Air Force Agniveer Vacancy 2025 : Indian Air Force Apply Online For 02/2026 Intake-12th Pass

Air Force Agniveer Vacancy 2025

Air Force Agniveer Vacancy 2025 : अगर आप भी आसमान की ऊंचाइयों को छूने का सपना देखते हैं और देशभक्ति से ओत-प्रोत जीवन जीना चाहते हैं, तो भारतीय वायुसेना अग्निवीर वायु भर्ती 2025 (Intake 02/2026) 12वीं पास आप है तो आपके लिए एक शानदार अवसर है। जो की इस  भर्ती का 11 जुलाई से लेकर 31 जुलाई, 2025 के बीच आवेदन किया जाएगा | यह भर्ती न केवल चार साल तक देश सेवा का मौका देती है, बल्कि आपके व्यक्तित्व में अनुशासन, नेतृत्व और आत्मबल जैसे गुणों का भी विकास करती है।

तो इस आर्टिकल में हम आपको इस Air Force Agniveer Vacancy 2025 भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी देंगे जैसे – योग्यता से लेकर आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, शारीरिक मापदंड, परीक्षा पैटर्न और महत्वपूर्ण तिथियाँ | ताकि आपको कहीं और भटकने की ज़रूरत न पड़े।

आप सभी को हम बता देना चाहते हैं कि Air Force Agniveer Vacancy 2025 के तहत भर्ती की जाएगी, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को  11 जुलाई 2025 से शुरू कर दिया गया है, जिसका आखिरी तिथि 31 जुलाई, 2025 तक है, आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं|

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आप सभी को क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सके और इसके बारे में अधिक जानकारी समझ सके |

Table of Contents

Air Force Agniveer Vacancy 2025-Overview

Name of the Body Indian Air Force ( IAF )
Name of the Intake AGNIVEERVAYU INTAKE 02/2026
No of Vacancies Not Announced
Salary Structure Please Read Official Advertisement Carefully
Required Age Limit Candidates born between 02 July 2005 and 02 January 2009 (both dates inclusive) are eligible to apply.
Who Can Apply? Unmarried Male & Female Candidates from across India.
Mode of Application Online
Online Application Starts From 11th July, 2025
Last Date of Online Application 31st July, 2025

Indian Air Force Agniveervayu Recruitment 2025- अग्निवीर वायु बनकर देश की सेवा का सुनहरा अवसर –

 जाने क्या है पूरी भर्ती, आवेदन प्रक्रिया, अप्लाई करने की लास्ट ?

हमारे इस आर्टिकल में आप सभी युवाओं वं आवेदको को हार्दिक स्वागत है, जो भी कैंडिडेट  इंडियन एअर फोर्स मे अग्निवीर के तहत विभिन्न पदों पर नौकरी प्राप्त करना चाहते है | तो आप सभी के लिए बता दे Air Force Agniveer Vacancy 2025 पे भर्ती निकाल दी गई है, तो आप सभी को इस आर्टिकल के मदद से पूरे विस्तार से इसके बारे में बताएंगे, ताकि आपको सभी जानकारी प्राप्त हो सके तो उसके लिए आप सभी को इस आर्टिकल को तक पढ़ना होगा|

आपको बता दे की Air Force Agniveer Bharti 2025 के तहत भर्ती के आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाना होगा | जो की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चूका है | आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे | तो आपको आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो तो हम आपको इस Air Force Agniveer Vacancy 2025 आर्टिकल के मदद से जान स्टेप बाय स्टेप आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे ताकि आप आसानी से आवेदन कर सके |

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आप सभी को क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सके और इसके बारे में अधिक जानकारी समझ सके |

ग्निवीर वायु भर्ती 2025 क्या है?

अग्निपथ योजना के अंतर्गत शुरू की गई यह भर्ती भारत के उन सभी अविवाहित युवाओं (पुरुष और महिला दोनों) के लिए है, जो वायुसेना में चार वर्षों तक सेवा देना चाहते हैं। यह न केवल एक जॉब है, बल्कि एक जीवनशैली है जिसमें सेवा, साहस और समर्पण की भावना प्रमुख है।

Important Dates of Air Force Agniveer Vacancy 2025 ?

Events Dates
Online Application Starts From 1100 Hr on 11 July 2025
Last Date of Online Application 2300 Hr on 31 July 2025

Air Force Agniveer Vacancy 2025- Examination Fees & Refund Fee Guidelines ?

Type of Payment Details
Examination Fees ₹ 550 + GST
Refund of Multiple Payments यदि किसी आवेदक व अभ्यर्थी द्धारा 1 से अधिक पेमेंट / भुगतान प्राप्त होते है तो उन्हें निर्धारित समय के भीतर अतिरिक्त भुगतान राशि वापस कर दी जाएगी।

Air Force Agniveer Vacancy 2025 –Educational Qualification ?

दोस्तों अगर आप भी Air Force Agniveer Vacancy 2025  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इस भारती का लाभ लेने के लिए  शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए, जो निम्न प्रकार से है-

➤ विज्ञान विषय वाले उम्मीदवार:

  • 10+2 पास (गणित, भौतिकी और अंग्रेजी) – न्यूनतम 50% कुल अंक एवं अंग्रेजी में 50% अंक
    या

  • आवेदको ने, Engineering (Mechanical/ Electrical/ Electronics/ Automobile/ Computer Science/ Instrumentation Technology/ Information Technology) मे 50% marks in aggregate and 50% marks in English के साथ 3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स किया हो

➤ गैर-विज्ञान विषय वाले उम्मीदवार:

  • सभी आवेदको ने, नॉन वोकेशनल सब्जेक्ट्स जैस कि –  Physics and Mathematics के साथ Passed Two years Vocational Course जिसमे आवेदक ने, कुल 50% अंक एंव सिर्फ अंग्रेजी भाषा मे 50% अंक  प्राप्त किया हो,

Air Force Agniveer Vacancy 2025-शारीरिक मानदंड (Physical Standards) ?

मापदंड पुरुष महिला
ऊँचाई न्यूनतम 152.5 सेमी न्यूनतम 152 सेमी (NE: 147 सेमी)
वजन ऊँचाई और आयु के अनुसार वही
सीना न्यूनतम 77 सेमी + 5 सेमी फुलाव अच्छी अनुपात में
दृष्टि 6/12 दोनों आँखों में, सुधार योग्य 6/6 तक समान
रंग दृष्टि CP-II समान
श्रवण क्षमता 6 मीटर दूर से फुसफुसाहट सुन सके समान
दंत स्वास्थ्य कम से कम 14 स्वस्थ दाँत समान
सामान्य स्वास्थ्य कोई दीर्घकालिक रोग नहीं समान
गर्भावस्था लागू नहीं भर्ती के समय गर्भवती नहीं होना चाहिए

वेतनमान और लाभ (Salary & Benefits)

वर्ष वेतन सेवा निधि (GoI + Candidate) कुल सेवा निधि
1st ₹30,000 ₹9,000 + ₹9,000 ₹5.02 लाख
2nd ₹33,000 ₹9,900 + ₹9,900
3rd ₹36,500 ₹10,950 + ₹10,950
4th ₹40,000 ₹12,000 + ₹12,000

सेवा निधि: 4 साल के बाद ₹10.04 लाख
बीमा: ₹48 लाख का लाइफ इंश्योरेंस
अन्य लाभ: मेडिकल, यूनिफॉर्म, रेशन, LTC, CSD कैंटीन सुविधा

Air Force Agniveer Vacancy 2025

Air Force Agniveer Vacancy 2025-Required Documents For Phase ll Exam

वे सभी आवेदक जो कि Air Force Agniveer Vacancy 2025 के तहत फेज 2 एग्जाम मे हिस्सा लेेंगे उन्हें कुछ दस्तावेजों को पहले से तैयार रखना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • फेज 2 एडमिट कार्ड का कलर प्रिंट आउट,
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रैशन की स्व – सत्यापित रंगीन छायाप्रति,
  • अ – सत्यापित 8 पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ्स,
  • 10वीं का मूल प्रमाण पत्र और कम से कम 04 स्व – सत्यापित छायाप्रतियां,
  • 10वीं का मूल अंक प्रमाण पत्र और कम से कम 04 स्व – सत्यापित छायाप्रतियां,
  • 12वीं का मूल प्रमाण पत्र  / मूल अंक प्रमाण पत्र व 4 सत्यापित छायाप्रतियां अथवा 3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स का मूल प्रमाण पत्र एंव अंक प्रमाण पत्र व 4 सत्यापित छायाप्रतियां अथवा 3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स का मूल प्रमाण पत्र एंव अंक प्रमाण पत्र व 4 सत्यापित छायाप्रतियां अथवा 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स का मूल प्रमाण पत्र एंव अंक प्रमाण पत्र व 4 सत्यापित छायाप्रतियां,
  • आवेदको मूल Domicile Certificate/ COAFP Certificate और 4 सत्यापित छायाप्रति को तैयार रखना होगा,
  • Original and four self-attested photocopies of duly filled Children of Air Force Personnel (COAFP) Certificate,
  • फेज 1 की परीक्षा के दौरान प्राप्त मूल Phase-I Admit Card,
  • आवेदको का मूल NCC ‘A’, ‘B’ or ‘C’ certificate व कम से कम 04 सत्यापित छायाप्रतियां और
  • अभ्यर्थी के पास Permission Letter होना चाहिए आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो को आपको फेज 2 एग्जाम के लिए अपने साथ एग्जाम सेन्टर पर लेकर जाना होगा।

Air Force Agniveer Vacancy 2025-Selection Process ?

भारतीय वायुसेना अग्निवीर वायु भर्ती 2025 में अगर आप भी आवेदन करने वाले हैं, तो आप सभी परीक्षार्थियों को बता दे | यह भर्ती का चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार से की जाएगी | जिसकी पूरी जानकारी भर्ती का जो विज्ञापन जारी किया गया है उसमें दर्शाया गया है एक बार आपको ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है |

Phase-I: ऑनलाइन परीक्षा

श्रेणी विषय अवधि
विज्ञान विषय गणित, फिजिक्स, अंग्रेजी 60 मिनट
गैर-विज्ञान अंग्रेजी, रीजनिंग, सामान्य ज्ञान (RAGA) 45 मिनट
दोनों श्रेणी सभी उपर्युक्त विषय 85 मिनट

Phase-II: फिजिकल फिटनेस टेस्ट व अनुकूलता परीक्षण

  • दौड़: पुरुष: 1.6 किमी – 7 मिनट | महिला: 8 मिनट
  • पुश-अप्स, सिट-अप्स, स्क्वाट्स: आयु अनुसार निर्धारित
  • अनुकूलता परीक्षण: मानसिक योग्यता और सैनिक जीवन के अनुकूलता का मूल्यांकन

Phase-III: मेडिकल परीक्षण

  • विस्तृत शारीरिक, मानसिक और प्रयोगशाला परीक्षण
  • फिट पाए गए उम्मीदवारों को राज्यवार मेरिट के अनुसार चयन किया जाएगा।

How To Apply Online For Air Force Agniveer Vacancy 2025 ?

आप सभी युवा एवं आवेदक जो Air Force Agniveer Vacancy 2025 चाहते हैं | जो भर्ती निकली गई है | और इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें कुछ ऑनलाइन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्न प्रकार से-

Step 1 – New Registration Before Apply In Air Force Agniveer Vacancy 2025

  • Air Force Agniveer Vacancy 2025 –अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको पंजीकरण करना होगा तो आपको ऑफिशल वेबसाइट का होम पेज पर आना होगा,

Air Force Agniveer Vacancy 2025

  • ऑफिशल वेबसाइट पर होम पेज पर आने के बाद आपको AGNIVEERVAYU का टैब मिलेगा,
  • इसी टैब मे आपको Login AGNIVEERVAYU INTAKE 02/2026 का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने का नया पेज खुलेगा जहां पर आपको पंजीकरण फॉर्म मिलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • और अंत में आपको सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा जिससे आपको सुरक्षित रखना होगा अपने पास |

Step 2 – Login & Apply Online In Air Force Agniveer Vacancy 2025

  • पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको पोर्टल पर फिर से लॉगिन करना होगा,
  • पोर्टल में लोगिन करने के बाद आपके सामने इसका Air Force Agniveer Vacancy 2025 – Application Form खुल जाएगा जिससे आपको ध्यानपूर्वक बना होगा,
  • इसके बाद आपको मांगे जाने वाले सभी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा,
  • इसके बाद आपको ध्यानपूर्वक एप्लीकेशन फिर का पेमेंट जमा करना होगा ऑनलाइन,
  • और एक बात आपको सबमिट करने से पहले सारी जानकारी मिलान कर लेना है,
  • सभी जानकारी मिलान कर लेने के बाद आपको सबमिट का ऑप्शन में क्लिक करना है जिसके बाद आपको आपका आवेदन की रसीद मिल जाएगी जिससे आपको प्रिंट कर लेना है |

तो उपरोक्त यह सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

Helpline: 011-25694209 / 25699606
Email: casbiaf@cdac.in / royal-hunter@gov.in

सारांश

इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से न केवल Air Force Agniveer Vacancy 2025 के बारे में बताया बल्कि हमने आपके पूरे विस्तार के साथ एअर फोर्स अग्निवीर वैकेंसी 2025  में ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है | क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा आवेदन शुल्क कितना लगेगा, इसके बारे में पूरी जानकारी बता दिए ताकि आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके|

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आपसे ही उम्मीद करेंगे कि आपको हमारा आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसे आप अपने दोस्तों में शेयर करेंगे लाइक करेंगे कमेंट करेंगे धन्यवाद |

Important Link 

Direct Link Apply    Click Here
Full Notification  Click Here 
Official Website Click Here
PDF BUY NOW Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Indian Air Force Agniveer Vayu PDF in Hindi – 4700+ MCQ | Pariksha Marg

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *