Bihar Jeevika Tea Factory Vacancy 2025 : बिहार चाय फैक्ट्री भर्ती 2025, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया जाने

Bihar Jeevika Tea Factory Vacancy 2025

Bihar Jeevika Tea Factory Vacancy 2025: क्या आप जीविका में जॉब करना चाहते है | तो आप सभी को बता दे की बिहार के किशनगंज ज़िले के पोटिया प्रखंड में स्थित महानंदा जीविका महिला एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा चाय प्रसंस्करण और पैकेजिंग इकाई में विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। यह भर्ती बिहार ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत जीविका (BRLPS) की एक विशेष परियोजना के तहत चलाई जा रही है। अगर आप कृषि, उत्पादन, मशीन संचालन, लेखा या तकनीकी क्षेत्र में काम करने की चाह रखते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है।

आप सभी को बताते हुवे बड़ी ख़ुशी हो रही की बिहार ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत जीविका (BRLPS) के अंतर्गत अलग अलग पदों पे  के कुल 14 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है| जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे |

आइए जानते हैं इस Bihar Jeevika Tea Factory Vacancy 2025 भर्ती से जुड़ी हर एक जरूरी जानकारी, जिसमें तिथियां, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और दस्तावेज़ शामिल हैं।

आप सभी अभ्यर्थी को बता देना चाहते हैं कि BRLPS Tea Factory Vacancy 2025 भर्नि निकाली गई है, जिसके लिए (Walk-in Interview) प्रक्रिया को 14 जुलाई 2025 से शुरू कर दिया गया है, इसमें आप सभी आवेदक 16 जुलाई 2025 तक साक्षात्कार के लिए जायेंगे, और इस भर्ती का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, तो इस भर्ती से जुड़ी और भी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल की मदद से पूरे विस्तार से बताएंगे |

Bihar Jeevika Tea Factory Vacancy 2025-Overview

Department Name

Bihar Rural Development Department

Article Name Bihar Jeevika Tea Factory Vacancy 2025
Post Name Various Posts
Total Post 14 Total Post
Mode Of Application Offline
Selection Process (Walk-in Interview)
Online Application Start Date 14/07/2025
Online Application End Date 16/07/2025

बिहार जीविका नई भर्ती, जाने योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, लास्ट डेट-Bihar Jeevika Tea Factory Vacancy 2025 ?

तो आप सभी को बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है की बिहार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विभिन्न पोस्ट पदों पे आधिकारिक सुचना को जारी कर दिया गया है, तो आप सभी अभ्यर्थी को हमारे इस  में हार्दिक स्वागत है, जो लोग इस भर्ती का इंतज़ार काफी दिनों से कर रहे है | तो आप सभी के लिए भी अच्छा मौका है | तो इस आर्टिकल के मदद से हम आपके पूरे विस्तार से Bihar School Parichari Lipik Vacancy 2025 के बारे में बताएंगे, जिसके लिए आप सभी इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा,

तो सभी इच्छुक्का विद्यार्थी जो Bihar Tea Factory Job Vacancy 2025 में आवेदन करना चाहते हैं, तो उन्हें हम बता दे आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन के माध्यम रखा गया है, जिसमें आप सभी अभ्यर्थी ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करेंगे, जिसमें आपको आवेदन करने में किसी प्रकार के कोई परेशानी ना हो जिसकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरे विस्तार से स्टेप बाय स्टेप बताएंगे |

भर्ती का उद्देश्य

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को सशक्त बनाते हुए स्थानीय स्तर पर चाय के उत्पादन, पैकेजिंग और विपणन के माध्यम से रोज़गार के नए अवसर उपलब्ध कराना है। यह इकाई वणिजयंती ग्राम रोजगार योजना (SGSY) के अंतर्गत स्थापित की गई है।

Bihar Jeevika Tea Factory Vacancy 2025-Vacancy Details ?

तो हमें बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि अगर आप इस बहाली के  लिए आवेदन करने के लिए सोच रहे हैं | तो इस भर्ती का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और मुख्य जिम्मेदारी होना चाहिए जो निम्न प्रकार से हैं आप पद वार देख सकते हैं

पदों की सूची एवं आवश्यक योग्यताएं :- 

टी प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग यूनिट’ के सफल संचालन हेतु, महानंदा जीविका महिला एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी, किशनगंज द्वारा निम्नलिखित पदों के लिए कर्मियों के चयन का प्रस्ताव किया गया है:-

क्र.सं. पद का नाम पदों की संख्या अनुभव योग्यता एवं कौशल कार्य विवरण वेतन (₹)
1 ऑपरेशंस मैनेजर – टी मैन्युफैक्चरिंग 1 टी उत्पादन में न्यूनतम 5 वर्षों का अनुभव कृषि/फूड टेक्नोलॉजी/सप्लाई चेन में स्नातक; HACCP, ISO, MS Office का ज्ञान ग्रीन लीफ रिसेप्शन से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन तक पूरे टी उत्पादन का प्रबंधन करता है; वर्कफ्लो में सुधार करता है। ₹40,000
2 सहायक ऑपरेशंस मैनेजर – टी मैन्युफैक्चरिंग 1 टी प्रोसेसिंग में न्यूनतम 3 वर्षों का अनुभव किसी भी विषय में स्नातक; FSSAI, ISO 22000, MS Office का ज्ञान ऑपरेशंस मैनेजर को उत्पादन, इन्वेंटरी, अनुपालन एवं दक्षता सुधार में सहायता करता है। ₹22,000
3 CTC ऑपरेटर 2 टी प्रोसेसिंग में न्यूनतम 3 वर्षों का अनुभव सेकेंडरी या हायर सेकेंडरी/आईटीआई; CTC मशीन संचालन का कौशल CTC मशीनों का संचालन करता है, कट की एकरूपता सुनिश्चित करता है, नुकसान को रोकता है, एवं CFM फीड गुणवत्ता की निगरानी करता है। ₹15,000
4 ड्रायर ऑपरेटर 2 टी प्रोसेसिंग में न्यूनतम 3 वर्षों का अनुभव सेकेंडरी या हायर सेकेंडरी/आईटीआई; ड्राइंग उपकरण प्रबंधन का अनुभव टी निर्माण के ड्राइंग चरण का प्रबंधन करता है; तापमान और नमी की निगरानी करता है। ₹15,000
5 सॉर्टिंग एवं पैकेजिंग इंचार्ज 1 टी पैकेजिंग में न्यूनतम 3 वर्षों का अनुभव सेकेंडरी या हायर सेकेंडरी/आईटीआई; सॉर्टिंग एवं पैकेजिंग का अनुभव सॉर्टिंग एवं पैकेजिंग कार्यों का निरीक्षण करता है; गुणवत्ता और स्वच्छता अनुपालन सुनिश्चित करता है। ₹14,000
6 मशीन ऑपरेटर (इलेक्ट्रीशियन) 2 औद्योगिक विद्युत रखरखाव में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव, अधिमानतः चाय प्रसंस्करण इकाई में। इलेक्ट्रिकल में माध्यमिक या उच्चतर माध्यमिक डिप्लोमा/आईटीआई; विद्युत रखरखाव, पीएलसी ज्ञान विद्युत प्रणालियों का रखरखाव और समस्या निवारण; विद्युत आपूर्ति और सुरक्षा सुनिश्चित करना। ₹18,000
7 मशीन ऑपरेटर (फिटर) 2 मशीन रखरखाव में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव, चाय प्रसंस्करण इकाई में अधिमानतः। माध्यमिक या उच्चतर माध्यमिक या मैकेनिकल में आईटीआई/डिप्लोमा; मशीन रखरखाव और निर्माण चाय प्रसंस्करण में प्रयुक्त यांत्रिक मशीनरी की स्थापना, रखरखाव और मरम्मत करना। ₹20,000
8 तौलकांटा प्रभारी 1 तुलावट कार्य में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव। इंटरमीडिएट; तौल-पुल संचालन, एमएस ऑफिस कौशल उत्पादन, सूची, अनुपालन और दक्षता सुधार में परिचालन प्रबंधक का समर्थन करता है। ₹12,000
9 सहायक प्रबंधक (ग्रीन लीफ गुणवत्ता नियंत्रण) 1 चाय उद्योग में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव किसी भी स्ट्रीम या कृषि में स्नातक को प्राथमिकता दी जाएगी; QA/QC, FSSAI, TRUSTEA हरे पत्ते की गुणवत्ता, आपूर्तिकर्ता समन्वय, पत्ती विश्लेषण और दस्तावेज़ीकरण का प्रबंधन करता है। 20,000

Bihar Jeevika Tea Factory Vacancy 2025

Bihar Jeevika Tea Factory Vacancy 2025-Selection Process ?

बिहार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा Bihar Jeevika Tea Factory Vacancy 2025 विभिन्न पोस्ट पदों पे आधिकारिक सुचना को जारी कर दिया गया है, अगर आप भी आवेदन करने वाले हैं, तो आप सभी परीक्षार्थियों को बता दे कि इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया कैसे होगा जो निम्न प्रकार से मुख्य बिंदुओं के माध्यम से समझे-

  • चयन प्रत्यक्ष साक्षात्कार (Walk-in Interview) के माध्यम से किया जाएगा।
  • उम्मीदवारों को योग्यता, अनुभव और कौशल के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  • अगर दो उम्मीदवारों के अंक समान हों, तो अनुभव को वरीयता दी जाएगी।

 इंटरव्यू की समय-सारणी

  • रजिस्ट्रेशन की शुरुआत: सुबह 9:00 बजे
  • समाप्ति समय: दोपहर 12:00 बजे तक
  • इसके बाद आने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

महत्वपूर्ण शर्तें

  • सभी नियुक्तियां संविदात्मक (Contractual) होंगी।
  • सेवा की अवधि 6 महीने की होगी, जिसे प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाया जा सकता है।
  • नियुक्ति के किसी भी चरण में गलत जानकारी देने पर उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।
  • चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए TA/DA नहीं दिया जाएगा

तकनीकी और गुणवत्ता मानक

  • इकाई HACCP, FSSAI, और ISO जैसे उच्च गुणवत्ता मानकों का पालन करती है।
  • तापमान, नमी, पैकेजिंग से लेकर अंतिम वितरण तक हर चरण पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
  • उम्मीदवारों को Microsoft Office, Tally ERP, और मशीन संचालन जैसी तकनीकी दक्षताओं में निपुण होना चाहिए।

How To Apply For Bihar Jeevika Tea Factory Vacancy 2025 ?

आप सभी युवा एवं आवेदक जो Bihar Jeevika Tea Factory Vacancy 2025 चाहते हैं | जो 14 सभी पदों पे भर्ती निकली गई है | और इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्न प्रकार से-

इच्छुक उम्मीदवारों को जीविका की आधिकारिक वेबसाइट https://brlps.in पर जाकर संपूर्ण विज्ञापन और आवेदन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। वहीं से अद्यतन सूचना और दिशा-निर्देश मिलेंगे।

Bihar Jeevika Tea Factory Vacancy 2025

  • इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिया गया है आप नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं
  • और आप अपनी योग्यता के अनुसार कोई से पद के लिए दिए गए समय पर  (Walk-in Interview) के लिए चले जाएंगे,
  • बाकी अधिक जानकारी के लिए एक बार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें |

उपरोक्त यह सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस Bihar Jeevika Tea Factory Vacancy 2025 भर्ती में आवेदन कर सकते और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

सारांश

इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से न केवल Bihar Jeevika Tea Factory Vacancy 2025 के बारे में बताया बल्कि हमने आपके पूरे विस्तार के साथ महिला चाय उत्पादन इकाई भर्ती में आवेदन कैसे करना है | क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा आवेदन शुल्क कितना लगेगा, इसके बारे में पूरी जानकारी बता दिए ताकि आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके|

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आपसे ही उम्मीद करेंगे कि आपको हमारा आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसे आप अपने दोस्तों में शेयर करेंगे लाइक करेंगे कमेंट करेंगे धन्यवाद

Important Link 

Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *