Bihar New Bijli Connection Online Apply 2025: बिहार नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करे

Bihar New Bijli Connection Online Apply 2025

Bihar New Bijli Connection Online Apply 2025: नमस्कार आप सभी को क्या आपने भी नया घर बनवाया है या किसी और काम के लिए बिजली का नया कनेक्शन लेना चाहते हैं, तो आप सभी के लिए यह आर्टिकल बहुत ही खास होने वाला है, क्योंकि इस आर्टिकल के मदद से हम आपके पूरे विस्तार से Bihar New Bijli Connection के बारे में बताने वाले हैं, जिसके लिए आप सभी को इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा, ताकि आप भी अपना नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें |

तो आप सभी को जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि Bihar New Bijli Connection के लिए ऑनलाइन माध्यम रखा गया जो कि घर बैठे आप ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, जिसमें आपको किसी प्रकार की समस्या ना हो इस आर्टिकल में पूरी जानकारी बताएं, ताकि आप आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें |

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आप सभी को क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप इसके लिए आवेदन कर सके और इसके बारे में और भी जानकारी समझ सके |

Bihar New Bijli Connection Online Apply 2025-Overview

Article Name  Bihar New Bijli Connection Online Apply 2025
Application Mode  Online
Department Name  Electricity Department
New Bijli Connection Duration  2 से 10 दीन के अन्दर आपके घर बिजली विभाग वाले आएंगे और नया बिजली का Miter लगा देंगे 

Bihar New Bijli Connection Online Apply 2025 ?

हमें बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है, कि अब बिहार के सभी लोग बिजली विभाग की बिजली उपयोग तो कर ही रहे हैं, लेकिन अभी भी बहूत से ऐसे व्यक्ति हैं, जो बिजली का उपयोग नहीं कर रहे हैं, लेकिन अब वह करना चाहते हैं, जिसके लिए वह बिजली का नया कनेक्शन लेना चाहते हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, और अब आपको नया बिजली लेने के लिय बिजली विभाग का चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं नया बिजली कनेक्शन के लिए |

और साथ-साथ आप अपने घर की बिजली का खुद से ही रीडिंग भी चेक कर सकते हैं, और इसके साथ-साथ आपको बता दे आपका कितना बिजली का बिल आया है, आप ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं, और ऑनलाइन ही अपना बिजली का भुगतान भी कर सकते हैं तो आपके लिए कहीं ना कहीं अच्छा अपडेट है इसका लाभ उठाइए जरूर अगर आपको जरूरत है तो |

Bihar New Bijli Connection Online Apply 2025- Benefit- बिहार नया बिजली कनेक्शन लेने से क्या लाभ है ?

अगर आप भी बिहार के रहने वाले हैं, और आप नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं, अपने घर के लिए तो आपको क्या-क्या इसका फायदा मिलेगा इसके बारे में समझते हैं निम्न बिंदुओं के मदद से-

  • ऑनलाइन आवेदन आप घर से ही कर सकते हैं इसके लिए,
  • बिजली विभाग के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा आप सभी को,
  • और इससे गरीब हो या अमीर किसी भी व्यक्ति से पैसे की ठगी नहीं की जाएगी ( अधिक पैसा की मांग खत्म हो जाएगी )
  • समय की बचत भी होगी,
  • और आप सभी का सभी काम ऑनलाइन सफलतापूर्वक हो जाएगा |

तो दोस्तों उपरोक्त सभी बिंदुओं के मदद से हमने आपको Bihar New Bijli Connection Online Apply 2025 लेने से आपको क्या-क्या फायदा होगा, इसके बारे में बता दिए ताकि आप इसका लाभ प्राप्त कर सके |

क्या ऑनलाइन से ही बिजली कनेक्शन मिल सकता है ?

तो सबसे पहले हम आपको बता दें, जी हां ऑनलाइन के माध्यम से आप नया बिजली कनेक्शन ले सकते हैं, आप चाहे तो बिजली विभाग में जाकर भी आवेदन दे सकते हैं, और आप अपना बिजली का कनेक्शन दे सकते हैं, लेकिन आप आप ऑनलाइन ही बिजली के कनेक्शन के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं, इससे आपका टाइम भी बचत होगा और पेट्रोल का खर्चा भी नहीं लगेगा |

बिहार में कितना बिजली कंपनी है जो बिजली उपलब्ध कराती है ?

तो हम आपको जानकारी के लिए बता दे, अगर आप भी बिहार के निवासी हैं और आप चाहते हैं नया बिजली कनेक्शन लेना, तो आपको बता दे बिहार में 2 बिजली जॉन है-

  1. South Zone (SBPDCL)
  2. North Zone (NBPDCL)

Bihar New Bijli Connection Online Apply 2025-Important Documents ?

दोस्तों, अगर आप भी। नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं और आवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी को बता दे नया बिजली कनेक्शन लेने आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत होगी।

  • आपकी पहचान का प्रमाण :- (Aadhar Card) (ID Proof)
  • आपका पता प्रमाण  (Address Proof)
  • Photograph
  • घर के paper
  • इत्यादि और भी कुछ लगेंगे। इसकी जानकारी आपको विभाग द्वारा दे दी है।

How To Apply For Bihar New Bijli Connection Online Apply 2025 ?

अगर आप भी नया बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आप सभी को बता दें नया बिजली कनेक्शन के लिए कुछ ऑनलाइन स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिसके मदद से आप आवेदन कर पाएंगे और इसका लाभ प्राप्त कर पाएंगे-

STEP 1 :-  Bihar New Bijli Connection Online Apply 2025 सबसे पहले आपको बिजली कनेक्शन के लिए ऑफिशल nbpdcl.co.in  या  https://www.sbpdcl.co.in/  वेबसाइट पर जाना होगा,

Bihar New Bijli Connection Online Apply 2025

  • उसके बाद New connection का ऑप्शन मिलेगा उसे ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है,
  • क्लिक कर देने के बाद आपको एक और विकल्प मिलेगा New service connection के option पर क्लिक करना होगा,

STEP 2 :-  उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और जिला का नाम चेंज करना होगा और Generate OTP पर  क्लिक करना होगा

STEP 2 :-  अब आपके सामने एक नया पर फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आएंगे सभी जानकारी को अच्छी तरीके से भरना होगा,

Bihar New Bijli Connection Online Apply 2025 FORM

  • क्या-क्या भरना है इस जानकारी समझे बिंदुओं के माध्यम से :-
  • Connection Type
  • OTP
  • Applicant Name
  • Husband/Father Name
  • Mobile No
  • E-Mail ID
  • House No
  • Street
  • Address Line 1
  • City
  • District
  • Block
  • Panchayat
  • Village/Ward
  • Pin Code
  • Division
  • SubDivision
  • Section
  • Tariff
  • Phase
  • Load
  • Document(Aadhar Card)
  • Address Proof (Aadhar Card)
  • Photo of Applicant
  • यह सभी जानकारी भर दीजिए उसके बाद आपको

STEP 3 :-  सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा,

STEP 4 :-  उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको click here ऑप्शन मिलेगा उसे ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है

STEP 5 :-  तो दोस्तों इस तरीके से आप नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं

How To Apply For Bijli Connection In Bihar Offline ? 

दोस्तों आजकल के समय में बहुत सही से जो लोग हैं जो की ऑनलाइन के बारे में उनका जानकारी नहीं है, कि ऑनलाइन के माध्यम से भी नया बिजली कनेक्शन ले सकते हैं, लेकिन अगर आप ऑफलाइन के माध्यम से अपना बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके मदद से आप नया बिजली के लिए आवेदन दे पाएंगे –

STEP 1 :- Bihar New Bijli Connection Online Apply 2025 सबसे पहले आपको ऑफलाइन आवेदन करने के लिए फॉर्म लेना होगा उसे फॉर्म को आप ऑफिशियल बिजली विभाग के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट आउट निकाल सकते हैं,

STEP 2 :- दोस्तों इस फॉर्म को अच्छी तरीके से भर देने के बाद आपके नजदीकी बिजली विभाग के ऑफिस में जाकर इस फॉर्म को जरूरी दस्तावेज के साथ अटैच करके जमा कर देना होगा,

How To Check Status Bihar New Bijli Connection Online Apply 2025 ?

अगर आप भी नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं, और आप उसका स्टेटस चेक करना चाहते हैं, कि कहां तक आपका आवेदन पहुंचा क्या आगे हो रहा है तब खुद से कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं जो निम्न प्रकार से-

STEP 1 :- सबसे पहले आपको बिजली विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा For Suvidha Consumer Activities का विकल्प मिलेगा उसे विकल्प पर क्लिक करना होगा,

STEP2 :- अपने नए विधुत सम्बंधित आवेदन की स्थिति जानें का ऑप्शन मिलेगा उसे ऑप्शन पर आपको चुनाव करना होगा

STEP 3 :- उसके बाद आपको अपना रिक्वेस्ट नंबर डालना होगा इसके बाद आपको इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन का स्टेटस चेक कर सकते हैं |

सारांश

तो इस आर्टिकल के मदद से हमने आपके पूरे विस्तार से न केवल Bihar New Bijli Connection Online Apply 2025 के बारे में बताइए बल्कि हमने आपको बिहार बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करना है, क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा, इसके बारे में भी जानकारी बता दिए ताकि आप आसानी से इसके लिए आवेदन कर सके और नया बिजली कनेक्शन का लाभ प्राप्त कर सके |

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आपसे यही उम्मीद करेंगे आपको हमारा आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिससे आप अपने दोस्तों में शेयर करेंगे लाइक करेंगे कमेंट करेंगे धन्यवाद |

Important Link 

NBPDCL Official Website  Click Here
NBPDCL Official Website  Click Here
Suvidha Mobile App Click Here
 Website Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *