Bihar B.ED Entrance Exam 2025 syllabus: Check Subject Wise Exam Pattern & Syllabus

Bihar B.ED Entrance Exam 2025 syllabus

Bihar B.ED Entrance Exam 2025 syllabus: नमस्कार आप सभी अभ्यर्थियों एवं युवा जो लोग बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 मे परीक्षा देने वाले हैं, ओर पहले ही प्रयास में प्रवेश परीक्षा पास करके। स्टूडेंट अपना बीएड कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं? उन्हें हम इस आजकल की मदद से पूरे विस्तार से Bihar B.ED Entrance Exam 2025 syllabus के बारे में बताएंगे, जिसके लिए आप सभी को इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।

इस आर्टिकल में आप सभी स्टूडेंट को न केवल Bihar B.ED Entrance Exam 2025 syllabus के बारे में बताएंगे, बल्कि हम आपको विषय वार बिंदुओं के मदद से syllabus के बारे में भी बताएंगे, ताकि आपको सुविधा पूर्वक इस परीक्षा की तैयारी बढ़िया से कर सके |

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आप सभी को क्विक लिंक एस प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से आप Bihar B.ED Entrance Exam 2025 syllabus इसके बारे में और भी जानकारी समझ सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें |

Bihar B.ED Entrance Exam 2025 syllabus-Overview

Name Of The University Bihar B.Ed. Common Entrance Test (CET-BED)-2025

Nodal University : Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga

Article Name Bihar B.ED Entrance Exam 2025 syllabus
Exam Duration 2 Hours
Type Of Questions  MCQ
Mode Of Exam OMR Sheet Mode ( Offline )

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा में बढ़िया नंबर लाने के लिए जाने पूरा एग्जाम पैटर्न और सिलेबस-Bihar B.ED Entrance Exam 2025 syllabus  ?

वे सभी अभ्यर्थी एवं आवेदक जो लोग Bihar B.ED Entrance Exam 2025 में बैठने वाले हैं और सभी स्टूडेंट प्रेस परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं, उन्हें हम इस आर्टिकल के मदद से पूरे विस्तार से Bihar B.ED Entrance Exam 2025 syllabus के बारे में बताएंगे जिसके लिए आप सभी को इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 की मुख्य जानकारी निम्न प्रकार से है-

  • प्रवेश परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होती है,
  • परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं,
  • बिहार B.ED 2025 परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है,
  • सभी उम्मीदवार को OMR Sheet में अपना उत्तर दर्ज करना होता है,
  • आप सभी स्टूडेंट को बता दें आप केवल कल और नीले रंग का कलाम का उपयोग कर सकते हैं,
  • अगर कोई और रंग का कलम उपयोग करते हैं तो वह गलत हो जाता है आपको उपयोग नहीं कर सकते हैं |

तो हमने उपरोक्त कुछ बिंदुओं के मदद से विस्तार पूर्वक परीक्षा पैटर्न की जानकारी बता दिएm ताकि आप अपना तैयारी बढ़िया से कर सके, और परीक्षा में किसी प्रकार से गलती ना करें ,नहीं तो आपका रिजल्ट भी नहीं बनेगा |

विषयवार-बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा पैटर्न 2025

विषय प्रश्नों की संख्या अंक
सामान्य अंग्रेजी ( केवल B.ED के ) 15 15
या General Sanskrit Comprehension  ( केवल शिक्षा शास्त्री के लिए ) 15 15
सामान्य हिंदी 15 15
तार्किक एवं विश्लेषणात्मक तर्क 25 25
सामान्य जागरूकता (General Awareness) 40 40
विद्यालयों में शिक्षण-अधिगम पर्यावरण (Teaching-Learning Environment in Schools) 25 25

दिसावर विस्तृत जानकारी समझे बिहार B.ED प्रवेश परीक्षा का हिंदी में ?

अनुभाग विषय
1. सामान्य अंग्रेजी ( शिक्षा शास्त्री के लिए नहीं )
  • रिक्त स्थान भरें
  • विलोम/समानार्थी शब्द
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • वर्तनी त्रुटि
  • एक शब्द प्रतिस्थापन
2. संस्कृत (केवल शिक्षा शास्त्री के लिए)
  • संधि/समास
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • रस/छंद/अलंकार
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • गद्यांश
  • रिक्त स्थान की पूर्ति
  • व्याकरण
  • पर्यायवाची/विपरीतार्थक शब्द
3.सामान्य हिंदी
  • संयोजक/यौगिक
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • तुक/तुक/अलंकार
  • मुहावरे और कहावतें/कहावतें
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • गद्य
  • रिक्त स्थान भरना
  • व्याकरण
  • समानार्थी/विलोम शब्द
4. तार्किक एवं विश्लेषणात्मक तर्क
  • न्यायवाक्य
  • कथन और तर्क
  • कथन और मान्यताएं
  • कार्यवाही के तरीके
  • निष्कर्ष
  • निष्कर्ष निकालना
  • अभिकथन और कारण
  • पंच लाइन
  • स्थिति प्रतिक्रिया परीक्षण
  • कारण और प्रभाव
5. सामान्य जागरूकता
  • इतिहास
  • भूगोल
  • राजनीति
  • सामाजिक मुद्दे
  • सामान्य विज्ञान
  • पंचवर्षीय योजना
  • समसामयिकी
  • विविध प्रश्न
6. स्कूलों में शिक्षण-अधिगम वातावरण
  • भौतिक संसाधन
  • छात्र-शिक्षक संबंध
  • शिक्षण प्रक्रिया
  • आदर्श शिक्षक
  • पाठ्यक्रम और अतिरिक्त गतिविधियाँ
  • स्कूल में मानव संसाधन प्रबंधन
  • भौतिक वातावरण

Bihar B.ED Entrance Exam Qualifying Marks 2025 ?

Category Qualifying Marks (Percentage) Expected Minimum Marks (Out of 120)
General (UR) Category 35% 42 Marks
OBC/EBC/EWS Category 30% 36 Marks
SC/ST Category 30% 36 Marks
PWD (All Categories) 30% 36 Marks

महत्वपूर्ण बिंदु :-

  • क्वालीफाइंग मार्क्स का मतलब है की परीक्षा पास करने के लिए आपको कम से कम इतना नंबर लाना होगा तभी या परीक्षा पास कर पाएंगे,
  • कट ऑफ अलग-अलग कॉलेज और सीटों की ( उपलब्धता ) संख्या पर निर्भर करता है,
  • या सिर्फ न्यूनतम नंबर है, आप जितना भी अच्छा नंबर लाएंगे उतना ही एडमिशन का चांस बढ़ जाएगा,
  • अंतिम मेरिट लिस्ट में मेरी परीक्षा के कुल नंबर श्रेणी के आधार पर कॉलेज दिया जाता है स्टूडेंट को |

Category Wise Bihar B.ED 2025 Application Fee ?

Category Application Fee
General / Unreserved candidates 1,000 रु
EBC / BC / Women / EWS & Differently-Abled 750 रु
SC/ST Category 500 रु

Bihar B.ED Admission Documents Required (Only For Online) ?

नमस्कार वे सभी स्टूडेंट एवं युवा जो बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2025 में भाग लेने वाले हैं और वह अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो आपको बता दें आप सभी को कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी जिसे आपको पूरा करना होगा जो निम्न प्रकार से है-

  • आवेदक का फोटो एवं सिग्नेचर,
  • स्टूडेंट का आधार कार्ड,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र  ( यदि जरूरी हो तो ),
  • SMQ प्रमाण पत्र,
  • पोस्ट ग्रेजुएट मार्कशीट / सर्टिफिकेट और
  • 10वीं 12वीं और स्नातक का मार्कशीट

उपरोक्त यह सभी दस्तावेज को पूरा करके आप आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, और आप प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते हैं

Category Wise Expected Bihar B.ED CET Cut Off Marks 2025 ?

Category Cutoff Score for Government Colleges/ Institutes Cutoff Score for Semi-Government Colleges/ Institutes Cutoff Score for Private Colleges/ Institutes
General Category 90+  80+ 70+
OBC Category 85+  78+  70+
EBC Category 85+  78+  65+
SC Category 82+  72+ 65+
ST Category 82+ 72+  35+

सारांश

तो आप सभी को इस आर्टिकल के मदद से न केवल Bihar B.ED Entrance Exam 2025 syllabus के बारे में बताया बल्कि हम आपको इस परीक्षा की तैयारी कैसे करना है, क्या-क्या जरूरी बातों को ध्यान रखना है क्या गलतियां नहीं करना है, सभी जानकारी हम आपको पूरे विस्तार के साथ के बारे में बता दिए ताकि आप अपना परीक्षा का पैटर्न जान ले और अपना तैयारी बेहतर तरीके से करें ताकि आप अपना परीक्षा में अच्छा नंबर ला सके और आगे की पढ़ाई बेहतर कर सकें |

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आपसे यही उम्मीद करेंगे कि आपको यह आर्टिकल बहुत ही पसंद आया होगा, जिसे आप अपने दोस्तों में शेयर करेंगे लाइक करेंगे कमेंट करेंगे |

Important Link 

Official Application Guidelines PDF 2025 registration process   Click Here
Official Website Click Here
Official Notice Click Here
Online Registration LINK Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *