Bihar Home Guard Kachahari Sachiv & Lekhpal Salary Increase 2025 : बिहार ग्राम कचहरी सचिव, तकनीकी सहायक एवं लेखापाल-सह-आई.टी. सहायक के मानदेय में वृद्धि

Bihar Home Guard, Kachahari Sachiv & Lekhpal Salary Increase 2025

Bihar Home Guard Kachahari Sachiv & Lekhpal Salary Increase 2025 : हमें आप सभी को बताते हुए बहुत ही ख़ुशी हो रही है की  बिहार सरकार ने पंचायत स्तर पर काम करने वाले हजारों कर्मियों के हित में एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। यानी की बात करे तो मंत्रिपरिषद की 2 सितंबर 2025 को आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ग्राम कचहरी सचिव, तकनीकी सहायक तथा लेखापाल-सह-आई.टी. सहायक का मासिक मानदेय बढ़ाया जाएगा – और साथ ही साथ बिहार होम बिहार गृह रक्षा वाहिनी के गृह रक्षकों (Home Guards) का सैलरी बढ़ गया है | इस फैसले से बिहार में कार्यरत हजारों कर्मी  को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी | जिसकी जानकारी हम आपको इस विडियो में बतायेंगे |

यह कदम न केवल कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाएगा, बल्कि ग्रामीण स्तर पर विकास कार्यों के संचालन और निगरानी की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होगा। तो आप सभी को हम इस आर्टिकल के मदद से पूरे विस्तार से बताएंगे कि कौन से कमी का कितना सैलरी बढ़ा है | ताकि अगर आपके भी घर परिवार में या आप खुद इस पद पर जॉब कर रहे हैं तो आपको सैलरी कितना मिलेगा इसकी जानकारी पूरे विस्तार से जानेंगे |

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में आप सभी के सुविधा के लिए हमने महत्वपूर्ण लिंक दिया है ताकि आप इसके बारे में अधिक जानकारी समझ सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके

Table of Contents

Bihar Home Guard Kachahari Sachiv & Lekhpal Salary Increase 2025-Overview 

आर्टिकल का नाम  Bihar Home Guard Kachahari Sachiv & Lekhpal Salary Increase 2025
मंत्रिपरिषद का निर्णय 02/09/2025
ग्राम कचहरी सचिव मासिक मानदेय ₹9000 कर दिया गया है।
तकनीकी सहायक (संविदा आधारित ) मानदेय बढ़ाकर ₹40,000 कर दिया गया है।
लेखापाल-सह-आई.टी. सहायक मानदेय बढ़ाकर ₹30,000 कर दिया गया है।
गृह रक्षकों ₹1121 प्रति कार्य दिवस

बिहार मंत्रिपरिषद का बड़ा फैसला: ग्राम कचहरी सचिव, तकनीकी सहायक एवं लेखापाल-सह-आई.टी. सहायक के मानदेय में वृद्धि ?

आप सभी बिहार राज्य के पंचायती राज विभाग तथा बिहार गृह रक्षा वाहिनी के गृह रक्षकों के पद पर जो भी लोग नौकरी कर रहे हैं उन सभी को हमारे इस Bihar Home Guard Kachahari Sachiv & Lekhpal Salary Increase 2025 आर्टिकल में हार्दिक स्वागत है | हमें आप सभी को बताते हुए बेहद ही खुशी हो रही है | कि आप से भी का सैलरी बढ़ा दिया गया है बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के अध्यक्षता में कैबिनेट का बैठक हुआ है इस पर मोहर लग चुकी है |

इस आर्टिकल के मदद से हम आप सभी को पूरा विस्तार से  Bihar Home Guard Kachahari Sachiv & Lekhpal Salary Increase 2025 के बारे में बताएंगे इसके लिए आप सभी को पूरी जानकारी समझ में आ सके तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा-

दूसरी तरफ हम आप सभी को जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि 2 सितंबर 2025 के डेट में मंत्री परिषद का बैठे हुआ है जिसमें मोहर लग चुकी है | अगर आप भी चाहते हैं इसके बारे में आप भी जानकारी समझना तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा ताकि आप आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख पाए और कितना किन लोगों का सैलरी बढ़ा है इसके बारे में भी जानकारी समझ सके |

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में आप सभी के सुविधा के लिए हमने महत्वपूर्ण लिंक दिया है ताकि आप इसके बारे में और भी जानकारी समझ सके और इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सके |

Bihar Home Guard, Kachahari Sachiv & Lekhpal Salary Increase 2025

Read Also–

Ration Card Me Mobile Number Link Kaise Kare 2025: अब घर बैठे राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करें

Bihar Bijli Smart Meter Recharge Kaise Kare: घर बैठे मात्र 5 मिनट में रिचार्ज करें अपना स्मार्ट मीटर को, जाने क्या है पूरा प्रोसेस

Bihar Free Driver Training 2025 Online Apply | हल्के और भारी मोटर वाहन चालक प्रशिक्षण हेतु आवेदन-योग्यता ,लाभ और डाक्यूमेंट्स

 

Bihar Home Guard Kachahari Sachiv & Lekhpal Salary Increase 2025-क्या है नया बदलाव?

आप सभी को बता देना चाहते हैं कि इस मंत्री परिषद के बैठक में जो निर्णय लिया गया है इससे क्या बदलाव होगा लिए जानते हैं मुख्य बिंदुओं के माध्यम से और कितना किन लोगों का पहले सैलरी मिलता था और अब कितना मिलेगा-

मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृत इस निर्णय के तहत विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मियों के मानदेय में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है।

  1. ग्राम कचहरी सचिव – पहले इनका मासिक मानदेय ₹6000 था, जिसे बढ़ाकर ₹9000 कर दिया गया है।
  2. तकनीकी सहायक (संविदा आधारित) – पहले इनका मानदेय ₹27,000 था, जिसे बढ़ाकर ₹40,000 कर दिया गया है।
  3. लेखापाल-सह-आई.टी. सहायक – पहले इनका मानदेय ₹20,000 था, जिसे बढ़ाकर ₹30,000 कर दिया गया है।

यह संशोधन 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा।

कितने लोगों को होगा सीधा फायदा?

सरकारी आंकड़ों के अनुसार –

  • कुल 7939 ग्राम कचहरी सचिव
  • लगभग 1476 लेखापाल-सह-आई.टी. सहायक
  • और 1154 तकनीकी सहायक

इस निर्णय का सीधा लाभ पाएंगे। इसका अर्थ यह हुआ कि पूरे बिहार में दस हजार से अधिक कर्मचारी इस फैसले से प्रभावित होंगे।

Bihar Home Guard Kachahari Sachiv & Lekhpal Salary Increase 2025-मानदेय वृद्धि क्यों है महत्वपूर्ण

ग्रामीण स्तर पर काम करने वाले सचिव, तकनीकी सहायक और आई.टी. सहायकों की भूमिका विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने में बेहद अहम है।

  • ग्राम कचहरी सचिव – पंचायत स्तर पर न्यायिक कार्यों और प्रशासनिक जिम्मेदारियों को देखते हैं।
  • तकनीकी सहायक – विकास योजनाओं, विशेषकर निर्माण कार्यों और तकनीकी मूल्यांकन में योगदान देते हैं।
  • लेखापाल-सह-आई.टी. सहायक – वित्तीय लेन-देन और डिजिटल प्रक्रियाओं की निगरानी करते हैं।

अब जब इनका मानदेय बढ़ाया गया है, तो यह स्वाभाविक है कि इनकी कार्यक्षमता और जिम्मेदारी के प्रति समर्पण और अधिक बढ़ेगा।

पंचायती राज विभाग की भूमिका

पंचायती राज विभाग के माननीय मंत्री श्री केदार प्रसाद गुप्ता ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम लंबे समय से लंबित मांगों को पूरा करता है। ग्रामीण स्तर पर कार्यरत इन कर्मियों का योगदान विकास कार्यों में अमूल्य है। मानदेय वृद्धि से न केवल उनका सम्मान बढ़ेगा, बल्कि उनकी कार्य क्षमता और दक्षता में भी सुधार आएगा।

Bihar Home Guard salary 2025

Bihar Home Guard Salary Increase 2025 ?

इसी के साथ गृह विभाग ने भी एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। बिहार गृह रक्षा वाहिनी के गृह रक्षकों (Home Guards) का कर्तव्य भत्ता/प्रशिक्षण भत्ता बढ़ा दिया गया है।

  • पहले यह भत्ता ₹774 प्रति कार्य दिवस था।
  • अब इसे बढ़ाकर ₹1121 प्रति कार्य दिवस कर दिया गया है।

यह बदलाव पुलिस बल के न्यूनतम वेतन के अनुरूप किया गया है। इससे बिहार में कार्यरत हजारों गृह रक्षकों को सीधा फायदा होगा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के मदद से हमने आपके पूरे विस्तार से न केवल Bihar Home Guard Kachahari Sachiv & Lekhpal Salary Increase 2025 के बारे में बताया बल्कि हमने आपको जो सैलरी बढ़ाया गया है उसको लेकर क्या आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया उसके बारे में जानकारी दे दिए | और साथ ही साथ कब से आपको यह पैसा मिलना शुरू होगा इसके Bihar Home Guard Kachahari Sachiv & Lekhpal Salary Increase 2025 बारे में भी जानकारी बता दिए ताकि आप इसका लाभ प्राप्त कर सके|

बिहार मंत्रिपरिषद द्वारा ग्राम कचहरी सचिव, तकनीकी सहायक और लेखापाल-सह-आई.टी. सहायकों के मानदेय में की गई बढ़ोतरी एक ऐतिहासिक कदम है। इससे ग्रामीण स्तर पर काम करने वाले हजारों कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा।

इसी प्रकार गृह विभाग द्वारा गृह रक्षकों का भत्ता बढ़ाना भी दर्शाता है कि सरकार कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ उन कर्मियों की मेहनत का सम्मान भी कर रही है, जो दिन-रात लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं।

कुल मिलाकर यह फैसला कर्मचारी हित, ग्रामीण विकास और सुशासन की दिशा में एक मजबूत कदम है।

Important Link 

ग्राम कचहरी सचिव नोटिस  Click Here 
Home Guards Click Here
 कैबिनेट की बैठक में कुल 48 एजेंडों पर लगी मुहर Click Here 
 Website Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *