Bihar Virdha Pension KYC Kiase Kare; नमस्कार यदि अभी बिहार में रहते हैं, और आप भी Bihar Virdha Pension का लाभ प्राप्त करते हैं, तो आपको पता होगा की पेंशन लेने के लिए हर साल KYC करना जरूरी होता है, यदि KYC नहीं करते ,हैं तो आपका पेंशन रोक दिया जाता है, और आपको पैसा का लाभ भी नहीं मिलता है, तो हम आपको इस आर्टिकल के मदद से पूरे विस्तार से Bihar Virdha Pension KYC Kiase Kare घर बैठे, इसके बारे में पूरी जानकारी बताएंगे और साथ-साथ दस्तावेज क्या-क्या लगेगा, ताकि आप भी अपने Bihar Virdha Pension KYC Kiase Kare करके Bihar Virdha Pension का लाभ प्राप्त करते रहें, तो आप सभी को इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना होगा ताकि आपको सभी जानकारी प्राप्त हो सके |
आप सभी को जानकारी के लिए बता दे, हम आपको KYC करने का आसान तरीका भी बताएंगे, तो इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा ध्यान से, ताकि आपको सभी जानकारी प्राप्त हो सके |
इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आपको क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से अपना Bihar Virdha Pension Kyc Online Kaise Kare और इसका लाभ प्राप्त कर सके |
Bihar Virdha Pension KYC Kiase Kare-Overview
Article Name | Bihar Virdha Pension KYC Kiase Kare |
State | बिहार |
KYC प्रक्रिया कैसे होता है | Online |
उद्देश्य क्या है | बिहार बिरधा पेंशन का KYC कैसे करें जानकारी देना है |
Bihar Virdha Pension KYC Kiase Kare- वृद्धा पेंशन लाभार्थी का केवाईसी कैसे होता है?
अगर आप खुद से अपना Bihar Virdha Pension KYC Kiase Kare करना चाहते हैं, या अपने परिवार का किसी भी सदस्य का kyc प्रक्रिया करना चाहते हैं, तो आपको जानकारी के लिए बता दे आप खुद से नहीं कर सकते हैं, लेकिन हां यह भी ध्यान रखिए यदि आपके पास CSC ID है, तो आप यह प्रक्रिया खुद से ही घर बैठ कर सकते हैं, कैसे करेंगे आप इसकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बता दिए हैं, ताकि आप घर बैठे अपना Bihar Virdha Pension KYC करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं, इसको करने के लिए दस्तावेज की आवश्यकता होगी जो निम्न प्रकार से बताया गया है, इस आर्टिकल को अपन तक जरूर पढ़ें |
Required Documents For Bihar Virdha Pension KYC ?
अगर आप भी वृद्धा पेंशन पेंशन का kyc करना चाहते हैं, तो KYC करने के लिए कुछ दस्तावेज की जरूरत होगी जो कि निम्न प्रकार से है-
- आधार कार्ड (अनिवार्य)
- बेनिफिसरी नंबर (यदि उपलब्ध हैं तो लग सकता है )
- अकाउंट नंबर
- मोबाइल नम्बर
उपरोक्त यह सभी दस्तावेज को लेकर लाभार्थी को अपने ब्लॉक या सी.एस.सी सेंटर या पोस्ट ऑफिस में जाना होगा तब जाकर अपना केवाईसी की प्रक्रिया कर पाएंगे |
Bihar Virdha Pension KYC Kiase Kare- Kyc करने के लिए कौन-कौन से तरीका है ?
आप सभी को पता है, कि आप खुद से अपना KYC नहीं कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें किसी ऑफिस या किसी कर्मचारी के पास जाना होगा, या जो लोग इस कार्य को करते हैं, उनके पास जाना होगा, सभी प्रकार की जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के मदद से बताएंगे, जो भी आपको सुविधा लगे आप यह सुविधा अपना सकते हैं और अपना वृद्धा पेंशन KYC कर सकते हैं |
1 – CSC Center –दोस्तों बिहार वृद्धा पेंशन KYC करने के लिए आपको CSC Center जा सकते हैं, यदि आपको पता नहीं है, किसी एक CSC सेंटर कहां है, तो मैं आपको बता दूं तो आप अपने नजदीकी बाजार में पता लगा सकते हैं, और इस एक सेंटर जाकर आप आसानी से अपने वृद्धा पेंशन केवाईसी करवा सकते हैं, और करवाने के बाद आपको एक रसीद भी मिलेगा जिससे आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है |
2 –Block Office दूसरी तरफ हम आपको बता दें, अगर आपको एरिया में या आपके बाजार में सीएससी सेंटर नहीं है, तो आप अपने ब्लॉक ऑफिस जा सकते हैं, और वहां पर आपको समय देना होगा उसके लिए आपको लाइन में भी खड़ा होना पड़ सकता है ,तो आप अपने ब्लॉक ऑफिस में केवाईसी करवा सकते हैं और डॉक्यूमेंट भी कुछ देना पड़ सकता है वहां पर |
3 –Post Office-दोस्तों अगर आपके नजदीकी एरिया में पोस्ट ऑफिस से तो आप अपना पोस्ट ऑफिस में भी जाकर वृद्धा पेंशन KYC करा सकते हैं, बहुत सही से है पोस्ट ऑफिस यहां पर प्रक्रिया होता है, बहुत ऐसे हैं पोस्ट ऑफिस जहां पर यह प्रक्रिया अभी नहीं होता है, तो आप अपने पोस्ट ऑफिस में जाकर इसके बारे में पूरी तरीके से पता लगा सकते हैं अगर हो रहा होगा तो आप खुद से करवा सकते हैं |
Bihar Virdha Pension KYC Charges ?
आप सभी को बता दे बिहार वृद्धा पेंशन KYC करवाने में आपको कुछ पैसे भी लगेगा क्योंकि 50 से लेकर ₹70 तक हो सकता है, जब आप वृद्धा पेंशन KYC करने जाएंगे तो |
Bihar Virdha Pension Kyc Step By Step Process Online ?
अगर आप भी वृद्धा पेंशन KYC करना चाहते हैं, ऑनलाइन के माध्यम से तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो कि निम्न प्रकार से यह सभी स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपना केवाईसी के प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं |
- Bihar Virdha Pension KYC Kiase Kare करने के लिए सबसे पहले आपको E-Labharthi के वेबसाइट पर जाना होगा,
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको दो विकल्प मिलेंगे ( 1 ब्लॉक डिपार्टमेंट लॉगिन ) ( 2 -CSC लॉगिन )
- यदि आपके पास CSC ID है, तो आप CSC लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करेंगे |
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Login with Digital Seva Kendra का विकल्प मिलेगा उसे पर आपको क्लिक करना होगा,
- अब आपको अपना CSC ID, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Sign In के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
- जब आपका CSC ID से Sign In हो जाएगा तो आपके सामने Biometric E-Labharthi Pension का ऑप्शन मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना होगा ,
- अब आपको पेंशनधारी का नाम सर्च करना होगा इसके लिए आपको तीन विकल्प मिलेंगे तीनों में से किसी एक विकल्प को अपना सकते हैं जैसे में आधार के माध्यम, से अकाउंट नंबर के माध्यम से बेनेफिशरी नंबर के माध्यम से,
- अब आपके सामने पेंशनधारी का डिटेल्स शो हो जाएगा और आपको Demographic Authentication का बटन मिलेगा उसे पर आपको क्लिक करना होगा,
- ध्यान रखें कि आपके पास Morpho Device या Biometric Device कनेक्ट होना चाहिए,
- अब आपके सामने एक ऑप्शन आएगा Go for Biometric Authentication उसे विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा,
- आपके सामने कुछ Terms & Conditions आएगा आपको एग्री कर लेना है एग्री करने के बाद,
- Capture Biometric पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपका डिवाइस में लाइट ऑन हो जाएगा उसके बाद आपको पेंशनधारी का अंगूठा लगाना होगा, उसके बाद Authentication हो जाएगा ,
- और फिर से आपको पेंशनधारी को सर्च सर्च करना होगा,
- सर्च करने के बाद आपको दिख जाएगा की केवाईसी कब किया गया है, और कब Expire होगा, और साथ ही साथ आपको को का पेमेंट के बटन दिखेगा, उसे पर आपको क्लिक करके पेमेंट कर देना है,
- इस तरीके से पेंशनधारी का केवाईसी हो जाएगा |
उपरोक्त यह सभी भीम के माध्यम से Bihar Virdha Pension KYC कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं|
सारांश
इस आर्टिकल में हमने आपके पूरे विस्तार से सटीक जानकारी के साथ Bihar Virdha Pension KYC Kiase Kare कैसे करेंगे इसके बारे में जानकारी दे दिए ताकि आप आसानी से अपना वृद्धा पेंशन KYC कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं |
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आजकल बेहद पसंद आया होगा जिससे आप अपने दोस्तों में जरूर शेयर करेंगे लाइक करेंगे कमेंट भी करेंगे धन्यवाद |
Important Link
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |
Join Us | Teligram || Whatsapp |