Bank of Baroda LBO Vacancy 2025 Online Apply : बैंक ऑफ बड़ौदा में आई लोकल ब्रांच ऑफिसर की नई भर्ती

Bank of Baroda LBO Vacancy 2025 Online Apply

Bank of Baroda LBO Vacancy 2025 Online Apply : नमस्कार दोस्तों क्या आप भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा में लोकल बैंक ऑफिसर के पद पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, और आप काफी दिनों से इस बहाली का इंतजार कर रहे थे | तो आप सभी के लिए को बहुत ही शानदार अपडेट निकाल कर आ चुकी है, यानी कि (Bank of Baroda) ने विज्ञापन संख्या BOB/HRM/REC/ADVT/2025/05 के तहत लोकल बैंक ऑफिसर (Local Bank Officer) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 4 जुलाई 2025 को जारी कर दिया है , जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल की मदद से पूरी जानकारी पूरे विस्तार से बताएंगे , ताकि आपको सभी जानकारी प्राप्त हो सके और आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सके |

आप सभी को हम बता देना चाहते हैं कि Bank of Baroda LBO Vacancy 2025 Online Apply के तहत कुल  कुल 2500 रिक्त पदों  पर भर्ती की जाएगी, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 4 जुलाई 2025 से शुरू कर दिया गया है, जिसका आखिरी तिथि 24 जुलाई 2025 तक है, आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं|

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आप सभी को क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सके और इसके बारे में अधिक जानकारी समझ सके |

Bank of Baroda LBO Vacancy 2025 Online Apply-Overview

Bank Name  Bank of Baroda
Article Name Bank of Baroda LBO Vacancy 2025 Online Apply
Who Can Apply All India Applicants Can Apply
Total Post 2500 Post
Online Application Start Date 04/07/2025
Online Application End Date 24/07/2025

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में निकली 2500 पदों पर लोकल बैंक ऑफिसर के बंपर भर्ती, जाने आवेदन प्रक्रिया और लास्ट डेट-Bank of Baroda LBO Vacancy 2025 Online Apply?

हमारे साथ काल में आप सभी युवाओं वं आवेदको को हार्दिक स्वागत है, जो भी कैंडिडेट बैंक ऑफ बड़ौदा में लोकल बैंक ऑफिसर के पद पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप सभी के लिए बता दे बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा लोकल बैंक ऑफिसर के पदों पे भर्ती निकाल दी गई है, तो आप सभी को इस आर्टिकल के मदद से पूरे विस्तार से Bank of Baroda LBO Vacancy 2025 Online Apply के बारे में बताएंगे, ताकि आपको सभी जानकारी प्राप्त हो सके तो उसके लिए आप सभी को इस आर्टिकल को तक पढ़ना होगा|

आपको बता दे की Bank of Baroda LBO Vacancy 2025 Online Apply के तहत भर्ती के आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाना होगा | जो की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चूका है | आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे | तो आपको आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो तो हम आपको इस Bank of Baroda LBO Vacancy 2025 Online Apply आर्टिकल के मदद से जान स्टेप बाय स्टेप आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे ताकि आप आसानी से आवेदन कर सके |

  • आप सभी को बता देना चाहते है की इस LBO Vacancy 2025 भर्ती के तहत आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए,
  • साथ ही उनके पास किसी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।

Bank of Baroda LBO Vacancy 2025 Online Apply-Important Dates ?

कार्यक्रम महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू किया गया है 04/07/2025
ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि 24/07/2025
 एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा बहुत जल्द सूचित किया जाएगा
परीक्षा की तिथि बहुत जल्द सूचित किया जाएगा

Bank of Baroda LBO Vacancy 2025 Online Apply -Application Fee ?

अगर आप भी Bank of Baroda LBO Vacancy 2025 Online Apply के द्वारा  (Local Bank Officer)  के 2500 पदों पर भर्ती  निकाली गयी है, इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आपको बता दे  Application Fee कितना लग रहा है , जो निम्न प्रकार है –

Category Application Fees
General, OBC, EWS / EBC Rs. 850/-
SC/ST  Rs.175/-
PH  Rs.175/-
Payment Mode Online (Through Debit Card / Credit Card / Net Banking / UPI and Other Fee Payment Mode Only)

Bank of Baroda LBO Vacancy 2025 Online Apply-Required Age Limit & Age Relaxation ?

Required Age Limit Announced As Soon As Official Advertisement Will Release.
Minimum Age: 21 Years

Maximum Age: 30 Years

  • SC/ST: 5 years
  • OBC (Non-Creamy Layer): 3 years
  • PwBD (UR/EWS): 10 years 
  • PwBD (OBC): 13 years 
  • PwBD (SC/ST): 15 years

Bank of Baroda LBO Vacancy 2025 Online Apply -Required Eligibility Criteria ?

दोस्तों अगर आप भी Bank of Baroda LBO Vacancy 2025 Online Apply  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इस भारती का लाभ लेने के लिए  शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए, जो निम्न प्रकार से है-

  • Graduation in any discipline from recognized University (including IDD)

 Bank of Baroda LBO Vacancy 2025 Online Apply-Selection Process ?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में लोकल बैंक ऑफिसर के पद पे अगर आप भी आवेदन करने वाले हैं, तो आप सभी परीक्षार्थियों को बता दे | निम्जिन प्सरकार से की जाएगी | जिसकी पूरी जानकारी भर्ती का जो विज्ञापन जारी किया गया है उसमें दर्शाया गया है एक बार आपको ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है |

 चरण 1: ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Online Written Exam)

यह पहला और सबसे अहम पड़ाव होता है। यह परीक्षा Objective (MCQ) आधारित होगी और इसे चार सेक्शन में बांटा गया है:

अनुभाग प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समय सीमा भाषा
अंग्रेजी भाषा 30 30 30 मिनट English
बैंकिंग ज्ञान 30 30 30 मिनट English & Hindi
सामान्य / आर्थिक जागरूकता 30 30 30 मिनट English & Hindi
तार्किक व गणितीय योग्यता 30 30 30 मिनट English & Hindi
कुल योग 120 120 120 मिनट
  • हर सेक्शन में न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • नेगेटिव मार्किंग: हर गलत उत्तर के लिए ¼ अंक कटौती की जाएगी।
  • परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
  • पेपर को इस तरह डिजाइन किया गया है कि उम्मीदवार की तेज सोच, बैंकिंग समझ और डेटा हैंडलिंग स्किल का गहराई से मूल्यांकन हो सके।

चरण 2: साइकोमेट्रिक टेस्ट (Psychometric Test)

लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को साइकोमेट्रिक टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

यह टेस्ट किसी किताब से पढ़ा नहीं जा सकता। यह पूरी तरह से आपकी सोचने की शैली, निर्णय लेने की क्षमता, दबाव में काम करने की योग्यता और भावनात्मक समझदारी का परीक्षण होता है।

 यह चरण बताता है कि आप सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं रखते, बल्कि एक असल बैंक अधिकारी के रूप में व्यवहारिक ज्ञान और व्यवहारिक समझ भी रखते हैं।

चरण 3: ग्रुप डिस्कशन (GD) और व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview – PI)

यह वो पड़ाव है जहाँ उम्मीदवार को खुद को साबित करना होता है।

  • Group Discussion (GD): इसमें एक सामयिक विषय दिया जाएगा और उम्मीदवारों को उस पर तर्क, समझ और संयम के साथ अपनी बात रखनी होगी।
  • Personal Interview (PI): यहाँ आपके व्यक्तित्व, प्रोफेशनल अप्रोच, नेतृत्व क्षमता और नौकरी के प्रति समझ का मूल्यांकन किया जाएगा।

महिला उम्मीदवारों के लिए: यह चरण विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। आपकी बोलचाल, निर्णय लेने की शैली और व्यवहारिक समझ इस स्टेज में आपकी सफलता की कुंजी बन सकती है।

How To Apply Online For Bank of Baroda LBO Vacancy 2025 ?

आप सभी युवा एवं आवेदक जो Bank of Baroda LBO Vacancy 2025 Online Apply चाहते हैं | जो 2500 सभी पदों पे भर्ती निकली गई है | और इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें कुछ ऑनलाइन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्न प्रकार से-

  • Bank of Baroda LBO Vacancy 2025 Online Apply ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप सभी को हमारे  नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करना होगा ,

Bank of Baroda LBO Vacancy 2025 Online Apply

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने का नया पेज खुलेगा,
  • अब आपके यहां पर RECRUITMENT OF LOCAL BANK OFFICERS (LBOs) ON REGULAR BASIS IN BANK OF BARODA BOB/HRM/REC/ADVT/2025/0 का नोटिफ़िकेशन देखने को मिलेगा, इसी के नीचे आपको Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने का नया पेज आएगा Click Here For New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है,

Bank of Baroda LBO Vacancy 2025 Online Apply

  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म फुल कराया जाएगा जो की 6 चरणों में आपको पूरा करना होगा,

Bank of Baroda LBO Vacancy 2025 Online Apply

  • और मन ही गए सभी जानकारी को प्रत्येक चरण में ध्यानपूर्वक भर के और दस्तावेज अपलोड करना होगा,
  • सभी चरणों को पूरा कर लेने के बाद आपको अंतिम में आवेदन शुरू का भुगतान करके आपको एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है और इसके बाद आपका फाइनल प्रिंट आउट प्राप्त हो जाएगी जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है |

उपरोक्त यह सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस भर्ती में आवेदन कर सकते और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

सारांश

इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से न केवल Bank of Baroda LBO Vacancy 2025 Online Apply के बारे में बताया बल्कि हमने आपके पूरे विस्तार के साथ  बैंक ऑफ़ बड़ौदा में लोकल बैंक ऑफिसर  में ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है | क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा आवेदन शुल्क कितना लगेगा, इसके बारे में पूरी जानकारी बता दिए ताकि आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके|

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आपसे ही उम्मीद करेंगे कि आपको हमारा आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसे आप अपने दोस्तों में शेयर करेंगे लाइक करेंगे कमेंट करेंगे धन्यवाद |

Important Link 

Direct Link Apply    Click Here
Full Notification  Click Here 
Official Website Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *