Bihar Swasthya Sureksha Samiti Vacancy 2025: BSSS में निकली 120+ पदों पर नई बहाली, जाने कैसे करें अप्लाई, क्या होगी चयन प्रक्रिया और आवेदन की अन्तिम तिथि?

Bihar Swasthya Sureksha Samiti Vacancy 2025

Bihar Swasthya Sureksha Samiti Vacancy 2025: आप सभी आवेदक को बता देना चाहते है की जो भी उम्मीदवार बिहार में हेल्थ सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। आप सभी को बताते हुवे बेहद ख़ुशी हो रही है की बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति (BSSS) के द्रारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए BSSS Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

इस भर्ती के तहत कुल 121 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 07 अक्टूबर 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तो इस आर्टिकल के मदत से पुरे बिस्त्रार से इस भर्ती के बताएँगे |

इस लेख में हम आपको BSSS Recruitment 2025 की पूरी डिटेल देंगे – पदों की संख्या, पात्रता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, और ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका।

और आप बढ़िया से बढ़िया जानकारी इकट्ठा कर सके इसके लिए हमने इस आर्टिकल के अंतिम चरण में आप सभी के सुविधा के लिए हमने महत्वपूर्ण लिंक दिया है जिसका सहारा लेकर आप आधिकारिक नोटिफिकेशन और अप्लाई भी कर सकते हैं |

Bihar Swasthya Sureksha Samiti Vacancy 2025-Overview

संगठन का नाम बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति (BSSS)
भर्ती का नाम BSSS Recruitment 2025
कुल रिक्तियां 121
पदों के नाम विभिन्न पद
आवेदन प्रक्रिया का माध्यम ऑनलाइन
आवेदन शुरू होने की तिथि 17 सितंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर 2025 (शाम 5 बजे तक)
चयन प्रक्रिया CBT टेस्ट + पर्सनल इंटरव्यू
आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org

बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति में 121 पदों पर निकली भर्ती-जाने योग्यता, चयन प्रक्रिया, उम्र सीमा इत्यादी सभी जानकारी ?

आप सभी आवेदक को हम बता देना चाहते हैं कि बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के द्वारा अलग-अलग प्रकार के पदों पर भर्ती निकाली गई है-तो अगर आप भी इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी को हमारे इस आर्टिकल में हार्दिक स्वागत है| आप सभी को बताते हुए हमें खुशी हो रही है कि 121 पदों पर बहाली को लेकर बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति (BSSS) के द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है | जिसकी पूरी जानकारी हम आप सभी को Bihar Swasthya Sureksha Samiti Vacancy 2025 इस आर्टिकल में बताएंगे ताकि आप इसके लिए आवेदन कर सकें-

दूसरी तरफ हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि Bihar Swasthya Sureksha Samiti Vacancy 2025 अगर आप भी इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए उम्र सीमा कितना होनी चाहिए इत्यादि अन्य जानकारी भी हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे-

दूसरी तरफ हम आपको यह भी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि इस बहाली के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन के माध्यम से इसलिए आवेदन करना होगा | तो इसी आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी देंगे |

Read Also–

Bihar Free Driver Training 2025 Online Apply | हल्के और भारी मोटर वाहन चालक प्रशिक्षण हेतु आवेदन-योग्यता ,लाभ और डाक्यूमेंट्स

BPSC Assistant Town Planner Vacancy 2025: बिहार में 35 पदों पे सहायक नगर निवेशक भर्ती- जाने पूरी जानकारी

RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025 : 1763 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Bihar Papita Vikas Yojana 2025-26 : बिहार के किसान को मिलेगा पपीता के खेती के लिए 60% की अनुदान- जाने सभी जानकारी

Bihar Swasthya Sureksha Samiti Vacancy 2025-Important Dates ?

Events  Important Dates
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि 15 सितंबर 2025
आवेदन शुरू होने की तिथि 17 सितंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर 2025 (शाम 5 बजे तक)
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि जल्द घोषित होगा
परीक्षा तिथि जल्द घोषित होगी

BSSS Recruitment 2025-Vacancy Post Details

इस Bihar Swasthya Sureksha Samiti Vacancy 2025 भर्ती में कुल 121 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदों का विवरण इस प्रकार है –

पद का नाम पदों की संख्या
State Anti Fraud Unit Manager 1
Hospital Empanelment Manager 1
Beneficiary Identification System Assistant Manager 1
Beneficiary Identification System Executive 1
Database Administrator 1
Accountant 2
Accounts Officer 2
Internal Auditor 3
Procurement Executive 2
Quality Executive 2
Executive Assistant 2
Grievance Executive 2
Finance Executive 1
Monitoring & Evaluation Executive 1
Legal Executive 1
Human Resource Executive 1
Steno cum Personal Assistant 5
District Program Coordinator (DPC) 11
District IT Manager 22
District Operations Manager 38
कुल पद 121

Bihar Swasthya Sureksha Samiti Vacancy 2025-Eligibility Criteria ?

आप सभी आवेदक को हम बता देना चाहते हैं कि अगर आप भी Bihar Swasthya Sureksha Samiti Vacancy 2025 इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो यह जान लीजिए कि आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए | ताकि आप इसे बहाली का लाभ प्राप्त कर सके और इसके लिए आवेदन कर सके

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

पद का नाम अनिवार्य योग्यता
मैनेजर/कोऑर्डिनेटर स्तर के पद साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन + हॉस्पिटल मैनेजमेंट/हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन में 2 वर्षीय मास्टर डिग्री + न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव
आईटी/डाटाबेस पद B.Tech / BE (CS/IT) / MCA या समकक्ष डिग्री + न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव
फाइनेंस/अकाउंट्स पद MBA (Finance)/CA Inter/ICWA Inter/M.Com + Tally का ज्ञान
एग्जीक्यूटिव/असिस्टेंट पद BBA/BCA या समकक्ष डिग्री + न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव
स्टेनो कम पर्सनल असिस्टेंट किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन + 60 WPM शॉर्टहैंड स्पीड + हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग में दक्षता
अन्य पद आधिकारिक विज्ञापन देखें

Bihar Swasthya Sureksha Samiti Vacancy 2025-Age Limit

हर बहाली के लिए उम्र सीमा बहुत ही जरूरी होती है तो ठीक उसी प्रकार Bihar Swasthya Sureksha Samiti Vacancy 2025 अगर आप भी इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी उम्र सीमा किया होनी चाहिए बारे में समझिए-

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष

  • अधिकतम आयु (श्रेणीवार):

    • अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस पुरुष: 40 वर्ष

    • अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस महिला: 43 वर्ष

    • बीसी/ईबीसी पुरुष/महिला: 43 वर्ष

    • एससी/एसटी पुरुष/महिला: 45 वर्ष

    • दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम 10 वर्ष की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी।

Bihar Swasthya Sureksha Samiti Vacancy 2025-Application Fee 

जो भी छात्र-छात्राएं Bihar Swasthya Sureksha Samiti Vacancy 2025 इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले यह जानने के लिए इसके लिए क्या आवेदन शुल्क लगने वाला है ताकि जब भी आप ऑनलाइन आवेदन करने जाए तो आपके पास यह जानकारी रहे पहले से-

श्रेणी शुल्क
सभी उम्मीदवार ₹100/- (ऑनलाइन मोड से भुगतान योग्य)

Bihar Swasthya Sureksha Samiti Vacancy 2025-Selection Process ?

हर बहाली का अपना-अपना चेन प्रक्रिया रहता है तो ठीक इसी प्रकार आप सभी को बता देना चाहते हैं कि अगर आप भी इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसका चयन प्रक्रिया कैसे होगा इसके बारे में समझे-

BSSS Recruitment 2025 में उम्मीदवारों का चयन 2 चरणों में किया जाएगा –

  1. CBT टेस्ट (Computer Based Test):

  • कुल अंक: 100
  • न्यूनतम क्वालिफाइंग अंक: 35
  1. पर्सनल इंटरव्यू (PI):

  • CBT पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
  • फाइनल मेरिट लिस्ट CBT + इंटरव्यू के अंकों के आधार पर तैयार होगी।

How To Apply Online In Bihar Swasthya Sureksha Samiti Vacancy 2025 ?

आप सभी आवेदक को हम पूरे विस्तार से बता देना चाहते हैं कि अगर अभी इस BSSS Recruitment 2025 बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कैसे आवेदन करना है – जाने सभी जानकारी ?

Step 1 – New Candidate Registration

  • BSSS Recruitment 2025 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है-

Bihar Swasthya Sureksha Samiti Vacancy 2025

  • आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज में जाने के बाद आपको Imp Links का टैब मिलेगा इसी टैब मे आपको Careersका विकल्प मिलेगा उसे पर आपको क्लिक कर देना है-
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने करना है पेज आएगा-

Bihar Swasthya Sureksha Samiti Vacancy 2025

  • अब यहां पर आपको Recruitment Ad for for Various Post at BSSS के नीचे ही Online Application Form का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा-
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने का नया पेज खुलेगा-

Bihar Swasthya Sureksha Samiti Vacancy 2025

  • अब इस पेज पर आपको  New Candidate Registration का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा-
  • के लिए करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म देखने को मिलेगा जिसे आपके पूरे ध्यान पूर्वक अच्छी तरीके से भरना है मांगी गई सभी जानकारी को-

Bihar Swasthya Sureksha Samiti Vacancy 2025

  • और अंत में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपको लॉगिन डिटेल्स को प्राप्त कर लेना होगा आदि-

Step 2 – Login & Apply Online In BSSS Recruitment 2025

  • आवेदक को सफलतापूर्वक पंजीकरण कर देने के बाद से आपको फिर से आपको अप्लाई पेज पर आना है-
  • अब यहां पर आने के बाद आपको  Login का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका लॉगिन पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा-
  • अभी यहां पर आपको  लॉगिन डिटेल्स को दर्ज करना होगा और पोर्टल मे लॉगिन करना होगा-
  • पोर्टल पर लोगिन करने के बाद आपके सामने नया एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भर देना है-
  • सभी जानकारी बार देने के बाद आपको मांगे जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है-
  • उसे बाद आवेदन शुल्क जमा करना है-
  • उसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है-

तो आप सभी आवेदन या प्रक्रिया अपनाकर Bihar Swasthya Sureksha Samiti Vacancy 2025 इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे और इसका लाभ प्राप्त कर पाएंगे|

सारांश

इस आर्टिकल के मदद से हमने आपके पूरे विस्तार से ना केवल Bihar Swasthya Sureksha Samiti Vacancy 2025के बारे में बताया बल्कि हमने आपको पूरे बारीकी के साथ इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी बता दिए ताकि आप इसके लिए आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके-

BSSS Recruitment 2025 उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है जो हेल्थ सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं। कुल 121 पदों पर भर्ती निकली है और आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। ध्यान रखें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर 2025 शाम 5 बजे है, इसलिए समय से पहले आवेदन कर लें। सही दस्तावेज और योग्यता होने पर यह भर्ती आपके करियर को नई दिशा दे सकती है।

Important Link 

BSSS Recruitment 2025 Notification Click Here
Direct Apply Link Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *