Bihar Polytechnic Seat Allotment Result 2025 : Bihar Polytechnic 1st Merit List Kiase Download Kare

Bihar Polytechnic Seat Allotment Result 2025

Bihar Polytechnic Seat Allotment Result 2025 : हर साल की तरह इस बार भी बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) द्वारा आयोजित DCECE‑PE  (Diploma Certificate Entrance Competitive Examination) के माध्यम से हजारों छात्रों का सपना साकार होने जा रहा है। तकनीकी शिक्षा की दिशा में पहला कदम रखने वाले इन युवाओं के लिए यह समय बेहद ही संवेदनशील और निर्णायक होता है।

अब जबकि प्रवेश परीक्षा पूरी हो चुकी है और  27 जून से 03 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन काउंसलिंग च्वाइस फीलिंग की प्रक्रिया भी सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है, सभी उम्मीदवार बेसब्री से Bihar Polytechnic 1st Round Seat Allotment Result 2025 का इंतजार कर रहे हैं। इस आर्टिकल के मदत से  हम जानेंगे कि यह रिजल्ट कब आएगा, सीट मिलने के बाद क्या करना होगा, दूसरी लिस्ट कब जारी होगी, और दस्तावेज़ सत्यापन में किन-किन कागजातों की आवश्यकता होगी | सभी जानकरी आपको इस आर्टिकल के मदत से बतायेंगे |

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आप सभी के सुविधा के लिए इम्पोर्टेन्ट लिंक  प्रदान करेंगे ताकि आप इस भर्ती से जोड़ी सभी जानकारी समझ सके और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सके |

Bihar Polytechnic Seat Allotment Result 2025-Overview

Board Name Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB)
Article Name Bihar Polytechnic Seat Allotment Result 2025
Examination Name DCECE‑PE (Diploma Certificate Entrance Competitive Examination – Polytechnic Engineering) 2025
Session  2025
Merit List Status will be Released Soon…
Merit List Release Date  July 2025

Bihar Polytechnic 1st Merit List 2025 

आज की इस आर्टिकल में हम आप सभी स्टूडेंट को बता देना चाहते हैं कि जो भी स्टूडेंट बिहार डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा – पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग 2025 में शामिल हुए है | उनसे भी कोई आर्टिकल में हार्दिक स्वागत है | इस आर्टिकल के मदद से हम आपके पूरे विस्तार से Bihar Polytechnic 1st Merit List 2025 के बारे में बताएंगे जिसके लिए आप सभी को इस आर्टिकल कौन तक पढ़ना होगा ताकि आपको सभी जानकारी प्राप्त हो सके और आप इसका लाभ प्राप्त कर सके |

अगर आप भी Bihar Polytechnic Merit List 2025 Pdf Download करना चाहते हैं तो आप सभी को बता दे इसको चेक करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को अपना ना होगा | जिसमें आपको किसी प्रकार के कहीं पर भी कोई परेशानी ना हो जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से बताएंगे जिसके लिए आप सभी को इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा

Important Dates of Bihar Polytechnic Seat Allotment Result 2025 ( DCECE ) 2025

Event Important Date
Release of Rank Card & Seat Matrix June 23, 2025
Start of Online Choice Filling June 27, 2025
Last Date for Choice Locking July 3, 2025
Round 1 Seat Allotment Result July 8, 2025
Round 1 Document Verification July 11–13, 2025
Round 2 Seat Allotment Result July 18, 2025
Round 2 Document Verification July 21–23, 2025
Mop-Up Round (if required) August – September 2025 (Expected)

Bihar Polytechnic 1st Round Seat Allotment Result 2025

तो आप सभी स्टूडेंट का बता देना चाहते हैं कि– 8 जुलाई 2025 को BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट पर पहले राउंड की सीट आवंटन सूची जारी कर दी जाएगी। यह दिन उन छात्रों के लिए बहुत खास होगा जिन्होंने च्वाइस फीलिंग और कॉलेज लॉकिंग प्रक्रिया में हिस्सा लिया था। ऑनलाइन के माध्यम से अपना Seat Allotment Letter डाउनलोड कर सकेंगे |

रिजल्ट जारी होते ही, उम्मीदवार अपनी User ID और Password की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन कर Seat Allotment Letter डाउनलोड कर सकेंगे। इसी लेटर में बताया जाएगा कि आपको कौन से कॉलेज और कौन से ब्रांच में सीट मिली है। आवंटित सीट के अनुसार अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए 11 से 13 जुलाई 2025 के बीच संबंधित केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

क्या होगा अगर पहले राउंड में सीट नहीं मिली?

अगर किसी कारणवश आपको पहले राउंड में सीट नहीं मिलती है तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। BCECEB द्वारा दूसरे राउंड की सीट आवंटन प्रक्रिया भी आयोजित की जाएगी, जिसका रिजल्ट 18 जुलाई 2025 को घोषित किया जाएगा।

इस राउंड में वे सभी उम्मीदवार शामिल होंगे जिन्हें पहली बार में सीट नहीं मिली थी या जिन्होंने अपग्रेडेशन का विकल्प चुना था।

Bihar Polytechnic Admission 2025-के लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या क्या है ?

दस्तावेज़ सत्यापन के समय कोई कमी न रह जाए, इसलिए नीचे हम आपको विस्तार से उन सभी कागजातों की सूची दे रहे हैं, जो एडमिशन के समय मांगे जाएंगे-

  • DCECE 2025 का Admit Card और Rank Card
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (Part A और Part B) का प्रिंटआउट
  • Seat Allotment Letter (प्रथम या द्वितीय राउंड के अनुसार)
  • मैट्रिक (10वीं) का एडमिट कार्ड, मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • 12वीं (अगर लागू हो) की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो (कम से कम 6-8 प्रतियां)
  • आधार कार्ड (मूल और फोटोकॉपी दोनों)
  • Domicile Certificate (बिहार निवासी प्रमाण पत्र)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो – SC/ST/OBC/EBC/BC)
  • आय प्रमाण पत्र और EWS प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र या एक्स-सर्विसमैन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • चरित्र प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र और मेडिकल फिटनेस/गैप सर्टिफिकेट (यदि मांगा गया हो)

इन सभी दस्तावेज़ों की मूल प्रतियों के साथ-साथ फोटोकॉपी (Self-attested) भी साथ रखें ताकि किसी भी स्थिति में परेशानी न हो।

How To Download Bihar Polytechnic Seat Allotment Result 2025 ?

तो आप सभी स्टूडेंट भी  Bihar Polytechnic 1st Round Seat Allotment 2025 PDF Download  करना चाहते हैं तो आप सभी को बता दे इसको डाउनलोड करने के लिए कुछ ऑनलाइन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जीवनी में प्रकार से हैं-

  •  Bihar Polytechnic 1st Round Seat Allotment 2025 PDF Download करने के लिए सबसे पहला आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा,

Bihar DECE LE Admit Card 2025 Download

  • ऑफिशल वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर आने के बाद आपको Download Section में आएंगे।
  • उसके बाद आपको दिए गए First Round Final Seat Allotment result of DCECE (PE) -2025 के लिंक पर क्लिक कर देंगे,

Bihar Polytechnic 1st Round Seat Allotment 2025 PDF Download

  • आपके द्वारा क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर 1st Rount Seat Allotment Result प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अब आपको इसे डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके अपना सीट एलॉटमेंट लिस्ट डाउनलोड कर लेना है,
  • सीट ऑलॉटमेंट लिस्ट डाउनलोड करने के बाद आप इसे ओपन करके इसमें Alloted College का नाम देख सकते है, और जाकर उस कॉलेज/संस्था में अपना नामांकन ले सकते है।

तो दोस्तों उपरोक्त यह सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से Bihar Polytechnic 1st Round Seat Allotment 2025 PDF Download कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

सारांश

इस सर्कल में हमने आपके पूरे विस्तार से न केवल Bihar Polytechnic Seat Allotment Result 2025 के बारे में बताइए बल्कि हम आपको इस जुड़ी हर एक जानकारी को सही-सही और पूरे विस्तृत में बता दिये है | Bihar DCECE‑PE Counselling 2025 एक व्यवस्थित प्रक्रिया है जिसमें चयन रैंक, प्राथमिकता, सीट उपलब्धता और आरक्षण नीति के आधार पर सीट अलॉटमेंट किया जाता है।

इस पर इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आपसे ही उम्मीद करेंगे कि आपको Bihar Polytechnic Seat Allotment Result 2025 इस आर्टिकल हमारा बहुत पसंद आया होगा जिसे आप अपने दोस्तों में शेयर करेंगे लाइक करेंगे कमेंट करके धन्यवाद |

Important Link 

 1st Merit List 2025 Download Link Click Here
Seat Allotment Letter Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs) 

Q1: क्या पहले राउंड में अलॉटेड कॉलेज को बाद में बदल सकते हैं?

हाँ, यदि आपने अपग्रेडेशन का विकल्प चुना है तो दूसरे राउंड में सीट बदल सकती है।

Q2: यदि कोई दस्तावेज़ न हो तो क्या करें?

यदि किसी दस्तावेज़ की प्रतिलिपि उपलब्ध नहीं है, तो संबंधित बोर्ड या विभाग से जल्द से जल्द डुप्लिकेट प्राप्त करें।

Q3: क्या मोबाइल से Allotment Letter डाउनलोड कर सकते हैं?

हाँ, आप मोबाइल से भी BCECEB की वेबसाइट पर जाकर PDF डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन इसे प्रिंट करवाना अनिवार्य होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *