Bihar Mushroom Subsidy Yojana 2025 : मशरूम किट वितरण एवं झोपड़ी में मशरूम उत्पादन पे 90% अनुदान- जाने सभी जानकारी

Bihar Mushroom Subsidy Yojana 2025

Bihar Mushroom Subsidy Yojana 2025: आप सभी किसान भाई बहन को बता दे की आज के समय में खेती को लाभकारी बनाने के लिए सरकार लगातार नई-नई योजनाएं चला रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक है बिहार सरकार की मशरूम किट वितरण एवं झोपड़ी में मशरूम उत्पादन योजना 2025-26 जिसे उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार द्वारा लागू किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को मशरूम की खेती के लिए प्रेरित करना और उनकी आय में वृद्धि करना है।

मशरूम की खेती कम जगह में, कम लागत पर और थोड़े समय में की जा सकती है। यही कारण है कि यह किसानों के लिए एक बेहतरीन आय का साधन बन सकता है। आइए इस आर्टिकल में विस्तार से समझते हैं कि इस योजना के अंतर्गत किसानों को क्या-क्या लाभ मिलेगा, आवेदन प्रक्रिया क्या है और किन शर्तों का पालन करना होगा।

आप सभी को हर एक जानकारी बिना किसी परेशानी के मिल सके उसके लिए हमने इस आर्टिकल का अंतिम चरण में महत्वपूर्ण लिंक दिया है जिसका सहारा लेकर आप इस बहाली से जुड़ी सभी जानकारी समझ पाएंगे

Bihar Mushroom Subsidy Yojana 2025-Overview

आर्टिकल का नाम Bihar Mushroom Subsidy Yojana 2025
योजना का नाम मशरूम किट वितरण एवं झोपड़ी में मशरूम उत्पादन योजना
किसके द्वारा शुरू कृषि विभाग बिहार सरकार
आवेदन शुरू होने की तिथि 30 सितंबर 2025
सब्सिडी अनुदान: 90% (₹67.50 प्रति किट)
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि
राज्य बिहार
आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/

बिहार सरकार की नई मशरूम किट वितरण एवं झोपड़ी में मशरूम उत्पादन योजना 2025- मिलेगा 90% तक अनुदान – जाने सभी जानकारी ?

आप सभी बिहार के किसान भाई-बहन को हमारे इस आर्टिकल में हार्दिक स्वागत है जो बिहार राज्य के हैं | और चाहते हैंमशुरुम का खेती करना तो आपके लिए बड़ी अपडेट आ गई है |बिहार सरकार ने मशरूम किट वितरण एवं झोपड़ी में मशरूम उत्पादन योजना 2025- इस योजना की  शुरुआत की है गई है इस योजना के अंतर्गत लगभग 90% तक का सब्सिडी सरकार दे रही है | तो आप सभी को इस आर्टिकल के मद्दत से इस Bihar Mushroom Subsidy Yojana 2025 योजना के बारे में बतायेंगे |

तो इस आर्टिकल के मदद से हम आप सभी को इसी योजना के बारे में पूरे विस्तार से बताएंगे जिसके लिए आप सभी को इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |

दूसरी तरफ हम आप सभी को जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं अगर आप भी Bihar Mushroom Subsidy Yojana 2025 इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का सोच रहे हैं तो आप सभी को बता दे इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन प्रक्रिया से गुजरना होगा जिसके मदद से आप इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे और इसका लाभ प्राप्त कर पाएंगे|

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में आपकी सुविधा के लिए हमने इंपोर्टेड लिंक दिया है जिसका सहारा आप ले सकते हैं और इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं

Bihar Mushroom Subsidy Yojana 2025

Bihar Mushroom Subsidy Yojana 2025- इस योजना का उद्देश्य

आप सभी किसान भाई-बहन को हम बता देना चाहते हैं कि जो भी किसान भाई-बहन बिहार राज्य से हैं और इस Bihar Mushroom Subsidy Yojana 2025 योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इस सूचना के क्या-क्या उद्देश्य है सबसे पहले इसके बारे में आप जानकारी समझे ताकि आप इसके लिए आवेदन कर सके और इसका लाभ उठा सके-

  • किसानों को मशरूम किट उपलब्ध कराकर मशरूम की खेती को बढ़ावा देना।
  • झोपड़ी में मशरूम उत्पादन को प्रोत्साहित करना।
  • किसानों की आय में वृद्धि करना।
  • मशरूम उत्पादन को Self Sustainable Model के रूप में विकसित करना।
  • महिलाओं और छोटे किसानों को प्राथमिकता देकर रोजगार सृजन करना

Read More

Bihar Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojna 2025 : महिलाओं को मिलेगा 10,000 रुपये रोजगार करने के लिए- जाने पुरी जानकारी

Bihar Land Survey Khatiyan Download 2025 : अब घर बैठे मिनटों में डाउनलोड करें अपनी जमीन का खतियान, जानिए पूरी प्रक्रिया

E Shram Card Pension Yojana 2025: 3,000रु हर महीने मिलेगा ई श्रम कार्ड धारक को ,ऐसे करे आवेदन ,जाने क्या है योजना

गेंदा फूल खेती योजना के तहत किसानों को मिलेगा 3.25 लाख तक अनुदान

 

मशरूम किट वितरण एवं झोपड़ी में मशरूम उत्पादन-योजना की मुख्य बातें

सरकार द्वारा अलग-अलग प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है अलग-अलग विभाग द्वारा तो ठीक उसी प्रकार इस योजना को भी बिहार सरकार कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहा है इस योजना के क्या-क्या मुख्य बातें हैं इसके बारे में सबसे पहले समझे ताकि आप इसके लिए आवेदन कर सके-

  • यह योजना पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर लागू होगी।
  • सभी घटकों (किट और झोपड़ी) का कार्यान्वयन राज्य के सभी जिलों में किया जाएगा।
  • महिला किसानों को 30% प्राथमिकता दी जाएगी।
  • लाभुकों का चयन 78.537 : 20.00 : 1.463 के अनुपात में किया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत दी गई सुविधाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Bihar Mushroom Subsidy Scheme 2025 – Scheme Components and Subsidy

योजना के घटक अनुदान
 

पैडी/ऑयस्टर मशरूम किट

  • इकाई लागत: ₹75 प्रति किट
  • अनुदान: 90% (₹67.50 प्रति किट)
  • प्रति किसान लाभ: न्यूनतम 25 किट और अधिकतम 100 किट
  • लागू क्षेत्र: राज्य के सभी जिले
 

बटन मशरूम किट

  • इकाई लागत: ₹90 प्रति किट
  • अनुदान: 90% (₹81 प्रति किट)
  • प्रति किसान लाभ: न्यूनतम 25 किट और अधिकतम 100 किट
  • लागू क्षेत्र: राज्य के सभी जिले

बकेट मशरूम किट

  • इकाई लागत: ₹300 प्रति किट
  • अनुदान: 90% (₹270 प्रति किट)
  • प्रति किसान लाभ: न्यूनतम 2 किट और अधिकतम 10 किट
  • विशेष बात: जो किसान पहले से पैडी/ऑयस्टर या बटन मशरूम किट ले चुके हैं, वे भी इस घटक का लाभ ले सकते हैं।
 

 

 

झोपड़ी में मशरूम उत्पादन (Mushroom Hut)

  • इकाई लागत: ₹1,79,500
  • अनुदान: 50% (₹89,750 प्रति झोपड़ी)
  • प्रति किसान अधिकतम 1 झोपड़ी का लाभ
  • झोपड़ी का निर्माण 1500 वर्ग फीट क्षेत्र में करना होगा।
  • तकनीकी स्वीकृति और Layout Plan के अनुसार ही झोपड़ी बनाई जाएगी।
  • झोपड़ी निर्माण के बाद किसानों को अन्य जरूरी सामग्री (Straw, Spawn, Polybag, Tools) भी लेनी होगी।
  • निर्माण का निरीक्षण और प्रमाणन जिला उद्यान पदाधिकारी करेंगे।

मशरूम किट वितरण एवं झोपड़ी में मशरूम उत्पादन योजना 2025-योजना से मिलने वाले फायदे

आप सभी बिहार राज्य के किसान भाई बहन को हम बता देना चाहते हैं अगर आप भी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इस योजना से क्या-क्या फायदा होने वाला है इसके बारे में जानकारी समझे-

  • कम लागत और ज्यादा मुनाफा: सरकार मशरूम किट और झोपड़ी निर्माण पर 50% से 90% तक सब्सिडी दे रही है।
  • कम समय में आय: मशरूम 30 से 45 दिनों में तैयार हो जाता है।
  • बाजार में मांग: आज के समय में मशरूम की डिमांड लगातार बढ़ रही है, खासकर होटलों और रेस्टोरेंट्स में।
  • रोजगार सृजन: युवा और महिलाएं इसे अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
  • स्वास्थ्य लाभ: मशरूम प्रोटीन से भरपूर है, जिससे इसकी खपत भी बढ़ रही है।

How to Apply Online in Bihar Mushroom Subsidy Yojana 2025

जो भी किसान भाई बहन इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो बताया ऑनलाइन स्टैंप को फॉलो करें जिसकी मदद से आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे-

Bihar Papita Vikas Yojana 2025

  • उसे वेबसाइट पर जाने के बाद आपको नीचे की तरफ चले आना है और आपको बहुत सारा योजना देखने को मिलेगा उसी में से एक योजना को मशरूम से सम्बंधित योजना का विकल्प मिलेगा उसे पर आपको क्लिक करना है-

Bihar Papita Vikas Yojana 2025

  • क्लिक करने के बाद इस योजना का लिंक मिल जाएगा उसके बाद आवेदन करें कि ऑप्शन पर क्लिक कर देना है-
  • क्लिक करने के बाद आपको इस योजना से जुड़ी सभी दिशा निर्देश देखने को मिलेगा जिससे आपको ध्यानपूर्वक अच्छी तरीके से पढ़ लेना है-

Bihar Maalavaahak Vaahan Kray Yojana 2025

  • सभी जानकारी एक बार अच्छी तरीके से पढ़ लेने के बाद आपको-
  • आवेदन करे और आगे बढे के बिकल्प पे क्लीक करना है-
  • जिसके बाद आपके सामने एक पेज आएगा जिसमे आपको अपना किसान पंजीकरण संख्या डालना है-

Bihar Papita Vikas Yojana 2025

  • जैसे ही अपना किसान पंजीकरण संख्या डालेंगे और आगे बढ़ने का ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आवेदन का फॉर्म मिलेगा-
  • अब आपको इस आवेदन फार्म को मांगी जाने वाली सभी जानकारी को अच्छी तरीके से भरना है-
  • और मांगे जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है-
  • सभी जानकारी को मिलान करने के बाद फॉर्म को सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक कर देना है

तो आप सभी किसान भाई-बहन को बता दे उपरोक्त यह सभी स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से Bihar Mushroom Subsidy Yojana 2025 इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे और इसका लाभ प्राप्त कर पाएंगे|

सारांश

इस आर्टिकल के मदद से हमने आपके पूरे विस्तार से न केवल Bihar Mushroom Subsidy Yojana 2025 के बारे में बताया बल्कि हमने आपको इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी पूरे विस्तार से बता दिए ताकि आप इस योजना के लिए आवेदन कर सके और आपको कितना प्रतिशत लाभ मिलता है और कैसे आवेदन करेंगे क्या-क्या डॉक्यूमेंट रहेगा इसके बारे में सभी जानकारी बता दिए ताकि आप इसका लाभ प्राप्त कर सके-

बिहार सरकार की यह योजना किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी है। 90% तक सब्सिडी पर मशरूम किट और 50% सब्सिडी पर मशरूम उत्पादन झोपड़ी मिलने से किसान बहुत कम लागत में मशरूम की खेती शुरू कर सकते हैं। इससे उनकी आय बढ़ेगी, रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और बिहार में मशरूम उत्पादन को एक नई दिशा मिलेगी।

अगर आप किसान हैं और खेती से अपनी आमदनी बढ़ाना चाहते हैं तो इस योजना का तुरंत लाभ उठाइए और समय रहते आवेदन कीजिए।

Important Link 

Notice  Click Here 
Online Apply Link 
 Scheme Details Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *