Ration Card Me Name Kaise Jode Online: राशन कार्ड में सदस्य का नाम ऐसे जोड़े, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया

Ration Card Me Name Kaise Jode Online

Ration Card Me Name Kaise Jode Online: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज के हमारे इस आर्टिकल में यदि आपके भी परिवार में किसी सदस्य के नाम से राशन कार्ड है, लेकिन उसे राशन कार्ड में किसी अपने परिवार के सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं, तो अब आप बहुत ही आसानी से घर बैठे ऑनलाइन ही राशन कार्ड में किसी Member का नाम जोड़ सकते हैं, जो की सरकार के द्वारा Ration 2.0 मोबाइल एप्लीकेशन को लांच कर दिया गया है, जिसके मदद से आप नाम जोड़ सकते हैं, तो इसी के बारे में हम आपको इस Ration Card Me Name Kaise Jode Online आर्टिकल के मदद से पूरे विस्तार से बताएंगे |

तो इस आर्टिकल में Ration Card Me Name Kaise Jode Online के बारे में बताएंगे, की किस तरीके से आप अपने मोबाइल फोन में एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे, और राशन कार्ड में किसी सदस्य का नाम कैसे जोड़ेंगे, सभी जानकारी हम आपके पूरे बारीकी के साथ बताएंगे, जिसके लिए आप सभी को इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |

वहीं इस आर्टिकल का अंतिम चरण में हम आप सभी के लिए क्विक लिंक प्रदान करेंगे, ताकि आप आसानी से अपने राशन कार्ड में किसी सदस्य का नाम जोड़ सके |

Ration Card Me Name Kaise Jode Online-Overview

Article Name  Ration Card Me Name Kaise Jode Online
Ration Card Member Add Process Online
Add Member Fee Free
Mobile App Name Ration 2.0 App द्वारा
राशन कार्ड में नाम कितने दिनों में जुड़ेगा 15 से 30 दिन

Ration Card Me Name Kaise Jode Online-Ration 2.0 Overview

भारत सरकार द्वारा आप सभी के राशन कार्ड से जुड़ी सुख सुविधा के लिए एक नया मोबाइल एप्लीकेशन Ration 2.0 App को लॉन्च किया गया है, जिसके मदद से अब आप आसानी से अपने राशन कार्ड में अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं, इससे आपको किसी भी कार्यालय को चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं होगी, जिससे आपकी समय और पैसे दोनों की बचत होगा, तो आप सभी को पूरी जानकारी समझ में आ सके इसके लिए इस Ration Card Me Name Kaise Jode Online आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |

तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पूरे विस्तार से के बारे में बताएंगे, उसके साथ ही साथ कैसे आप अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम ऐड कर सकते हैं, स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन प्रक्रिया भी बताएंगे ताकि आपको आगे चलकर किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो |

Required Documents For Ration Card Me Name Kaise Jode Online ?

अगर आप भी अपने राशन कार्ड में किसी अन्य सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं, तो नाम जोड़ने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज की जरूरत होगी जो निम्न प्रकार से हैं-

  • जिनका भी नाम जोड़ने वाले हैं उनका आधार कार्ड,
  • परिवार के मुखिया का आधार कार्ड ( जो की आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए )
  • विवाह प्रमाण पत्र ( यदि विवाहित महिला अपने पति के राशन कार्ड में जुड़ी रही हो तो )
  • पासवर्ड साइज फोटो |

उपरोक्त यह सभी दस्तावेज को पूरा करके आप आसानी से अपने राशन कार्ड में किसी अन्य सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं | जरा इस बातों को भी ध्यान दीजिए ( महत्वपूर्ण दस्तावे से जुड़ी एक बार ऑफिशियल आधिकारिक सूचना जरुर पढ़ ले )

How To Apply For- Ration Card Me Name Kaise Jode Online ?

  • Ration Card Me Name Kaise Jode Online-राशन कार्ड में नया सदस्य का नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको अपने गूगल प्ले स्टोर से Ration 2.0 App को डाउनलोड करना होगा,

Ration Card Me Name Kaise Jode Online:

  • मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेने के बाद आप उसे ओपन करें,
  • ओपन करते ही आपको Head of Family का Aadhaar Number डालिए,
  • और Captcha Code दिखाई देगा उसे बगल वाले बॉक्स में भारी है,
  • उसके बाद आपको Login with OTP वाले Button पर क्लिक करिए,
  • उसके बाद आपके Aadhaar Registered Mobile Number पर OTP उसे दर्ज करिए और Verify पर क्लिक करिए,
  • अब आपके सामने Create MPIN का एक  Pop-up Message आएगा इसमें आपको  Create Now Button पर क्लिक करना है,
  • उसके बाद आपको चार अंकों का कोई भी अपना  MPIN सेट कर लीजिए,
  • अब आपके सामने Ration 2.0 App का Home Page खुल कर आ जाएगा जिसमें आपको Ration Card की सभी जानकारी दिख जाएगी,

Ration Card Me Name Kaise Jode Online

  • उसमें से आपको Manage Family Details वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • उसके बाद आपके ऊपर की तरफ कोने में Add New Member का बटन मिलेगा उसे पर आपको क्लिक करना है,
  • अब आपके सामने एक Form खुल जाएगा, जिसमें मांगेंगे सभी जानकारी को भरते चले जाना है और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करते चले जाना है,
  • अगले 9 Forms में सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी और मांगेंगे डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड के सेलेक्ट करके अपलोड करना होगा,
  • और अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है,

राशन कार्ड में नाम जोड़ने पर आवेदन अगर रिजेक्ट हो जाता है तो क्या करें ?

  • तो दोस्तों अगर आपने राशन कार्ड में किसी सदस्य का नाम जोड़ा है, और वह रिजेक्ट हो जाता है तो,
  • आपको फिर से इसी प्रक्रिया को दोहराना होगा,
  • इस बार आपको नए Member के Aadhaar Card और Head of Family के Aadhaar Card को Block Office जाकर राशन से संबंधित अधिकारी को जमा करना होगा।
  • और इस प्रक्रिया को करने में आपका राशन कार्ड में मेंबर आसानी से जुड़ जाएगा और रिजेक्ट होना का सामना आपको नहीं करना पड़ेगा

सारांश

तो दोस्तों इस आर्टिकल के मदद से हमने आपके पूरे विस्तार से Ration Card Me Name Kaise Jode Online के बारे में बताया, बल्कि हमने आपको राशन कार्ड में किसी सदस्य का नाम कैसे जोड़ना है, इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी बता दिए, ताकि आप घर बैठे ही अपने राशन कार्ड में ऑनलाइन के माध्यम से मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से राशन कार्ड में सदस्य का नाम जोड़ सके |

इस आर्टिकल का अंतिम चरण में हम आपसे यही उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसे आप अपने दोस्तों में शेयर करेंगे लाइक करेंगे कमेंट करेंगे धन्यवाद |

Important Link 

Ration 2.0 App को डाउनलोड  Direct Link  Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *