Bihar Amin Training Admission 2025 : दोस्तों अगर आप भी सिर्फ 10वीं पास है, और आप अमीन के तौर पर काम करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है, क्योंकि फ्री में ट्रेनिंग का लाभ मिल रहा है, कामेश्वर नारायण सिंह राजकीय पॉलिटेक्निक समस्तीपुर द्वारा जिसको लेकर नोटिफिकेशन 2025 को जारी कर दिया गया है, और आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दिया गया है इस आर्टिकल में हम आपको Bihar Amin Training Admission 2025 से जुड़ी सभी जानकारी बताएंगे, ताकि आप इसका लाभ प्राप्त कर पाए –
Bihar Amin Training Admission 2025-Overview
Article Name | Bihar Amin Training Admission |
Article Type | Admission |
Who Can Apply ? | All 10th Pass Eligbible Applicants Can Apply |
Course Duration | 12 Months / 48 Weeks |
Application Fee | NO / पैसा नहीं लगेगा |
Application Mode | ऑफलाइन |
Application Start Date | 4 Feb 2025 |
Application End Date | 5 March 2025 |
बिहार अमीन ट्रेनिंग 2025 नामांकन के लिए नोटिफिकेशन,हुआ जारी जाने कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन- Bihar Amin Trainig Admission 2025 ?
आप सभी युवा एवं अभ्यर्थी को इस आर्टिकल में हार्दिक स्वागत करते हैं, अगर आप भी अमीन के तौर पर काम करना चाहते हैं, और अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि कामेश्वर नारायण सिंह राजकीय पॉलिटेक्निक समस्तीपुर के द्वारा Bihar Amin Training 2025 के लिए सूचना जारी कर दिया गया है, और इसको लेकर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुका है, तो इसके बारे में इस आर्टिकल के जरिए हम आपको पूरी जानकारी बताएंगे कि आप इसके लिए आवेदन कैसे करेंगे क्या दस्तावेज लेगा इस आर्टिकल को आप अंत तक जरूर पढियेगा –
और आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें Bihar Amin Training 2025 नामांकन के लिए आप सभी अभ्यर्थी को ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया अपनाते हुए इसके लिए आवेदन करना होगा, जिसमें आपको आवेदन करने में किसी प्रकार के समस्या ना हो इसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल के जरिए पूरी पूरी प्रक्रिया बताएंगे ताकि आप इसके लिए आसानी से आवेदन कर सके-
बिहार अमिन प्रशिक्षण दाखिला 2025-महत्वपूर्ण तिथियां?
Events | Dates |
एडमिशन के लिए सूचना जारी किया गया | 27 जनवरी 2025 को |
ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन शुरू किया गया | 4 फरवरी 2025 को |
आवेदन का अंतिम तिथि | 5 मार्च 2025 तक |
नामांकन / दाखिला हेतु Interview / Written Test के आयोजन किया जाएगा | 10 मार्च 2025 को |
लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा | 13 मार्च 2025 को |
नामांकन की प्रक्रिया शुरू किया जाएगा | 17 मार्च 2025 से |
नामांकन की प्रक्रिया समाप्त किया जाएगा | 22 मार्च 2025 तक |
Bihar Amin Training Admission 2025- Important Points- एक नजर जरुर देखे ?
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का नाम क्या है ? | Land Surveyor (अमानत) / जिसे अमिन भी बोलते है |
शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए | मैट्रिक पास ( 10th Pass ) |
पाठ्यक्रम / कोर्स की अवधि कितना दिन तक होगा ? | कोर्स की अवधि 12 महिने / 48 सप्ताह तक चलेगा |
रोजगार के अवसर क्या मिलेगा | सरकारी / गैर – सरकारी या स्व – रोजगार संबंधित जॉब |
आयु सीमा क्या है | कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 50 साल होनी चाहिए |
आवेदन शुल्क | बिल्कुल मुफ्त है |
ये जरुर पढ़े ( विशेष नोट ) | सभी आवेदको को NIELIT द्धारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद ही ” अमानत उत्तीर्मता प्रमाण पत्र ” प्रदान किया जायेगा |
Bihar Amin Training Admission 2025 Required Eligibility- बिहार अमिन ट्रेनिंग योग्यता/पात्रता ?
आप सभी युवा एवं आवेदक जो लोग बिहार अमीन ट्रेनिंग एडमिशन 2025 के लिए अपना नामांकन करना चाहते हैं, नामांकन करने के लिए आप सभी को अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता को पूरा करना होगा, जो कि निम्न प्रकार से है अगर आप मैट्रिक पास है, तो नामांकन के लिए आप इसमें आवेदन कर सकते हैं-
Bihar Amin Training Admission 2025 Required Documents-बिहार अमिन ट्रेनिंग
के लिए डाक्यूमेंट्स क्या लगेगा ?
तो आप सभी आवेदनकर्ता जो बिहार अमीन ट्रेनिंग एडमिशन 202 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो उन्हें आवेदन करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी जो कि निम्न प्रकार से है आवेदन करते समय आपको यह सभी डॉक्यूमेंट लगेगा-
- आवेदक का आधार कार्ड,
- मांगे जाने वाले सभी योग्यता का दस्तावेज का स्वयं अभीप्रमाणित छायाप्रति,
- जाति प्रमाण पत्र,
- निवास प्रमाण पत्र,
- चालू मोबाइल नंबर,
- पासपोर्ट साइज फोटो, — (इत्यादि
तो उपरोक्त सभी दस्तावेज आपको बिहार बिहार अमीन ट्रेनिंग एडमिशन 202 के आवेदन करने के लिए यह सभी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी, तो आप सभी को आवेदन की प्रक्रिया बता दे ऑफलाइन है, इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आपको फार्म का भी जानकारी देंगे कि कैसे फॉर्म डाउनलोड करेंगे, तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें-
How To Apply For Bihar Amin Training Admission 2025- बिहार अमिन ट्रेनिंग के लिए आवेदन कैसे करे ?
आप सभी आवेदनकर्ता जो लोग बिहार अमीन ट्रेनिंग एडमिशन 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप सभी को कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा तभी जाकर आप इसके लिए आवेदन कर पाएंगे जो कि निम्न प्रकार से है-
- बिहार अमीन ट्रेनिंग एडमिशन 2025 के आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको “प्राचार्य का कार्यालय,का.ना.सिंह राजकीय पोलोटेकनिक, समस्तीपुर, किशनपुर, टभका, विभूतिपुर” – 848160 पते पर जाना होगा आवेदन के आखिरी समय से पहले,
- वहां पर जाने के बाद संबंधित अधिकारी से बात करके आपको उनसे आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना होगा जो कि इस प्रकार से आवेदन फॉर्म होगा-
- अब आपको इस आवेदन फार्म को ध्यानपूर्वक सही तरीके से भरना होगा,
- और मांगे जाने वाली सभी डॉक्यूमेंट को स्वयं सत्यापित करके आवेदन फार्म के साथ अटैच कर देना होगा,
- और आपको अंत में इस कार्यालय में जो ( 5 मार्च, 2025 की शाम 04 बजे तक ) जमा कर देना होगा और आपको उनके द्वारा आवेदन की रसीद भी दी जाएगी जिसे आपको अपने पास रख लेना है,
तो उपरोक्त सभी स्टेट को फॉलो करके आप Bihar Amin Training Admission 2025 इसके लिए आसानी से आवेदन कर सकते और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैंबी |
Important Link
Download Application Form of Bihar Amin Training Admission 2025 | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |
Join Us | Teligram || Whatsapp |