Bihar Free Driver Training 2025 Online Apply | हल्के और भारी मोटर वाहन चालक प्रशिक्षण हेतु आवेदन-योग्यता ,लाभ और डाक्यूमेंट्स

Bihar Free Driver Training 2025 Online Apply

Bihar Free Driver Training 2025 Online Apply : क्या आप भी बिहार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के युवक/युवतियों हैं, और आप 12वी पास कर लिए है और आप  मोटर वाहन ( हल्के एव भारी वाहन ) चालक कोर्स (Driver Course ) में प्रशिक्षण लेना चाहते है, वह भी मुफ्त में और साथ ही साथ रहना खाना भी फ्री मिलेगा | तो आपके लिए बढ़िया मौका है , क्योंकि बिहार सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग ( बिहार महादलित विकास मिशन पटना ) के अंतर्गत LMV/HMV Motar Vahan Course 2025 का फ्री में प्रशिक्षण दिया जा रहा है |

जिसके लिए आप आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं, अगर आप भी इसका लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आप अंत तक जरूर पढ़िएगा |

आप भी बिहार से है और आप Bihar Free Driver Training 2025 Online Apply का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए कैसे आवेदन करना है क्या योग्यता लगेगा, और  डॉक्यूमेंट क्या लगेगा सभी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल की मदद से बताएंगे, तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढियेगा |

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आप सभी को Bihar Free Driver Training 2025 Online Apply के लेकर महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे, ताकि आप इस फ्री ट्रेनिंग के लिए आवेदन कर पाए और इसके बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर पाए |

Table of Contents

Bihar Free Driver Training 2025 Online Apply- Overview

Name Of the Article Bihar Free Driver Training 2025 Online Apply
Type Of Article Driver Training
Who Can Apply ? केवल बिहार के निवासी  (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय ) के युवक/युवतियों ( जो 12वी पास हो )
Age Limit 18 – 28 वर्ष
Qualification 12th Pass
Application Fee NIL
Application Mode Online & Offline
Offline Application Starts From 09/06/02025
Last Date of Offline Application Submission 09/08/2025
Detailed Information of Bihar Free Driver Training 2025 Online Apply ? Please Read The Article Completely.

बिहार हल्के/भारी मोटर वाहन चालक प्रशिक्षण 2025 का दाखिला के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, जाने कब से कब तक है- पूरी आवेदन प्रक्रिया – Bihar Free Driver Training 2025 Online Apply

आप सभी बिहार युवक/युवतियों हैं, और आप 12वी पास कर लिए है, और आप Bihar Free Driver Training 2025 Online Apply के लिए आवेदन करना चाहते हैं जिसमें आपको फ्री में ड्राइवर कोर्स का लाभ मिलेगा जिससे आप गाड़ी चलाने के पूरी ट्रेनिंग कर पाएंगे , ताकि आप सड़क पर सुरक्षित रूप से गाड़ी चला सके इसके अलावा यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा और गाड़ी के देखभाल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके | जिसके लिए बिहार महादलित विकास मिशन पटना ) के अंतर्गत नोटीफिकेसन जारी कर दिया गया है और आवेदन 09/06/02025 से शुरू कर दिया गया है |

और इसका लास्अट डेट है 09/08/2025 अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा ताकि आपको पूरी-पूरी जानकारी प्राप्त हो सके|

दूसरी तरफ हम आपको जानकारी के लिए बता दें Bihar Free Driver Training 2025 Online Apply इसका लाभ पाने के लिए आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन का प्रक्रिया दिया गया है, जिसमें से आपको अपने सुविधा अनुसार आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं, आपको इसका लाभ लेने के लिए क्या-क्या दस्तावेज लगेगा ,क्या योग्यता होनी चाहिए, कैसे आवेदन करना है, सभी जानकारी शॉर्टकट में विस्तार से बताएंगे, इस आर्टिकल को आप अंत तक जरूर पढ़िएगा |

Bihar Free Driver Training 2025 Online Apply important dates-बिहार मोटर वाहन चालक प्रशिक्षण 2025 महत्वपूर्ण तिथियां ?

कार्यक्रम (Evet)  तिथियां ( Dates )
मोटर वाहन चालक प्रशिक्षण नोटिस जारी किया गया 07/06/2025
 आवेदन प्रक्रिया को शुरु किया जाएगा 09/06/2025
 आवेदन प्रक्रिया की अन्तिम तिथि 09/08/2025
मोटर वाहन चालक प्रशिक्षण कब से शुरू होगा ? जल्द ही सूचित किया जायेगा ?

Required Eligibility For Bihar Free Driver Training 2025 Online Apply –बिहार मोटर वाहन चालक प्रशिक्षण आवश्यक पात्रता ?

अगर आप भी बिहार से है और- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के युवक/युवतियों हैं और आप 12वीं पास कर लिए हैं, और आप भी Bihar Free Driver Training 2025 Online Apply करने वाले हैं, तो आप सभी को इस प्रशिक्षण का लाभ पाने के लिए क्या योग्यता / पात्रता होनी चाहिए इसके बारे में निम्न बिंदु के माध्यम से बताया गया है, जो कि निम्न प्रकार से है-

  • आवेदनकर्ता बिहार के किसी भी जिले के निवासी होना चाहिए ,
  • आवेदनकर्ता अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय से होना चाहिए,
  • आवेदनकर्ता को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए,
  • आवेदनकर्ता का उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच में होना चाहिए,
  • आवेदनकर्ता  के पास ड्राइविंग लाइसेंस ( DL ) होना चाहिए,

उपरोक्त यह सभी आपके पास योग्यता है तो आप Free Driver Training 2025 Online Apply इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं,

Bihar Free Driver Training 2025 Online Apply Required Documents ?

आप भी मोटर बिहार वाहन चालक प्रशिक्षण 2025 के लिए आवेदन करने वाले हैं, तो आवेदन करने के लिए कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा जो कि निम्न प्रकार से-

  • मैट्रिक का मार्कशीट और सर्टिफिकेट,
  • इंटरमीडिएट का मार्कशीट और सर्टिफिकेट,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • आधार कार्ड,
  • HMV/LMV ड्राइविंग लाइसेंस का  स्वयंअभी प्रमाणित प्रति इत्यादि-

Bihar Free Driver Training 2025 Benefits – मोटर वाहन चालक प्रशिक्षण 2025 का फ़ायदे क्या क्या है ?

अगर आप भी बिहार से हैं 12वीं पास कर लिए हैं तो, आपके लिए अच्छी अपडेट है बिहार सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्र्रा   फ्री में प्रशिक्षण दिया जा रहा है , जिसका लाभ और फायदे निम्न प्रकार से है,

  • ड्राइवर कोर्स (Driver Course) वह कोर्स होता है, जिसमें आप सभी को गाड़ी चलाने की पूरी Traning दी जाती है, ताकि आपन सभी लोग सड़क पर सुरक्षित रूप से गाड़ी चला सके। और अपना और अपने परिवार का ख्याल रख सकते है | यह कोर्स न केवल गाड़ी चलाने के कौशल को सिखाता है, बल्कि यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा, और गाड़ी की देखभाल के बारे में भी जानकारी प्रदान करता है।
  • इस प्रशिक्षण को करने में आपको भोजन एवं अब आसान पूर्णता निशुल्क मिलेगा

Bihar Free Driver Training 2025 Duration of Course- बिहार मोटर वाहन चालक प्रशिक्षण 2025 अवधि ( समय सीमा ) ?

अगर आप भी बिहार मोटर वाहन चालक प्रशिक्षण 2025 के लिए आवेदन करने वाले हैं, तो यह प्रशिक्षण कितने दिनों तक चलेगा समय सीमा क्या है, इसके बारे में निम्न प्रकार से बिंदुओं के माध्यम से समझे-
Course Duration
हल्के मोटर वाहन ( LMV) चालक कोर्स 21 दिन
भारी मोटर वाहन (HMV) चालक कोर्स 30 दिन
प्रशिक्षण करते समय
रहना खाना सब फ्री मिलेगा |

Bihar Free Driver Training 2025 Online Apply Qualification-बिहार चालक कोर्स योग्यता क्या होनी चाहिए ?

अगर आप भी बिहार फ्री ड्राइवर ट्रेनिंग 2025 के लिए आवेदन करने वाले हैं, इसका योग्यता क्या होनी चाहिए जो कि निम्न प्रकार से अगर आपके पास योग्यता है तो आप इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं निम्न बिंदुओं के माध्यम से समझे-
कोर्स उम्र सीमा योग्यता
हल्के मोटर वाहन ( LMV) चालक कोर्स 18-28 वर्ष
  • 12वी पास / समकक्ष,
  • हल्के मोटर वाहन चालाने का लर्नर लाइसेंस,
भारी मोटर वाहन (HMV) चालक कोर्स 18-28 वर्ष
  • 12वी पास / समकक्ष,
  • हल्के मोटर वाहन चालाने का परमानेंट लाइसेंस ( जो एक वर्ष पूर्व निर्गत हो )
  • भारी मोटर वाहन चलाने का लर्नर लाइसेंस |

Bihar Free Driver Training 2025 Online Apply Selection Process- बिहार मोटर वाहन चालक प्रशिक्षण चयन प्रक्रिया ?

बिहार मोटर वाहन चालक कोर्स प्रशिक्षण 2025 के लिए बिहार के किसी भी जिले से अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, अभ्यर्थी का चयन निर्धारित योग्यता एवं पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा |

How To Apply For Bihar Free Driver Training 2025 –बिहार मोटर वाहन चालक कोर्स प्रशिक्षण आवेदन प्रक्रिया ?

अगर आप भी इस प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने वाले हैं, तो इस प्रशिक्षण में आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं, जो कि इस आर्टिकल में हम आपको दोनों आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरे विस्तार से बताएंगे, ताकि आप इस प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर पाए और इसका लाभ प्राप्त कर पाए इस आर्टिकल को आप अंत तक जरूर बने रहे –

STEP 1 – ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जो इस प्रकार है –

  • Bihar Free Driver Training 2025 Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको इसका आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा, जो इस प्रकार से होगा-

Bihar Free Driver Training 2025 Online Apply

  • अब आपको हल्के/भारी मोटर वाहन चालक प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र के विकल्प पर क्लिक करना है ,

Bihar Free Driver Training 2025 Online Apply

  • अब आपको Register yourself on Portal के विकल्प पर क्लिक करना है ,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा | जिसमें आपको अपना ध्यान पूर्वक जानकारी भरना होगा जो इस प्रकार से है,
  • आपको अपना नाम भरना होगा और जन्मतिथि & आधार संख्या भरकर सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है,
  • अंत में आपको Login Details प्राप्त हो जाएगा-

Step 2- सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने पे आपको Login Details मिल जाने के बाद-

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर लोगों के विकल्प पर क्लिक करना होगा-
  • क्लिक करने के बाद आपको Login Details भर देने के बाद,
  • आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिससे आपको ध्यान पूर्वक सभी जानकारी को भर देना है,
  • और में भरे हुए सभी जानकारी को एक बार प्रीव्यू देख लेना है,
  • और अंत में आपको फाइनल सबमिट करके रिसिप्ट प्राप्त कर लेना है,

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप इस प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

बिहार मोटर वाहन चालक कोर्स प्रशिक्षण के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया ?

अगर अभी बिहार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के युवक/युवतियों हैं, और आप 12वी पास कर लिए है बिहार मोटर वाहन चालक कोर्स प्रशिक्षण 2025 के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करने वाले हैं तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन करना होगा जो कि निम्न प्रकार से-
  • ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करने वाले हैं तो सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और इसका आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा, जो इस प्रकार से है-

Bihar Free Driver Training 2025 Online Apply

  • इस फॉर्म को ध्यान पूर्वक सही से मांगे जानकारी को भरना होगा और,
  • और अपने-अपने जिला के जिला कल्याण कार्यालय में जमा कर देना होगा,
  • जमा कर देने के बाद आपको पावती रसीद मिलेगा जिसे आपको संभाल कर अपने पास रख लेना होगा,

तो आप सभी इस प्रशिक्षण के लिए ऑफलाइन के माध्यम से इस तरीके से आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं|

सारांश

इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से न केवल के Bihar Free Driver Training 2025 Online Apply बारे में बताया हम बल्कि हमने आपको विस्तार से ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया योग्यता ,डॉक्यूमेंट क्या-क्या लगेगा लाभ क्या मिलेगा पूरी जानकारी विस्तार से आपको बता दिए ताकि आप इसका लाभ प्राप्त कर सके,
आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आपसे यही उम्मीद करेंगे कि आपको यह हमारा आर्टिकल बेहद ही पसंद आया होगा जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को लाइक शेयर कमेंट जरुर करेंगे धन्यवाद |

Important Link 

Online Apply Direct Link  Click Here 
Official Notice Click Here
Last Date Extend Notice Click Here
Application Form PDF Download Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *