RRB NTPC Recruitment 2025 : RRB 8875 Graduate & Under Graduate Posts Apply Soon – Eligibility, Vacancies & Selection Process

RRB NTPC Recruitment 2025

RRB NTPC Recruitment 2025 : आप सभी को बताते हुवे हमें बेहद ख़ुशी हो रही है की भारतीय रेलवे हर साल लाखों युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सपना सच करता आ रहा है। अगर आप भी रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आप सभी के लिए खुशखबरी अपडेट है। Railway Recruitment Board (RRB) ने 23 सितंबर 2025 को RRB NTPC Recruitment 2025 भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, रेलवे में Non-Technical Popular Categories (NTPC) के तहत कुल 8875 पदों पर भर्ती की जाएगी। जो की इस आर्टिकल में आप सभी को इस भर्ती से जुडी सभी जानकारी देंगे |

इस भर्ती में Graduate और Under Graduate दोनों स्तरों पर पद शामिल हैं। इनमें से 5817 पद ग्रेजुएट स्तर और 3058 पद अंडरग्रेजुएट स्तर के हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और इसके लिए RRB जल्द ही Centralized Employment Notification (CEN) जारी करेगा।

अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, तो चलिए विस्तार से जानते हैं RRB NTPC Recruitment 2025 से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी।

आप सभी को हर एक जानकारी बिना किसी परेशानी के मिल सके उसके लिए हमने इस आर्टिकल का अंतिम चरण में महत्वपूर्ण लिंक दिया है जिसका सहारा लेकर आप इस बहाली से जुड़ी सभी जानकारी समझ पाएंगे |

RRB NTPC Recruitment 2025-Overview

विवरण जानकारी
संगठन का नाम Railway Recruitment Board (RRB)
भर्ती का नाम Non-Technical Popular Categories (NTPC)
कुल पद 8875
पदों का प्रकार Graduate: 5817, Under Graduate: 3058
विज्ञापन संख्या 2025/E (MPP)/25/13/NTPC
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
चयन प्रक्रिया CBT-I, CBT-II, Skill/Typing Test, DV, Medical
आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in

रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका 8875 पदों पे निकली नई भर्ती, जानें पूरी जानकारी-RRB NTPC Recruitment 2025 ?

आप सभी छात्र-छात्राओं को हम बता देना चाहते हैं कि आरआरबी ने 23 सितंबर 2025 को  RRB NTPC Recruitment 2025 के लिए एक शर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इस नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रेजुएट और अंडरग्रैजुएट लेवल के लिए NTPC भर्ती के लिए approval मिल गया है | जिसके लिए कुल 8875 पदों पर बहाली की जाएगी जिसमें अलग-अलग प्रकार के पद शामिल है | जिसकी सभी जानकारी इस आर्टिकल में देंगे तो आप सभी को बता दे की इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े | ताकि आपको सभी को सभी जानकारी मिले –

दुसरी तरफ आप सभी को बता दे की इस RRB NTPC Recruitment 2025 भर्ती के बारे में  RRB द्वारा  बहुत जल्द पूरी नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा | जिसमे आवेदन की तिथियाँ, फीस की जानकारी आदि इम्पोर्टेन्ट जानकारी होंगी | इस बहाली के लिए होने वाली है। इस भर्ती में SC, ST, OBC, EWS, और अन्य आरक्षित वर्ग के लिए अलग शीटें होगी। इसकी पूरी जानकारी आपको आगे लेख में मिल जाएगी |

आप सभी को हर एक जानकारी बिना किसी परेशानी के मिल सके उसके लिए हमने इस आर्टिकल का अंतिम चरण में महत्वपूर्ण लिंक दिया है जिसका सहारा लेकर आप इस बहाली से जुड़ी सभी जानकारी समझ पाएंगे |

RRB NTPC Recruitment 2025-Important Dates

Events  Important Dates
शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी 23 सितंबर 2025
पूरा नोटिफिकेशन (CEN) जारी जल्द जारी होगा
ऑनलाइन आवेदन शुरू घोषित होगा
आवेदन की अंतिम तिथि घोषित होगा
परीक्षा की तिथि घोषित होगा
एडमिट कार्ड जारी परीक्षा से पहले
परिणाम जारी परीक्षा के बाद

RRB NTPC Vacancy 2025-Post Details

ग्रेजुएट स्तर (5817 पद)

पद का नाम रिक्तियाँ
Station Master 615
Goods Train Manager 3423
Traffic Assistant (Metro Railway) 59
Chief Commercial-cum-Ticket Supervisor (CCTS) 161
Junior Accounts Assistant-cum-Typist (JAA) 921
Senior Clerk-cum-Typist 638
कुल 5817

अंडरग्रेजुएट स्तर (3058 पद)

पद का नाम रिक्तियाँ
Trains Clerk 77
Commercial-cum-Ticket Clerk (CCTC) 2424
Accounts Clerk-cum-Typist 394
Junior Clerk-cum-Typist 163
कुल 3058

 कुल पद: 8875

RRB NTPC 2025 Application Fee-Expected

Category

Fee

General / OBC / EWS

₹500

SC / ST / PwD / Female

₹250

Payment Mode

Online (BHIM UPI, Net Banking, Debit/Credit Cards)

RRB NTPC Recruitment 2025-Eligibility Criteria & Age Limit ?

आप सभी को बताते हुए हमें बेहद ही खुशी हो रही है कि जो भी स्टूडेंट इस बहाली के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उनकी योग्यता और उम्र सीमा क्या होनी चाहिए और उम्र सीमा में छूट कौन-कौन से कैटेगरी के कैंडिडेट को मिलेगा इसके बारे में समझ लीजिए-

1. शैक्षणिक योग्यता

  • Graduate Level पदों के लिए: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • कुछ पदों (जैसे JAA, Senior Clerk) के लिए कंप्यूटर नॉलेज और टाइपिंग स्किल जरूरी होगी।
  • Under Graduate Level पदों के लिए: उम्मीदवार के पास 12वीं (इंटरमीडिएट) पास होना चाहिए, कुछ पदों के लिए हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग जरूरी है।

2. आयु सीमा (01.07.2025 के अनुसार)

  • Graduate Level: 18 से 33-36 वर्ष (पद अनुसार)
  • Under Graduate Level: 18 से 30 वर्ष

3. आयु में छूट

  • SC/ST: 5 वर्ष
  • OBC: 3 वर्ष
  • PwD: 5 से 15 वर्ष
  • Ex-Servicemen: सेवा अवधि + 3 वर्ष

RRB NTPC Recruitment 2025-Selection Process 2025

आप सभी छात्र-छात्राओं को हम बता देना चाहते हैं जो भी स्टूडेंट इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले यह जान लीजिए कि इसका चयन प्रक्रिया कैसे होगा-

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया कुल 5 चरणों में होगी:

  1. CBT-I (प्रारंभिक परीक्षा) – स्क्रीनिंग के लिए
  2. CBT-II (मुख्य परीक्षा) – पद के अनुसार कठिनाई स्तर
  3. Skill Test/Typing Test/Aptitude Test – संबंधित पदों के लिए
  4. Document Verification (DV)
  5. Medical Examination

अंतिम चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा, जिसमें आरक्षण नीति का ध्यान रखा जाएगा।

How to Apply Online for RRB NTPC Recruitment 2025?

आप सभी को बता देना चाहते हैं कि जो भी आवेदक इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तूने किस तरीके संवेदन करना है स्टेप बाय स्टेप जानकारी समझे-

  • RRB NTPC Recruitment 2025 आवेदन करने के लिए सबसे पहले आरआरबी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा-

RRB NTPC Recruitment 2025

  • आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज पर जाने के बाद आपको आपने क्षेत्र ने Zone पर क्लिक करना होगा-
  • अब आपको अपना  Zone की वेबसाइट के होमपेज पर ‘Latest Notices’ सेक्शन में ‘RRB NTPC Recruitment 2025’ नोटिफिकेशन के नीचे आपको apply लिंक की ऑप्शन मिलेगी उस पर क्लिक करना होगा-

RRB NTPC Recruitment 2025

  • जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नया वेबसाइट ओपन हो जाएगा यहाँ आपको ‘ Latest Updates’ में ‘NTPC Graduate / Under Graduate’ का लिंक दिखेगा उसके सामने ‘Apply’ पर क्लिक करें-
  • अगर आप इस वेबसाइट पर पहले ही रजिस्टर है तो आपको अपने ‘Aadhar’ या Login Id से लॉगिन कर सकते हैं नहीं तो आपको सबसे पहले Create an account’ ऑप्शन पर क्लिक करें-
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसने आपको कुछ डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा इसके बाद आपका लॉगिन आईडी पासवर्ड मिल जाएगा-

  • Create an account से लॉगिन करके आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरे।
  • मांगे सभी जानकारी को अच्छी तरीके से भरना है जिसमें आपको अपना पर्सनल डाटा एजुकेशन से जुड़ी सभी जानकारी और अन्य जानकारी बरकत दस्तावेज अपलोड कर देना है-
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपका आवेदन शुभकामनाएं भुगतान करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है-

उपरोक्त यह सभी स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से RRB NTPC Recruitment 2025 इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे |

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के मदद से हमने आप सभी को पूरे विस्तार से न केवल RRB NTPC Recruitment 2025 के बारे में बताया बल्कि हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी बता दिए ताकि आप कैसे इस बहाली के लिए आवेदन करेंगे क्या इसके लिए योग्यता होनी चाहिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए चेन प्रक्रिया कैसे होगा सभी जानकारी बता दिए ताकि आप इसके लिए आवेदन कर सके

अगर आप रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो RRB NTPC Recruitment 2025 आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। इस भर्ती में कुल 8875 पदों पर नियुक्ति होगी, जिसमें Station Master, Goods Guard, Clerk, Typist और कई अन्य पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी, इसलिए उम्मीदवारों को चाहिए कि वे अपनी तैयारी और दस्तावेज समय पर तैयार रखें।

जैसे ही पूरा नोटिफिकेशन (CEN) जारी होगा, आपको विस्तृत जानकारी जैसे आवेदन की तिथि, फीस और परीक्षा पैटर्न RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी।

Important Link 

 Online Apply Click Here 
 Short Pepar Cut Click Here
Full Notification Download Click Here
Official Website  Click Here
Home Page Click Here
Join Us Teligram  ||  Whatsapp 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *