UP Police SI Syllabus 2025: विषयवार टॉपिक्स, एग्जाम पैटर्न और PDF डाउनलोड गाइड

UP Police SI Syllabus 2025

UP Police SI Syllabus 2025 : हमें आप सभी को बताते हुवे बहुत ख़ुशी हो रही है की जैसे की आप सभी को पता ही है की उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) साल 2025 में Sub-Inspector (SI) के हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित करेगा। जो भी उम्मीदवार इस बहाली में आवेदन करेंगे, उन्हें चयन के लिए लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन, शारीरिक मापदंड (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) से गुजरना होगा। लेकिन आप सभी को बता दे की –

इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए आप सभी उम्मीदवारों के पास UP Police SI Syllabus 2025 और Exam Pattern की स्पष्ट जानकारी होना बेहद जरूरी है। सही सिलेबस और पैटर्न की जानकारी से आप अपनी तैयारी को सही दिशा दे सकते हैं और कटऑफ से ज्यादा अंक प्राप्त कर सकते हैं।

इस लेख में हम आपको विषयवार सिलेबस, चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न और तैयारी टिप्स के साथ-साथ UP Police SI Syllabus PDF Download करने का आसान तरीका भी बताएंगे।

Table of Contents

UP Police SI Syllabus 2025-Overview

भर्ती बोर्ड उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB)
परीक्षा का नाम यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2025
मोड ऑफ एग्जाम लिखित परीक्षा (ऑनलाइन/ऑफ़लाइन)
कुल प्रश्न 160
कुल अंक 400
परीक्षा अवधि 2 घंटे (120 मिनट)
नकारात्मक अंकन नहीं
प्रत्येक प्रश्न के अंक 2 अंक
न्यूनतम उत्तीर्णांक प्रत्येक विषय में 35% और कुल मिलाकर 50%
चयन प्रक्रिया 1. लिखित परीक्षा 2. दस्तावेज़ सत्यापन और PST 3. PET
आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in

UP Police Sub Inspector Exam Pattern and Syllabus 2025-विषयवार टॉपिक्स, एग्जाम पैटर्न समझे ?

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी स्टूडेंट को बता देना चाहते हैं जो उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 में शामिल होने जा रहे हैं या इस भर्ती के लिए आवेदन करने का सोच रहे हैं तुम सभी को इस आर्टिकल के मदद से पूरे विस्तार से आप सभी को UP Police SI Syllabus 2025 के बारे में बताएंगे जिससे आप सभी इस परीक्षा के सिलेबस के बारे में सभी जानकारी समझ सके और अपना तैयारी और बेहतरीन ढंग से कर पाए –

यदि आप भी  UP Police SI Syllabus Pdf Download करना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल के मदद से पूरे विस्तार से बताएंगे जिसके लिए आप सभी को इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ना होगा जिसके मदद से आप यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस के बारे में समझ सके और इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सके |

UP Police SI Syllabus 2025

UP Police SI Vacancy 2025-Selection Process 2025

UPPRPB की SI भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होती है:

  1. Written Exam – चार सेक्शन में 160 प्रश्न, कुल 400 अंक।
  2. Document Verification & Physical Standard Test (PST) – उम्मीदवारों के दस्तावेज़ और शारीरिक मापदंड की जांच।
  3. Physical Efficiency Test (PET) – दौड़ और अन्य शारीरिक दक्षता परीक्षण।

Read Also

Up Police Sub Inspector Recruitment 2025 : उत्तर प्रदेश में SI के 4,543 पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Bihar ANM Vacancy 2025 : बिहार में 5000+ पदों पर भर्ती महिलाओं के लिए सुनहरा मौका, योग्यता,सैलरी & चयन प्रक्रिया जाने

UP Police SI Exam Pattern 2025

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 को लेकर जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं या इस भर्ती से जुड़ी परीक्षा का पैटर्न की जानकारी जानना चाहते हैं तो उनके लिए या आर्टिकल भी है दिखा सोने वाला है यानी की बात करें तो इस परीक्षा में कुल 160 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं जो चार अलग-अलग करो में विभाजित होते हैं प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होता है और यह रिटेन एग्जाम से आयोजित की जाती है-आई समझते हैं कि वह खंड क्या है-

UP Police SI Exam Pattern 2025

  • कुल प्रश्न: 160
  • कुल अंक: 400
  • अवधि: 2 घंटे
  • नकारात्मक अंकन: नहीं
  • उत्तीर्णांक: प्रत्येक विषय में 35% और कुल 50%
सेक्शन प्रश्नों की संख्या अंक
सामान्य हिंदी / कंप्यूटर ज्ञान 50 100
सामान्य ज्ञान / करंट अफेयर्स 50 100
संख्यात्मक एवं मानसिक क्षमता 50 100
मानसिक अभिरुचि / बुद्धिलब्धि / तर्कशक्ति 50 100
कुल 160 400

UP Police SI Syllabus 2025

उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए पाठ्यक्रम की सही और पूरी जानकारी अत्यंत आवश्यक है या परीक्षा विभिन्न विषय पर आधारित होती है जिसमें हिंदी कंप्यूटर ज्ञान सामान्य ज्ञान संख्यात्मक क्यों मानसिक क्षमता बौद्धिक क्षमता मानसिक अभिरुचि और तर्क शक्ति से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं-

तो आप सभी को बता दे की परीक्षा के सही दिशा में तैयारी करने के लिए अभ्यर्थी को सब्जेक्ट वाइज सिलेबस की पूरी जानकारी होना जरूरी है जो कि नीचे दी गई पूरी जानकारी आपको समझने को मिलेगा-

UP Police SI Syllabus 2025 – विषयवार विवरण

1. सामान्य हिंदी (General Hindi)

  • हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाएँ
  • अपठित बोध
  • प्रसिद्ध कवि
  • लेखक एवं उनकी रचनाएँ
  • हिन्दी भाषा में पुरस्कार
  • हिन्दी वर्णमाला
  • तद्भव-तत्सम
  • पर्यायवाची
  • विलोम
  • अनेकार्थक शब्द
  • वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द
  • समरूपी भिन्नार्थक शब्द
  • अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना
  • लिंग, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया
  • काल, वाच्य, अव्यय
  • उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास
  • विराम-चिह्न
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
  • रस, छन्द, अलंकार

2. कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge)

  • Basic Computer Fundamentals
  • History and Future of Computers
  • Algorithm, Flowchart & Number System
  • Operating System and Windows Basics
  • Computer Abbreviations
  • Microsoft Office Suite
  • Internet Basics and Net Applications
  • Shortcut Keys
  • Computer Communication and Internet
  • Programming Languages
  • Web Design, Browsers, WWW
  • Basic Software & Hardware
  • Networking
  • IT Tools and Business Systems
  • Multimedia Introduction
  • Emerging Technologies (AI, Green Computing, Mobile Computing, Banking & E-commerce)

3. सामान्य ज्ञान (General Knowledge)

  • भारतीय इतिहास, भूगोल, राजनीति और अर्थव्यवस्था
  • सामान्य विज्ञान
  • पुरस्कार और सम्मान
  • पुस्तकें और लेखक
  • पर्यावरण और पारिस्थितिकी
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाएँ

4. करंट अफेयर्स (Current Affairs)

  • खेल समाचार
  • सरकारी योजनाएँ
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार
  • टेक्नोलॉजी अपडेट्स
  • सोशल मीडिया ट्रेंड्स

5. संख्यात्मक एवं मानसिक क्षमता (Numerical & Mental Ability)

  • Number System
  • Simplification
  • HCF & LCM
  • Decimal & Fraction
  • Use of Tables and Graphs
  • Compound & Simple Interest
  • Profit & Loss, Discount
  • Time, Work & Distance
  • Partnership
  • Ratio & Proportion
  • Percentage
  • Mensuration

6. मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि और तर्कशक्ति (Reasoning Ability)

  • एनालॉजी, सीरीज कंप्लीशन
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • दिशा परीक्षण
  • वेन डायग्राम
  • आंकड़ों की व्याख्या
  • निर्णय क्षमता
  • समस्या समाधान

7.Intelligence Quotient (IQ) Test

  • Relationship and Analogy Test
  • Spotting the Dissimilar
  • Series Completion
  • Coding-Decoding
  • Direction Sense Test
  • Blood Relations
  • Alphabet Based Problems
  • Time Sequence Test
  • Venn Diagram & Chart Type Test
  • Mathematical Ability Test
  • Arranging in Order

8.Mental Aptitude Test

  • Law and Order
  • Communal Harmony
  • Crime Control
  • Rule of Law
  • Adaptability
  • Basic Professional Information
  • Police System
  • Contemporary Issues in Policing
  • Basic Law Understanding
  • Interest in Profession
  • Mental Toughness
  • Sensitivity towards Minorities & Underprivileged
  • Gender Sensitivity

9.Reasoning Ability

  • Visual Memory
  • Discrimination
  • Analogies, Similarities, Differences
  • Space Visualization
  • Observation & Relationships
  • Concepts
  • Arithmetical Reasoning
  • Verbal & Figure Classification
  • Arithmetical Number Series
  • Abstract Idea Handling
  • Arithmetical Computations
  • Problem Solving
  • Analysis & Judgment
  • Decision Making

UP Police SI तैयारी टिप्स

  • सिलेबस को समझें – सबसे पहले पूरे सिलेबस और पैटर्न को समझ लें।
  • टाइम टेबल बनाएं – हर विषय के लिए समय निर्धारित करें।
  • पिछले वर्ष के पेपर हल करें – परीक्षा के स्तर को समझने के लिए।
  • मॉक टेस्ट दें – स्पीड और एक्यूरेसी सुधारने के लिए।
  • करंट अफेयर्स पढ़ें – प्रतिदिन समाचार पत्र और मासिक पत्रिकाएं पढ़ें।

UP Police SI Syllabus 2025 PDF डाउनलोड कैसे करें?

UP Police SI Syllabus 2025 PDF Download करने के लिए आप सभी स्टूडेंट को कुछ ऑनलाइन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके मदद से आप सभी उप पुलिस एसआई सिलेबस पीडीएफ को डाउनलोड कर पाएंगे जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से बताएंगे-

  • UP Police SI Syllabus 2025 PDF Download डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप सभी को UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।

UP Police SI Syllabus 2025

  •  आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको  नवीनतम सूचनाएं (Latest Notifications) सेक्शन में जाएं।
  • “UP Police Sub-Inspector Recruitment 2025” नोटिफिकेशन चुनें।
  • नोटिफिकेशन PDF में सिलेबस सेक्शन देखें।

UP Police SI Syllabus 2025 pdf file

  • PDF को अपने मोबाइल/कंप्यूटर में सेव करें या प्रिंट लें।

निष्कर्ष

हम आप सभी को इस UP Police SI Syllabus 2025 आर्टिकल के मदद से पूरे विस्तार से UP Police SI Syllabus 2025 से संबंधित सभी जानकारी हम आपके पूरे विस्तार से बता दिए ताकि आप यूपी पुलिस सी सिलेबस के बारे में संपूर्ण जानकारी समझ सके और इसका पीडीएफ फाइल भी डाउनलोड कर सके | जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से बता दिए-

UP Police SI Syllabus 2025 की सही जानकारी, एक अच्छे स्टडी प्लान और नियमित अभ्यास के साथ आप इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। बिना सिलेबस समझे तैयारी शुरू करना समय की बर्बादी है। इसलिए पहले सिलेबस और पैटर्न को अच्छी तरह से पढ़ें, फिर तैयारी शुरू करें।

Important Link 

Download Syllabus Click Here To Download Syllabus
Applicant Login Login 
Download Full Vacancy Notification Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *