Bihar Police Constable Job Profile : Salary, Qualification & All Complete Details

Bihar Police Constable Job Profile

Bihar Police Constable Job Profile: इंटरमीडिएट ( 12th)  पास हुए सभी युवा एवं आवेदक जो लोग बिहार पुलिस में कांस्टेबल/सिपाही के पद पर सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, उनके लिए अच्छा मौका है, और इसीलिए हम आपको Bihar Police Constable Job Profile के बारे में पूरे विस्तार से बताएंगे, ताकि आप भी बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के बारे में पूरी जानकारी समझ सके और आप इस भर्ती को लेकर आवेदन कर सकें, तो आप सभी इस आर्टिकल को को अंत तक पढ़ना होगा, ताकि आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो सके और आप भी सिपाही भर्ती के लिए आवेदन करके अपना सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकें |

इन सभी के साथ ही साथ हम आपको बताना चाहते हैं कि Bihar Police Constable Job Profile इस आर्टिकल में आपको बिहार पुलिस कांस्टेबल सिपाही पद के भर्ती के लिए क्या जरूरी क्वालिफिकेशन होता है, सैलरी कितना मिलता है, साथ ही साथ और भी सभी जानकारी हम आपको इस Bihar Police Constable Job Profile आर्टिकल में पूरे विस्तार से जानकारी देंगे, ताकि आप इसके बारे में पूरे डिटेल्स में समझ सके और आप भी सिपाही के पद पर नौकरी करें |

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आपको Bihar Police Constable Job Profile  से जुड़ी की वीकली प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से इसके बारे में और भी जानकारी समझ सके |

Table of Contents

Bihar Police Constable Job Profile- Overview

Article Name Bihar Police Constable Job Profile
Type of Article Career
Detailed Information Please Read The Article Completely

अगर आप भी करना चाहते हैं बिहार पुलिस कांस्टेबल/सिपाही के पद पर नौकरी तो जाने क्या है, पूरी जॉब प्रोफाइल & सैलेरी पैकेज-Bihar Police Constable Job Profile ?

आप सभी युवाओं जो लोग बिहार पुलिस में कांस्टेबल सिपाही के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, उन्हें हमारे इस आर्टिकल में हार्दिक स्वागत है, इस आर्टिकल में हम आपके पूरे विस्तार से Bihar Police Constable Job Profile के बारे में मुख्य बिंदु के माध्यम से बताएंगे, जिससे आपको समझने में किसी प्रकार से दिक्कत ना होगी इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िएगा, ताकि और भी जानकारी बिहार पुलिस कांस्टेबल सिपाही के पद पर मिल सके |

Bihar Police Constable Job Profile- संक्षिप्त परिचय निम्न प्रकार है

  • आप सभी युवा एवं आवेदक जो लोग बिहार पुलिस के तहत कांस्टेबल सिपाही के पद पर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, उन्हें इस आर्टिकल के मदद से विस्तार पूर्वक इस भर्ती की पूरी जॉब प्रोफाइल सैलरी एवं अन्य जानकारी के बारे में बताना चाहते हैं, इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस आर्टिकल को पढ़ना होगा अंत तक |

Bihar Police Constable Required Qualification-बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

  • अगर आप भी बिहार पुलिस कांस्टेबल/सिपाही भर्ती के पद पर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो उसके लिए जरूरी है कि आपको कम से कम 12वीं/इंटरमीडिएट पास होना चाहिए, उसके बाद आप बिहार पुलिस में कांस्टेबल सिपाही के पद पर जो भर्ती निकाली जाएगी, उसके लिए आवेदन कर सकते हैं और इस भर्ती का लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

Bihar Police Constable Required Physical Standards- बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए क्या शारीरिक योग्यता होनी चाहिए ?

Physical Efficiency Test  पुरुष के लिए महिला के लिए
Running ( दौड़ ) 1.6 km in 6 minutes 1 km in 5 minutes
Shot Put (Throwing the Ball) 16-pound shot put, minimum 16 feet 12-pound shot put, minimum 12 feet
High Jump Minimum 4 feet Minimum 3 feet

Bihar Police Constable Recruitment Selection Process-बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती चयन प्रक्रिया ?

आप सभी को बता दे बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया मुख्य तौर पर तीन चरणों में होता है

  1. लिखित परीक्षा ( इसमें सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान, और करंट अफेयर्स के प्रश्न होते हैं )
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा ( इसमें दौड़ ऊंची कूद गोला फेंक ) जैसी गतिविधियां होती है
  3. मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ( अभियार्थी को लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा पास कर लेने के बाद मेडिकल टेस्ट & डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है

बिहार पुलिस कांस्टेबल / सिपाही का सैलरी कितना मिलता है

  • बेसिक सैलरी: ₹21,700 – ₹69,100 (लेवल-3 पे स्केल)
  • ग्रॉस सैलरी: ₹30,000 – ₹40,000 प्रति माह (भत्तों सहित)

भत्ते (Allowances)

  • महंगाई भत्ता ( जिसे जिसे छोटा शब्द में बोलते हैं (DA)
  • यात्रा बता (जिसे जिसे छोटा शब्द में बोलते हैं (TA)
  • राशन भत्ता
  • चिकित्सा भत्ता
  • जोखिम भत्ता
  • मकान किराया बता जिसे जिसे छोटा शब्द में बोलते हैं (HRA)
  • आणि सरकारी सुविधा
Category Details
Pay Level Level 03
Basic Pay at Joining ₹21,700/-
Grade Pay ₹2,000/-
Gross Monthly Salary ₹30,000/- – ₹40,000/-
Dearness Allowance (DA) 17%
House Rent Allowance (HRA) 8% to 16%

बिहार पुलिस कांस्टेबल/ सिपाही का काम क्या होता है

दोस्तों अगर आप भी बिहार पुलिस सिपाही के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको बता दे अगर आपका इसमें नौकरी लग जाता है, तो आपको काम क्या-क्या करना होगा, जो निम्न प्रकार से –

  • प्राथमिकी दर्ज करने ( FIR Report करना ) करना होता है
  • ब्यान लेना होता है,
  • संदिग्धों से पूछताछ करना होता है,
  • अलग – अलग प्रकार के कागजी कार्यवाही करना होता है,
  • सबूत प्रमाण इकट्ठा करना होता है,
  • शहर मे नियमित रुप से गश्त लगाना,
  • अपराधियों की गिरफ्तारी करना और आगे की कार्यवाही को सम्पन्न करना आदि।

प्रमोशन और पदोन्नति के क्या – क्या अवसर होते है ?

यदि आप भी बिहार पुलिस कांस्टेबल के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, अच्छे से काम करते हैं तो आपको निम्न पदों पर प्रमोट भी किया जा सकता है जो निम्न प्रकार से है

  • हेड कॉनस्टेबल,
  • सहायक – उप निरीक्षक ( ASI ),
  • सब इंस्पेक्टर ( SI ) और
  • इंस्पेक्टर आदि।

बिहार पुलिस कांस्टेबल/सिपाही भर्ती के 5 साल बाद कितना सैलरी मिलता है ?

दोस्तों अगर आप भी सिपाही का पद पर नौकरी प्राप्त अगर कर लेते हैं, तो आपको 5 साल के बाद कितना सैलरी मिलेगा जो निम्न प्रकार से हैं-

पद 5 वर्ष की सेवा के बाद अनुमानित वेतन
सिपाही ₹ 25,000 रुपये – ₹ 30,000 रुपये
हेड कांस्टेबल ₹ 30,000 रुपये – ₹ 35,000 रुपये
सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) ₹ 35,000 रुपये – ₹ 40,000 रुपये
सब-इंस्पेक्टर (एसआई) ₹ 40,000 रुपये – ₹ 45,000 रुपये

तो दोस्तों हमने उपरोक्त सभी बिंदुओं के मदद से आपके पूरे विस्तार से Bihar Police Constable Job Profile के बारे में जानकारी बता दिए ताकि आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें, और अपना जीवन और भी बेहतर तरीके से जीत सके और अपने परिवार को खुशी रख सके|

सारांश

वे सभी अभ्यर्थियों एवं युवा जो लोग बिहार पुलिस में कांस्टेबल सिपाही के पद पर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, उन्हें हम इस आर्टिकल के मदद से पूरे विस्तार से न केवल Bihar Police Constable Job Profile के बारे में बताया, बल्कि हमने इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी बिंदुओं के माध्यम से आसान तरीके से बता दिए ताकि आप भी सिपाही के पद पर सरकारी नौकरी कर सके और अपना कैरियर और भी बेहतर बना सके |

तो दोस्तों इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आपसे यही उम्मीद करेंगे कि आपको हमारा आर्टिकल बेहद ही पसंद आया होगा, जिससे आप अपने दोस्तों में जरूर शेयर करेंगे लाइक और कमेंट भी करेंगे |

Important Link 

19,838 पदों पर जो भर्ती आई है, उसके बारे में जाने  Click Here
Official Website  Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *