Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025 : बिहार के किसानो को फ्लोर निर्माण के लिए 50% का अनुदान मिलेगा, जाने क्या है योजना & आवेदन प्रक्रिया

Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025

Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025 : कृषि विभाग, बिहार सरकार समय-समय पर किसानों की भलाई के लिए नई-नई योजनाएं लाता रहता है। ऐसी ही एक महत्वपूर्ण योजना है | जिसका नाम है “बिहार पक्का थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण योजना” तो आप सभी को बता दे- कृषि केवल जीविका नहीं, जीवन की रीढ़ है। भारत जैसे कृषि प्रधान देश में किसानों को अगर सशक्त बनाना है, तो उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करना सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इसी सोच के साथ बिहार सरकार ने यह योजना शुरू की है

यह योजना बिहार के लाखों किसानों के लिए राहत की सांस की तरह है, जो अब तक फसलों को सुखाने और थ्रेसिंग (गहाई) के लिए उपयुक्त स्थान की कमी से जूझते रहे हैं। आइए जानते हैं इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी, ताकि हर पात्र किसान इस योजना का लाभ उठा सके।

यह योजना बिहार राज्य के पंजीकृत किसानों के लिए है, जिसके अंतर्गत चयनित किसानों को पक्की शेडिंग प्लेटफॉर्म निर्माण के लिए अनुदान राशि दी जाएगी। इस आर्टिकल में हम आपको इस Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025 योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान करेंगे जैसे – आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, लाभ, महत्वपूर्ण तिथियाँ  जैसे और भी जानकारी| तो आप बस इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

इस आर्टिकल का अंतिम चरण में हम आप सभी के लिए महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप इसके बारे में अधिक जानकारी समझ सके और इस योजना के लिए आवेदन कर सके |

Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025-Overview

Article name Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025
Scheme Name बिहार पक्का थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण योजना
Department Name Agriculture Department Bihar
Type of Article Sarkari Yojana
Online Application Start Date  05 जुलाई 2025
Online Application End Date 05 अगस्त 2025
लॉटरी द्वारा चयन  08 अगस्त 2025
Apply Mode Online

Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025 : बिहार के किसानो को फ्लोर निर्माण के लिए 50% का अनुदान मिलेगा, जाने क्या है योजना & आवेदन प्रक्रिया ?

तो दोस्तों आप सभी को हमारे इस आर्टिकल में हार्दिक स्वागत है जैसे कि आपको बता दें Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025 के अंतर्गत 50,000 रु का आर्थिक सहायता राशि दिया जाता है, सरकार के द्वारा चयनित लाभार्थी को ताकि वह अपने पक्का थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण कर सके | तो इसी योजना के बारे में इस आर्टिकल के मदद से पूरे विस्तार से आपको बताने वाले हैं, तो आप सभी को इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा ताकि पूरी-पूरी जानकारी समझ आ जाए ताकि आप सभी लोग इस योजना के लिए आवेदन कर सके और इसका लाभ आपको मिल सके,

आप सभी के जानकारी के लिए बता दें Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025 का लाभ लेने के लिए आप सभी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा तो आप सभी को रजिस्ट्रेशन करने में किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके बारे में इस आर्टिकल के मदद से स्टेप बाय स्टेप जानकारी देंगे,

Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025 का उद्देश्य बिहार के किसानों को स्वच्छ, मजबूत और टिकाऊ प्लेटफॉर्म (फर्श) उपलब्ध कराना है, जहाँ वे अपनी कटाई की गई फसलों को सुरक्षित तरीके से सुखा सकें और गहाई कर सकें। इससे न केवल फसलों की गुणवत्ता में सुधार होगा बल्कि उन्हें बाजार में बेहतर मूल्य भी मिलेगा। यह प्लेटफॉर्म बारिश, नमी, कीचड़ और जानवरों से फसलों को बचाता है, जिससे उपज का नुकसान कम होता है।

बिहार पक्का थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण योजना 2025 का लाभ क्या है ?

हम आप सभी को Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025 का लाभ सहित फाएदा क्या-क्या मिलेगा महत्वपूर्ण बिंदुओं के माध्यम से बारे में बताएंगे जो कि निम्न प्रकार से होगा,

 किसानों को यह योजना क्यों जरूरी है?

  • उपज को समय पर सुखाने की सुविधा मिलती है।
  • खुले मैदान की असुरक्षा (बारिश, कीचड़, जानवर) से बचाव होता है।
  • गुणवत्ता में सुधार होता है जिससे बाजार मूल्य बेहतर मिलता है।
  • भंडारण और प्रोसेसिंग में सुविधा होती है।
  • उत्पादन के बाद की क्षति (Post Harvest Loss) में भारी कमी आती है।

लागत एवं अनुदान राशि

  • प्लेटफॉर्म निर्माण के लिए अनुमानित लागत ₹1,26,200/- है।
  • सरकार अधिकतम ₹50,000/- (पचास हजार रुपये) तक का अनुदान देगी।
  • यह राशि किसानों के बैंक खाते में DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजी जाएगी।
  • प्लेटफॉर्म का निर्माण निर्धारित विशिष्टताओं (Specifications) के अनुसार करना अनिवार्य है।

ध्यान दें: लागत अलग-अलग जिलों/प्रखंडों में भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार भिन्न हो सकती है।

Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025-Important Date ?

तो हमें बताते हुए बड़ी खुशियां रही है कि आप सभी बिहार के किसान भाई इस Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025 योजना के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी को बताते इस योजना के महत्वपूर्ण तिथियां निम्न प्रकार से है जो कि आपको समय सीमा के अंदर ही आपको इस योजना के लिए आवेदन करना होगा जो निम्न प्रकार से है-

कार्यक्रम महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन की तिथि 05 जुलाई 2025 – 05 अगस्त 2025
लॉटरी द्वारा चयन 08 अगस्त 2025
सत्यापन कार्य 09 अगस्त – 18 अगस्त 2025
अंतिम चयन एवं कार्यादेश निर्गत की तिथि 22 अगस्त 2025

बिहार पक्का थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण योजना 2025-योग्यता क्या होना चहिये?

अगर आप भी Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको कुछ योग्यताओं / पात्रताओं को पूरा करना होगा, जो कि निम्न प्रकार से यह सभी योग्यताओं को पूरा करके आप आसानी से इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

  • आवेदक बिहार राज्य के मूल निवासी होना चाहिए,
  • आवेदक बिहार राज्य का पंजीकृत किसान होना चाहिए
  • किसान के नाम पर भूमि होनी चाहिए (LPC या अन्य दस्तावेज द्वारा प्रमाणित
  • आवेदन समय सीमा के भीतर ही करें।
  • सभी दस्तावेज सत्य एवं अद्यतन होने चाहिए।
  • झूठी जानकारी देने पर आवेदन रद्द किया जा सकता है।
  • निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद ही अनुदान मिलेगा।

Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025-Selection Process ?

आप सभी बिहार के किसान भाई बहन को हम बता देना चाहते हैं | अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025 योजना में चयन प्रक्रिया कैसे होगा जो निम्न प्रकार से मुख्य बिंदुओं के माध्यम से समझे –

  • आवेदन प्रक्रिया के बाद ऑनलाइन लॉटरी के जरिए चयन किया जाएगा।
  • कोटिवार लक्ष्य के अनुसार प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी।
  • चयन के बाद फील्ड वेरिफिकेशन होगा।
  • अगर कोई लाभार्थी अयोग्य पाया गया, तो प्रतीक्षा सूची से अगले किसान का चयन होगा।
  • सभी अपडेट्स SMS के माध्यम से किसान को सभी जानकारी प्राप्त होंगे।

बिहार पक्का थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण योजना 2025

बिहार पक्का थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण योजना 2025-आवश्यक दस्तावेज क्या लगेगा ?

अगर आप भी Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025 आवेदन करना चाहते हैं, तो इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत होगी, जो की निम्न प्रकार से है-

  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • आय़ प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • बैंक खाता पासबुक,
  • चालू मोबाइल नंबर और
  • मेल आई.डी आदि।
  • भूमि स्वामित्व प्रमाण (LPC / लगान रसीद / जमाबंदी)

उपरोक्त यह सभी दस्तावेज को पूरा करके अब आसानी से बिहार पक्का थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण योजना 2025 के लिए आवेदन कर सकते और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

 बिहार पक्का थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण योजना 2025-आवेदन प्रक्रिया ?

आप सभी आवेदक जो लोग Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो हिंदी में प्रकार से |

  • Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025 आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार कृषि विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा,

बिहार पक्का थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण योजना 2025

  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको डीबीटी पोर्टल पर पक्का थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण योजना 2025-26 का विकल्प मिलेगा उसे भी आपको क्लिक कर देना है,
  • क्लिक करने के बाद आपसे मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज कर देना है,
  • सभी जानकारी को दर्ज कर देने के बाद मांगे जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है,
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी भरें।

    जरूरी दस्तावेज जैसे:

    • LPC / जमाबंदी / लगान रसीद

    • आधार कार्ड

    • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी

    • भूमि का विवरण

  • सभी दस्तावेजों को अपलोड करें और आवेदन सबमिट करें।

  • आवेदन की पुष्टि के बाद SMS के माध्यम से अद्यतन स्थिति प्राप्त होती रहेगी।

उपरोक्त यह सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं, और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

सारांश

इस आर्टिकल में हमने आपके पूरे विस्तार से न केवल Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025 के बारे में बताया बल्कि हमने आपको पक्का थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण योजना 2025 में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी बताया, ताकि आप आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके, और इसके साथ डॉक्यूमेंट क्या लगता है, क्या योग्यता होनी चाहिए यह भी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से बता दिए |

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आपसे ही उम्मीद करेंगे कि आपको हमारा आर्टिकल बेहद ही पसंद आया होगा जिसे आप अपने दोस्तों में जरूर शेयर करेंगे लाइक करेंगे कमेंट भी करेंगे |

Important Link 

 Online Apply Click Here 
 Official Notification Click Here
Official Website  Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *