Bihar Security Guard Vacancy 2025 : सिक्योरिटी कंपनी विशेष भर्ती अभियान सिक्यूरिटी गार्ड, सुपरवाइजर एवं अन्य पदों पर बंपर भर्ती-आवेदन शुरू

Bihar Security Guard Vacancy 2025

Bihar Security Guard Vacancy 2025: आप सभी आवेदक को बता देना चाहते है की बिहार के छपरा (सारण) जिले में श्रम-संसाधन विभाग और अवर प्रादेशिक नियोजनालय के नेतृत्व में एक बड़ा विशेष भर्ती अभियान चलाया जा रहा है | जिसमें Security & Intelligent Services Limited (SIS India) द्वारा सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, सीआईटी और अन्य पदों पर भर्तियाँ की जा रही हैं। यह भर्ती शिविर 11 सितम्बर 2025 से 27 सितम्बर 2025 तक प्रखंडवार आयोजित किया जा रहा है। यह समाचार और आयोजन स्थानीय प्रशासन तथा मीडिया रिपोर्टों में प्रकाशित हुआ है-

तो आप सभी आवेदक को बता देना चाहते हैं कि अगर आप भी इस प्रकार की बहाली का इंतजार करते हैं तो आप सभी के लिए अच्छा मौका है क्योंकि इसको लेकर सूचना जारी कर दिया गया है | तो इस आर्टिकल के मदद से हम आप सभी को पूरे विस्तार से इसके बारे में बताएंगे ताकि अगर आप योग्य है और आप चाहते हैं इस प्रकार से जॉब करना तो आप इसके लिए आवेदन कर सके और इसमें आपको जब मिले |

दूसरी तरफ हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि इस आर्टिकल के मदद से हम आप सभी को Bihar Security Guard Vacancy 2025 इस बहाली के लिए कैसे आवेदन करना है कैसे चयन हो पाएंगे तमाम अलग-अलग प्रकार से जुड़ी सभी जानकारी बताएंगे |

इस आर्टिकल का अंतिम चरण में आप सभी के सुविधा के लिए हमने महत्वपूर्ण लिंक दिया है | ताकि आप इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी समझ सके और इसके लिए आवेदन कर सके |

Bihar Security Guard Vacancy 2025
Bihar Security Guard Vacancy 2025

Bihar Security Guard Vacancy 2025-Overview

Post Name  Bihar Security Guard Vacancy 2025
विभाग श्रम-संसाधन विभाग और अवर प्रादेशिक नियोजनालय

Security & Intelligent Services Limited (SIS India)

पद का नाम सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, सीआईटी और अन्य पदों
आवेदन की तारीख 11 सितम्बर से 27 सितम्बर तक
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
जिला छपरा (सारण)

Bihar Security Guard Vacancy 2025: छपरा में प्रखंडवार विशेष भर्ती अभियान- जाने पुरी जानकरी बिस्तार से ?

हमें बताते हुए बेहद ही खुशी हो रही है कि अगर आप भी बिहार से हैं और आप 10वीं 12वीं स्नातक पास कर चुके हैं | और आप नौकरी के तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं तो आप सभी के लिए या आर्टिकल बेहद खास होने वाला है क्योंकि बिहार सरकार श्रम-संसाधन विभाग और अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा बिहार के छपरा जिलों में प्रखंड द्वारा विशेष भर्ती का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें तमाम अलग-अलग प्रकार के पद पर बहाली की जाएगी | जिसकी पूरी जानकारी हम आपको Bihar Security Guard Vacancy 2025 इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से बताएंगे |

दूसरी तरफ हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि अगर आप भी Bihar Security Guard Vacancy 2025 इसके लिए आवेदन करने का सोच रहे हैं आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल ऑफलाइन के माध्यम से होने वाला है तो कैसे आवेदन करना है और कौन सी तारीख को किस प्रखंड में अभियान लगाया जाएगा | इसकी पूरी जानकारी आपको पूरे विस्तार से बताएंगे ताकि आप इसके लिए आवेदन कर सके |

इस आर्टिकल का अंतिम चरण में आप सभी के सुविधा के लिए हमने महत्वपूर्ण लिंक दिया है | ताकि आप इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी समझ सके और इसके लिए आवेदन कर सके

Bihar Security Guard Vacancy 2025-किसके लिए है यह अवसर (किस प्रकार की भर्तियाँ)


यह अभियान विशेष रूप से उन युवाओं के लिए है जो सिक्योरिटी फील्ड में स्थायी/कॉन्ट्रैक्ट नियुक्ति की तलाश में हैं। मुख्य तौर पर भर्तियाँ निम्न पदों पर घोषित की जा रही हैं:

  1. कंपनी सुरक्षा सैनिक (Security Guard)
  2. सुरक्षा पर्यवेक्षक (Supervisor)
  3. सीआईटी/गनमैन जैसे विशेष पद।
    यह जानकारी स्थानीय समाचार व भर्ती नोटिस में साझा की गई है।

Bihar Security Guard Vacancy 2025-Important Dates ?

आप सभी आवेदक को बता देना चाहते हैं कि छपरा जिले में जो भारती को लेकर प्रखंड बार विशेष अभियान लगाया जाएगा उसका तारीख अलग-अलग है अलग-अलग प्रखंड के अनुसार जिसे आपको देख लेना है और आप अपने प्रखंड के अनुसार उसे तारीख को वहां पर चले जाएंगे |
अवर प्रादेशिक नियोजनालय / जिला प्रशासन ने प्रखंडवार नियोजन शिविर की तिथियाँ जारी की हैं — जिनमें हर प्रखंड पर अलग दिन पर भर्ती शिविर आयोजित होगा:

  • 11 सितंबर — इसुआपुर प्रखंड
  • 12 सितंबर — बनियापुर प्रखंड
  • 13 सितंबर — लहलादपुर प्रखंड
  • 15 सितंबर — एकमा प्रखंड
  • 16 सितंबर — मांझी प्रखंड
  • 17 सितंबर — जलालपुर प्रखंड
  • 18 सितंबर — नगरा प्रखंड
  • 19 सितंबर — अमनौर प्रखंड
  • 20 सितंबर — गड़खा प्रखंड
  • 22 सितंबर — मकेर प्रखंड
  • 23 सितंबर — दरियापुर प्रखंड
  • 24 सितंबर — दिघवारा प्रखंड
  • 25 सितंबर — रिविलगंज प्रखंड
  • 26 सितंबर — सोनपुर व पर्सा प्रखंड

(यह शेड्यूल जिला प्रशासन व स्थानीय खबरों में प्रकाशित किया गया है — कृपया अपने प्रखंड की ठीक तिथि जिला नोटिस या प्रशासनिक सूचना से एक बार जरूर कन्फर्म कर लें)।

Bihar Security Guard Vacancy 2025

Bihar Security Guard Vacancy 2025-Eligibility-क्या चाहिए और कौन आवेदन कर सकता है?

आप सभी आवेदक को बता देना चाहते हैं कि अगर अभी इस भर्ती के लिए आवेदन करने का सोच रहे | तो क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए इस बहाली का लाभ प्राप्त करने के लिए जो निम्न प्रकार से समझे |

आम तौर पर भर्ती नोटिस में जिन मानदण्डों का जिक्र है (स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार):

  • शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 10वीं/12वीं पास (कम्पनी के पद के अनुरूप)।
  • आयु सीमा: 19 वर्ष से 40 वर्ष तक (आयु की गणना चयन/साक्षात्कार तिथि के अनुसार की जाएगी)।
  • शारीरिक मापदण्ड: ऊँचाई कम से कम लगभग 168 सेमी; वजन अपेक्षाकृत 56–90 किलोग्राम (स्रोतों में 56–90 की रेंज ज़्यादा रिपोर्ट हुई है—कुछ जगह 50–90 का जिक्र भी मिलता है)।
  • स्वास्थ्य: शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है; मेडिकल/फिजिकल टेस्ट लिए जा सकते हैं।

कृपया ध्यान दें: विभिन्न सूचियों में थोड़ा-बहुत अंतर आ सकता है — इसलिए अपने प्रखंड के नोटिस को ध्यान से पढ़ना ज़रूरी है।

Read Also 

RPSC School Lecturer Vacancy 2025 : Apply Online For 500 Post Agriculture Lecturer Post- Eligibility, Fee & Last Date

IBPS RRB Clerk Vacancy 2025: Apply Online for 13000+Post Vacancy , Eligibility, and Last Date

DSSSB Vacancy 2025: दिल्ली में 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 334 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Bihar Security Guard Vacancy 2025-Document Checklist

भर्ती शिविर में आवेदन/न्योजन के समय नीचे दिए दस्तावेज़ों की मूल और फोटो-कॉपी साथ लेकर जाएँ:

  1. शैक्षणिक प्रमाणपत्र (10वीं/12वीं अंक-पत्र और प्रमाणपत्र)
  2. पहचान पत्र (Aadhaar/Voter ID/Driving Licence) — Aadhaar की प्रति अनिवार्य बताई जा रही है।
  3. पासपोर्ट साइज फोटो (कई प्रतियाँ)
  4. जन्म प्रमाण पत्र / दसवीं के अंकपत्र से आयु सत्यापन
  5. यदि किसी आरक्षण श्रेणी में हैं तो प्रमाण-पत्र (SC/ST/OBC इत्यादि)
  6. कोई चिकित्सीय प्रमाण (यदि मांगा गया हो)

नोट: स्थानीय नोटिस में यही निर्देश दिए गए हैं — प्रतियाँ लेकर जाएँ और मूल दस्तावेज़ सत्यापन के लिए साथ रखें।

Bihar Security Guard Vacancy 2025-Apply Process 

अगर आप भी बिहार से हैं और आप छपरा जिले के इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी को बता दे इसका आवेदन प्रक्रिया कैसे होने वाला है और आपको क्या-क्या दस्तावेज लेकर जाना है इस भर्ती में सभी जानकारी आप विस्तार से सबसे पहले समझे –

  • नोटिस एक बार ध्यान से पढ़ें — शेड्यूल, समय और स्थान कन्फर्म करें
  • दस्तावेज़ की कम से कम 2-3 छायाप्रति और मूल साथ ले जाएँ।
  • समय से पहले पहुँचें — भीड़ और लंबी कतारों के कारण देर हो सकती है।
  • यदि फिजिकल टेस्ट है तो पहले से हल्का-फुल्का अभ्यास (दौड़, पुश-अप आदि) कर लें; मेडिकल फिटनेस रखें।
  • सफाई-शिष्टता (नेशनल/कम्पनी यूनिफार्म नहीं चाहिए, पर प्रोफेशनल दिखना ज़रूरी) — इंटरव्यू में पहला प्रभाव मायने रखता है।
  • किसी भी तरह का धोखाधड़ी/पैसे की माँग करने वालों से सावधान रहें; ऑफ़िशियल नोटिस और जिला प्रशासन/कम्पनी के आधिकारिक चैनल ही मान्य हैं

सारांश

तो आप सभी को बता दे इस आर्टिकल के मदद से हमने आप सभी को पूरे विस्तार से न केवल Bihar Security Guard Vacancy 2025 के बारे में बताया बल्कि हमने आप सभी को इस आर्टिकल के मदद से इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी बता दिए कि कैसे आवेदन करना है सैलरी कितना मिलेगा डॉक्यूमेंट क्या-क्या लगेगा ताकि आप इस बहाली के लिए आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके –

यह विशेष भर्ती अभियान उन युवाओं के लिए वास्तविक अवसर है जो जल्द नौकरी चाहते हैं और जिनके पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मौजूद है। बड़े स्तर की कंपनी में काम करने का अनुभव, फिक्स्ड सैलरी व सोशल सिक्योरिटी बेनिफिट (PF/ESIC) भविष्य में स्थिरता दे सकता है। ध्यान रखें—अधिक जानकारी व अंतिम आधिकारिक निर्देश के लिए जिला प्रशासन की वेबसाइट और कंपनी नोटिस देखें और भर्ती शिविर में दस्तावेज़ों के साथ समय पर पहुँचे

Important Link 

Full Notification  Click Here
Direct Link Apply  Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *