिस्ट और उनकी संख्या दी गई है –

  • Deputy General Manager (Industrial Development) – 02
  • Deputy General Manager (Admin & HR) – 01
  • Manager – Industrial Development – 03
  • Manager – Legal – 01
  • Manager – Technical (Environment) – 01
  • Manager – Investment Promotion – 03
  • Manager – Technical (Civil) – 01
  • Area Manager – 02
  • Assistant Manager – Legal – 03
  • Assistant Area Manager – 16
  • Executive – 24
  • Executive – Legal – 11
  • Young Professionals – Legal – 03

 कुल पदों की संख्या: 71

Bihar Udyog Vibhag Salary 2025-Salary Details

पद का नाम वेतनमान
Deputy General Manager (Industrial Development) ₹75,000 – ₹1,25,000
Deputy General Manager (Admin & HR) ₹75,000 – ₹1,25,000
Manager – Industrial Development ₹60,000 – ₹90,000
Manager – Legal ₹60,000 – ₹90,000
Manager – Technical (Environment) ₹60,000 – ₹90,000
Manager – Investment Promotion ₹60,000 – ₹90,000
Manager – Technical (Civil) ₹60,000 – ₹90,000
Area Manager ₹60,000 – ₹90,000
Assistant Manager – Legal ₹50,000 – ₹75,000
Assistant Area Manager ₹35,000 – ₹49,000
Executive ₹35,000 – ₹49,000
Executive – Legal ₹35,000 – ₹49,000
Young Professionals – Legal ₹50,000

Important Dates of Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025

Events  Important Dates
 नोटिस जारी होने की तिथि

27 अगस्त 2025

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 27 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि जल्द घोषित होगी
परीक्षा की तिथि जल्द घोषित होगी

Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025 – आवेदन शुल्क

आप सभी आवेदक को बता देना चाहते हैं कि जो भी स्टूडेंट इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उन सभी को कितना आवेदन शुल्क देना होगा निम्न बिंदुओं के माध्यम से समझे-

  • GEN / EWS / OBC: ₹750
  • SC / ST / PH: ₹750

Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025-Age Limit

अलग-अलग प्रकार के बाहर ही के लिए अलग-अलग प्रकार का दिशा निर्देश होता है यानी की बात कर रहे हैं उम्र सीमा के बारे में तो इसी प्रकार इस भारती को लेकर भी उम्र सीमा निर्धारित किया गया है | और किस भारती का लाभ अगर आप चाहते हैं प्राप्त करना तो आपका उम्र कितना होनी चाहिए इसके बारे में समझे-

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 45 वर्ष
  • आयु की गणना: 01 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी।

Bihar Udyog Vibhag Qualification Criteria

Post Name Qualification Experience
Deputy Manager (Industrial Development) MBA / B.Tech in any stream 9 yrs (4 yrs Industrial)
Deputy Manager (Admin & HR) MBA in HR / Personnel Mgmt. 9 yrs (4 yrs Industrial)
General Manager (Industrial Development) MBA / B.Tech in any stream 6 yrs (2 yrs Industrial)
Manager (Legal) LLB (Bachelor of Law) 6 yrs (2 yrs Industrial/Relevant)
Manager (Investment Promotion) Master’s in Environmental Science / Engg. / Sustainable Development / Climate Change / Remote Sensing 6 yrs (2 yrs in ESG/EMS/Compliance)
General Manager (Technical – Environment) MBA / B.Tech in any stream 6 yrs (2 yrs in Investment Promotion)
Manager (Technical – Civil) B.Tech/BE in Civil Engg. 6 yrs (2 yrs Industrial/Relevant)
Assistant Legal Area Manager MBA / B.Tech in any stream 6 yrs (2 yrs Industrial/Relevant)
Manager 5 years LLB 4 yrs Relevant
Assistant Manager Graduation in any stream 2 yrs Govt./PSU/Private
Executive Graduation in any stream 4 yrs Govt./PSU/Private
Executive (Legal) 3 years LLB Relevant experience
Young Professional (Legal) 5 years Integrated BA LLB Experience preferred

Bihar Udyog Vibhag Selection Process 2025

हमें बताते हुए बेहद ही खुशी हो रही है कि जो भी स्टूडेंट इस बाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं आवेदन करने से पहले यह समझ लीजिए कि इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया कैसे कराई जाएगी-

उम्मीदवारों का चयन कुछ चरणों में होगा –

  1. ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करना
  2. आवेदन की शॉर्टलिस्टिंग
  3. लिखित परीक्षा / इंटरव्यू
  4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

जो उम्मीदवार सभी चरण सफलतापूर्वक पार करेंगे, उन्हें अंततः नियुक्त किया जाएगा।

How To Apply Online In Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025?

अगर आप भी इस Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सोच रहे हैं और आप चाहते हैं | तो इस बहाली के लिए आवेदन कैसे होगा जाने –

Step 1 – New Registration On Portal

  • Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025 आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Official Career Page पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा-

Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025

  • अब इस करियर पेज पर आने के बाद आपको Advertisement notification for the various Post. Online Application Start from 27/08/2025  . Click Here for Apply का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा-
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा-
  • अब यहां पर आपको  Not Registered? Sign up here का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा-
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें मांगे जाने वाली सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर देना है-

Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025

  • सभी जानकारी को ध्यानपूर्वा भर देने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको लॉगिन डिटेल्स मिल जाएगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा आदि-

Step 2 – Login & Apply Online In Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025

  • सफलतापूर्वक पंजीकरण कर लेने के बाद आपको इस बहाली के लिए आवेदन करने के लिए-
  • सबसे पहला आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके लॉगिन करना होगा अपने पंजीकरण किए हुए यूजर आईडी पासवर्ड के मदद से-

Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025

 

  • पोर्टल पर लोगिन करने के बाद आपके सामने इसका ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा-
  • अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को मानी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा-
  • सभी जानकारी ध्यानपूर्वा भरने के बाद आपको दस्ते अपलोड करना होगा-
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको अंत में ऑनलाइन भुगतान करना होगा-
  • और अंत में आपको सबमिट के विकल्प क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका आवेदन हो जाएगा-
  • इसके बाद आपको एक एप्लीकेशन स्लिप मिलेगा जिसे आपको सुरक्षित रख लेना है-

उपरोक्त यह सभी स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं-

सारांश

इस आर्टिकल के मदद से हमने आपके पूरे विस्तार से न केवल Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025 के बारे में बताएं बल्कि हमने आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी बता दिए कि कितना आपकी योग्यता होनी चाहिए क्या आपको सैलरी मिलेगा कैसे आवेदन करना है कैसे चयन होगा इत्यादि अलग-अलग प्रकार की जो भी जानकारी है इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी बता दिए –

Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025 बिहार के उन युवाओं के लिए शानदार अवसर है, जो उद्योग विभाग में नौकरी करना चाहते हैं और अपने करियर को नई दिशा देना चाहते हैं। 71 पदों पर निकली यह भर्ती न केवल राज्य के उद्योगों के विकास को बढ़ावा देगी, बल्कि युवाओं को रोजगार का बेहतर मौका भी प्रदान करेगी।

अगर आप भी योग्य और इच्छुक हैं, तो देर न करें और 27 सितंबर 2025 से पहले ऑनलाइन आवेदन जरूर कर दें।

Important Link 

Direct Link To Apply  Click Here
Official Notification  Click Here
Offical Website Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *