CBIC Guwahati Sports Quota Recruitment 2025: 10वी पास के लिए कर सहायक और सिपाही पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

CBIC Guwahati Sports Quota Recruitment 2025

CBIC Guwahati Sports Quota Recruitment 2025: आप सभी को बता दे की स्पोर्ट्स पर्सन के लिए सुनहरा अवसर आज के समय में सरकारी नौकरी की चाहत हर स्टूडेंट्स करते है और यदि आप एक स्पोर्ट्स पर्सन हैं तो आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का यह मौका बढ़िया है | हाल ही में Central Board of Indirect Taxes (CBIC), Guwahati Zone ने भर्ती को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके अंतर्गत CBIC Guwahati Sports Quota Recruitment 2025 निकाली गई है।

इस भर्ती में उम्मीदवारों को Tax Assistant (कर सहायक) और Havaldar (सिपाही) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति मिलेगी। तो आप सभी को इस आर्टिकल में पूरी जानकारी विस्तार से बतायेंगे ताकि आप आसानी से इस के बारे में सभी जानकारी समझ सकें और सही समय पर आवेदन कर सकें। आइए जानते हैं—

तो आज की इस आर्टिकल में हम आप सभी को पूरे विस्तार से CBIC Guwahati Sports Quota Recruitment 2025 के बारे में बताने वाले हैं यदि आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके | CBIC Guwahati Sports Quota Recruitment 2025 के तहत टैक्स असिस्टेंट (Tax Assistant) और हवलदार (Havaldar) के कुल 11 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदक इस भर्ती के लिए ऑफलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आप सभी के लिए महत्वपूर्ण लिंग प्रदान किए हैं ताकि आप इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी एक ही जगह पा सके |

CBIC Guwahati Sports Quota Recruitment 2025-Overview

भर्ती बोर्ड का नाम Central Board of Indirect Taxes (CBIC), Guwahati Zone
भर्ती का नाम CBIC Guwahati Sports Quota Recruitment 2025
पद का नाम Tax Assistant & Havaldar
कुल पद 11
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
आवेदन प्रारंभ 23 अगस्त, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 13 सितम्बर, 2025 (शाम 6 बजे तक)
रिमोट क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए अंतिम तिथि 20 सितम्बर, 2025 (शाम 6 बजे तक)
वेतनमान Tax Assistant: ₹25,500 – ₹81,100/- (लेवल 4)
Havaldar: ₹18,000 – ₹56,900/- (लेवल 1)
आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए निशुल्क

CBIC Guwahati Sports Quota Recruitment 2025: कर सहायक और सिपाही पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

हमारे इस आर्टिकल में आप सभी स्टूडेंट को हार्दिक स्वागत करते हुए बहुत ही खुशी हो रही है जो लोग भी स्पोर्ट्स पर्सन हैं और बहाली का इंतजार कर रहे थे उन सभी का इंतजार की घड़ी खत्म हुई | इस भर्ती में अलग अलग प्रकार के पद सामिल है जो इस प्रकार के है जैसे में – Tax Assistant (कर सहायक) और Havaldar (सिपाही) जैसे महत्वपूर्ण पदों पे भर्ती की जाएगी |

जो भी आवेदक इस बहाली के लिए पात्र है और आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो यह CBIC Guwahati Sports Quota Recruitment 2025 आर्टिकल आप सभी के लिए बेहतर होने वाला है इसे आप अंत तक जरूर पढ़ें | ताकि आप सभी को पूरी जानकारी समझ में आ सके और आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सके-

वही हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को पूरे विस्तार सेCBIC Guwahati Sports Quota Recruitment 2025 भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी बताएंगे जैसे कि पदों का विवरण, योग्यता क्या होनी चाहिए,  उम्र सीमा क्या होनी चाहिए आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि इत्यादि सभी जानकारी हम आपको इस भर्ती से जुड़ी बताएंगे|

और साथ-साथ यह भी हम आपको बताएंगे कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से रखा गया है तो किस तरीके से आपको इस भर्ती के लिए आवेदन करना है तो इस आर्टिकल को आप अंत तक जरूर पढ़ें |

कर सहायक और सिपाही पदों पर निकली इस भर्ती की खास बातें

  • स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत भर्ती: केवल वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने खेलों में उपलब्धियां हासिल की हैं।
  • दो प्रकार के पद: Tax Assistant (ग्रेजुएट्स के लिए) और Havaldar (10वीं पास के लिए)।
  • संपूर्ण प्रक्रिया ऑफलाइन होगी, यानी आवेदन पत्र डाक के माध्यम से भेजना होगा।
  • कोई आवेदन शुल्क नहीं है, जिससे हर वर्ग के उम्मीदवार बिना शुल्क दिए आवेदन कर सकते हैं।

CBIC Guwahati Sports Quota Recruitment 2025-Important Dates ?

अगर आप भी एक सपोर्ट पर्सन है और आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी को बता दे इसका महत्वपूर्ण तिथियां के बारे में समझ लीजिए ताकि आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके जो इस प्रकार से है इसका महत्वपूर्ण तिथियां |

Events  Important Dates
विज्ञापन जारी होने की तिथि 23 अगस्त, 2025
ऑफलाइन आवेदन प्रारंभ 23 अगस्त, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 13 सितम्बर, 2025 (शाम 6 बजे तक)
रिमोट क्षेत्रों के लिए अंतिम तिथि 20 सितम्बर, 2025 (शाम 6 बजे तक)
एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथि जल्द घोषित होगी

पदों का विवरण (Vacancy Details)

  • Tax Assistant (कर सहायक) – 01 पद (UR-1)
  • Havaldar (सिपाही) – 10 पद (UR-9, OBC-1)
  • कुल पद – 11

CBIC Guwahati Sports Quota Recruitment 2025-Age Limit ?

जो भी स्टूडेंट इस भर्ती के लिए आवेदन करने का सोच रहे हैं तो आप सभी को बता दे इस CBIC Guwahati Sports Quota Recruitment 2025 भर्ती का लाभ प्राप्त करने के लिए आपका उम्र सीमा कितना होना चाहिए इसके बारे में आधिकारिक नोटिफिकेशन में भी बताया गया है और मुख्य बिंदुओं के माध्यम से समझे –

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 27 वर्ष (13 सितम्बर 2025 तक की गणना होगी)
  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

CBIC Guwahati Sports Quota Recruitment 2025-Educational Qualification

आप सभी आवेदन को बता देना चाहते हैं अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करने का सोच रहे हैं इस भर्ती का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए | इसके बारे में पूरी जानकारी समझे मुख्य बिंदु के माध्यम से कौन से पद के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए –

पद का नाम  शैक्षणिक योग्यता

Tax Assistant (कर सहायक)

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) होना अनिवार्य।
  • कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए।
  • उम्मीदवार का एक स्पोर्ट्स पर्सन होना आवश्यक।

Havaldar (सिपाही)

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी।
  • उम्मीदवार का एक स्पोर्ट्स पर्सन होना अनिवार्य।

CBIC Guwahati Sports Quota Recruitment 2025-Documents Required ?

आप सभी आवेदक को बता देना चाहते हैं कि जो भी आवेदक इस भर्ती के लिए आवेदन करने का सोच रहे हैं तुम सभी को बता दें इस भारती का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास कौन-कौन सा दस्तावेज होना चाहिए ताकि आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सके-

आवेदन करते समय उम्मीदवार को निम्नलिखित दस्तावेज़ संलग्न करने होंगे –

  • 10वीं का प्रमाण पत्र और अंकपत्र
  • स्नातक प्रमाण पत्र (Tax Assistant के लिए)
  • स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट (राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी का प्रमाण)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • NOC प्रमाण पत्र (यदि वर्तमान में कार्यरत हैं)
  • आधार कार्ड की प्रति
  • पासपोर्ट साइज फोटो (फॉर्म पर चिपका हुआ)

CBIC Guwahati Sports Quota Recruitment 2025-Selection Process

आप सभी स्टूडेंट को बताते हुए हमें बेहत ही खुशी हो रही है अगर आप भी एक सपोर्ट पर्सन है और आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी को बता दे इस हारती का लाभ प्राप्त करने का चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार से हैं इस प्रक्रिया को पूरा करके आप इस बहाली में चयन हो पाएंगे-

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया काफी विस्तृत और पारदर्शी होगी। चयन के लिए उम्मीदवारों को निम्न चरणों से गुजरना होगा-

  1. Sports Achievements के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग
  2. Sports Trials (खेल प्रदर्शन की जांच)
  3. Physical Fitness Test (PFT) & Physical Efficiency Test (PET) – केवल हवलदार के लिए
  4. Typing/Skill Test – केवल Tax Assistant के लिए
  5. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  6. मेडिकल एग्जामिनेशन

जो उम्मीदवार इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे, उनकी नियुक्ति अंतिम रूप से की जाएगी।

CBIC Guwahati Sports Quota Salary Structure ?

  • Tax Assistant (कर सहायक) – लेवल-4 (₹25,500 – ₹81,100/-)
  • Havaldar (सिपाही) – लेवल-1 (₹18,000 – ₹56,900/-)

यह वेतन 7th Pay Commission के अनुसार है और इसके अलावा अन्य भत्ते जैसे HRA, DA, Transport Allowance भी मिलेंगे।

How To Apply In CBIC Guwahati Sports Quota Recruitment 2025?

तो दोस्तों अगर आप भी CBIC Guwahati Sports Quota Recruitment 2025 अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको ऑफलाइन के माध्यम को फॉलो करना होगा जो निम्न प्रकार से हैं-जिसके मदद से आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे और इसका लाभ प्राप्त कर पाएंगे-

  • CBIC Guwahati Sports Quota Recruitment 2025 आवेदन करने के लिए आप सभी आवेदक को ऑफलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज पर आना होगा-

CBIC Guwahati Sports Quota Recruitment 2025

  • होम पेज पर आने के बाद आपको सबसे पहले  RECRUITMENT AGAINST SPORTS QUOTA  IN THE CGST, CENTRAL EXCISE & CUSTOMS DEPART का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है-
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इस भारती का ऑफिशल नोटिफिकेशन फुल कराया जाएगा-

CBIC Guwahati Sports Quota Recruitment 2025

  • अब आपको इस आधिकारिक नोटिफिकेशन में विज्ञापन के पेज नंबर 16 पर आना है जहां पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा-
  • अब आपको इस पेज नंबर 16 को कॉल को डाउनलोड करके प्रिंट करा कर उसमें मांगेंगे सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक बना है-

CBIC Guwahati Sports Quota Recruitment 2025

 

  • सभी जानकारी को ध्यानपूर्वा की उसके साथ मांगे जाने वाले सभी दस्तावेज को अटैच कर देना है-
  • सभी दसवेज को अटैच कर देने के बाद एक लिफाफे में सुरक्षित रखते हुए उसे लिफाफे के ऊपर Application for Sports Quota Recrrritrnent 2025 को लिख देना है और अंत में-
  •  13 सितम्बर, 2025 की शाम 6 बजे या इससे पहले इस पते – ” The Additional Commissioner (CCA Cell), O/o The Principal Commissioner of CGST & Central Excise, Guwahati Commissionerate, Room No. 113/112, 1st Floor, GST Bhawan, Kedar Road, Fancy Bazar, Guwahati- 781001 ” के पते पर भेजना होगा व Andaman & Nicobar Islands, Lakshadip, Jarmmu & Kashrnir and Ladakh के आवेदको को अपने आवेदन 20 सितम्बर, 2026 की शाम 06 बजे तक भेजना होगा आदि।

तो उपरोक्त यह सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस CBIC Guwahati Sports Quota Recruitment 2025भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे और इसका लाभ प्राप्त कर पाएंगे |

सारांश

इस आर्टिकल में हमने आपके पूरे विस्तार से न केवल CBIC Guwahati Sports Quota Recruitment 2025 के बारे में बताया बल्कि हमने आपके पूरे विस्तार से इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी बता दिए कि कितना आवेदन शुल्क रहेगा कैसे परीक्षा होगा कैसे चयन प्रक्रिया होगी ताकि आप इसके बारे में सभी जानकारी समझे और इस भर्ती के लिए आवेदन करें-

यदि आप एक स्पोर्ट्स पर्सन हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो CBIC Guwahati Sports Quota Recruitment 2025 आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है। यहां आपको Tax Assistant और Havaldar जैसे सम्मानित पदों पर नियुक्ति का मौका मिलेगा। इस भर्ती की खासियत यह है कि आवेदन शुल्क पूरी तरह से शून्य (₹0/-) है, यानी आप बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकते हैं।

इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपने आवेदन पत्र भरकर भेज दें और दस्तावेज़ों की पूरी तैयारी कर लें।

इस पर इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आपसे ही उम्मीद करेंगे कि आपको आर्टिकल हमारा बहुत पसंद आया होगा जिसे आप अपने दोस्तों में शेयर करेंगे लाइक करेंगे कमेंट करके धन्यवाद |

Important Link 

Download Full Notification Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *